Tuesday 3 February 2015


करोड़ो का प्रोजेक्ट वेबसाइट में अभी खस्ताहाल बिल्डिंग। कॉलेज की साइट को जुलाई 2014 के बाद अपडेट करना भूले
मंडी डबवाली-------

बात सुनने शायद अटपटी सी लगे लेकिन सुचना और तकनीकी के युग में डबवाली के एम् मात्र लम्बे सालों के इन्तजार के बाद करोड़ो की लागत से नया कोलेज बना लेकिन वेबसाइट में अभी भी पुराने भवन से सुसज्जित ।
शहरवासियों के श्रीबालाजी एजुकेशन सोसायटी के बैनर तले लंबे संघर्ष के बाद वर्ष 2007 में शहर के पुराने अस्पताल भवन में शुरू हुए राजकीय कॉलेज को वर्ष 2014 में गांव डबवाली के पास अत्याधुनिक संसाधनयुक्त नया भवन व नाम डॉ. भीमराव अंबेडकर मिल चुका है लेकिन कॉलेज की साइट को जुलाई 2014 के बाद अपडेट नहीं किया गया है। जिससे इसमें पिछले वर्ष की जानकारियां तथा पुराना अस्पताल भवन ही दिखाया जा रहा है। जिससे ऑनलाइन रहने वाले विद्यार्थियों व अभिभावकों को कॉलेज की सही जानकारी भी नहीं मिल रही है। साइट में डॉ. पवन गर्ग ही प्रिंसिपल हैं।

No comments:

Post a Comment