Tuesday 4 August 2015

पन्नीवाला मोरिकां में बरसाती पानी से जोहड़ में कटाव, खाली कराने की मांग 
  

गांव के तीनों जोहड़ हुए ओवरफ्लो, ग्रामीणों ने जताया रोष गांवपन्नीवाला मोरिकां में बारिश के बाद गांव के तीनों पंचायती जोहड़ ओवरफ्लो हो गए हैं। जिससे जेाहड़ के साथ सड़कों तक कटाव हो जाने से इससे गुजरने वाले वाहनों के पलटने का डर बना हुआ है। ग्रामीणों ने पूर्व सरपंच के नेतृत्व में एकजुट होकर विरोध जताया और पंचायती राज विभाग से जोहड़ खाली कराए जाने की मांग की।
पूर्व सरपंच नगेंद्र सिंह, जलौर सिंह, सुखदेव सिंह, बलजीत सिंह, हरबंस सिंह, जोगेंद्र सिंह उपसरपंच, मलकीत सिंह, बाघ सिंह, गुरप्रीत सिंह, गुरराज सिंह बताया कि गुरुद्वारा के सामने, देसू रोड किनारे और फ्लड रोड किनारे पंचायती जोहड़ बने हुए हैं। पिछले दिनों से हो रही बारिश से सभी ओवरफ्लो हो गए हैं। तीनों जोहड़ों के पास लगती सड़कों में आधी दूर तक कटाव हो चुका है। इन रोड से गुजरने वाले वाहनों के सड़क धंसने की स्थिति में पलटने का डर बना हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि कई वर्ष पहले राजकीय स्कूल के सामने ओवरफ्लो जोहड़ में डूबने से छात्र की मौत भी हो चुकी है। इससे पिछले 4 सालों से खाली नहीं किए गए इन जोहड़ों में आेर बारिश होने पर किसी के डूबने का डर भी बना हुआ है जबकि इनके आसपास के मकानों में पानी चले जाने से दीवारों में दरारें भी रही है। इससे कई लोगों के मकान गिरने की स्थिति में है। जिससे सोमवार को सभी ग्रामीणों ने एकजुट होकर जलभराव के करने बावजूद सुध नहीं लिए जाने पर रोष जाहिर किया। इसके लिए सभी ग्रामीण एसडीएम को मिलकर भी समस्या बताएंगे।

Tuesday 28 July 2015

अहमदपुर दारेवाला के इतिहास में जुड़ेगा न्या अध्याय, शमशान भूमि को रामबाग बनाने की कवायद तेज, सम्पूर्ण ग्रामीण सहियोग से प्रयास हुए सफल 
गंगू मेहता व् हरीश कालड़ा और सहित रामबाग कमेटी ने लिया जिम्मा 
मंडी डबवाली-----हलचल ब्यूरो 

देर आए दुरुस्त आये लेकिन ग्रामीणों की सोच में नए युग का सूत्र पात जरुर देखने को मिला, तकनीक और फैसले लेने के मामलों में गाँव बेहद पिछड़ा हुआ है मगर इस बार इतिहास जरुर बनेगा ....
गांव अहमदपुर दारेवाला  में मंगलवार को गांव की  शमशान भूमि में ग्रामीणों ने सामूहिक रूप में इकठे होकर सफाई अभियान चलाया ।वर्णीय है पिछले कई सालों से पंचायती शमशान भूमि देख रेख  के बिना बंजर बन चुकी थी जिसके कारण लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। सम्पूर्ण गांव के सहियोग से ग्रामीणों ने रामबाग कमेटी के नाम से ग्रामीणों के सहियोग समूह तयार कर शमशान भूमि को साफ़ कर हरा भरा करने का बीड़ा उठाया, वहीँ कमेटी में सुखचरण बरार व् रामस्वरूप बिरडा को कैशियर नियुक्त किया गया है 
रामबाग कमेटी के नियुक्त प्रधान हरीश कालड़ा ने बताया कि सम्पूर्ण ग्राम निवासियों के सहियोग चंदा इकठा किया जा रहा है और शमशान भूमि को हरा भरा तथा पानी की व्यवस्था कर पार्क निर्मित किया जाएगा जिस पर करीब 5 लाख रूपये की लागत आयेगी। । सहियोग राशि से शमशान भूमि में चारो और छाया दार पेड़ पौधे तथा मुख्य द्वार भी बनाया जायेगा और दानी सज्जनो की सूचि भी लगायी जायेगी ।इसके अतिरिक्त डिग्गी का भी निर्माण किया जाऐगा।


Sunday 26 July 2015

जन्म फरवरी में और मार्च का बना दिया जन्म प्रमाण पत्र, पाेल खुलने के डर से परिवार को दी धमकी पीएचसी में स्टाफ के कारनामे की एसएमओ को दी शिकायत, सीएम व स्वास्थ्य मंत्री को पत्र भेजकर लगाई गुहार
पूर्ण धनेरवा -मंडी  डबवाली

उपमंडल में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही का नया कारनामा सामने आया है। जिसमें फरवरी में जन्मी बच्ची को मार्च में जन्म का प्रमाण पत्र जारी कर दिया। जिससे स्वास्थ्य विभाग के कंप्यूट्रीकृत रिकाॅर्ड में मार्च और कागजी रिकॉर्ड में फरवरी में बच्ची का जन्म दर्ज होने  के चक्कर में बेटी व उसकी मां को सरकारी सुविधाओं को लाभ नहीं मिल रहा है। जिसका खुलासा शनिवार को गांव मट्टदादू निवासी पीड़ित परिवार नेे एसएमओ को दी गई शिकायत से हुआ।

   पीड़ित गांववासी इकबाल सिंह पुत्र  ने बताया कि उसकी पत्नी भिंद्र कौर ने बीती 9 फरवरी को गंगा पीएचसी में बच्ची को जन्म दिया। जिसके बाद उन्हें 9 मार्च को जन्म होने का प्रमाण पत्र मिला। जिसे जन्म और प्रमाण पत्र में एक माह का अंतर होने की शिकायत स्टाफ को की तो उन्होंने प्रमाण पत्र सही करने का कहकर उसे वापस रख लिया। इसके बाद कई बार पीएचसी के चक्कर काट चुके हैं जबकि कन्या जन्म पर अनुसूचित जाति की प्रसुता व नवजात काे मिलने वाली योजनाओं का लाभ पाने के लिए दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं लेकिन सभी उनसे सही तारीख वाले जन्म प्रमाण पत्र की मांगते हैं। जबकि गंगा पीएचसी स्टाफ का कहना है कि वे कंप्यूट्रीकृत व कागज में अलग अलग दर्ज हुए रिकॉर्ड को अब दुरुस्त नहीं कर सकते। जिससे स्टाफ की गलती का खामीयाजा नवजात बच्ची व उसके परिजनों को भुगतना पड़ रहा है।

स्टाफ पर गाली गलौज का आरोप

पीड़ित इकबाल ने एसएमओ शिकायत में बताया कि 24 जुलाई को सही प्रमाण पत्र लेने के लिए परिवार की महिलाएं गंगा पीएचसी में गई। जहां मौजूद महिला स्टाफ ने उन्हेें सही प्रमाण पत्र देने से मना कर दिया। साथ ही इसकी शिकायत करने पर नवजात व मां को सरकारी व स्वास्थ्य योजना के लाभ नहीं देने की धमकी दी व महिलाअों से गाली गलौज कर पीएचसी से बाहर निकाल दिया। इस पर रोते हुए परिवार की महिलाएं घर पहुंची। जिसपर  उन्होंने फोन से एसएमओ को शिकायत दी जबकि मामले को लेकर सीएम मनोहर लाल खट्टर व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को पत्र लिखकर नवजात बेटी और उसकी मां के साथ हो रही ज्यादती व स्वास्थ्य विभाग के लापरवाही स्टाफ की शिकायत की है। पीड़ित ने मामले की जांच कर रिकाॅर्ड गलत करने, महिलाओं से दुर्व्यवहार करने और धमकी देने वाले स्टाफ के सार्वजनिक जांच कर कानूनी व विभागीय स्तर पर दोहरी कार्रवाई करने की मांग की। साथ ही बेटी को उसकी जन्मतिथि 9 फरवरी 2015 का सही प्रमाण पत्र जारी कर सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाए जाने की मांग की।

 परिवार की शिकायत मिली है। रिकॉर्ड में नवजात बेटी की इस प्रकार दोहरी जन्मतिथि दर्ज होना गलत है। इसकी जांच की जाएगी। साथ ही योजनाओं का लाभ नहीं देने और गाली गलौज व धमकी देकर अस्पताल से बाहर निकालने के मामले की भी जांच होगी। नवजात को जल्द ही सही तिथि का जन्म प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाएगा। ताकि उसे सरकारी योजनाअों का पूरा लाभ मिले।

डॉ. एमके भादू, एसएमओ, डबावाली

Saturday 25 July 2015

शहर और गांवों मेें अब प्रशासनिक राज, सरपंच-पंच आज से है पूर्व डेढ़ वर्ष पहले नगर पालिका की टर्म पूरी होने उपरांत से एसडीएम हैं प्रशासक, पंचायतों में बीडीपीओ प्रशासक नियुक्त
पूर्ण धनेरवा। डबवाली

आज से शहर के बाद गांवों में भी प्रशासनिक राज कायम हो गया है। डेढ़ साल से शहर में कोई पार्षद और नप की कमेटी नहीं है वहीं गांवों में भी अाज से लोगों के चुने गए पंच सरपंच पूर्व हो जाने से बीडीपीओ प्रशासक के तौर पर प्रत्येक पंचायत का कार्य देखेंगे। इसके अलावा पंचायत समिति का कार्यभार बतौर प्रशासक एसडीएम ग्रहण करेंगे।

 खंड में 48 पंचायतों में ग्रामीण मतदाताओं के चुने गए 28 पंचायत समिति सदस्य व 48 सरपंच तथा करीब 530  पंचाें का कार्यकाल आज पूरा हो गया है। जिसके साथ ही आज से खंड में बीडीपीओ सतेंद्र सिवाच बतौर प्रशासक सभी पंचायतों की आय व्यय और विकास कार्यों को संभालेंगे। वहीं पंचायत समिति के चेयरमैन, वाइस चैयरमैन और सदस्यों की जगह एसडीएम सुरेश कस्वां पूर्ण कार्यभार बतौर प्रशासक देखेंगे। इससे पहले शहर में 19 वार्डों वाली नगर पालिका की टर्म 18 मार्च 2014 में पूरी हो जाने से कोई जनप्रतिनिधित्व नगर परिषद में नहीं है और इसका कार्यभार भी एसडीएम सुरेश कस्वां बतौर प्रशासक डेढ़ साल से देख रहे हैं। दोनों स्तर पर अभी चुनावों की तारीख भी तय नहीं है। इससे अब शहर व गांवों में आमजन जनप्रतिनिधित्व की बजाय अधिकारियों के मार्फत अपने पंचायती व शहरी विकास कार्यों व योजनाओं के लिए आधारित रहेंगे। जिससे लोकतंत्र के तहत सीधे चुने गए लोगों की बजाय लोकतंत्र से चुनी गई सरकार द्वारा नियुक्त किए गए सक्षम अधिकारी अब ग्रामीणों व शहरवासियों की समस्याओं को समझने और उनका निपटारा करने में दोहरी भुमिका निभाएंगे।

