Sunday 29 March 2015

गांवों में बिजली कटों से लोग परेशान, फसली सीजन में 20 घंटे बिजली सप्लाई देने की मांग 

हलचल न्यूज। डबवाली                                उपमंडल के गांवों में गर्मी शुरू होते ही घंटों के बिजली कट लगने से समस्या हो गई है। शनिवार रात अधिकतर गांवों में 11 बजे से अलसुबह तक लाइट नहीं रही। वहीं रविवार को भी दिन में कट लगने से लोग परेशान रहे। गांव चौटाला निवासी प्रताप सिंह, अनूप कुमार, महेंद्र सिंह, रमेश, गांव अबूबशहर लोहगढ़ के सतीश कुमार तंवर, हेतराम, सुनील सचदेवा, गुरजीत सिंह ने बताया कि दिन में तो बिजली के कट घोषित हैं लेकिन रात को लाइट नहीं जाती थी।
उन्हाेंने बताया कि बिजलीघर में फोन कर किया लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। रविवार को भी अलसुबह 4 बजे से 7 बजे तक लाइट रही लेकिन इसके बाद भी दोपहर तक कट लग गया। इन्वर्टर भी चार्ज नहीं होने से बंद हो गए हैं।
उन्होंने बताया कि गर्मियों में दिन और रात के समय ज्यादा समय बिजली उपलब्ध होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि गर्मियाें के साथ रबी सीजन शुरू होने से दिन में ज्यादा समय लाइट दी जाए ताकि गर्मी से आमजन का पंखे आदि चलाने से बचाव हो सके वहीं दुकानदार भी अपना रोजगार चला सके। उन्होंने कहा कि बिजली सप्लाई पूरी रात दी जाए और दिन में सुबह 5 से 7 बजे तक और दिन चढ़ने के बाद 9 बजे से शाम 4 बजे तक लगातार दी जानी चाहिए। इसके बाद शाम हो रोजाना की तरह 5 बजे बिजली सप्लाई मिलनी चाहिए। 

पंजाब की फत्ता मलूका ने जीता क्रिकेट टूर्नामेंट

 गांव मसीतां में फुटबॉल खेल मेला संपन्न  

HALCHALNews---


गांव मसीतां के खेल स्टेडियम मेें संत किशन सिंह जी स्पोर्टस क्लब की ओर से आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में पंजाब की फत्ता मलूका टीम ने जीती। प्रतियोगिता में हरिपुरा टीम उपविजेता रही। प्रतियोगिता के फाइनल मैच में पंजाब की फत्ता मलूका टीम ने हरिपुरा की टीम को 2-0 के अंतर से पराजित करते हुए ट्रॉफी पर कब्जा किया। प्रतियोगिता के दौरान फत्ता मलूका टीम ने लगातार बेहतर प्रदर्शन करते हुए खिताब हासिल किया है। इससे पहले सेमीफाइनल मैच में फत्ता मलूका ने तामकोट टीम को पराजित किया था जबकि पहले सेमीफाइनल में मेजबान मसीतां की टीम को रानियां खंड की हरिपुरा टीम ने मात देकर फाइनल में जगह बनाई। इससे पहले रविवार को सुबह से दूसरे दौर के मुकाबले हुए और दर्जनभर टीमों ने अपने मैच खेलकर प्रतिभा दिखाई। क्लब सदस्य ग्राम सचिव बलकरण सिंह जसप्रीत सिंह ने कहा कि क्लब की ओर से लगातार खेल प्रतियोगिताओं जागरूकता कार्यक्रमों को आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जनसहयोग से विजेताओं को प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि युवाओं को शिक्षा के साथ खेलों समाजसेवा के कार्यों में शामिल होना चाहिए। इस मौके पर जसप्रीत सिंह, देवजीत, पिंटू सिंह, गुरप्यार सिंह, राजन पीटीआई, सोहन सिंह, घुका सिंह, चमकौर सिंह अन्य मौजूद थे।

 

Tuesday 24 March 2015

सरकारी स्कूल के सामने नहीं दिख रहा सफाई अभियान का असर 

डबवाली | नगरपरिषद रोड के पास स्थित राजकीय प्राथमिक स्कूल के बाहर डस्टबिन की सुविधा होने के कारण रोड पर कचरा पसरा रहता है। जिसके कारण अवारा पशु बिचरने के कारण स्कूली बच्चों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पडता है। वहीं कभी भी दुर्घटना की स्थिति पैदा हो सकती है। 

