Sunday, 29 March 2015

पंजाब की फत्ता मलूका ने जीता क्रिकेट टूर्नामेंट

 गांव मसीतां में फुटबॉल खेल मेला संपन्न  

HALCHALNews---


गांव मसीतां के खेल स्टेडियम मेें संत किशन सिंह जी स्पोर्टस क्लब की ओर से आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में पंजाब की फत्ता मलूका टीम ने जीती। प्रतियोगिता में हरिपुरा टीम उपविजेता रही। प्रतियोगिता के फाइनल मैच में पंजाब की फत्ता मलूका टीम ने हरिपुरा की टीम को 2-0 के अंतर से पराजित करते हुए ट्रॉफी पर कब्जा किया। प्रतियोगिता के दौरान फत्ता मलूका टीम ने लगातार बेहतर प्रदर्शन करते हुए खिताब हासिल किया है। इससे पहले सेमीफाइनल मैच में फत्ता मलूका ने तामकोट टीम को पराजित किया था जबकि पहले सेमीफाइनल में मेजबान मसीतां की टीम को रानियां खंड की हरिपुरा टीम ने मात देकर फाइनल में जगह बनाई। इससे पहले रविवार को सुबह से दूसरे दौर के मुकाबले हुए और दर्जनभर टीमों ने अपने मैच खेलकर प्रतिभा दिखाई। क्लब सदस्य ग्राम सचिव बलकरण सिंह जसप्रीत सिंह ने कहा कि क्लब की ओर से लगातार खेल प्रतियोगिताओं जागरूकता कार्यक्रमों को आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जनसहयोग से विजेताओं को प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि युवाओं को शिक्षा के साथ खेलों समाजसेवा के कार्यों में शामिल होना चाहिए। इस मौके पर जसप्रीत सिंह, देवजीत, पिंटू सिंह, गुरप्यार सिंह, राजन पीटीआई, सोहन सिंह, घुका सिंह, चमकौर सिंह अन्य मौजूद थे।

 

No comments:

Post a Comment