Sunday 22 March 2015

वार्ड 14 में एक सप्ताह से नहीं उठाया कचरा 

लोग बोले-पहले ही सीवर ओवरफ्लो, कूड़ा उठवाने के लिए दे रहे हैं पैसे 

लचल न्यूज। डबवाली--- शहर के वार्ड नंबर 14 की संतोषी माता मंदिर वाली गली में गत सप्ताह से कूड़ा उठाने वाले ऑटो आने से गलीवासियों ने नगर परिषद के प्रति रोष जताया। वहीं कॉलोनी में सीवर ओवरफ्लो से लोग पहले ही परेशान हैं।
गलीवासी फकीरचंद, जवाहर लाल, सुभाष, राज कुमार, सुनील कुमार, अजय सिंह, सीता, डिंपल, निर्मला देवी, सुनीता, सुमित्रा ने बताया कि स्वच्छ भारत, स्वच्छ हरियाणा के तहत पिछले सप्ताह शहर में सफाई अभियान चलाया। जिसमें गलीवासियों ने कूड़ा डस्टबिन में डालने का निर्णय लिया था और नगर परिषद की ओर से सप्ताह में दो बार आने वाले ऑटो में डाल दिया करते थे लेकिन पिछले सप्ताह से ऑटो नहीं रहा।
जिस कारण डस्टबिन कूड़े से भरने पर मक्खी मच्छर पैदा हो रहे हैं और अस्वच्छता फैल रही है। उन्होंने बताया कि ऑटो वालों के नहीं आने पर उन्हें कूड़ा खाली प्लाटों में या गली में आने वाले रेहड़ी वाले को 30 से 40 रुपए देकर गिराना पड़ता है। जिसमें उन्हें सरकारी सुविधाएं नहीं मिल पा रही। गलीवासियों ने प्रशासन से मांग की कि गली में ऑटो के समय पर पहुंचे ताकि समय पर कूड़ादान खाली हों।

No comments:

Post a Comment