Thursday 7 May 2015

अबूबशहर में लगी आग तीन घंटे में पाया काबू

 हाईवे किनारे खराब बारदाने में आग से हुआ हादसा 

HALCHAL NEWS----गांवअबूबशहर में जलघर के सामने गांव के पास गेहूं के भूसे में आग लग गई। ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड की मदद से तीन घंटे बाद आग को काबू किया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोपहर बाद हाईवे किनारे ट्रक से उतारे खराब बारदाने में किसी ने आग लगा दी जो हवा के साथ पास की छटियों में चली गई और सूखी छटियाें के जलने के साथ ही आगे खेतों भाखड़ा नहर किनारे के जंगलात एरिया में आग फैल गई। लोग एकत्रित होकर किसान सतीश कुमार के खेतों में आग को काबू करने की कोशिश की, लेकिन खेतों में गेहूं का सूखा भूसा पड़ा होने से आग हवा के साथ लगातार बढ़ती गई। जिससे गांव की ओर आग बढ़ने से ग्रामीणों को बड़े नुकसान का डर हो गया। ग्रामीण ओमप्रकाश, संदीप, मनोज कुमार, सतीश तंवर ने बताया कि आग से नहर किनारे हरे पेड़ पौधे भी जल गए।
स्पार्किंगसे तूड़ी जली 
वहींलोहगढ़ रोड पर अबूबशहर की ढाणियों में किसानाें की एकत्रित की गई तूड़ी के ढेर के ऊपर से जाने वाले बिजली तारों में स्पार्किंग से आग लग गई। नगर परिषद के फायर ब्रिगेड दस्ते ने आग पर काबू पाया। इससे किसान हरपाल सिंह पुत्र बलविंद्र की 30 हजार रुपये की तूड़ी जल गई। वहीं भाखड़ा नहर के किनारे इन्हीं लाइनों के नीचे श्रवण सिंह पुत्र नत्थूराम के खेतों में भूसा जल गया। किसानों ने बताया कि बिजली विभाग को सूचना देकर तार कसने बिजली कट करने की गुहार की लेकिन किसी ने सुनवाई नहीं की। वहीं सकताखेड़ा में जोहड़ के नजदीक पराली में आग लग गई जिसे नगर परिषद के फायरमैन नंदराम राकेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर काबू किया जबकि गांव सुखेराखेडा़ में किसान दर्शन सिंह के खेतों में गेंहू के अवशेष में भी आग लग गई। जिसे फायर ब्रिगेड ने काबू किया।

No comments:

Post a Comment