Saturday 31 January 2015

डबवाली के गंगा में मची गणतंत्र दिवस की धूम,
 हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम


MANDI DABWALI 
देश 65वें गणतंत्र दिवस को धूमधाम से मना रहा है. गणतंत्र दिवस की परंपरागत परेड मंडी डबवाली के गाँव गंगा में निकली जिसमे सुरजीत सिंह मान ने तिरंगा फहराने की रस्म अदा की और परेड की सलामी ली , अपनी  टीम की ओर से पुरे डबवाली वासियों और  देशवासियों को भारत पर्व कीबधाई दी  हर वर्ष 26 जनवरी एक ऐसा दिन है जब प्रत्‍येक भारतीय के मन में देश भक्ति की लहर और मातृभूमि के प्रति अपार स्‍नेह भर उठता है। ऐसी अनेक महत्‍वपूर्ण स्‍मृतियां हैं जो इस दिन के साथ जुड़ी हुई है
डबवाली के गाँव गंगा में कई स्कूलों ने सामूहिक तौर पर इकठे होकर गणतन्त्र दिवस के आयोजन पर संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया, डबवाली आंचल के इतिहास में पहली बार इस तरह का आयोजन किया गया है जिसमे पहली बार कई गाँवो के सरपंचो को आमंत्रित कर ग्रामीण इतिहास में एक साथ गणतन्त्र दिवस को मनाया गया, जिसमे सभी गाँवो के हजारो लोगो ने इस कार्यक्रम में शिरकत की वहीँ बच्चों ने देशभग्ति से ओतप्रोत कर देने वाली प्रतुतियों से सभी को दिल जीत लिया और इसमें स्कूली बच्चों द्वारा बेटी बचाओ कोरियोग्राफी से बेटी पढाओ का सन्देश दिया गया, वहीँ इस कार्यक्रम में करीब 1200 बच्चों ने हिस्सा लिया
 इस अवसर पर विशेष तौर पर मुख्य अतिथि के रूप में बीइओ संत कुमार ने शिरकत की और करीब 10 स्कूलों के बच्चिन ने अपने अपने कार्यक्रम के जरिये समय बांधा और सभी  का दिल जीता इस कार्यक्रम में खास तौर पर बेटी बचाओ अभियान को भी बढ़ावा देते हुए बच्चों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए
इस अवसर पर प्रिंसिपल सुरजीत सिंह मान ने कहा की आज का दिन देश का सविधान का लागू हुआ था जिसे गणतंत्र दिवस के रूप मनाया जाता है  देश की आजादी में जिन स्वंत्रता सेनानियों ने देश की आजादी में अपना योगदान  दिया था हम उन शहीदों को भी नमन करते है जिनकी कुर्बानियों के चलते हम आज आजाद देश में साँस ले रहे है
वहीँ इस मौके पर स्कूल मैनेजमैट कमिटी के प्रधान तरसेम सिंह ने बताया की गंगा गाँव के इतिहास में यह कार्यक्रम पहली बार हुआ है जोकि वाक्य ही हम सब लोगो के लिए गर्व की बात है

No comments:

Post a Comment