Sunday 5 April 2015

दोस्तों की याद में अखंड पाठ किया 

26 जनवरी को ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर में चार दोस्तों की मौत हो गई थी 

डबवाली। गांव डूमवाली में पेट्रोल पंप पर अखंड पाठ सुनते श्रदालु। 

हलचल न्यूज। डबवाली बठिंडाहाईवे पर डूमवाली गांव के पास स्थित पेट्रोल पंप पर रविवार को तीन दिवसीय श्री अखंड पाठ का प्रकाश हुआ। अखंड पाठ पंप के पास 26 जनवरी को ट्रैक्टर ट्राली और कार की टक्कर में मारे गए कार सवार 4 दोस्तों की याद में कराया जा रहा है। परिजनों ने वाहेगुरु से वाहनों चालकों यात्रियों की खैर मांगी श्रीअखंठ पाठ प्रकाश की गुरु तेग बहादुर साहिब कोठे संत बाबा लाभ सिंह जी फुलो के मुख्य सेवादार बाबा प्रेम सिंह ने शुरुआत की। सुबह साढ़े 10 बजे पाठ का प्रकाश किया। उन्होंने कामना की कि युवाओं की याद में हो रहे पाठ से दिवंग्तात्माअों को शांति मिलेगी। साथ ही वाहेगुरु हाईवे पर चलने वाले वाहन चालकों को हादसे से बचने का संबल दें। उन्होंने कहा कि वाहन चालक के हाथ में खुद और अपने वाहन सवाराें की जान के साथ दूसरे वाहन चालक सवारों की भी जान होती है। इसलिए कोई भी वाहन सड़क पर लाएं तो चालक दक्ष होना चाहिए। अखंड पाठ में हाइवे पर चलने वाले वाहन चालकाें सभी मृतकों के परिजनों तथा आसपास के ग्रामीणों ने पहुंचकर पाठ श्रवण किया। हरभगवान सिंह ने बताया कि 7 अप्रैल को भोग डाला जाएगा। मौके पर गुरप्रीत सिंह, बाबू सिंह, सतपाल सिंह, नगिंद्र सिंह, बलवीर सिंह प्रधान, हरदेव सिंह पंच, कुलदीप सिंह, मलकीत सिंह, मनदीप सिंह, मंदर सिंह, प्रेम सिंह, बलकरण सिंह, गुरतेज सिंह, रूप सिंह, अमरजीत सिंह, हरबंस सिंह अन्य मौजूद थे। होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई करते थे सभी दोस्त
26जनवरी को एपी फार्म मैरिज पैलेस से बठिंडा रोड पर गांव पन्नीवाला मोरिकां जाने के लिए चार दोस्त कार में निकले। जिनकी कार हाईवे पर चढ़ते ही रेत लोडिड ट्रैक्टर ट्राली के साथ हुई दुर्घटना में चकनाचूर हो गई और कार सवार चारों दोस्तों की मौत हो गई। मृतकों में पन्नीवाला मोरिकां निवासी जगदीप सिंह पुत्र अमरजीत सिंह, जगसीर सिंह पुत्र बाबू सिंह गांव तख्तमल निवासी हरप्रीत सिंह पुत्र हरबंस सिंह तथा पंजाब के संगरूर निवासी हरप्रीत सिंह पुत्र अमरपाल सिंह थे। चारों अच्छे दोस्त थे और चंडीगढ़ में होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहे थे।

No comments:

Post a Comment