आज से पंचायत सचिवों का हैडक्वार्टर पर रहने आदेश

प्रदेश में वर्ष 2010 में 10 जून को पंचायत चुनाव हुए थे। जिसके बाद 24 जुलाई को सभी पंचायतों में नवनिर्वाचित सरपंचों को कार्यभार दिया गया था। जिसके तहत 5 साल का समय पूरा होने पर 24 जुलाई को सभी सरपंचों का कार्यकाल समाप्ती के आदेश सरकार की ओर से जारी किए गए हैं। अतिरिक्त मुख्य सचिव की ओर से 16 जुलाई को जारी आदेश पत्र के अनुसार 24 जुलाई के बाद से सभी पंचायतों में प्रशासक कार्यभार देखेंगे। जिससे बीडीपीओ सतेंद्र सिवाच ने शनिवार 25 को सभी ग्राम सचिवों को अपने हैडक्वार्टर पर रुककर उससे संबंधित पंचातयों के संपूर्ण रिकॉर्ड को जमा करना है। इसके लिए शुक्रवार को बीडीपीओ ने सभी पंचायत सचिवों व सरपंचों की बैठक लेकर दिशा निर्देश जारी किए। जिसमें सरपंचों को 25 जुलाई को पूरा पंचायती रिकॉर्ड सभी ग्राम सचिवों के समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही ग्राम सचिवाें को पंचायतों में विकास सहित सभी कार्यों व आमजन के कार्यों के निपटान के लिए लगातार ज्यादा समय तक अपने पंचायती हैडक्वार्टर पर उपलब्ध रहने के आदेश दिए हैं। बीडीपीओ सतेंद्र सिवाच ने बताया कि पंचायतों के खाते 25 जुलाई से ग्राम सचिव के साथ सरपंच की जगह बीडीपीओ के संयुक्त हस्तक्षित संचालित होंगे। जबकि पंचायत समिति के फंडस ईओ कम बीडीपीओ के साथ एसडीएम के संयुक्त हस्ताक्षरित होंगे।



नोटिस दिया जाएगा

उल्लेखनीय है कि खंड में कुल 48 पंचायतें हैं जबकि ग्राम सचिव 15 ही हैं। जिससे एक दिन में सभी पंचायतों का पूर्ण रिकॉर्ड कब्जे में लेना भी आसान कार्य नहीं है। बावजूद इसके उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार 25 जुलाई को सुबह से पूरा पंचायत रिकॉर्ड सरकारी संरक्षण में लिया जाना है। बीडीपीओ सतेंद्र सिवाच ने बताया कि सभी पंचायतों को इसके बारे में सूचना दी गई है और इसमें किसी प्रकार की देरी की गई तो 25 जुलाई को ही संबंधित सरपंचों को नोटिस जारी किए जाएंगे।

बॉक्स:: जिले के सभी गांवों व शहरी निकायों में प्रशासक राज

उल्लेखनीय है कि जिले की दोनों नगर परिषद डबवाली व सिरसा में प्रशासक कार्यभार देख रहे हैं जबकि तीनों नगर पालिकाओं रानियां, एेलनाबाद व कालांवाली में भी चुने गए सदस्यों को कार्यकाल पूरा होने से प्रशासक ही व्यवस्थाएं देख रहे हैं। कालांवाली नगर पालिका के 13 वार्डों के जनप्रतिनिधियों को कार्यकाल 18 जून को पूरा हो चुका है। जिसके बाद एसडीएम डबवाली सुरेश कस्वां को बतौर प्रशासक नियुक्ति दी जा चुकी है।

बॉक्स :: चुनावों की सुगबुगाहट, तारीख तय नहीं

शहरों के बाद गांवों में जनप्रतिनिधियों की जगह प्रशासक नियुक्त हो जाने से आमजन में चुनावों को लेकर सुगबुगाहट चल रही है। हालांकि सरकार की ओर से अभी न तो शहरों में चुनाव के लिए कोई कार्यक्रम बनाया गया है और न ही पंचातयों के लिए। जिससे अभी पंचायतों की वोटर सूची तैयार की जा चुकी है जबकि नगर परिषद व नगर पालिकाओं की वोटर सूची अंतिम चरण में है। जो आगामी 8 अगस्त को फाइनल प्रिंट की जाएगी। इसके बाद ही पंचायत या शहरी निकाय के लिए चुनाव प्रोग्राम बनने के कयास लगाए जा रहे हैं।

Sunday 19 July 2015

साथ मिलेगा थ्रीवे ओवर ब्रिज भी 3 साल से अटके प्रोजेक्ट पर ढाई साल में काम होगा पूरा, सीएम की मौजूदगी में केंद्रीय मंत्री करेंगे सिरसा में शिलान्यास

पूर्ण धनेरवा। डबवाली

शहरवासियों को सिरसा में आ रहे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और सीएम मनोहर लाल खट्टर के आगमन का सीधा लाभ मिलने वाला है। सिरसावासियाें को फोरलेन हाइवे की सौगात मिलेगी वहीं डबवाली शहर के लाेगों को गोल चौक पर फोरलेन के उपर से थ्रीवे ब्रिज भी मिलेगा। करीब 3 साल से अटके इस प्रोजेक्ट को एनएचएआई ने हिसार- डबवाली फोरलेन में शामिल किया हुआ है। जिससे ढाई साल में रोड के साथ ही करोड़ों के रुपये के इस थ्री लेन ब्रिज का काम पूरा होगा।

        शहर से वाया हिसार पंजाब को दिल्ली से जोड़ने वाले नेशनल हाइवे नंबर 9 को फोरलेन किया जा रहा है। जिससे देश की राजधानी को प्रदेश के अलावा पंजाब को जोड़ने वाले फोरलेन का ट्रेफिक निर्बाध रूप से चलाने के लिए एनएचएआई ने डबवाली में एनएच 10 व एनएच 54 के क्रॉसिंग पर थ्री वे ब्रिज बनाने का प्रोजेक्ट बनाया है। जिसके लिए फोरलेन के टैंडर में प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी है और हाइवे के काम शुरू होने के बाद ब्रिज का काम शुरू हाे जाएगा। ब्रिज से चौटाला रोड के वाहनों को सीधे पंजाब की ओर बठिंडा रोड पर उतारा जाएगा। इसके लिए सरकार की ओर से जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। थ्री वे ब्रिज बनने से शहर को आधुनिक लुक मिलने के साथ वाहन चालकों को निर्बाध क्रॉसिंग की ट्रेफिक सुविधा का लाभ मिलेगा।

20 जुलाई को होगा शिलान्यास

प्रदेश में फोरलेन हो रहे हाइवे के लिए रोहतक से  हिसार तक कार्य पूर्ण होने को है जबकि इससे आगे डबवाली तक कुल 1600 करोड़ रुपये में 60 मीटर चौड़ा अत्याधुनिक  फोरलेन बनाने का कार्य होगा। इसके लिए भी 578 लेन किलोमीरट के दो पैकेज में कुल 1197 करोड़ रुपये के टेंडर हो चुके हैं। अलग अलग दो हिस्सों में कराए गए टेंडर जीआर इन्फ्राटेक लिमिटेड के नाम जारी हुए हैं। जिनके लिए वर्क अॉर्डर प्रोसेस में है। आगामी 20 जुलाई को सिरसा में आ रहे केंद्रीय रोड एवं जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी, प्रदेश के  सीएम मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में इसका शिलान्यास रखेंगे। जिसके बाद हिसार से सिरसा के बीच काम शुरू होगा और बाद में सिरसा से डबवाली तक कार्य पूरा होगा। एनएचएआई यानी नेशनल हाइवे ऑर्थोरिटी ऑफ इंडिया की ओर से दिए गए टेंडर के तहत निर्माण कंपंनी को कार्य पूरा करने के लिए ढाई वर्ष का समय दिया गया है। इससे वर्ष 2018 की पहली तिमाही में वाहन चालकों को फोरलेन की सुविधा मिलेगी।

60 मीटर चोड़ा हो हाइवे

डबवाली से हिसार तक बनने वाले फोरलेन हाइवे 60 मीटर चोड़ा बनेगा। इसके बीच में करीब 5 मीटर का डिवाइडर बनेगा। जिससे एक ओर वाहनों के आने और दूसरे ओर जाने की डबल लेन होगी। हाइवे में आवश्यकतानुसार कट की सुविधा मिलेगी जबकि शहरों में ब्रिज और रेड लाइट की सुविधा भी लागू होगी। उल्लेखनीय है कि अभी हाइवे डबल लेन बना हुआ है। जिसे अब दोहरा कर दिया जाएगा। हाइवे बनने से सिरसा, हिसार व रोहतक सहित दिल्ली जाने वाले वाहनों के आवागमन का 20 प्रतिशत से अधिक समय बचेगा।

बॉक्स :: 3 साल पहले बनी थी योजना

करीब एक वर्ष पहले स्टेट रोड से नेशनल हाइवे में शामिल किए गए चौटाला रोड पर 3 वर्ष पहले गोल चौक के उपर से ब्रिज बनाने की योजना तैयार की गई थी। जिसे बाद में नेशनल हाइवे के फोरलेन प्रोजेक्ट के साथ अटैच कर दिया गया। अब इस ब्रिज को थ्री लेन बनाए जाने की योजना के साथ एनएचएआई ने हिसार डबवाली फोरलेन के सेकंड टेंडर में इसे शामिल कर प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिससे ढाई साल की समयसीमा में पूरे होने वाले एनएचएआई के फोरलेन प्रोजेक्ट के साथ ही चोटाला हाइवे पर थ्रीलेन ब्रिज की सौगात शहरवासियों को मिलेगी।

 वर्जन : 

हिसार से डबवाली फोरलेन के प्रोजेक्ट में ही डबवाली शहर में बनने वाले थ्री-वे ब्रिज की योजना को शामिल कर दिया है। ढाई साल में इसका कार्य पूरा होना है ताकि फोरलेन के ट्रेफिक को क्राॅसिंग का व्यावधान न हो। पूरे प्रोजेक्ट की कार्य शुरुआत तिथि शिलान्यास के बाद तय कर दी जाएगी। अभी वर्क स्टार्टिंग टाइम शुरू नहीं किया गया है।

विमल कुमार जैन, पीडी, एनएचएआई, हिसार

Friday 10 July 2015

आविष्कार प्रश्नोत्तरी  में 206 विद्यार्थियों ने भाग लिया
मंडी डबवाली -

डबवाली के शेरगढ़ में स्तिथ एचपीएस सीनियर सैकण्डरी स्कूल में सीबीएसई के निर्देशानुसार आविष्कार प्रश्नोत्तरी श्रृंख्ला का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम कक्षा से बाहरवीं कक्षा तक के कुल 206 विद्यार्थियों ने भाग लिया। गौरतलब है कि सीबीएसई द्वारा इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में गणित तथा विज्ञान एवं तकनीकि शिक्षा में रूचि पैदा करना है। प्रतियागिता के दो चरण निर्धारित किए गए हैं। प्रथम चरण में विद्यालय स्तर पर पहली से पांचवी, छटी से आठवीं तथा नौवीं से बाहरवीं तक के तीन वर्गों में से प्रथम दो स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सीबीएसई बोर्ड द्वारा 23 जुलाई को ऑन लाईन क्विज में भाग लेना होगा और प्रत्येक वर्ग के श्रेष्ठ 10-10 विजेताओं को 2500-2500 रूपये के नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।
एचपीएस की ओर से प्रथम वर्ग पहली से पांचवीं तक के विद्यार्थियों में पांचवी कक्षा की शबनवप्रीत तथा गौरव कुमार, द्वितीय वर्ग में छटी से आठवीं तक के विद्यार्थियों में आठवीं की स्नेहा वर्मा तथा छटी कक्षा का छात्र तृप्त सचदेवा तथा तृतीय वर्ग नौवीं से बाहरवीं कक्षा के विद्यार्थियों में ग्याहरवीं कक्षा का हार्तिक गांधी तथा बाहरवीं का कर्ण गुप्ता विद्यालय का नेतृत्व करेंगे।
डबवाली में बहुचर्चित रहे विद्यालय में पहले से ही अपनी वैब साइट क्रैकएचपीएस डॉट इन के माध्यम से विद्यार्थियों को पिछले सत्र से ही प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रतियोगिता के आयोजन में पीजीटी कैमिस्ट्री ज्योति वर्मा, पीजीटी फिजिक्स बबिता शर्मा, पीजीटी ब्यॉलोजी अरूण सिंगला, पीजीटी मैथ नवजोत कौर, दिलबाग सचदेवा, नेहा रानी, पीजीटी इंग्लिश रमनदीप कौर तथा टीजीटी सांईस किरणजीत कौर, लता मिश्रा, जितेंद्र कुमार तथा आईटी प्रमुख राजन रानी ने प्रमुखता से सवाल-जवाब का क्रम आयोजित किया तथा दैनिक जीवन से सम्बन्धित प्रश्नों की श्रृंख्ला तैयार की।
इस अवसर पर विद्यालय निदेशक एवं प्रिंसीपल आचार्य रमेश सचदेवा ने कहा कि विज्ञान व गणित का दैनिक जीवन में प्रयोग तो हम सब करते ही हैं परन्तु उसकी वास्तविक जानकारी होने पर यह न केवल लाभदायक सिद्ध होती है अपितु शिक्षा को भी रोचक बनाती है। 

Tuesday 30 June 2015

डबवाली में खोला जाए मेडिकल कालेज- नैना चौटाला

डबवाली-------इनेलो विधायक नैना सिंह चौटाला ने हरियाणा सरकार से डबवाली में मेडिकल कालेज खोलने की मांग की है। इस संबंध में नैना चौटाला ने सीएम मनोहर लाल खट्टर को पत्र लिखा है।
विधायक नैना चौटाला ने डबवाली अग्रिकांड पीडि़तों की मांग का समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री से मांग की है कि सरकार की प्रत्येक जिले में मेडिकल कालेज खोलने की घोषणा के मुताबिक डबवाली में मेडिकल कालेज खोला जाए। उन्होंने कहा कि डबवाली में मेडिकल कालेज खोलने से हरियाणा के साथ-साथ राजस्थान, पंजाब के लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि डबवाली के सरकारी अस्पताल चिकित्सकों के साथ साथ अन्य आपातकालीन सुविधाओं की भारी कमी है। इसके चलते मरीजों को भठिंडा या रोहतक मेडिकल कालेज में इलाज के लिए ले जाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि डबवाली से रोहतक और भठिंडा जैसे शहर अधिक दूर होने से मरीजों के जीवन का खतरा बढ़ जाता है और सीरियस मरीजों के रास्ते में जान जाने की खतरा बना रहता है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में घग्घर के विषैले जल की बदौलत कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी अपने पांव पसार चुकी है।
नैना सिंह चौटाला ने पत्र में कहा है कि डबवाली अग्रिकांड पीडि़तों के आंसू भी सूखे नहीं है और उन्हें इलाज के लिए दर-दर भटकना पड़ता है। उन्होंने कहा है कि अग्रिकांड पीडि़तों की डबवाली में मेडिकल कालेज खोलने की मांग पूरी तरह से वाजिब है।
उन्होंने कहा है कि वह उनकी इस मांग का न केवल समर्थन करती हैं बल्कि हरियाणा सरकार से डबवाली में मेडिकल कालेज खोलने की पूर जोर मांग करती हैं।

Monday 29 June 2015

डबवाली अग्निकांड पीडि़तों  ने मुख्य मंत्री को भेजा मेडिकल कॉलेज की मांग को लेकर पत्र 
काश कोई दर्द समझ सके.........
मंडी डबवाली ----गुरविंद्र पन्नू
मंडी  डबवाली अग्निकांड पीडि़तों ने प्रदेश के मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा हरियाणा के प्रत्येक जिला में मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा के आधार पर डबवाली के लिए मेडिकल कालेज बनाए जाने की मांग की है । पीडि़तों का कहना है कि त्रासदी के बीस साल बाद भी उनके जख्मों से खून रिसता है। उपचार करवाने के लिए उन्हें दर-दर की ठोकरें खानी पड़ती हैं। सोमवार को पीडि़तों ने तहसीलदार नौरंग दास को मांग पत्र सौंपा। अग्निकांड पीडि़त विनोद बांसल, केशव शर्मा, शमशेर सिंह, सुच्चा सिंह भुल्लर, इकबाल शांत, रमेश सचदेवा जयमुनी गोयल के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल उपमंडलाधीश सुरेश कस्वां की गैर मौजूदगी में तहसीलदार नौरंग दास से मिला। 
उन्हें सीएम हरियाणा के नाम एक मांग पत्र सौंपा। अग्निकांड पीडि़तों ने सीएम को भेजे पत्र में अपनी कहानी को ब्यान करते हुए कहा की हरियाणा के हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की है, जिसका अग्निकांड पीडि़त स्वागत करते हैं। दुनिया की भीषणतम अग्नि त्रासदी झेलने वाले शहर डबवाली में इस मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जाये।

23 दिसम्बर 1995 को डबवाली में हुए भीषण अग्निकांड में 442 लोगो ने जान गंवाई थी तथा 200 के करीब झुलस गये थे। डबवाली की भागौलिक स्थिति के अनुसार यह शहर तीन राज्यों की सीमा पर स्थित है। शहर के चारों तरफ राष्ट्रीय महामार्ग है तथा रेलवे की दृष्टि से भी यह शहर महत्वपूर्ण है। यहां से राजस्थान, गुजरात, पंजाब व दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड, बिहार तथा असम तक रेल गाडिय़ों का परिचालन होता है। स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में यह क्षेत्र बहुत पिछड़ा हुआ है। आपात काल या बीमारी की स्थिति में मरीजों को लुधियाना, पटियाला, चण्डीगढ़, आग्रोहा या रोहतक व दिल्ली स्थित मेडीकल कॉलजों में जाना पड़ता है। कई बार तो रोगियों की रास्ते में ही मौत हो जाती है। निकटवर्ती शहर बठिंडा तथा सिरसा में स्वास्थ्य सुविधाएं ठीक हैं। इसलिए यदि डबवाली में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जाती है तो यह इलाके के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करेगा तथा इससे तीन राज्यों की जनता को लाभ पहुंचेगा। मेडिकल शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को आवागमन की भी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।
    जिक्रयोग है की लंबे समय से अग्नि पीड़ित लोग मेडिकल कोलेज की मांग कर रहे है डबवाली में दुनिया की  सबसे बड़ी अग्नि त्रासदी के बाद 29 दिसम्बर 1995 को तत्कालीन प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हाराव तथा हरियाणा के तत्कालीन मुख्यमंत्री चौधरी भजन लाल अग्निकांड पीडि़तों का दर्द जानने के लिए डबवाली पहुंचे थे। अग्निकांड पीडि़तों ने उनके समक्ष डबवाली में मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग रखी थी। जिस पर उन्होंने सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया था। इस बात को आज बीस वर्ष बीत चुके हैं। अग्निकांड में घायल हुए करीब दो सौ लोगों को इलाज के लिए भटकना पड़ता है। ऐसे में सीएम मनोहर लाल खट्टर की घोषणा से अग्निकांड पीडि़तों को आस बंधी है।
    वहीँ अब इस समर्थन के लिए अग्निकांड पीडि़त मुहिम शरू करने की कवायद में है  मेडिकल कॉलेज की डबवाली में स्थापना के लिए अग्निकांड पीडि़त मुहिम चलाएंगे। इसके तहत प्रत्येक राजनीतिक संस्था तथा एनजीओ से संपर्क स्थापित किया जाएगा। जल्द ही सामाजिक संस्थाओं के साथ संयुक्त बैठक करके आगामी रणनीति तय की जाएगी। अग्निकांड पीडि़तों के अनुसार राजनीतिकों के लिए 20 साल पहले यह विचार का विषय था। लेकिन आज सरकार खुद मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की इच्छा शक्ति प्रकट कर रही है। सरकार को बिना देरी के डबवाली को मेडिकल कॉलेज देना चाहिए।
उधर डबवाली के नौरंग दास, तहसीलदार ने कहा कि अग्निकांड पीडि़तों की मांग जायज है। इसे उच्च अधिकारियों की मार्फत आवश्यक कार्रवाई के लिए सरकार के पास भेजा जाएगा।
अग्निकांड के दिए जख्म आज भी हरे हैं। जख्मों से खून बहने लगता है। नजदीक कोई स्वास्थ्य संस्थान न होने के कारण रोहतक, दिल्ली की राह पकडऩी पड़ती है। ऐसे में अगर त्रिवेणी इलाके में मेडिकल कॉलेज स्थापित हो जाए तो बेहतर होगा। अग्निकांड पीडि़तों को घर द्वार पर इलाज की सुविधा मिल जाएगी। दूसरा हरियाणा, पंजाब तथा राजस्थान के लोगों को फायदा होगा।------विनोद बांसल, प्रवक्ता, अग्निकांड पीडि़त संघ

Sunday 28 June 2015

बेटी बचाने में गाँव मोड़ी ने बनाया रिकॉर्ड, सरकार के पास नहीं पढ़ाने का दम
बेटी बचाने की अलख-------
बेटी बचाने के मामले में खंड डबवाली का छोटा सा गांव मोडी पूरे जिला सिरसा को नसीहत दे रहा है। वहीँ दुसरे सभी गाँवो में लिंगानुपात बेहद शर्मनाक है। लेकिन मोड़ी गाँव में एक जनवरी 2014 से 31 दिसंबर 2014 तक गोरीवाला पीएचसी के तहत आने वाले गांव मोड़ी का लिंगानुपात 1000 : 2333 है। नौ बेटों के जन्म पर 21 बेटियों ने जन्म लिया है।जोकि अपने आप में बेमिसाल है उपमंडल में सबसे ज्यादा लिंगानुपाते वाले गांव में मोड़ी गाँव ने सिरसा जिले के लिए एक जागरूकता और बेटी बचाओ अभियान में दुसरे गाँवो को नसीहत दी है 
    खंड के छोटे गांवों में शुमार शामिल मोडी में करीब 150 परिवार रहते हैं। जिनकी आबादी 2 हजार है। इनमें आधे से अधिक परिवारों में दो से ज्यादा बेटियां है। ग्रामीणों में धार्मिक जागरूकता के चलते बेटियों के जन्म पर भी खुशी मनाई जाती है और पालन पोषण व शिक्षा में भी अभिभावक बेटियों को महत्व देते है  जिससे गांव में बेटियों को लिंगानुपात वर्ष 2014 में बेटो  के मुकाबले 233 प्रतिशत रहा है।
इसी प्रकार गांव के राजकीय स्कूल में बेटियों की संख्या बेटों से ज्यादा है। स्कूली शिक्षा के साथ खेलों में भी गांव की बेटियां अव्वल है और पिछले वर्ष जिला व प्रदेश स्तर पर गेम्स में कई छात्रा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। जिनमें दो छात्राओं को 30-30 हजार रुपये का पुरस्कार मिला है।ग्रामीणों ने बताया कि बेटियों को गांव में 8वीं तक का स्कूल होने से आगे पढ़ाने में परेशानी हो रही थी। जिससे सभी ने एकजुट होकर एक ऑटो फिक्स किया है। जो रोजान 9वीं से 12वीं तक की छात्राओं को गांव से बैठाकर गोरीवाला के स्कूल में ले जाता है और वापस लाता है। जिससे अधिकतर बेटियां उच्च शिक्षा प्राप्त कर रही है। लेकिन अभी तक गांव की किसी बेटी को रोजगार नहीं मिलने से निराशा है।
सुविधाओं का है अभाव----
जहाँ इस गाँव ने पुरे सिरसा जिले को एक तमाचा मरते हुए भ्रूण हत्या पर रोक लगाने का सन्देश दिया है तो वहीँ यह गाँव आज भी विकास के मामले सभी गाँवो से पिछड़ा हुआ है गांव में पंचायतघर के लिए बने राजीव गांधी केंद्र में आंगनबाड़ी चलाई जा रही है। जिसका मेन गेट टूटा है जबकि शौचालय खस्ताहाल पड़े हैं। यहां स्थापित आंगनबाड़ी वर्कर शहर से आने के कारण आंगनबाड़ी अक्सर बंद रहती है।  गांव में जलघर नहीं है और गांव मुन्नावाली से दो दिन बाद सप्लाई दी जाती है। जिससे ग्रामीणों को पास से बहने वाले नहर से पानी भरकर काम चलाना पड़ रहा है। बिजली कट से भी ग्रामीणों परेशान हैं और दिनभर मे महज 3 घंटे ही बिजली आती है। यहां बस स्टैंड की भी सुविधा नहीं है। जिससे बसों के लिए पेड़ों की छांव में रुककर इंतजार करना पड़ता है।
गांव के लोग बेटा बेटी में कोई फर्क नहीं समझते और भ्रूण हत्या के पूर्ण तौर पर खिलाफ हैं। जिससे बेटियों की संख्या सबसे ज्यादा है। गांव में आमजन को जागरूक करने के लिए प्रशासन से भी मांग की जाती है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हाेती। हमने बेटियों के लिए हाई स्कूल, खेल मैदान, रोजगार के अवसर देने व जलघर बनाने के लिए कई बार प्रस्ताव प्रशासन व सरकार को भेजे हैं लेकिन कोई मांग पूरी नहीं की गई।
गांव में अधिकतर मजदूर वर्ग के लोग होने पर भी लोग खुशहाल हैं। यह बेटियो का ही आशीर्वाद है। गांव के 50 प्रतिशत से अधिक परिवारों में 3 से अधिक बेटियां है। बेटियों के प्रति बेहतर सोच से गांव में हमेशा से रही है। कई जगह ये बेटों की चाहत हो सकती है लेकिन अधिकतर जगह बेटियो  का दुलार ही है।
गाँव के जंगीर सिंह पूर्व सरपंच ने बताया कि हमारे गाँव में भ्रूण हत्या पर रोक है और पूरा गाँव बेटी को ज्यादा तवजो देता है कोई भी यहाँ पर पीछे नहीं है सभी लोग बेटियों को बेटो की बजाए ज्यादा प्यार देते है यही कारण है की हमारे गाँव ने सिरसा जिले में अनूठा रिकॉर्ड हासिल किया है 
वहीँ एस एम् ओ एम् के भादू ने बताया कि वाक्य ही गाँव मोड़ी ने पुरे डबवाली के लिए बेटी बचाओ अभियान में नसीहत दी है और यह सब गाँव की जागरूकता का परिणाम है और हमने भी हमारी तरफ से खास ध्यान दिया हुआ है और अब भी स्वस्थ्य विभाग गाँव पर स्वाथ्य सुविधाओ पर ध्यान रखा जायेगा

