Wednesday 22 April 2015


110 एकड़ गेंहू की फसल जल कर राख, किसानो ने की मुआवजे की  मांग
पहले मौसम की बेरुखी ने तोड़ी कमर, अब आग का कहर, मुसीबत में किसान
डबवाली हलचल  ----
 गांव राजपुरा माजरा के पास खेतों में लर्गी अचाना आग में 110 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। इससे संबंधित किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हो गया । वहीँ  खेतों में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया लेकिन किसानो के मुताबिक किसी राहगीर की ओर सडक किनारे खड़े होकर बीडी पीकर उसे गेंहू के खेत में गिरा दिए जाने से आग की चिंगारी पैदा हुई और जल्द ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया
वहीँ आग का पता उस समय चला जब आस पास किसान खेतों में गेहूं की कटाई कर रहे थे। किसानों को शुरूआत में गेहूं की फसल में धुआं उठता दिखाई दिया। देखते ही देखते लगभग एक एकड़ की गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।
वहीँ आग पर काबू पाने के लिए पांच गाँव के किसानो ने मिलकर मुश्किल से 3 घंटो में काबू पाया
 जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक उनके खेत में करीब एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल जलकर बिलकुल राख हो चुकी थी।किसानों का कहना है कि इससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान पहुंचा है।
ऐसे में निराश किसानो ने सरकार से जल्द उचित मुआवजा दिए जाने की बात कही

No comments:

Post a Comment