Thursday 23 April 2015

राजकीय स्कूलों में नहीं पीने का पानी 

अबूबशहर के सरकारी स्कूल में 1800 छात्रों को पानी नहीं मिलने पर अभिभावकों में रोष 

 हलचल न्यूज। डबवाली गांव अबूबशहर के राजकीय कन्या स्कूल में बच्चों को पानी पिलातेे परिज    

जनस्वास्थ्य विभाग को भेजेंगे पत्र

प्रिंसिपलहंसराज बिश्नोई ने बताया कि सभी स्कूलों में कैनाल बेस्ड वाटर सप्लाई के लिए कनेक्शन है लेकिन पानी का प्रेशर कम होने दिन में बिजली कट होने से पानी उपलब्धता पूरी नहीं है। इसके लिए विकल्प के तौर पर अर्थ वाटर यूज किया जा रहा है। गर्मियों के साथ अब समस्या बढ़ रही है जिसके समाधान के लिए जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीई को पत्र भेजकर समाधान की मांग की जाएगी।

गांव अबूबशहर के राजकीय स्कूलों में पीने के पानी की सप्लाई नहीं हो रही। विद्यार्थियों को गर्मी में पानी नहीं मिलने से अभिभावकों में रोष है। गांव में जलघर से मात्र 200 मीटर दूर स्थित सीनियर सेकंडरी स्कूल, राजकीय प्राथमिक स्कूल, राजकीय कन्या हाई स्कूल राजकीय कन्या प्राथमिक स्कूलों में पेयजल सप्लाई लंबे समय से बंद है। इससे चारों स्कूलों में पढ़ने वाले करीब 1800 से अधिक बच्चों को रोजाना पीने का पानी नसीब नहीं हो रहा। हालांकि स्कूलों में अर्थ वॉटर हैंड पंप लगाए हुए हैं लेकिन उनका पानी सोरायुक्त होने के साथ पर्याप्त भी नहीं है। जिससे गर्मी बढ़ने के साथ बच्चों को प्यास बुझाने के लिए कतारों में लगना पड़ रहा है। राजकीय कन्या प्राथमिक स्कूल में सबसे गंभीर स्थिति है जहां दोपहर में बच्चियां पानी के लिए हैंडपंप पर हुजूम की तरह जमा रहती हैं। अभिभावक अमरलाल, प्रदीप कुमार, मनोज, रमेश अन्य ने बताया कि स्कूल स्टाप पंचायत को गांव में जलघर होने के बावजूद स्कूलों में पेयजल नहीं पहुंचने की समस्या का समाधान कराना चाहिए। इसके लिए अभिभावकों की ओर से सहयोग किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment