Monday 9 March 2015

स्पर्धा रंगोली में किलियांवाली कोलाज मेकिंग में शाह सतनाम कॉलेज सिरसा बना विजेता

    बीएड कॉलेज में इंटर कॉलेज स्पर्धाएं

 डबवाली। अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के तहत रंगोली बनाती छात्रा

हलचल न्यूज। डबवाली      कॉलोनी रोड स्थित भगवान श्री कृष्ण कॉलेज ऑफ एजुकेशन (बीएड कॉलेज) में सोमवार को इंटर कॉलेज रंगोली एवं कोलाज मेकिंग प्रतियोगिताएं करवाई गई। इसमें सीडीएलयू से जुड़े और सिरसा फतेहाबाद के कॉलेजों के अलावा मंडी किलियांवाली के गुरुनानक कॉलेज की 11 टीमों में 22 छात्राओं ने भाग लिया। प्रिंसिपल डॉ. पूनम गुप्ता ने कहा कि कहा कि प्रत्येक व्यक्ति में कला होती है। इसके माध्यम से हम चित्रों, विचारों के द्वारा अपने मन के भाव प्रकट कर सकते हैं लोगों को इसके प्रति जागरूक कर सकते है। छात्राओं ने कोलाज मेकिंग तथा रंगोली प्रतियोगिता में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, दहेज प्रथा विषय को उजागर किया। एमपी कॉलेज के प्रो. सविता गोयल तथा गुरुनानक कॉलेज की प्रो. सुरेंद्र कपिला ने निर्णायक की भूमिका निभाई। प्रतियोगिता के परिणाम की घोषणा करते हुए प्रिंसिपल ने बताया कि रंगोली प्रतियोगिता में गुरु नानक कॉलेज किलियांवाली की टीम प्रथम, एमपी कॉलेज डबवाली द्वितीय एवं एमएम कॉलेज फतेहाबाद बीएसके कॉलेज डबवाली की टीमें संयुक्त रूप से तृतीय रही। कोलाज मेकिंग में शाह सतनाम कॉलेज ऑफ एजुकेशन सिरसा की टीम को पहला, माता हरकी देवी कॉलेज ओढ़ां को दूसरा सीआर डीएवी कॉलेज ऐलनाबाद को तृतीय स्थान मिला। विजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

 


No comments:

Post a Comment