Wednesday 10 June 2015

मॉडल टाउन शहर में पानी बचाओ अभियान की शुरुआत

मंडी डबवाली----
सिरसा जिला में एक मात्र मॉडल टाउन चुने गए शहर डबवाली में लोगो तक साफ़ पानी मुहैया करवाने के लिए जन स्वस्थ्य विभाग ने नई पहल की शुरुआत की है पानी को व्यर्थ बहने से रोकने एवं लोगों को स्वच्छ पेयजल मुहैया करवाने के लिए जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की स्पैशल कैंपेन शहर में शुरू हो गई। कैंपेन में शत प्रतिशत वैध पेयजल कनेक्शन भी सुनिश्चित किए जाएंगे। इसे लेकर बाल मंदिर स्कूल के नजदीक किलियांवाली एरिया में बने शहर के सबसे पुराने जलघर पर कार्यक्रम हुआ जिसके बाद 4-4 कर्मचारियों पर आधारित 10 टीमों को फार्म, स्टीकर व अन्य सामग्री देकर जागरूक्ता व सर्वे के लिए वार्डों में भेज दिया गया।
टीमों को रवाना करते हुए कैंपेन के नोडल अधिकारी व एसडीओ संकेत कुमार शर्मा ने कहा कि टीम में शामिल कर्मचारी घर-घर जाकर लोगों को पानी की बचत के लिए जागरूक करें। उपभोक्ता से एक फार्म भरवाएं जिसमें उसके पेयजल व सीवरेज कनेक्शन बारे जानकारी हो। अवैध कनैक्शन होने पर उपभोक्ता को उसे रेगुलर करवाने के लिए प्रेरित करें व मौके पर ही उसकी फाईल तैयार करवाई जाए। इसके अलावा यह भी सुनिश्चित किया जाए कि घर में बने ओवरहैड व अंडर ग्राऊंड टैंक में बाल कॉक लगे हैं या नहीं ताकि टैंक भरने की स्थिति में पानी व्यर्थ न बहता रहे। इसे लगवाने के लिए लोगों को कहा जाए। जिन लोगों के पेयजल कनेक्शन पर मीटर नहीं लगवाए गए है वहां मीटर लगाना सुनिश्चित किया जाए। लोगों की पेयजल व सीवरेज से संबंधित समस्या भी फार्म में दर्ज की जाए ताकि उसका निदान किया जा सके।
वहीँ संकेत कुमार शर्मा, एसडीओ  ने बताया कि पहले चरण में 9 जून से 30 जून तक यह स्पैशल कैंपेन चलेगी। इस दौरान शहर में करीब 11 हजार घरों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है। अनुमान के मुताबिक इन घरों में 80 प्रतिशत कनेक्शन पहले ही वैध है। कैंपेन के दौरान शेष 20 प्रतिशत कनेक्शन भी नियमित कर शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया जाएगा। इस कैंपेन से लोगों में पानी बचत को लेकर भी जागरूक्ता आएगी।
बाईट----1 संकेत शर्मा

Sunday 17 May 2015

छह घंटे तक मजदूराें ने रखा ट्रैफिक जाम

 प्रति बैग पर 65 पैसे अतिरिक्त मिलने पर माने

HALCHAL NEWS---- अनाज मंडी में शनिवार को मंडी मजदूरों ने दूसरे दिन भी हड़ताल जारी रखी। मजदूर वर्ग होने से सुनवाई करने का आरोप लगाते हुए मजदूरों ने छह घंटे तक कबीर चौक पर जाम लगा दिया। जिसके चलते अनाज मंडी से शहर की ओर आने जाने वालों काे दोपहर तक परेशानी हुई और उठान ट्रक भी वहीं रुके रहे।
मंडी मजदूर प्रधान कालूराम बागड़ी, सचिव किशोरी लाल, टोनी, दर्शन कुमार, विक्रम चोरा, ओमप्रकाश, संजय कुमार, जगदीश सिंह, तेजपाल, सोमप्रकाश, बृजलाल, सुरेश कुमार, सोनू, बलजीत, जगदीश कुमार ने सुबह आठ बजे नारेबाजी करते हुए मंडी से कबीर चौक पहुंच गए। जहां प्रशासन के खिलाफ
नारेबाजी करते हुए कहा कि मजदूर वर्ग की कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। जिससे उन्हें अपनी बात उच्चाधिकारियाें तक पहुंचाने के लिए रोड जाम कर रोष जताना पड़ता रहा है। इस पर मजदूर कबीर चौक में सड़क पर बैठ गए।
मजदूरों ने कहा कि जब तक उनकी मजदूरी का पूरा भुगतान का वादा नहीं होगा वे सड़क से उठेंगे अौर ही काम पर लौटेंगे। इससे मंडी में दूसरे दिन भी गेहूं तुलाई का काम बाधित रहा। इसके बाद शहर थाना प्रभारी दलीप सिंह मौके पर पहुंचे और धरने की बजाय बातचीत का रास्ता अपनाने की अपील की। जिस पर मजदूरों ने कहा कि जरूरतमंद तबका होने से प्रत्येक वर्ग लोग अधिकारी उनकी सुनवाई नहीं कर रहे हैं। जिससे उनका हक मारा जा रहा है। इसके बाद मजदूरों ने आढ़ती एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल से बातचीत करने की अपील स्वीकार कर ली।
येथा विवाद
उल्लेखनीयहै कि मंडी में गेहूं खरीद सीजन के दौरान प्रत्येक बैग पर सरकार ने मजदूरी तय कर रखी है। जिसमें गेहूं उतरवाई पंखा लगाकर साफ करने के भी अधिकतम रेट तय हैं लेकिन मजदूर सभी तय अधिकतम रेट के अनुसार मजदूरी मांग कर रहे हैं। जिसकाे लेकर शुक्रवार से मजदूर हड़ताल पर चले गए और मंडी में मिल रहे 7 रुपये प्रति बैग मजदूरी की बजाय कुल साढ़े 11 रुपये मजदूरी की मांग पर अड़ गए। जिसके बाद एसडीएम ने मध्यस्थता करते हुए आढ़तियों मजदूरों की बैठक की लेकिन उसे मजदूर अपनी बात पर अड़े रहे जबकि अाढ़तियों ने कहा कि मंडी में गेहूं उतरवाई और सफाई की जरूरत ही नहीं पड़ी है। जिससे बिना काम किए मजदूरी का भुगतान वे नहीं कर सकते। शनिवार को विरोध तेज करते हुए मजदूरों ने नारेबाजी की और रोड जाम कर दिया।
दोपहर बाद शुरू हुआ गेहूं तुलाई का काम
दोपहरमें मार्केट कमेटी सचिव कार्यालय में सचिव राजीव सोलंकी, थाना प्रभारी दलीप सिंह के नेतृत्व में आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान टेकचंद छाबड़ा मजदूर नेता कालूराम बागड़ी के नेतृत्व में सभी सदस्यों ने बातचीत करते हुए विवाद को समाप्त करने का निर्णय लिया। जिसके तहत आढ़तियों मजदूरों के प्रतिनिधिमंडल ने 65 पैसे प्रति बैग अतिरिक्त मजदूरी तय करते हुए कुल 7 रुपये 65 पैसे मजदूरी देय होने पर समझौता किया। हालांकि इस दौरान मजदूरों आढ़तियों में तीखी बहस हुई लेकिन बाद में अधिकारियों के आश्वासन पर समझौता स्वीकार करते हुए मंडी में काम शुरू कर दिया।

Monday 11 May 2015

लड़कियों को सिखाए आत्मरक्षा के गुर

 जिला हैंडो संघ की ओर से पंजाबी धर्मशाला में मार्शल आर्ट प्रशिक्षण शिविर का दूसरा दिन

 जिलाहैंडो संघ द्वारा पंजाबी धर्मशाला में चल रहे मार्शल आर्ट प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन लड़कियों को थ्रोइंग, ग्रिपिंग ब्लॉकिंग मूवमेंट्स सिखाए गए। इसके अलावा आत्मरक्षा के लिए प्रयोग की जाने वाली मार्शल आर्ट की कलाओं के बारे में बताया गया। रविवार को वरच्युस क्लब प्रधान जितेंद्र खैरा मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित हुए। संबोधन में उन्होंने कहा कि जीवन में अनुशासन का बहुत महत्व है। खिलाड़ियों को समयबद्ध तरीके से प्रतिदिन शारीरिक अभ्यास करना चाहिए।
इसके अलावा खान-पान के प्रति सचेत रहना भी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि लड़कियों का शिक्षित होना जितना जरूरी है उतना ही आवश्यक है कि वे आत्मरक्षा में भी सक्षम हो। इसके लिए मार्शल आर्ट एक बेहतरीन माध्यम है। समारोह की अध्यक्षता करते हुए व्यवसायी कश्मीरी लाल गर्ग ने शिविर आयोजन के लिए आयोजकों की प्रशंसा की। इस अवसर पर थाईलैंड में वर्ल्ड हैंडो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करने वाली शहर की बेटी गोल्डी रानी शर्मा को सम्मानित किया गया। वरच्युस क्लब संस्थापक केशव शर्मा ने बताया कि गोल्डी रानी को वरच्युस क्लब, हैंडों संघ अन्य सामाजिक संस्थाओं द्वारा आर्थिक सहयोग कर प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए थाईलैंड भेजा गया था। उन्होंने शहर के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को भविष्य में भी इसी प्रकार सहयोग करने का आश्वासन दिया।
हैंडों संघ पदाधिकारी मोहम्मद अकबर खान सुमन अटवाल ने बताया कि जो महिलाएं लड़कियां शिविर में भाग लेना चाहते हैं वे रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। मौके पर सोनू बजाज, वीर चंद गुप्ता, नरेश शर्मा, राजीव, मनोज उपस्थित थे।

 


रक्तदान के लिए निकाली जागरूकता रैली 

 डबवाली। रक्तदान के लिए शहर मेें जागरूकता रैली निकालते निंरकारी मंडल के सदस्य राजकुमार मेहता, दलजीत सिंह, राजेंद्र यादव, तारा चंद अन्य।


Thursday 7 May 2015

कबड्डी टीम की छात्राओं को बांटे तीन लाख रुपये

लंबी के राजकीय स्कूल में बीईओ ने दिए चेक

HALCHAL NEWS---- गांवलंबी के राजकीय स्कूल में बुधवार को पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्यातिथि खंड शिक्षाधिकारी संत कुमार ने गत वर्ष आयोजित राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता अंडर 14 वर्ग से भाग लेने वाली 10 छात्राओं को 30-30 हजार रुपये के चेक बांटे। बीईओ संत कुमार ने कहा कि लंबी जैसे छोटे से गांव की अंडर मिडिल छात्राओं ने कबड्डी में खंड स्तर जिला स्तर पर जीत दर्ज करते हुए राज्यस्तर पर भाग लेकर जिले का नाम रोशन किया। इसके लिए छात्राओं के अभिभावक स्टाफ सदस्यों की लग्न और मेहनत भी प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि छात्र छात्राएं शिक्षा के सांस्कृतिक गतिविधियों खेलों में हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा दिखाएं। मुख्याध्यापक सुरजीत सिंह ने कहा कि खेलों में बच्चे ज्यादा रूचि से प्रतिभा साबित कर सकते हैं। मौके पर एसएमसी प्रधान पृथ्वी सिंह, लखीराम, रामदिया शास्त्री, अमरजीत, स्वर्णजीत अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

अबूबशहर में लगी आग तीन घंटे में पाया काबू

 हाईवे किनारे खराब बारदाने में आग से हुआ हादसा 

HALCHAL NEWS----गांवअबूबशहर में जलघर के सामने गांव के पास गेहूं के भूसे में आग लग गई। ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड की मदद से तीन घंटे बाद आग को काबू किया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोपहर बाद हाईवे किनारे ट्रक से उतारे खराब बारदाने में किसी ने आग लगा दी जो हवा के साथ पास की छटियों में चली गई और सूखी छटियाें के जलने के साथ ही आगे खेतों भाखड़ा नहर किनारे के जंगलात एरिया में आग फैल गई। लोग एकत्रित होकर किसान सतीश कुमार के खेतों में आग को काबू करने की कोशिश की, लेकिन खेतों में गेहूं का सूखा भूसा पड़ा होने से आग हवा के साथ लगातार बढ़ती गई। जिससे गांव की ओर आग बढ़ने से ग्रामीणों को बड़े नुकसान का डर हो गया। ग्रामीण ओमप्रकाश, संदीप, मनोज कुमार, सतीश तंवर ने बताया कि आग से नहर किनारे हरे पेड़ पौधे भी जल गए।
स्पार्किंगसे तूड़ी जली 
वहींलोहगढ़ रोड पर अबूबशहर की ढाणियों में किसानाें की एकत्रित की गई तूड़ी के ढेर के ऊपर से जाने वाले बिजली तारों में स्पार्किंग से आग लग गई। नगर परिषद के फायर ब्रिगेड दस्ते ने आग पर काबू पाया। इससे किसान हरपाल सिंह पुत्र बलविंद्र की 30 हजार रुपये की तूड़ी जल गई। वहीं भाखड़ा नहर के किनारे इन्हीं लाइनों के नीचे श्रवण सिंह पुत्र नत्थूराम के खेतों में भूसा जल गया। किसानों ने बताया कि बिजली विभाग को सूचना देकर तार कसने बिजली कट करने की गुहार की लेकिन किसी ने सुनवाई नहीं की। वहीं सकताखेड़ा में जोहड़ के नजदीक पराली में आग लग गई जिसे नगर परिषद के फायरमैन नंदराम राकेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर काबू किया जबकि गांव सुखेराखेडा़ में किसान दर्शन सिंह के खेतों में गेंहू के अवशेष में भी आग लग गई। जिसे फायर ब्रिगेड ने काबू किया।

Friday 24 April 2015

गोल चौक पर समय को लेकर चालकों में मारपीट

 रोडवेज बस के शीशे तोड़े, चालक घायल 

गोलचौक पर बस के ठहराव को लेकर शुक्रवार दोपहर बाद रोडवेज निजी बस चालकों मेें हाथापाई हो गई। इससे नाराज बस चालक परिचालक ने स्टैंड इंचार्ज के मार्फत शहर पुलिस को शिकायत की। सब डिपो की रोडवेज बस के चालक सुरेंद्र कुमार ने बताया कि उनकी बस बठिंडा से दिल्ली रूट पर वाया डबवाली होकर चलती है। तय समय दोपहर 2 बजकर 13 मिनट पर वे बस स्टैंड पहुंचे और ठहराव के बाद गोल चौक पर पहुंचे। वहां सिरसा को जाने वाली निजी बस खड़ी थी, जबकि उस बस का रवाना समय 2 बजकर 18 मिनट का है।  रोडवेज बस चालक ने बताया कि जब उसने बस गोल चौक पर लगाई तो निजी बस चालक ने उसे बस वापस ले जाने को कहा। इसके बाद निजी बस चालक परिचालक ने उनके साथ मारपीट की कोशिश की। रोडवेज चालक सुरेंद्र ने आरोप लगाया कि निजी बस चालक ने लोहे की राॅड निकालकर उन पर हमला किया। वे तो बच गए लेकिन रोडवेज बस के शीशे तोड़ दिये। बस ताेड़ने पर उन्होंने निजी बस चालक परिचालक को रोका तो उन्हें पीटने पर उतारू हो गए। रोडवेज चालक सुरेंद्र को पैर पर चोटें लगी। इस पर रोडवेज कर्मचारी निजी बस ऑपरेटर मौके पर एकत्रित हो गए। पुलिसको शिकायत दी
रोडवेजनिजी बसें रूट पर निकली और दोनों पक्ष बस स्टैंड में पहुंच गए। जहां फिर विवाद बढ़ गया। इस पर राेडवेज कर्मचारियों ने एकत्रित होकर शहर पुलिस को निजी बस ऑपरेटरों के खिलाफ शिकायत की। वहीं निजी बस संचालक ने भी आरटीए की ओर से तय टाइम टेबल के अनुसार बस चलाने के बावजूद रोडवेज कर्मियों के धक्का करने और बस रोकने के आरोप में कार्रवाई की मांग की पुलिस को शिकायत दी। उल्लेखनीय है कि सिरसा रूट पर निजी बसें पहली बार चली है। पिछले सप्ताह शुरू हुई बसों से रोडवेज कर्मियों में पहले ही रोष है। जो घटना के बाद ओर बढ़ गया।
अधिकारियोंको दी सूचना
बसस्टैंड इंचार्ज सीता राम ने बताया कि यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए निजी बसों के रूट शुरू किए थे। परंतु निजी बस चालक अपनी मनमानी पर उतर आए जिसके कारण रोडवेज कर्मियों के साथ यात्रियों को भी परेशानी हाे रही है। इस बारे में उच्चाधिकारियों को सूचित किया गया है। ऐसी धक्काशाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
रोडवेजकर्मियों से हमले का डर, नहीं चलाएंगे बस
इसबारे में निजी क्लासिक बस ऑपरेटर सुभाष नरूला ने बताया कि गोल चौक पर रोडवेज का पहुंचने का समय 6 मिनट बाकी था जबकि रोडवेज हमारे समय 2 बजकर 18 मिनट से भी एक मिनट पहले पहुंच गई। निजी बस चालक परिचालक ने निजी टाइम के एक मिनट बकाया होने पर भी रोडवेज बस धक्का करते हुए आगे लगाए जाने का विरोध किया था। जिससे रोडवेज कर्मियों ने सरकारी दम पर धमकियां दी है। बाद में हमने निजी बस चला दी लेकिन रास्ते में पता चला कि सिरसा डिपो में कर्मियों ने बस पर हमला करने की तैयारी कर रखी है। जिससे हमने बस सिरसा बस स्टैंड से पहले ही रोक दी है। शनिवार काे सुबह 6 बजकर 40 मिनट पर हमारा टाइम है लेकिन रोडवेज कर्मियों से सुरक्षा तय नहीं होने तक हम बस नहीं चलाएंगे। इसके लिए पुलिस को शिकायत दी गई और आरटीए से मिलकर न्याय की गुहार करेंगे।

Thursday 23 April 2015

कीर्तन की है रात मइया आज थाने आणाे है...

 बिज्जूवाली गांव में रघुनाथ मंदिर में जागरण में गूंजे माता के जयकारे भजन 

हलचल न्यूज। डबवाली गांव बिज्जूवाली में बुधवार रात को रघुनाथ मंदिर के पास शेरांवाली माता के जागरण हुआ। इसमें फतेहाबाद से आई भजन मंडली ने प्रस्तुति दी। रात को विधिवत पूजा-अर्चना के साथ जागरण का शुभारंभ गणेश वंदना पधारो गजानंद जी महाराज भजन से हुई।
बाद में कलाकारों ने चलो बुलावा आया है माता रानी ने बुलाया है, मां तुझे तेरा भक्त पुकारे, माता रानी तेरी महिमा, जय मां शेरांवाली मां जोतां वाली, मां अंबे मां जगदंबे, मां तू ही मेरा सहारा, कीर्तन की है रात मइया आज थानै आणो हैं सहित अनेक भजन गाए।
इसमें राजू एंड पार्टी फतेहाबाद के कलाकारों ने किया जबकि श्रद्धालुओं के समक्ष फतेहाबाद के ही रविशंकर आर्ट ग्रुप के कलाकारों ने मां शेरांवाली, शिवशंकर भगवान, श्रीराम-लक्ष्मण, श्रीहनुमान जी सहित अनेक देवताओं के संदेशों पर आधारित झांकियां प्रस्तुत की। श्रद्धालुओं ने भी मां के जयकारों के साथ भजन गायकों का साथ दिया। इस बीच भक्तों ने माता की चौकी पर शीश नवाकर सुख-समृद्धि का आशीर्वाद लिया। प्रात: चार बजे माता रानी की कथा आयोजित हुई, जिसके उपरांत प्रसाद वितरण हुआ और विधिवत कार्यक्रम का समापन किया गया। इस मौके पर पंडित अर्जुनदास, यशपाल, भूपेंद्र शर्मा, भारतभूषण, विनोद, उपेंद्र, ओमप्रकाश, सुरेंद्र अन्य मौजूद थे।

