Thursday 26 February 2015

राजपुरा माजरा के राजकीय स्कूल में 1 मार्च से  वार्षिक सांस्कृतिक एवं पा
रितोषिक वितरण समारोह
मंडी डबवाली-----
सरकारी स्कूलों में ऐसा शायद ही देखने को मिले की ठीक निजी स्कूलों की तरह उनका वार्षिक सांस्कृतिक एवं पारितोषिक वितरण समारोह  मनाया जाए लेकिन एसा सचमुच होने जा रहा है जोकि गाँव राजपुरा माजरा के राजकीय स्कूल में स्कूल स्टाफ व् मुख्याध्यापक सुभाष पटीर के अथक प्रयासों के बाद संभव हो पाया है इस में पूरे गाँव को स्टाफ द्वारा स्वय घर घर कार्ड देकर निमन्त्रण दिया गया है ,  मुख्य  अतिथि के रूप में राजपुरा माजरा के ही रिटायर्ड हेडमास्टर, प्रिंसिपल और अध्यापकों को बुलाया जायगा  ताकि वे शिक्षा के स्तर को ऊँचा उठाने में योगदान दे सकें सांस्कृतिक कार्यकर्मों के साथ साथ smc को सम्मानित करना बच्चों को उनकी उप्लब्धियों पर इनाम दिया जाएगा सभी के चाय नाश्ते का प्रबंध किया जाएगा सारा खर्चा केवल स्टाफ ही दे रहें हैं रविवार 10 बजे से प्रोग्राम शुरू होगा
वहीँ  गौरतलब है की इस वार्षिक  सांस्कृतिक एवं पारितोषिक वितरण समारोह में सरकारी स्कुलो के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि पुरे गाँव के लोगो को विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया है इसलिए उन्हें घर घर जाकर स्कूल स्टाफ ने आने का बुलावा दिया है
जानकारी देते हुए स्कूल प्रबंधक सुभाष पटीर ने बताया कि इसी दिन PTA की बैठक भी होगी. मुख्य मकसद प्राइवेट स्कूल में मिलने वाली सारी सुविधाए अगर सरकारी स्कूल के बच्चों को देने की कोशिश कर रहें हैं ताकि बच्चे सरकारी स्कूल की तरफ आकर्षित हों. स्कूल में मिलने वाली सुविधाओं के बैनर गाँव में लगाएं जा रहें हैं रविवार को प्रोगाम इस लिए भी रखा है ताकि प्राइवेट स्कूल में जाने वाले बच्चे भी आ सकें और बच्चों की पढाई पर भी असर न पडे .

No comments:

Post a Comment