Tuesday 28 July 2015

अहमदपुर दारेवाला के इतिहास में जुड़ेगा न्या अध्याय, शमशान भूमि को रामबाग बनाने की कवायद तेज, सम्पूर्ण ग्रामीण सहियोग से प्रयास हुए सफल 
गंगू मेहता व् हरीश कालड़ा और सहित रामबाग कमेटी ने लिया जिम्मा 
मंडी डबवाली-----हलचल ब्यूरो 

देर आए दुरुस्त आये लेकिन ग्रामीणों की सोच में नए युग का सूत्र पात जरुर देखने को मिला, तकनीक और फैसले लेने के मामलों में गाँव बेहद पिछड़ा हुआ है मगर इस बार इतिहास जरुर बनेगा ....
गांव अहमदपुर दारेवाला  में मंगलवार को गांव की  शमशान भूमि में ग्रामीणों ने सामूहिक रूप में इकठे होकर सफाई अभियान चलाया ।वर्णीय है पिछले कई सालों से पंचायती शमशान भूमि देख रेख  के बिना बंजर बन चुकी थी जिसके कारण लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। सम्पूर्ण गांव के सहियोग से ग्रामीणों ने रामबाग कमेटी के नाम से ग्रामीणों के सहियोग समूह तयार कर शमशान भूमि को साफ़ कर हरा भरा करने का बीड़ा उठाया, वहीँ कमेटी में सुखचरण बरार व् रामस्वरूप बिरडा को कैशियर नियुक्त किया गया है 
रामबाग कमेटी के नियुक्त प्रधान हरीश कालड़ा ने बताया कि सम्पूर्ण ग्राम निवासियों के सहियोग चंदा इकठा किया जा रहा है और शमशान भूमि को हरा भरा तथा पानी की व्यवस्था कर पार्क निर्मित किया जाएगा जिस पर करीब 5 लाख रूपये की लागत आयेगी। । सहियोग राशि से शमशान भूमि में चारो और छाया दार पेड़ पौधे तथा मुख्य द्वार भी बनाया जायेगा और दानी सज्जनो की सूचि भी लगायी जायेगी ।इसके अतिरिक्त डिग्गी का भी निर्माण किया जाऐगा।


No comments:

Post a Comment