चौटाला में हादसे में एक की मौत, एक गंभीर 

बारात से लौट रहे थे गांव 12 केएसडी रासुवाला, तेजरफ्तार बोलेरो ट्रैक्टर से टकराई   

 नेशनलहाईवे नंबर 54 पर गांव चौटाला में टैक्स बैरियर के पास बुधवार देर रात एक तेज रफ्तार बोलरो ट्रैक्टर की टक्कर हो गई। हादसे में बोलेरो सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर है। मृतक की पहचान राजस्थान के श्रीगंगानगर जिला में गांव शेखसर निवासी 27 वर्षीय विजयपाल बिश्नोई पुत्र चिरंजीलाल के तौर पर हुई है। घायल रमेश कुमार पुत्र हंसराज बिश्नोई निवासी किशनपुरा उतराधा को श्रीगंगानगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 मृतक के ममेरे भाई राकेश कुमार पुत्र शिवराज निवासी किशनपुरा उतराधा, सादुलशहर ने बताया कि उनकी रिश्तेदारी गांव 12 केएसडी रासुवाला में लड़के की शादी थी। जिसकी बारात में वह अपने ममेरे भाई राकेश के साथ मारूति कार में सवार होकर चल रहे थे जबकि उसके चचेरे भाई रमेश अपनी बोलेरो में फुफेरे विजयपाल के साथ चल रहे थी। वे रात को गांव दानेवाला रामपुरा से वाया चौटाला होकर लौट रहे थे। इसी दौरान बोलेरो गाड़ी के सामने से संगरिया की ओर से ट्रैक्टर लेकर रहे चालक ने अचानक गलत साइड गांव की ओर मोड़ दिया। जिससे बोलेरो अनियंत्रित हो गई और कट मारने के बावजूद ट्रैक्टर से जा टकराई। साथ ही आगे हाईवे किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में दोनों गंभीर तौर पर घायल हो गए और वे कार में पीछे चल रहे थे जिससे तुरंत घटना का पता चलने पर उन्होंने दोनों को संगरिया के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने विजयपाल को मृतक घोषित कर दिया और गंभीरावस्था में रमेश कुमार को रेफर कर दिया।
ट्रैक्टर चालक पर केस दर्ज
चौटालाचौकी पुलिस पीसीआर मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को जब्त कर लिया। चौकी प्रभारी ओमप्रकाश हवलदार कुलदीप ने बताया कि मृतक के ममेरे भाई के बयान पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जिसके चालक मालिक का अभी पता लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि संगरिया अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद विजयपाल का शव परिजनों को सौंप दिया गया है। देर रात को हुई घटना की जानकारी मिलने से गुरुवार को शादी समारोह का माहौल गम में बदल गया।

राजकीय स्कूलों में नहीं पीने का पानी 

अबूबशहर के सरकारी स्कूल में 1800 छात्रों को पानी नहीं मिलने पर अभिभावकों में रोष 

 हलचल न्यूज। डबवाली गांव अबूबशहर के राजकीय कन्या स्कूल में बच्चों को पानी पिलातेे परिज    

जनस्वास्थ्य विभाग को भेजेंगे पत्र

प्रिंसिपलहंसराज बिश्नोई ने बताया कि सभी स्कूलों में कैनाल बेस्ड वाटर सप्लाई के लिए कनेक्शन है लेकिन पानी का प्रेशर कम होने दिन में बिजली कट होने से पानी उपलब्धता पूरी नहीं है। इसके लिए विकल्प के तौर पर अर्थ वाटर यूज किया जा रहा है। गर्मियों के साथ अब समस्या बढ़ रही है जिसके समाधान के लिए जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीई को पत्र भेजकर समाधान की मांग की जाएगी।

गांव अबूबशहर के राजकीय स्कूलों में पीने के पानी की सप्लाई नहीं हो रही। विद्यार्थियों को गर्मी में पानी नहीं मिलने से अभिभावकों में रोष है। गांव में जलघर से मात्र 200 मीटर दूर स्थित सीनियर सेकंडरी स्कूल, राजकीय प्राथमिक स्कूल, राजकीय कन्या हाई स्कूल राजकीय कन्या प्राथमिक स्कूलों में पेयजल सप्लाई लंबे समय से बंद है। इससे चारों स्कूलों में पढ़ने वाले करीब 1800 से अधिक बच्चों को रोजाना पीने का पानी नसीब नहीं हो रहा। हालांकि स्कूलों में अर्थ वॉटर हैंड पंप लगाए हुए हैं लेकिन उनका पानी सोरायुक्त होने के साथ पर्याप्त भी नहीं है। जिससे गर्मी बढ़ने के साथ बच्चों को प्यास बुझाने के लिए कतारों में लगना पड़ रहा है। राजकीय कन्या प्राथमिक स्कूल में सबसे गंभीर स्थिति है जहां दोपहर में बच्चियां पानी के लिए हैंडपंप पर हुजूम की तरह जमा रहती हैं। अभिभावक अमरलाल, प्रदीप कुमार, मनोज, रमेश अन्य ने बताया कि स्कूल स्टाप पंचायत को गांव में जलघर होने के बावजूद स्कूलों में पेयजल नहीं पहुंचने की समस्या का समाधान कराना चाहिए। इसके लिए अभिभावकों की ओर से सहयोग किया जाएगा।

Wednesday 22 April 2015


110 एकड़ गेंहू की फसल जल कर राख, किसानो ने की मुआवजे की  मांग
पहले मौसम की बेरुखी ने तोड़ी कमर, अब आग का कहर, मुसीबत में किसान
डबवाली हलचल  ----
 गांव राजपुरा माजरा के पास खेतों में लर्गी अचाना आग में 110 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। इससे संबंधित किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हो गया । वहीँ  खेतों में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया लेकिन किसानो के मुताबिक किसी राहगीर की ओर सडक किनारे खड़े होकर बीडी पीकर उसे गेंहू के खेत में गिरा दिए जाने से आग की चिंगारी पैदा हुई और जल्द ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया
वहीँ आग का पता उस समय चला जब आस पास किसान खेतों में गेहूं की कटाई कर रहे थे। किसानों को शुरूआत में गेहूं की फसल में धुआं उठता दिखाई दिया। देखते ही देखते लगभग एक एकड़ की गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।
वहीँ आग पर काबू पाने के लिए पांच गाँव के किसानो ने मिलकर मुश्किल से 3 घंटो में काबू पाया
 जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक उनके खेत में करीब एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल जलकर बिलकुल राख हो चुकी थी।किसानों का कहना है कि इससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान पहुंचा है।
ऐसे में निराश किसानो ने सरकार से जल्द उचित मुआवजा दिए जाने की बात कही
बारूद से भरा सेना का वाहन स्कुल में घुसा, बड़ा हादसा टला, 3 घायल 
डबवाली हलचल
चौटाला रोड हाईवे पर स्तिथ  गाँव अबूबशहर के  सरकारी स्कूल में उस समय एक बड़ा हादसा होने से टल गया जब सेना का बारूद से भरा एक वाहन तकनीकी खराबी के कारन असंतुलित होकर एक स्विफ्ट गाड़ी से टकराता हुआ हाईवे पर स्तिथ सरकारी स्कूल में घुस गया और वहीँ मौके पर कुछ लोगो की समझ से स्कूली बच्चे मुश्किल से ट्रक के आगे से भाग गए और ट्रक अनियंत्रित होकर मिड डे मील के कमरे में टकरा कर रुक गया और गनीमत यह रही की वाहन को आग नहीं लगी वरना बारूद और सेना के गोलो से भरा ट्रक भंयकर आग का रूप धारण कर लेता  जिससे कोई भी बड़ा हादसा जन्म ले सकता था
वहीँ घटना में 4 लोगो घायल भी हुए जिन्हें डबवाली के समान्य अस्पताल में भारती करवाया गया

Tuesday 14 April 2015


 डाॅ. भीमराव आंबेडकर की 125 वी जयंती पर समारोह आयोजित
हलचल न्यूज।डबवाली-----   


गाँव अहमदपुर दारेवाला की  अनुसूचित जाति चौपाल में मंगलवार को समाजसेवी क्लब डॉ भीमराव आंबेडकर स्पोर्ट्स क्लब द्वारा भारतीय सविधान के निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर की 125वी जयंती पर क्लब सदस्यों व् ग्रामीणों द्वारा सामूहिक रूप से समारोह आयिजित किया गया,   क्लब सदयों द्वारा भीम राव आंबेडकर की 125वी जयंती धूम धाम से मनाई गयी
 इस अवसर पर आयोजित भव्य समारोह का शुभारंभ  सुरेश टेलर द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आंबेडकर संविधान का निर्माण करके देश को प्रगति के रास्ते पर डाल दिया। उन्होंने समाज का पथ प्रदर्शन करके लोगों में एक नए उत्साह का संचार किया। हमें उनके  द्वारा दिखाएं गए पथ का अनुसरण करना चाहिए। क्लब उप प्रधान चरणजीत मेहरडा, रिछपाल, कैशियर जगदीप घोयल, क्लब सचिव रामचंद्र नोखवाल ने भी बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डाला।  कार्यक्रम के अंत में क्लब प्रधान गुरविंद्र पन्नू ने सभी का आभार जताया और क्लब के आगमी कार्यक्रमों का विवरण भी प्रस्तुत किया
इस अवसर पर क्लब उपप्रधान चरणजीत मेहरडा, कैशियर जगदीप घोयल, राजेन्द्र जोगपाल, सचिव रामचंद्र नोखवाल, पूर्व सचिव ओमप्रकश जोगपाल, सुरेश टेलर, मास्टर रिछपाल जी, सुरेन्द्र कुमार, हेमराज, सीता राम, संदीप कुमार, बुध राम पंच, जगदीश घोयल सहित अन्य युवा साथी एवं ग्रामीण मौजूद थे

नुक्कड़ नाटक में बाल अधिकारों का संदेश

कलाकारों ने 'अमु और अमन' डॉक्यूमेंट्री पेश कर हिंसा और शोषण पर अंकुश लगाने का संदेश
अभियान 'हां बच्चों के हैं अधिकार' समारोह का आयोजन 

हलचल न्यूज। डबवाली........गांवचौटाला में मंगलवार को सेव चिल्ड्रन चाइल्ड सर्वाइवल इंडिया की ओर से पिछले महीने से चलाए जा रहे वीडियो वैन जागरूकता अभियान 'हां बच्चों के हैं अधिकार' का समापन समारोह हुआ।
गांव में समारोह के दौरान सरपंच आत्माराम छिंपा ने वीडियो वैन का गांव में पहुंचने पर स्वागत कर कार्यक्रम की शुरुआत की। जिला बाल संरक्षण समिति अध्यक्ष जिप अध्यक्ष डाॅ. सीताराम ने ग्रामीणों को अभियान के तहत जागरूकता से सामाजिक बुराइयों को मिटाने में सहयोग करने की अपील की। प्रिंसिपल मोहनलाल आईसीडीएस सुपरवाइजर बलजीत कौर ने कहा कि जन जागरूकता से ही अशिक्षा, बाल मजदूरी, पिछड़ापन, कन्या भ्रूण हत्या, भूख मरी, महिला प्रताड़ना दहेज हत्या जैसी सामाजिक समस्याओं को निदान संभव है।
इसके उपरांत प्रशिक्षित टीम सदस्यों ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करते हुए ग्रामीणों को बाल अधिकारों की जानकारी देते हुए बच्चों से कराई जाने वाली मजदूरी काम का विरोध करने की अपील की। इस उपरांत 'अमु और अमन' डॉक्यूमेंट्री पेश की गई जिसमें कलाकारों ने बाल हिंसा, बाल यौन शोषण, बाल मजदूरी की रोकथाम के संदेश दिए।
जिप चेयरमैन डाॅ. सीताराम ने कहा कि बाल संरक्षण जैसे मुद्दों पर जागरूक होने के लिए स्कूलों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण और पंचायत भी इसमें अहम भूमिका निभाए। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों से चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर फोन कर अपनी समस्याएं बनाने की अपील की ताकि उन्हें सुरक्षित सुशिक्षित बनाया जा सके। 
एक महीन में अब तक 95 गांवों में हुए आयोजन
समापनसमारोह पर सेव चिल्ड्रन के जिलाधिकारी धीरेंद्र कुमार चाइल्ड सर्वाइवल इंडिया के प्रोग्राम मैनेजर हरप्रीत कुलेरिया ने कहा अभियान के तहत उपमंडल के 95 गावों में हजारों लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया है। इससे अभी तक उपेक्षित बाल अधिकार जैसे मुद्दों पर ग्रामीण जागरूक हुए हैं। उन्होंने कहा कि संस्थाओं की ओर से जनसहयोग से ऐसे आयोजन आगे भी जारी रहेंगे। मौके पर संस्था सदस्य लाभ राम, अनिल नंदन, कुलदीप, निर्मल विश्नोई, विजय, हनुमान, सुधीर चौटाला, भजनलाल, राजेश अन्य मौजूद थे।

