Thursday 5 March 2015


जिला में पुलिस ने चलाया नशे के खिलाफ पहल अभियान

8814056100 पर करें नशो बेचने व गिरोह की शिकायत, पुलिस अधीक्षक स्वयं करेंगे हैल्पलाइन की मॉनिटरिंग, डबवाली में एनजीओ व मेडिकल संचालकों की ली बैठक
डबवाली।
 जिला पुलिस कप्तान अश्विन शैणवी ने आज शहर के बठिंडा रोड स्थित लोक निर्माण विश्राम गृह में शहर के सभी एनजीओ प्रतिनिधियों की बैठक ली। इसमें जिला में नशाखोरी के खिलाफ जोरदार अभियान की शुरुआत करते हुए हैल्पलाइन नंबर जारी किया।
    जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस द्वारा जिला में नशा मुक्त समाज बनाने व नशा बेचने वालों पर कड़ाई से कार्रवाई करने के लिए आज डबवाली से पहल की जा रही है। उन्होंने इस अवसर पर हैल्पलाइन 88140-56100 नंबर जारी किया। जिस पर कोई भी व्यक्ति कभी भी सीधे फोन व एसएमएस तथा वटसअप कर शिकायत और खुफिया सूचना दे सकता है। जिसकी वे खुद मॉनिटरिंग करेंगे और सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह से गुप्त रखी जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि डबवाली के लोग नशे के खिलाफ अंकुश चाहते हैं और इस बुराई को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन की मदद करें ताकि इस अभियान को सफल बनाया जा सके। उन्होंने इस अवसर पर युवाओं से आहवान किया कि वे जिला पुलिस द्वारा चलाए गए इस अभियान में बढ़ चढ़कर भाग लें और अपने गांवों में युवा क्लबों के तहत सभी को नशामुक्त समाज बनाने के लिए प्रेरित करें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला में नशे से प्रभावित गांवों में वे खुद और अन्य पुलिस अधिकारी समय समय पर जाकर लोगों को नशे से दूर रहकर नशामुक्त समाज बनाने की अपील करेंगे। इस अवसर पर शहर डबवाली के विभिन्न एनजीओ संगठन के प्रतिनिधियों व गणमान्यजनों ने पुलिस प्रशासन को पूरे सहयोग का विश्वास दिलाया। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक ने शहर डबवाली थाने मेें मंडी डबवाली के सभी मेडिकल स्टाेरों व कैमिस्टों की बैठक ली तथा उन्हें जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान में सहयोग करने की अपील की। उन्होंने सभी केमिस्टों से कहा कि मेडिकल स्टोर संचालक किसी भी स्तर पर नशीली प्रतिबंधित दवाओं की सप्लाई व खरीद बेच नहीं करें। इसके लिए पुलिस विभाग भी मुखबिरों को जाल फैलाकर गंभीरता से नजर रखे हुए है। जांच में किसी मेडिकल स्टोर संचालक की संलिप्तता पाई गई तो उनके खिलाफ तुंरत व कड़ाई से कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही संबंधित मेडिकल स्टोर का लाइसेंस रदद करने की प्रक्रिया भी अपनाई जाएगी। उन्होंने मेडिकल स्टोर संचालक से कहा कि वे अपने शहर और समाज को नशामुक्त बनाने के लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग करे। पुलिस अधीक्षक अश्विनी शैणवी ने कहा कि मादक पदार्थ तस्करों तथा अन्य नशीली दवाई बेचने वालों के विरुदध जिला पुलिस द्वारा जोरदार अभियान चलाया जाएगा, जो लगातार जारी रहेगा। उन्होंने आमजन से अपील की कि अगर उनके आसपास कोई भी व्यक्ति नशा बेचता है तो वो बेखौफ होकर अविलंब पुलिस को सूचना दें ताकि ऐसे लोगों के विरुदध सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जा सके

No comments:

Post a Comment