Tuesday 10 February 2015

 नकल न्मुलन अभियान,रैली निकाल कर नकल के दुष्परिणाम के बारे में बताया

 मंडी डबवाली -----

गाँव मांगेआना के राजकीय स्कूल में मंगलवार को नकल न्मुलन अभियान चलाया गया जिसमे 10वीं व 12वीं क्लास के विद्यार्थीयों ने गाँव में रैली निकाल कर नकल के दुष्परिणाम के बारे में बताया गया। वहीँ सभी बच्चों ने स्कूल प्रागंण में आकार शपथ ग्रहण करते हुए नक़ल नहीं करने का प्रण लिया और लग्न से मेहनत कर बेहतर परीक्षा परिणाम देने की बात कही|
 प्रिंसिपल सुरेंद्र निर्दोष ने कहा कि नकल एक अभिशाप है आज के विधार्थी का नकल सहारा लेकर अगली कक्षा में तो पहुच जाते है परन्तु उनका वास्तविक ज्ञान न मात्र रहता है और ऐसे में विद्यार्थियों का कोई भविष्य नहीं होता व आगे चलकर बेरोजगार हो जाते है। उन्होंने कहा कि आज का युग प्रतियोगिता का युग है जिसमें वहीं बच्चा आगे बढ सकता है जो मन लगाकर व ईमानदारी से पढाई करके परीक्षा देते है। उन्होंने कहा कि कक्षा की संख्या बढ़ाने से अच्छा है की अपना व्यवहारिक ज्ञान बढ़ाये और साथ ही उन्होंने स्कूल स्टाफ से आग्रह करते हुए कहा कि वे भी समय समय पर बच्चों को नक़ल न करने के लिए प्रेरित करे और लग्न से पढाई करने का जज्बा दे मौके पर गुरजीत कौर, अनुपमा, सुनिता, पिंकी, पूनम, गुरदीप कौर,  कुलविंद्र कौर, पीटीआई अनिल कुमार, राकेश कुमार, विनोद कुमार, डीपी कुलदीप कुमार, सुरेश कुमार, प्रवीन कुमार  अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद थे

No comments:

Post a Comment