Wednesday 11 March 2015

मेडिकल स्टोर संचालक को नशीली दवा के साथ पकड़ा

 देसूजोधा गांव से जखीरे सहित पकड़ा 

HALCHAL NEWS---    मेडिकलनशे के खिलाफ अभियान चलाते हुए पुलिस ने गांव देसूजोधा से एक युवक को नशे में प्रयोग किए जाने दवाओं के जखीरे के साथ पकड़ा है। युवक गांव में मेडिकल स्टोर चलाता है। उसकेे खिलाफ डबवाली शहर थाना में मामला दर्ज किया गया है। एंटी नार्कोटिक सेल जिला प्रभारी एएसआई राजेश कुमार के नेतृत्व में मंगलवार देर शाम पुलिस टीम ने गांव देसूजोधा में जांच अभियान चलाया। एक युवक उन्हें देखकर भागने लगा तो पुलिस को उस पर शक हुआ। जब उसके थैले की तलाशी ली गई तो उसमें नशे के लिए प्रयुक्त होने वाली 22,500 प्रतिबंधित टेबलेट, 14 डायजापाम के इंजेक्शन 50 रेसकॉफ की शीशियां बरामद हुईं। पुलिस ने दवा कब्जे में लेकर युवक को गिरफ्तार कर लिया। युवक की पहचान गुलशन के तौर पर हुई। पूछताछ में उसने बताया कि वह गांव में एक मेडिकल स्टोर भी चलाता है। एंटी नार्कोटिक सेल प्रभारी एएसआई राजेश कुमार ने बताया कि उन्होंने ड्रग इंस्पेक्टर संदीप हुड्डा को वहां बुलाकर दवा की जांच करवाई नशीली दवाओं की पुष्टि की।
ड्रग इंस्पेक्टर ने बाद में युवक के मेडिकल स्टोर की भी जांच की मगर वहां से नशीली दवा बरामद नहीं हुई। गुलशन के खिलाफ डबवाली थाना शहर में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि युवक से मेडिकल नशे के कारोबार में जुड़े अन्य लोगों के बारे में पता लगाया जाएगा नशे के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।

No comments:

Post a Comment