Monday 16 March 2015

खबरें फटाफट

ट्राली मेेें भीड़ी बोलेरो, राहगीरों ने बचाई जान 

 डबवाली | गांवअबूबशहर के पास चौटाला हाईवे पर रविवार सुबह एक बोलेरो ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर हो गई। जिसमें दो लोग घायल हो गए। जिन्हें राहगीरों ने एबुलेंस की मदद से सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया। घायल 30 वर्षीय मंगू सिंह जगदेव सिंह निवासी फरीदकोट ने बताया कि वह रविवार सुबह फरीदकोट से राजस्थान होते हुए मध्यप्रदेश के लिए बोलेरो गाड़ी में जा रहे थे। इसी दौरान गांव अबूबशहर के पास हाईवे पर अचानक ट्रैक्टर-ट्राली जाने से गाड़ी अनियंत्रित होकर ट्राली से जा टकराई। जिसमें चालक के पेट में हैंडल लगने उसके भाई के सिर पर चोटें लगी हैं। 

 रेलवे ट्रेक किनारे मिला साधु का शव  

 डबवाली | गांवशेरगढ़ वडिंगखेड़ा के बीच रेलवे ट्रैक पर रविवार अलसुबह को 50 वर्षीय साधू का शव मिला। जिसे सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर शव को सहारा एबुलेंस के सहारे सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में अागामी 72 घंटों में पहचान के लिए रखवाया। रेलवे स्टेशन के कीमेन मलकान सिंह ने बताया कि वह अलसुबह आदर्श रेलवे स्टेशन के 0-35 से लेकर 43-0 तक की लाइनों की छानबीन करता है। जिसमें उसने रविवार सुबह साढ़े 6 बजे उसे गांव शेरगढ़ वडिंगखेड़ा के बीच लाइनों पर 45 वर्षीय साधु का शव दिखाई दिया। जिसकी सूचना उसने जेई अरुण कुमार सहित उच्चाधिकारियों को दी। इसके बाद सूचना पाकर जीआरपी मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लिया। मृतक की पहचान के लिए डबवाली के सामान्य अस्पताल में आगामी 72 घंटों के लिए रखवाया। जीआरपी के एएसआई लक्ष्मण दास ने बताया कि साधू वेशधारी मृतक के दाड़ी है और आशंका है कि सुबह के समय चलती ट्रेन से अचानक नीचे गिरने से उसकी मौत हुई है।

No comments:

Post a Comment