Sunday 17 May 2015

छह घंटे तक मजदूराें ने रखा ट्रैफिक जाम

 प्रति बैग पर 65 पैसे अतिरिक्त मिलने पर माने

HALCHAL NEWS---- अनाज मंडी में शनिवार को मंडी मजदूरों ने दूसरे दिन भी हड़ताल जारी रखी। मजदूर वर्ग होने से सुनवाई करने का आरोप लगाते हुए मजदूरों ने छह घंटे तक कबीर चौक पर जाम लगा दिया। जिसके चलते अनाज मंडी से शहर की ओर आने जाने वालों काे दोपहर तक परेशानी हुई और उठान ट्रक भी वहीं रुके रहे।
मंडी मजदूर प्रधान कालूराम बागड़ी, सचिव किशोरी लाल, टोनी, दर्शन कुमार, विक्रम चोरा, ओमप्रकाश, संजय कुमार, जगदीश सिंह, तेजपाल, सोमप्रकाश, बृजलाल, सुरेश कुमार, सोनू, बलजीत, जगदीश कुमार ने सुबह आठ बजे नारेबाजी करते हुए मंडी से कबीर चौक पहुंच गए। जहां प्रशासन के खिलाफ
नारेबाजी करते हुए कहा कि मजदूर वर्ग की कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। जिससे उन्हें अपनी बात उच्चाधिकारियाें तक पहुंचाने के लिए रोड जाम कर रोष जताना पड़ता रहा है। इस पर मजदूर कबीर चौक में सड़क पर बैठ गए।
मजदूरों ने कहा कि जब तक उनकी मजदूरी का पूरा भुगतान का वादा नहीं होगा वे सड़क से उठेंगे अौर ही काम पर लौटेंगे। इससे मंडी में दूसरे दिन भी गेहूं तुलाई का काम बाधित रहा। इसके बाद शहर थाना प्रभारी दलीप सिंह मौके पर पहुंचे और धरने की बजाय बातचीत का रास्ता अपनाने की अपील की। जिस पर मजदूरों ने कहा कि जरूरतमंद तबका होने से प्रत्येक वर्ग लोग अधिकारी उनकी सुनवाई नहीं कर रहे हैं। जिससे उनका हक मारा जा रहा है। इसके बाद मजदूरों ने आढ़ती एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल से बातचीत करने की अपील स्वीकार कर ली।
येथा विवाद
उल्लेखनीयहै कि मंडी में गेहूं खरीद सीजन के दौरान प्रत्येक बैग पर सरकार ने मजदूरी तय कर रखी है। जिसमें गेहूं उतरवाई पंखा लगाकर साफ करने के भी अधिकतम रेट तय हैं लेकिन मजदूर सभी तय अधिकतम रेट के अनुसार मजदूरी मांग कर रहे हैं। जिसकाे लेकर शुक्रवार से मजदूर हड़ताल पर चले गए और मंडी में मिल रहे 7 रुपये प्रति बैग मजदूरी की बजाय कुल साढ़े 11 रुपये मजदूरी की मांग पर अड़ गए। जिसके बाद एसडीएम ने मध्यस्थता करते हुए आढ़तियों मजदूरों की बैठक की लेकिन उसे मजदूर अपनी बात पर अड़े रहे जबकि अाढ़तियों ने कहा कि मंडी में गेहूं उतरवाई और सफाई की जरूरत ही नहीं पड़ी है। जिससे बिना काम किए मजदूरी का भुगतान वे नहीं कर सकते। शनिवार को विरोध तेज करते हुए मजदूरों ने नारेबाजी की और रोड जाम कर दिया।
दोपहर बाद शुरू हुआ गेहूं तुलाई का काम
दोपहरमें मार्केट कमेटी सचिव कार्यालय में सचिव राजीव सोलंकी, थाना प्रभारी दलीप सिंह के नेतृत्व में आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान टेकचंद छाबड़ा मजदूर नेता कालूराम बागड़ी के नेतृत्व में सभी सदस्यों ने बातचीत करते हुए विवाद को समाप्त करने का निर्णय लिया। जिसके तहत आढ़तियों मजदूरों के प्रतिनिधिमंडल ने 65 पैसे प्रति बैग अतिरिक्त मजदूरी तय करते हुए कुल 7 रुपये 65 पैसे मजदूरी देय होने पर समझौता किया। हालांकि इस दौरान मजदूरों आढ़तियों में तीखी बहस हुई लेकिन बाद में अधिकारियों के आश्वासन पर समझौता स्वीकार करते हुए मंडी में काम शुरू कर दिया।

No comments:

Post a Comment