अाज से शुरू हो सकती हैं गेहूं की खरीद

 मंडी में पहले दिन नमीयुक्त होने से किसी भी एजेंसी ने गेहूं की खरीद नहीं की                                                                                                                                                                                                                 हलचल न्यूज। डबवाली

 
अनाजमंडी से मंगलवार को गेहूं की पहली आवक हुई। दिनभर धूप खिलने से खेतों में चली कंबाइनों से गेहूं निकालकर किसान मंडी में लेकर पहुंचे। दिनभर में कुल 1500 क्विंटल गेहूं की आवक दर्ज की गई लेकिन नमीयुक्त होने से किसी भी एजेंसी ने गेहूं की खरीद नहीं की।
मंडी में गेहूं लेकर पहुंचे किसान दलीप सिंह शेरगढ़, जुगेंद्र सिंह, तरसेम सिंह, रमेश कुमार, सोहन लाल अन्य ने बताया कि बारिश के बाद दो दिन से धूप निकल रही है। इससे मंगलवार को खेतों में गेहूं की सूखी होने से कंबाइन मशीनें चलाकर गेहूं निकालना शुरू कर दिया है। किसानों ने बताया कि मार्च माह में बेमौसम में बारिश के चलते पहले ही फसल का नुकसान हो चुका है। इससे अब बारिश का डर लगातार बना हुआ है। किसानों ने कहा कि फसलों के नुकसान के अनुसार भाव मिल रहे हैं और ही मुआवजा मिल रहा है। इससे कुदरत का कोई भरोसा नहीं कब ओर बरस जाए इसलिए जो फसल बची है कही वह भी खराब हो जाए जिससे खेत से निकालने के बाद बेचने के लिए सीधे अनाज मंडी में बेचने पहुंचे हैं।
नमीके कारण नहीं हो सकी खरीद
मार्केटकमेटी के सचिव राजीव सोलंकी ने बताया कि मंडी में गेहूं की फसल पहुंचनी मंगलवार से ही शुरु हुई है। मंडी में निरीक्षण के दौरान गेहूं में ज्यादा नमी वाली पाई गई है।
अनाज मंडी में पहुंची गेहूं की क्वालिटी चेक करता दुकानदार ओमप्रकाश।
फसलें सुखाकर कटाई करें
कृषिअधिकारी सुखदेव सिंह ने कहा कि किसानों को फसले सुखाकर काटनी चाहिए ताकि फसलों के अच्छे भाव मिल सके। उन्होंने बताया कि किसान इस समय में एक-दूसरे को देखा-देखी गीली फसलें ही काटना शुरू कर देते है जिसका मंडी में भाव खरीददारी करने वाल कोई नहीं होता जिसके कारण किसानों को दो से तीन दिनों तक इंतजार करना पड़ता है या सस्ते में फसलों को बेचकर जाना पड़ता है। उन्होंने बताया कि ज्यादा समय मंडी में फसलें रहने के कारण ढेरिया लगाने में परेशानी होती है।

Thursday 9 April 2015

खबरें फटाफट

चौटाला हाईवे पर बाइक स्कूटी टकराए

डबवाली | चौटालारोड हाईवे पर गुरुवार शाम को एक बाइक स्कूटी की भिड़त हो गई। जिसमें जिसमें बाइक चालक को चोटें आई जबकि स्कूटी सवार युवती बच गई। घायल गांव पिपली निवासी सतपाल ने बताया कि वह अपनी बाइक पर शहर आया था। इसी दौरान हाईवे पर कॉलोनी रोड चौराहे पर दूसरी ओर से अचानक स्कूटी आई गई। जिससे दोनों की टक्कर हो गई और वह बाइक सहित हाईवे पर जा गिरा। दुर्घटना में बाइक चालक सतपाल को घुटने कंधे पर चोटें आई जबकि स्कूटी सवार महिला बाल-बाल बच गई। 

व्यायाम करने से मिलता है स्वास्थ्य लाभ : निर्दोष

 मांगेआना के राजकीय स्कूल में सीआरपी कार्यक्रम डबवाली। गांव मांगेआना के राजकीय स्कूल मेेंं क्लास रेडिनेस के तहत योग कराते पीटीआई अनिल कुमार, डीपीई कुलदीप कुमार अन्य।

हलचल न्यूज। डबवाली-----गांवमांगेआना के राजकीय सीनियर सेकंडरी स्कूल में गुरुवार को क्लास रेडिनेस प्रोग्राम के तहत बच्चों काे सफाई शारीरिक व्यायाम का आभास कराया। प्रिंसिपल सुरेंद्र निर्दोष ने बताया कि स्वस्थ जीवन जीने के लिए स्वच्छता का विशेष महत्व है। स्वच्छता अपनाने से व्यक्ति रोग मुक्त रहता है और एक स्वस्थ राष्ट्र निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान देता है।
अत: हर व्यक्ति को जीवन में स्वच्छता अपनानी चाहिए और अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। वहीं आसपास का क्षेत्र साफ-सुथरा होने के कारण हैजा, पेचिस, पोलियो, टाइफाइड जैसी बीमारियां फैलने का डर
रहता हैं। वहीं बच्चों को खाना खाने से पहले हाथों को साबुन से धोने जैसी छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखकर व्यक्ति स्वस्थ रह सकता है। इसके बाद पीटीआई अनिल कुमार डीपीई कुलदीप ने विद्यार्थियों को शारीरिक व्यायाम खेलकूद गतिविधियां कराई।
उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को जीवन में पढ़ाई के साथ खेलकूद में भाग लेना चाहिए। इससे शरीर स्वच्छ चुस्त रहता है। जिसके लिए योगासन खेलकूद जरूरी है। मौके पर मिडल हेड कुरजीत कौर, सुरेंद्र कुमार, राकेश कुमार, हरबंस, केवल सिंह, कुलविंद्र कौर, नीलम, पूनम, कुलदीप कौर, कश्मीर कौर विद्यार्थी मौजूद थे।

Sunday 5 April 2015

जनसहयोग से बेटी की शादी कराई
हलचल न्यूज।

चौटालारोड हाईवे पर कबीर बस्ती स्थित गुरुद्वारा साहिब में भगत कबीर गोशाला कमेटी की ओर से जरूरतमंद कन्या का जनसहयोग से विवाह कराया गया। शहीद बाबा जीवन सिंह जागृत मंच के प्रधान निर्मल सिंह ने बताया कि गौशाला की कमेटी ने जनसहयोग से जरूरतमंद परिवार की लड़कियों की शादी के क्रम को आगे बढ़ाते हुए गांव किलियांवाली निवासी लड़की की शादी कराई। राजस्थान से आए दूल्हे का समाजसेवियों ने स्वागत किया और आनंद कारज कराया। मौके पर गोशाला कमेटी प्रधान गुरप्यार सिंह, सुखदेव सिंह, रमेश जेई, अजेब सिंह कबाडिया, योगराज सिंह, भगत राम शर्मा, बलविंद्र सिंह, जगदीश सिंह, दलीप कुमार, अशोक कुमार अन्य मौजूद थे।

दोस्तों की याद में अखंड पाठ किया 

26 जनवरी को ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर में चार दोस्तों की मौत हो गई थी 

डबवाली। गांव डूमवाली में पेट्रोल पंप पर अखंड पाठ सुनते श्रदालु। 

हलचल न्यूज। डबवाली बठिंडाहाईवे पर डूमवाली गांव के पास स्थित पेट्रोल पंप पर रविवार को तीन दिवसीय श्री अखंड पाठ का प्रकाश हुआ। अखंड पाठ पंप के पास 26 जनवरी को ट्रैक्टर ट्राली और कार की टक्कर में मारे गए कार सवार 4 दोस्तों की याद में कराया जा रहा है। परिजनों ने वाहेगुरु से वाहनों चालकों यात्रियों की खैर मांगी श्रीअखंठ पाठ प्रकाश की गुरु तेग बहादुर साहिब कोठे संत बाबा लाभ सिंह जी फुलो के मुख्य सेवादार बाबा प्रेम सिंह ने शुरुआत की। सुबह साढ़े 10 बजे पाठ का प्रकाश किया। उन्होंने कामना की कि युवाओं की याद में हो रहे पाठ से दिवंग्तात्माअों को शांति मिलेगी। साथ ही वाहेगुरु हाईवे पर चलने वाले वाहन चालकों को हादसे से बचने का संबल दें। उन्होंने कहा कि वाहन चालक के हाथ में खुद और अपने वाहन सवाराें की जान के साथ दूसरे वाहन चालक सवारों की भी जान होती है। इसलिए कोई भी वाहन सड़क पर लाएं तो चालक दक्ष होना चाहिए। अखंड पाठ में हाइवे पर चलने वाले वाहन चालकाें सभी मृतकों के परिजनों तथा आसपास के ग्रामीणों ने पहुंचकर पाठ श्रवण किया। हरभगवान सिंह ने बताया कि 7 अप्रैल को भोग डाला जाएगा। मौके पर गुरप्रीत सिंह, बाबू सिंह, सतपाल सिंह, नगिंद्र सिंह, बलवीर सिंह प्रधान, हरदेव सिंह पंच, कुलदीप सिंह, मलकीत सिंह, मनदीप सिंह, मंदर सिंह, प्रेम सिंह, बलकरण सिंह, गुरतेज सिंह, रूप सिंह, अमरजीत सिंह, हरबंस सिंह अन्य मौजूद थे। होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई करते थे सभी दोस्त
26जनवरी को एपी फार्म मैरिज पैलेस से बठिंडा रोड पर गांव पन्नीवाला मोरिकां जाने के लिए चार दोस्त कार में निकले। जिनकी कार हाईवे पर चढ़ते ही रेत लोडिड ट्रैक्टर ट्राली के साथ हुई दुर्घटना में चकनाचूर हो गई और कार सवार चारों दोस्तों की मौत हो गई। मृतकों में पन्नीवाला मोरिकां निवासी जगदीप सिंह पुत्र अमरजीत सिंह, जगसीर सिंह पुत्र बाबू सिंह गांव तख्तमल निवासी हरप्रीत सिंह पुत्र हरबंस सिंह तथा पंजाब के संगरूर निवासी हरप्रीत सिंह पुत्र अमरपाल सिंह थे। चारों अच्छे दोस्त थे और चंडीगढ़ में होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहे थे।

Saturday 4 April 2015

घर में एक गाय की सेवा कल्याणकारी 

गांव जंडवाला बिश्नोईयां की श्रीकृष्ण गोशाला में चल रहे गो-कथा सप्ताह में शनिवार गोसेवा के महत्व पर प्रवचन हुए। इसमें गांव के गोभक्तों सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने कथा सुनी। कथावाचक महंत नित्यानंद ने कहा कि भारतीय संस्कृति में गाय को महत्व हर जगह प्रतीत होता है। इसके तहत हमारे प्रत्येक घर में एक गाय का पालन पूर्ण सेवा भाव से होना जरूरी है। उन्होंने बताया कि ज्यादातर गांवों शहरों में लोग गायों को दूध पीने के लिए बांध लेते हैं। जब वह दूध देना बंद कर देती है तो उसे खुला छोड़ देते हैं।  ऐसा करने से उक्त परिवार को गोसेवा का फल नहीं मिलता है। इसलिए गाय को मां की तरह जीवन पर्यंत सेवा भाव से पालन करना जरूरी है। प्रत्येक घर में एक गाय रखी जाए तो कोई गोवंश बेसहारा नहीं रहेगी। उन्होंने बताया कि गायाें की सेवा करने से मोक्ष मिलता है। जो पशुपालक पशुओं को मारने के लिए बेच देते हैं वे अभिशाप हैं। पशुओं की देखभाल कर चारा डालना गोशाला में पहुंचाएं। मौके पर देवकुमार प्रमोद, रामलाल बागड़ी, भूप सिंह सिगड़, सुलतान सिगड़, संत परिहार, शेखर, रमेश, प्रवीन अन्य मौजूद थे।

