Sunday 22 March 2015

बिज्जूवाली में सड़क पर जलभराव 

कई गांवों को जोड़ती है सड़क, ग्रामीणों ने लगाया कार्रवाई नहीं करने का आरोप  

HALCHALNEWS---

गांव बिज्जूवाली में कालुआना रोड टूटी होने बारिश के बाद सड़क पर जलभराव से वाहन चालकाें यात्रियों को परेशानी हो रही है। लाेगों ने शनिवार काे प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया। रदर्शनकारी प्रभुदयाल ढाल, जोनी अनेजा, रमेश गोदारा, रामप्रताप बिरट, तुलसीराम, कृष्ण माकड़, सतीश मेहता, आत्मप्रकाश कालुराम ने कहा कि
सड़क में जगह-जगह गड्ढे होने से रोजाना राहगीर चोटिल हो रहे हैं। बरसात के बाद यह सड़क तालाब बन चुकी है जिससे सड़क के बीचों-बीच गड्ढों से राहगीरों लोगों काे नुकसान हाे रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि सड़क टूट जाने से किसानों को अपनी फसल मंडी तक ले कर जाने में भी भारी दिक्कतें झेलनी होगी। आरोप लगाया कि इसके लिए अनेक बार विभाग के उच्चाधिकारियों को अवगत कराया लिखित रूप में भी शिकायत की गई है लेकिन आज तक आश्वासन के अलावा कोई कार्रवाई नहीं हुई है। 

प्रबंधकरेंगे

सरपंचराजाराम बिरट ने बताया कि सड़क पुर्ननिर्माण में पंचायत की ओर से प्रस्ताव उच्चाधिकारियों संबंधित विभाग को भेजा है। विभाग की ओर से सड़क किनारे नाला बनाकर व्यवस्था करने की सूचना दी है। 
 

No comments:

Post a Comment