Saturday 14 February 2015

डबवाली में 3200 बच्चों ने एक साथ फ्री स्कोलरशिप टेस्ट देकर बनाया  रिकॉर्ड, एचपीएस स्कूल ने बी कल्पना-बी चाणक्य  टेस्ट आयोजित कर किया नया कीर्तिमान स्थापित  
बच्चों सहित अभिभावक हुए खुश, उमड़ा जनसैलाब 

मंडी डबवाली ------------
सिरसा के इतिहास ऐसा पहली बार हुआ की किसी स्कूल ने फ्री स्कोलरशिप टेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जिसमे डबवाली के शिक्षा के आयाम में एक न्य कीर्तिमान स्थापित हो गया इस टेस्ट में एक साथ 3200 बच्चों ने हिस्सा लिया और 51000 हजार रुपये की इस प्रतियोगिता को जितने के लिए ओ एम् आर शीट पर परीक्षा दी
जी हा ऐसा कर दिखाया है डबवाली के चौटाला रोड पर गांव शेरगढ़ स्थित एचपीएस स्कूल ने ज्सिमे  बी कल्पना-बी चाणक्य स्कॉलरशिप टैस्ट का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा तीसरी से 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। वहीँ हजारो की संख्या में बच्चों के अभिभावक पहुंचे और खासा उत्साह देखा गया
स्कूल संचालक व प्रिंसिपल आचार्य रमेश सचदेवा ने बताया कि बच्चों में खुद की काबिलियत साबित करने के लिए मंच प्रदान करते हुए डॉ. प्रेमचंद सचदेवा मैमोरियल आदर्श शिक्षा समिति की ओर से स्कॉलरशिप टैस्ट शनिवार को रखा गया। इसके लिए विद्यार्थी को स्कूल व किलिंयावाली रोड स्थित एचपीएस स्टडी सैंटर से निशुल्क आवेदन फार्म भी उपलब्ध कराए गए। साथ ही ऑनलाइन क्रेकएचपीएस डॉट इन पर लॉगइन कर बोर्ड के विद्यार्थियों ने आवेदन कर परीक्षा के लिए अपना रोल नंबर डाउनलोड किया।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में 3 से 11वीं तक प्रत्येक कक्षा में पहला स्थान पाने वाली एक लड़की को कल्पना व एक लड़के को चाणक्य चुना जाएगा। इसके अलावा दूसरे व तीसरे स्थान सहित 10वें नंबर तक रहने वाले विद्यार्थियों को मेडल, प्रमाण पत्र व नकद राशी देकर सम्मानित किया जाएगा। इसमें कुल 90 बच्चों को  51 हजार रुपये के नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को परीक्षा में हिंदी व अंग्रेजी दोनों माध्यम के प्रश्नपत्र उपलब्ध कराए गए।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि डबवाली के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि हरियाणा, राजस्थान व पंजाब के करीब 3200 विद्यार्थियों ने एक साथ बैठकर इस तरह की परीक्षा दी है। वहीं परीक्षा देने के बाद विद्यार्थी भी काफी उत्साहित नजर आए।
वहीँ सभी बच्चों के परिणाम 18 फरवरी को घोषित कर 90 बच्चों को अवार्ड और नकद इनाम के साथ सम्मानित किया जाएगा

1 comment: