Wednesday 1 April 2015

ओवरफ्लो से पन्नीवाला में माइनर टूटने का डर 
 हो जाती है।
सोमवार को पंजाब हरियाणा के सीमावर्ती क्षेत्रों में हुई बारिश से माइनर का पानी आेवरफ्लो हो गया है। किसानों ने खेतों में पहुंचे तहसीलदार नौरंगदास को नहर की जानकारी दी। किसानों ने बताया कि हर साल ओवरफ्लो होकर नहर टूट जाती है। जिससे उनकी फसलों को डूबने नुकसान होता है। लेकिन प्रशासन इसे गंभीरता से तो रोकने का प्रयास कर रहा है और ही नहर की उंचाई बढ़ाकर साफ कर रहा है। इस पर तहसीलदार नौरंग दास ने किसानों को आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन के माध्यम से ओवरफ्लो नहर को रोकने का समाधान निकाला जाएगा।
डबवाली। गांव पन्नीवाला मोरिकां के पास माइनर में ओवरफ्लो पानी।

No comments:

Post a Comment