अनाज मंडी में किसानों के लिए भवन तैयार अभियान चलाकर किसान भवन की सफाई की 

हलचल न्यूज। डबवाली  अनाज मंडी में किसानों और व्यापारियों की सुविधा के लिए मार्केट कमेटी प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। शनिवार को कमेटी कर्मियों ने अभियान चलाकर किसान भवन की सफाई कर व्यवस्थाएं दुरुस्त की।
मार्केट कमेटी सचिव राजीव सौलंकी ने बताया कि अनाज मंडी किसान भवन सहित सभी खरीद केंद्रों पर सफाई लाइट रिपेयर की है ताकि किसानों को सुविधाएं मिले। साथ ही मंडी में फसलों को सुरक्षा प्राप्त हो सके। इसके लिए कई कर्मियों की ड्यूटियां लगाई गई। जिसके तहत शनिवार को मंडी में कर्मचारियों ने किसान भवन की सफाई कर व्यवस्थाएं की। किसान भवन में किसानों के ठहरने रात्रि को रुकने के लिए कमरे तैयार किए गए हैं। साथ ही खाना खाने के लिए टेबल विश्राम के लिए हॉल तैयार किया गया है। इसके साथ ही मंडी में सफाई का काम जारी है। 
ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कें बनाने की मांग
किसान सुखदेव सिंह, प्रदीप कुमार, सुरेश कुमार, जगदीश, मिठू राम, नछतत्र सिंह ने बताया कि चाहे अनाज मंडी खरीद सेंटरों को साफ-सुथरा सुविधाएं उपलब्ध होने के दावे किए जाएं परंतु खरीद सेंटरों को जाने वाली सड़कें टूटी पड़ी हैं। सड़कों पर गड्ढे होने के कारण फसल नीचे गिर जाती है। उन्होंने बताया कि कई सड़कें तो ऐसी होती है जिनसे गुजरने का रास्ता होने के कारण दूसरे गांवों से आना पड़ता है। इससे उनका समय तेल का खर्चा ज्यादा होता है। किसानों ने कहा कि गांवों से खरीद सेंटरों को जाने वाली सड़कों को रिपेयर किया जाए।

Wednesday 1 April 2015

ओवरफ्लो से पन्नीवाला में माइनर टूटने का डर 
 हो जाती है।
सोमवार को पंजाब हरियाणा के सीमावर्ती क्षेत्रों में हुई बारिश से माइनर का पानी आेवरफ्लो हो गया है। किसानों ने खेतों में पहुंचे तहसीलदार नौरंगदास को नहर की जानकारी दी। किसानों ने बताया कि हर साल ओवरफ्लो होकर नहर टूट जाती है। जिससे उनकी फसलों को डूबने नुकसान होता है। लेकिन प्रशासन इसे गंभीरता से तो रोकने का प्रयास कर रहा है और ही नहर की उंचाई बढ़ाकर साफ कर रहा है। इस पर तहसीलदार नौरंग दास ने किसानों को आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन के माध्यम से ओवरफ्लो नहर को रोकने का समाधान निकाला जाएगा।
डबवाली। गांव पन्नीवाला मोरिकां के पास माइनर में ओवरफ्लो पानी।

पहली से 12वीं के दाखिले आज से

 सभी कक्षाओं का अबकी बार आनलाइन होगा एडमिशन दर्ज 

 

HALCHALNEWS----


आज से स्कूलाें में पहली से 12वीं कक्षाओं में दाखिले किए जाएंगे। मंगलवार को सभी राजकीय स्कूलों में स्कूली स्तर की कक्षाओं के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए। साथ ही सभी स्कूलों में एक अप्रैल से नया सत्र शुरू कर कक्षाएं एडमिशन शुरू करने का ऐलान किया।
राजकीय ब्वॉयज स्कूल के प्रिंसिपल सुरजीत सिंह मान ने बताया कि स्कूलों में प्रथम से 12वीं कक्षा में प्रवेश के लिए एडमिशन बुधवार से शुरू किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रथम कक्षा में एडमिशन के लिए 5 वर्ष की उम्र होनी चाहिए।
इस बार राजकीय स्कूलों में प्रथम से 12वीं कक्षा तक के सभी विद्यार्थियों का एडमिशन ऑनलाइन भी दर्ज किया जाएगा। इसके लिए सभी स्कूल हैड्स को डीपीसी की ओर से 7 हजार प्रिंटेड फार्म जारी किए गए हैँ। जो बुधवार सुबह सभी राजकीय स्कूलों के इंचार्ज को जारी किए जाएंगे। इनके माध्यम से ही सभी स्कूलोंं में एडमिशन शुरू किए जाएंगे। दाखिलेके समय आधार कार्ड भी जरूरी
इसकेसाथ आधार कार्ड नंबर भी अटैच किया जाएगा ताकि बच्चे की पहचान कागजी कार्रवाई कम हो सके। उन्होंने बताया कि सभी विद्यार्थियों के एडमिशन फार्म स्कूलो की ओर से भरे जाएगे ताकि किसी प्रकार की कोई गलती हो और विद्यार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़े।
उल्लेखनीय है कि निजी स्कूलों में एडमिशन पहले से ही शुरू कर दिए गए हैं और अधिकतर स्कूलों में कक्षाएं एक अप्रैल से शुरू होंगी। जिससे गलियों सड़कों पर स्कूल बसें फिर दिखाई देने लगेंगी।
^स्कूलों में एक अप्रैल से कक्षाएं एडमिशन शुरू हो रहे हैं। शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों में लगातार नजर रखी जा रही है अौर अभिभावकों की शिकायताें पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। सभी अभिभावक अपने 5 वर्ष से ज्यादा के प्रत्येक बच्चे को स्कूल अवश्य भेजें।'' संतकुमारबिश्नोई, बीईओ

Sunday 29 March 2015

गांवों में बिजली कटों से लोग परेशान, फसली सीजन में 20 घंटे बिजली सप्लाई देने की मांग 

हलचल न्यूज। डबवाली                                उपमंडल के गांवों में गर्मी शुरू होते ही घंटों के बिजली कट लगने से समस्या हो गई है। शनिवार रात अधिकतर गांवों में 11 बजे से अलसुबह तक लाइट नहीं रही। वहीं रविवार को भी दिन में कट लगने से लोग परेशान रहे। गांव चौटाला निवासी प्रताप सिंह, अनूप कुमार, महेंद्र सिंह, रमेश, गांव अबूबशहर लोहगढ़ के सतीश कुमार तंवर, हेतराम, सुनील सचदेवा, गुरजीत सिंह ने बताया कि दिन में तो बिजली के कट घोषित हैं लेकिन रात को लाइट नहीं जाती थी।
उन्हाेंने बताया कि बिजलीघर में फोन कर किया लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। रविवार को भी अलसुबह 4 बजे से 7 बजे तक लाइट रही लेकिन इसके बाद भी दोपहर तक कट लग गया। इन्वर्टर भी चार्ज नहीं होने से बंद हो गए हैं।
उन्होंने बताया कि गर्मियों में दिन और रात के समय ज्यादा समय बिजली उपलब्ध होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि गर्मियाें के साथ रबी सीजन शुरू होने से दिन में ज्यादा समय लाइट दी जाए ताकि गर्मी से आमजन का पंखे आदि चलाने से बचाव हो सके वहीं दुकानदार भी अपना रोजगार चला सके। उन्होंने कहा कि बिजली सप्लाई पूरी रात दी जाए और दिन में सुबह 5 से 7 बजे तक और दिन चढ़ने के बाद 9 बजे से शाम 4 बजे तक लगातार दी जानी चाहिए। इसके बाद शाम हो रोजाना की तरह 5 बजे बिजली सप्लाई मिलनी चाहिए। 

पंजाब की फत्ता मलूका ने जीता क्रिकेट टूर्नामेंट

 गांव मसीतां में फुटबॉल खेल मेला संपन्न  

HALCHALNews---


गांव मसीतां के खेल स्टेडियम मेें संत किशन सिंह जी स्पोर्टस क्लब की ओर से आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में पंजाब की फत्ता मलूका टीम ने जीती। प्रतियोगिता में हरिपुरा टीम उपविजेता रही। प्रतियोगिता के फाइनल मैच में पंजाब की फत्ता मलूका टीम ने हरिपुरा की टीम को 2-0 के अंतर से पराजित करते हुए ट्रॉफी पर कब्जा किया। प्रतियोगिता के दौरान फत्ता मलूका टीम ने लगातार बेहतर प्रदर्शन करते हुए खिताब हासिल किया है। इससे पहले सेमीफाइनल मैच में फत्ता मलूका ने तामकोट टीम को पराजित किया था जबकि पहले सेमीफाइनल में मेजबान मसीतां की टीम को रानियां खंड की हरिपुरा टीम ने मात देकर फाइनल में जगह बनाई। इससे पहले रविवार को सुबह से दूसरे दौर के मुकाबले हुए और दर्जनभर टीमों ने अपने मैच खेलकर प्रतिभा दिखाई। क्लब सदस्य ग्राम सचिव बलकरण सिंह जसप्रीत सिंह ने कहा कि क्लब की ओर से लगातार खेल प्रतियोगिताओं जागरूकता कार्यक्रमों को आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जनसहयोग से विजेताओं को प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि युवाओं को शिक्षा के साथ खेलों समाजसेवा के कार्यों में शामिल होना चाहिए। इस मौके पर जसप्रीत सिंह, देवजीत, पिंटू सिंह, गुरप्यार सिंह, राजन पीटीआई, सोहन सिंह, घुका सिंह, चमकौर सिंह अन्य मौजूद थे।

 

Tuesday 24 March 2015

सरकारी स्कूल के सामने नहीं दिख रहा सफाई अभियान का असर 

डबवाली | नगरपरिषद रोड के पास स्थित राजकीय प्राथमिक स्कूल के बाहर डस्टबिन की सुविधा होने के कारण रोड पर कचरा पसरा रहता है। जिसके कारण अवारा पशु बिचरने के कारण स्कूली बच्चों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पडता है। वहीं कभी भी दुर्घटना की स्थिति पैदा हो सकती है। 

 

पेड़ से टकराई पिकअप, तीन गंभीर

अबूबशहर गांव में हुई घटना, हाईवे पर दुर्घटनाओं में करीब छह लोग घायल     

 
चौटाला हाईवे पर गांव अबूबशहर में रामबाग के सामने मंगलवार अलसुबह पिकअप पेड़ से टकरा गई। हादसे में पिकअप बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और चालक सहित उसमें सवार तीन लोग गंभीर तौर पर घायल हो गए। जिन्हें सामान्य अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सिरसा रेफर कर दिया गया है।  दुर्घटना में घायलों की पहचान राजस्थान के गांव रंगमहल निवासी 35 वर्षीय नवीअलाम पुत्र रफी, 20

 

 डबवाली। गांव अबूबशहर के पास दुर्घटना्ग्रस्त पिकअप गुजरते वाहन।

 वर्षीय कुलदीप पुत्र मनीराम, 15 वर्षीय सेवोखान पुत्र अकतर अली के तौर पर हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पिकअप को सुबह के सामने से लाइट लगने और हैवी वाहन के साइड नहीं देने से गाड़ी अनियंत्रित हो गई और हाईवे किनारे उतरकर पेड़ से टकरा गई। हादसे के दौरान पिकअप की स्पीड होने से गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह पिचक गया। पीछे लोड की गई सब्जियां भी आसपास बिखर गई। जिससे राहगीरों ने घायलों को एबुलेंस के सहारे सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया। जहां घायलों की हालत गंभीर होने के कारण तीनों को सिरसा रेफर कर दिया।