Sunday 15 March 2015

पढ़ने की नहीं कोई उम्र, 2 हजार नव साक्षरों ने दी परीक्षा

डबवाली। गांव शेरगढ़ में परीक्षा देते परीक्षार्थी।  HALCHALNEWS---

 डबवाली। उपमंडलमें साक्षर भारत मिशन की अोर से नवसाक्षरों की परीक्षा हुई। जिसमें गांवों के करीब दो हजार महिला पुरुषों ने परीक्षा दी। खंड समन्वयक प्रवीण सिंगला ने बताया कि परीक्षा में करीब 2 हजार ने भाग लिया। पेपरों की जांच कर परिणाम जारी किया जाएगा और पास होने वालों को साक्षरता प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
परीक्षा में उन लोगों ने भाग लिया जो कारणवश पढ़ाई नहीं कर पाए और शिक्षित होने से वंचित रह गये थे। खंड में गांव सावंतखेड़ा , अलीकां, डबवाली गांव, मौजगढ़ सहित दर्जनभर गांवों में लोगों में साक्षरता के प्रति उत्साह दिखा।

No comments:

Post a Comment