Monday 16 March 2015

आवेदन करो, गलियां बनवाओ 

नगर परिषद के पास पांच साल की ग्रांट के बचे 3 करोड़ रुपये से किए जाएंगे विकास कार्य   HALCHALNews----

डबवाली नगरपरिषद में पांच साल से आई ग्रांटों के पेंडिंग पड़े फंड से शहर की गलियां बनाई जाएंगी। इसके लिए शहरवासियों को नगर परिषद में आवेदन करने होंगे, या नप एमई को उनके नंबर 94676-77541 पर फोन करना होगा। कोई भी शहरवासी फोन करके अपने वार्ड में गली बनवाने या रिपेयर करने की मांग कर सकता है। काफी समय से वार्डों से कोई मांग जनप्रतिनिधि के माध्यम से नहीं

 डबवाली। नगर परिषद के सामने वाली रोड, जिस पर निर्माण कार्य चल रहा है।

मिलने के कारण नगर परिषद अधिकारियों ने तरीका निकालते हुए शहरवासियों जनप्रतिनिधियों को विकास कार्यों की जरूरत बताने का खुला निमंत्रण दिया है। शहर की व्यवस्थाएं संभालने वाली नगर परिषद के नगर पालिका समय में करीब एक साल पहले सभी जनप्रतिनिधियों की टर्म पूरी होने से सदस्यता खत्म हो गई। नगर परिषद बनने के बाद एसडीएम ही बताैर प्रशासक व्यवस्थाएं देख रहे हैं। वार्डों से जनप्रतिनिधियों की तरफ ये कोई मांग नहीं आने के कारण कई साल से पड़ी ग्रांट का प्रयोग करने के लिए एमई जयवीर सिंह डूडी ने अपना मोबाइल नंबर 94676-77541 भी सार्वजनिक किया है। जिस पर कोई भी शहरवासी अपने गली मोहल्ले में गली निर्माण किए जाने या रिपेयर किए जाने की जरूरत बता सकते हैं। साथ शहर में नगर परिषद के तहत होने वाले किसी कार्य के बारे में भी सुझाव दे सकते हैं। जिसके लिए नगर परिषद सभी आवेदनों सुझावों पर विचार कर उच्चाधिकारियों के मार्फत प्रोजेक्ट की मंजूरी लेकर काम पूरा करेगी। कईफंड का हो रहा है काम
नगरपरिषद में वर्ष 2010-11 के वित्तवर्ष में कुल 8 ग्रांट आईं। इनमें अभी तक 5 ग्रांटों को ही लगाया गया, 3 बाकी पड़ी हैं। वर्ष 2011-12 में कुल 13 ग्रांटें मिलीं, जिसमें महज 5 ग्रांटों को ही यूटिलाइज किया गया है। वर्ष 2012-13 में आई कुल 15 ग्रांटों में से 7 ग्रांटों का ही फंड लगाया गया। 2013-14 में मिली 16 ग्रांटों में 5 ग्रांटों का यूटिलाइजेशन हुआ है और 3 पर काम चल रहा है। 8 ग्रांटों के करीब 5 करोड़ रुपये जमा पड़े हैं। इसके अलावा मौजूदा वित्तवर्ष 2014-15 में मिली सबसे अधिक 17 ग्रांटों के करोड़ों रुपये के फंड भी नप में जमा पड़े हैं। हालांकि इनमें कुछ पर काम चल रहा है लेकिन नगर परिषद के पास अब तक करीब 3 करोड़ रुपये से अधिक की ग्रांट सेविंग पड़ी है। इनमें सबसे अधिक फंड वैट, सरचार्ज, एससी बस्ती ग्रांट स्टेट गवर्नमेंट ग्रांट के हैं। जिन्हें समयावधि बढ़ाकर मंजूरी के बाद कार्य किया जा सकता है। इस राशि से शहर की गलियों को रिपेयर, पुर्ननिर्माण गलियों को पक्का किया जा सकता है।
नगर परिषद की गली बनेगी इस सप्ताह, नहीं होगा जलभराव
शहरमें व्यवस्थाएं करने वाली नगर परिषद के आगे से रामबाग राेड तक बनने वाली रोड का निर्माण भी इस सप्ताह पूरा हो जाएगा। गली का लेवल ऊंचा किए जाने से अबकी बार बरसात में नप के मेन गेट में जलभराव की समस्या भी नहीं रहेगी। इसके अलावा शहर मे वार्ड नंबर 18 में बन रही महेंद्र मिस्त्री वाली, बलदेव सिंह वाली, गुरबख्श जेई वाली गुरदीप ड्राइवर वाली गलियों को निर्माण भी पूरा हो जाएगा जबकि अगले सप्ताह में रेलवे लाइन के साथ बन रही छाबड़ा जलेबी वाली गली भी बनकर तैयार हो जाएगा। इसके बाद कॉलोनी रोड पर पुर्ननिर्माण कार्य शुरू होगा।
रिपोर्ट तैयार, मांग के अनुसार बनाएंगे प्रोजेक्ट : एमई
^पिछले5 साल में मिली ग्रांटों उनके यूटिलाइजेशन की रिपोर्ट तैयार कर ली है। जिसमें अधिकतर फंड का यूटीलाइजेशन नहीं हुआ है और इनकी समयावधि बढ़ाने की मंजूरी भी समयानुसार ली हुई है। इससे अब व्यापक डिमांड आमंत्रित कर शहरवासियों की मांगों के आधार पर गलियों के निर्माण, रिपेयर, पुर्ननिर्माण सुविधा केंद्राें सहित अन्य विकास कार्यों पर सभी ग्रांट को खर्च किया जाएगा। इसके लिए प्रोजेक्ट बनाकर उच्चाधिकारियों से मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। जिसके बाद काम शुरू कर दिया जाएगा।'' जयवीरसिंह डूडी, एमई, नगर परिषद

No comments:

Post a Comment