Sunday 1 March 2015

शहर में हो जाएगी अब किल्लत ख़त्म, मिलेगा पूरा नहरी पानी


   डबवाली

इनगर्मियों में शहर वालों को भरपूर नहरी पीने का पानी मिलेगा। इसके लिए जनस्वास्थ्य विभाग ने मांगेआना के पास से गांव डबवाली जलघर तक बड़ी पाइप लाइप लाइन डालने का काम तेजी से शुरू किया जा रहा है। यहां से शहर की अधिकतर आबादी को पानी सप्लाई किया जाता है।
गांव डबवाली के जलघर से शहर के अधिकतर क्षेत्रों को पानी मिलता है। फिलहाल कैनाल बेस्ड रॉ वाटर की आपूर्ति की कमी के कारण अधिकतर इलाकों में नहरी के साथ टयूबवेल का पानी मिक्स कर सप्लाई किया जाता है। इससे जनस्वास्थ्य विभाग ने इस साल गर्मियों में नहरी पानी की पेयजल सप्लाई बढ़ाने के लिए गांव डबवाली के जलघर की बढ़ी क्षमता के अनुसार नहरी पानी लाने के लिए मांगेआना के पास नहर से जलघर तक बड़ी पाइप लाइन डालने का काम शुरू कर दिया है।
विभाग की ओर से प्रोजेक्ट पर एक करोड़ 65 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं। जिससे गांव डबवाली शहर की करीब 35 हजार आबादी क्षेत्र को लाभ होगा।
अब मिक्स करके दिया जाता है पानी
जलघरमें अभी तीन टैंक रॉ वॉटर के लिए बने हैं। जिनमें पाइप लाइन डालने के बाद नहरी पानी का कनेक्शन बड़ा कर दिए जाने से स्टोरेज ज्यादा कम समय में होगी। इससे शहर में अब हो रहे प्रति व्यक्ति 120 लीटर पानी सप्लाई को 155 लीटर प्रति व्यक्ति कर दिया जाएगा। जिसके लिए मौजूदा 3500 लीटर पर मिनट सप्लाई मोटरों की जगह दोगुनी क्षमता की मोटरें अन्य उपकरण लगाए जाएंगे। इसके बाद अब सप्लाई हो रहे पानी में करीब 20 प्रतिशत तक मिश्रित किया जा रहा टयूबवेल का पानी पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा और प्रति व्यक्ति 155 लीटर प्रति दिन क्लोरीन युक्त स्वच्छ नहरी पानी उपलब्ध कराया जाएगा।
मोटरों की क्षमता भी बढ़ेगी
जलघरमें अभी तीन टैंक रॉ वॉटर के लिए बने हैं। जिनमें पाइप लाइन डालने के बाद नहरी पानी का कनेक्शन बड़ा कर दिए जाने से स्टोरेज ज्यादा कम समय में होगी। इससे शहर में अब हो रहे प्रति व्यक्ति 120 लीटर पानी सप्लाई को 155 लीटर प्रति व्यक्ति कर दिया जाएगा। जिसके लिए मौजूदा 3500 लीटर पर मिनट सप्लाई मोटरों की जगह दोगुनी क्षमता की मोटरें अन्य उपकरण लगाए जाएंगे। इसके बाद अब सप्लाई हो रहे पानी में करीब 20 प्रतिशत तक मिश्रित किया जा रहा टयूबवेल का पानी पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा और प्रति व्यक्ति 155 लीटर प्रति दिन क्लोरीन युक्त स्वच्छ नहरी पानी उपलब्ध कराया जाएगा।
36 इंच मोटी डाली जा रही पाइप लाइन
माइनरनंबर 6 से जलघर तक करीब ढाई किलोमीटर लंबी 36 इंच मोटी पाइप डाली जा रही है। इसे स्थापित करने के लिए उसी स्थान का प्रयोग किया जा रहा है जहां पहले पानी सप्लाई के लिए खाल बना हुआ है। इससे नहर बंदी के दौरान ही काम चलाया जाता है और नहर में पानी आने पर उसी पाइपलाइन में पानी निकाला जाता है। अब तक जयवीर सिंह कॉन्ट्रेक्टर ने करीब एक किलोमीटर तक पाइप लाइन डाल दी है। ठेकेदार को इसके लिए जून तक का समय दिया गया है लेकिन जनस्वास्थ्य विभाग शहरवासियों की सुविधा के लिए इसके गर्मियों के समय तक शुरू करने की कोशिश में लगा हुआ है।

No comments:

Post a Comment