
हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

देश 65वें गणतंत्र दिवस को धूमधाम से मना रहा है. गणतंत्र दिवस की परंपरागत परेड मंडी डबवाली के गाँव गंगा में निकली जिसमे सुरजीत सिंह मान ने तिरंगा फहराने की रस्म अदा की और परेड की सलामी ली , अपनी टीम की ओर से पुरे डबवाली वासियों और देशवासियों को भारत पर्व कीबधाई दी हर वर्ष 26 जनवरी एक ऐसा दिन है जब प्रत्येक भारतीय के मन में देश भक्ति की लहर और मातृभूमि के प्रति अपार स्नेह भर उठता है। ऐसी अनेक महत्वपूर्ण स्मृतियां हैं जो इस दिन के साथ जुड़ी हुई है


इस अवसर पर प्रिंसिपल सुरजीत सिंह मान ने कहा की आज का दिन देश का सविधान का लागू हुआ था जिसे गणतंत्र दिवस के रूप मनाया जाता है देश की आजादी में जिन स्वंत्रता सेनानियों ने देश की आजादी में अपना योगदान दिया था हम उन शहीदों को भी नमन करते है जिनकी कुर्बानियों के चलते हम आज आजाद देश में साँस ले रहे है
वहीँ इस मौके पर स्कूल मैनेजमैट कमिटी के प्रधान तरसेम सिंह ने बताया की गंगा गाँव के इतिहास में यह कार्यक्रम पहली बार हुआ है जोकि वाक्य ही हम सब लोगो के लिए गर्व की बात है
No comments:
Post a Comment