Thursday 12 February 2015

सिरसा के इतिहास में सबसे बड़ा रिकॉर्ड दर्ज,  एक साथ 3000 से भी ज्यादा विद्यार्थी देंगे स्कालरशिप टेस्ट,    डबवाली के इतिहास का भी सबसे बड़ा रिकार्ड, गांव शेरगढ़ स्थित एचपीएस स्कूल में कल  होगा बी कल्पना-बी चाणक्य स्कॉलरशिप टैस्ट 

51 हजार रुपये के नकद पुरस्कार
मंडी डबवाली ---------
सिरसा के इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा की किसी स्कूल में एक साथ 3000 से भी ज्यादा विद्यार्थी स्कालरशिप टेस्ट दे जी हा ऐसा हो चूका है जोकि आज तक डबवाली के इतिहास में सबसे बड़ा रिकार्ड दर्ज हुआ है  चौटाला रोड पर गांव शेरगढ़ स्थित एचपीएस स्कूल में कल बी कल्पना-बी चाणक्य स्कॉलरशिप टैस्ट होगा। इसमें तीसरी से 11वीं कक्षा के विद्यार्थी हिस्सा ले सकेंगे।सभी स्तर की तैयारिया पूरी कर ली गयी है 
   स्कूल संचालक व प्रिंसिपल आचार्य रमेश सचदेवा ने बताया कि बच्चों में खुद की काबिलियत साबित करने के लिए मंच प्रदान करते हुए डॉ. प्रेमचंद सचदेवा मैमोरियल आदर्श शिक्षा समिति की ओर से स्कॉलरशिप टैस्ट शनिवार दिन रखा गया है। जिक्र योग है कि इसके लिए विद्यार्थी को स्कूल व किलिंयावाली रोड स्थित एचपीएस स्टडी सैंटर से निशुल्क आवेदन फार्म भी उपलब्ध करवाए गए थे ।  उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में 3 से 11वीं तक प्रत्येक कक्षा में पहला स्थान पाने वाली एक लड़की को कल्पना व एक लड़के को चाणक्य चुना जाएगा। इसके अलावा दूसरे व तीसरे स्थान सहित 10वें नंबर तक रहने वाले विद्यार्थियों को मेडल, प्रमाण पत्र व नकद राशी देकर सम्मानित किया जाएगा। इसमें कुल 90 बच्चों को  51 हजार रुपये के नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। फ़िलहाल कल  शेरगढ़ स्थित स्कूल प्रांगण में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक परीक्षा  होगी। जिसमें ओएमआर शीट पर ब्लैक पैन या पेसिंल से पश्नों का उत्तर देना होगा। इसके लिए हिंदी व अंग्रेजी दोनों माध्यम के प्रश्नपत्र विद्यार्थियों को उपलब्ध कराए जाएंगे।

No comments:

Post a Comment