 

पेड़ से टकराई पिकअप, तीन गंभीर

अबूबशहर गांव में हुई घटना, हाईवे पर दुर्घटनाओं में करीब छह लोग घायल     

 
चौटाला हाईवे पर गांव अबूबशहर में रामबाग के सामने मंगलवार अलसुबह पिकअप पेड़ से टकरा गई। हादसे में पिकअप बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और चालक सहित उसमें सवार तीन लोग गंभीर तौर पर घायल हो गए। जिन्हें सामान्य अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सिरसा रेफर कर दिया गया है।  दुर्घटना में घायलों की पहचान राजस्थान के गांव रंगमहल निवासी 35 वर्षीय नवीअलाम पुत्र रफी, 20

 

 डबवाली। गांव अबूबशहर के पास दुर्घटना्ग्रस्त पिकअप गुजरते वाहन।

 वर्षीय कुलदीप पुत्र मनीराम, 15 वर्षीय सेवोखान पुत्र अकतर अली के तौर पर हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पिकअप को सुबह के सामने से लाइट लगने और हैवी वाहन के साइड नहीं देने से गाड़ी अनियंत्रित हो गई और हाईवे किनारे उतरकर पेड़ से टकरा गई। हादसे के दौरान पिकअप की स्पीड होने से गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह पिचक गया। पीछे लोड की गई सब्जियां भी आसपास बिखर गई। जिससे राहगीरों ने घायलों को एबुलेंस के सहारे सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया। जहां घायलों की हालत गंभीर होने के कारण तीनों को सिरसा रेफर कर दिया।




Sunday 22 March 2015

वार्ड 14 में एक सप्ताह से नहीं उठाया कचरा 

लोग बोले-पहले ही सीवर ओवरफ्लो, कूड़ा उठवाने के लिए दे रहे हैं पैसे 

लचल न्यूज। डबवाली--- शहर के वार्ड नंबर 14 की संतोषी माता मंदिर वाली गली में गत सप्ताह से कूड़ा उठाने वाले ऑटो आने से गलीवासियों ने नगर परिषद के प्रति रोष जताया। वहीं कॉलोनी में सीवर ओवरफ्लो से लोग पहले ही परेशान हैं।
गलीवासी फकीरचंद, जवाहर लाल, सुभाष, राज कुमार, सुनील कुमार, अजय सिंह, सीता, डिंपल, निर्मला देवी, सुनीता, सुमित्रा ने बताया कि स्वच्छ भारत, स्वच्छ हरियाणा के तहत पिछले सप्ताह शहर में सफाई अभियान चलाया। जिसमें गलीवासियों ने कूड़ा डस्टबिन में डालने का निर्णय लिया था और नगर परिषद की ओर से सप्ताह में दो बार आने वाले ऑटो में डाल दिया करते थे लेकिन पिछले सप्ताह से ऑटो नहीं रहा।
जिस कारण डस्टबिन कूड़े से भरने पर मक्खी मच्छर पैदा हो रहे हैं और अस्वच्छता फैल रही है। उन्होंने बताया कि ऑटो वालों के नहीं आने पर उन्हें कूड़ा खाली प्लाटों में या गली में आने वाले रेहड़ी वाले को 30 से 40 रुपए देकर गिराना पड़ता है। जिसमें उन्हें सरकारी सुविधाएं नहीं मिल पा रही। गलीवासियों ने प्रशासन से मांग की कि गली में ऑटो के समय पर पहुंचे ताकि समय पर कूड़ादान खाली हों।

बिज्जूवाली में सड़क पर जलभराव 

कई गांवों को जोड़ती है सड़क, ग्रामीणों ने लगाया कार्रवाई नहीं करने का आरोप  

HALCHALNEWS---

गांव बिज्जूवाली में कालुआना रोड टूटी होने बारिश के बाद सड़क पर जलभराव से वाहन चालकाें यात्रियों को परेशानी हो रही है। लाेगों ने शनिवार काे प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया। रदर्शनकारी प्रभुदयाल ढाल, जोनी अनेजा, रमेश गोदारा, रामप्रताप बिरट, तुलसीराम, कृष्ण माकड़, सतीश मेहता, आत्मप्रकाश कालुराम ने कहा कि
सड़क में जगह-जगह गड्ढे होने से रोजाना राहगीर चोटिल हो रहे हैं। बरसात के बाद यह सड़क तालाब बन चुकी है जिससे सड़क के बीचों-बीच गड्ढों से राहगीरों लोगों काे नुकसान हाे रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि सड़क टूट जाने से किसानों को अपनी फसल मंडी तक ले कर जाने में भी भारी दिक्कतें झेलनी होगी। आरोप लगाया कि इसके लिए अनेक बार विभाग के उच्चाधिकारियों को अवगत कराया लिखित रूप में भी शिकायत की गई है लेकिन आज तक आश्वासन के अलावा कोई कार्रवाई नहीं हुई है। 

प्रबंधकरेंगे

सरपंचराजाराम बिरट ने बताया कि सड़क पुर्ननिर्माण में पंचायत की ओर से प्रस्ताव उच्चाधिकारियों संबंधित विभाग को भेजा है। विभाग की ओर से सड़क किनारे नाला बनाकर व्यवस्था करने की सूचना दी है। 
 

Monday 16 March 2015

शूटिंगबाल में बिज्जूवाली ने अबूबशहर को हराया 

गांव अबूबशहर के शूटिंगबाल मैदान में शहीद-ए-आजम युवा क्लब की ओर से डे नाइट शूटिंग वॉलीबॉल प्रतियोगिता में रविवार को पहले दौर के मुकाबले हुए। इसमें जिलेभर से टीमों के साथ राजस्थान पंजाब की दर्जनों टीमों ने मुकाबले हुए। आज दूसरे दौर के मैच होंगे।

 गांव अबूबशहर में डे नाइट शूटिंट वॉलीबॉल प्रतियोगिता के दौरान खेलते खिलाडी।  HALCHALNEWS----

पहला मैच अबूबशहर गाहडू के बीच हुआ। जिसमें गाहडू टीम जीती। पंजाब की राजांवाली और राजस्थान की बारांवाली टीमों के बीच मैच में बारांवाली विजेता रही। बिज्जूवाली अबूबशहर के बीच मैच में बिज्जूवाली टीम जीती, सुखेराखेड़ा को हराकर रत्ताखेड़ा तथा पीरखेड़ा पंजाब की भिटीवाला टीम को हरा अगले दौर में पहुंचे। इसके बाद हुए मैच में बारांवाली टीम और कालुआना आम आदमी पार्टी टीम में मैच हुआ। जिसमें बारावाली टीम विजेता रही। झुटीखेड़ा को हरा अहमदपुर दारेवाला तथा नीलांवाली को हराकर कालुआना टीम अगले दौर में पहुंची। पंजाब की कोट गुरु गंगा टीमों के बीच हुए मैच में काेट गुरु तथा किलियांवाली अबूबशहर सी टीमों के बीच हुए मैच में अबूबशहर टीम विजयी रही। भिटीवाला बी टीम और गोदिकां के बीच मैच में गोदिकां विजयी रही। मलिकपुरा ने सकताखेड़ा, मटदादू को हराकर पीरखेड़ा तथा गंगा ढाणी टीम काे हराकर अबूबशहर नेहरा ढाणी टीम अगले दौर में पहुंची। 

आवेदन करो, गलियां बनवाओ 

नगर परिषद के पास पांच साल की ग्रांट के बचे 3 करोड़ रुपये से किए जाएंगे विकास कार्य   HALCHALNews----

डबवाली नगरपरिषद में पांच साल से आई ग्रांटों के पेंडिंग पड़े फंड से शहर की गलियां बनाई जाएंगी। इसके लिए शहरवासियों को नगर परिषद में आवेदन करने होंगे, या नप एमई को उनके नंबर 94676-77541 पर फोन करना होगा। कोई भी शहरवासी फोन करके अपने वार्ड में गली बनवाने या रिपेयर करने की मांग कर सकता है। काफी समय से वार्डों से कोई मांग जनप्रतिनिधि के माध्यम से नहीं

 डबवाली। नगर परिषद के सामने वाली रोड, जिस पर निर्माण कार्य चल रहा है।

मिलने के कारण नगर परिषद अधिकारियों ने तरीका निकालते हुए शहरवासियों जनप्रतिनिधियों को विकास कार्यों की जरूरत बताने का खुला निमंत्रण दिया है। शहर की व्यवस्थाएं संभालने वाली नगर परिषद के नगर पालिका समय में करीब एक साल पहले सभी जनप्रतिनिधियों की टर्म पूरी होने से सदस्यता खत्म हो गई। नगर परिषद बनने के बाद एसडीएम ही बताैर प्रशासक व्यवस्थाएं देख रहे हैं। वार्डों से जनप्रतिनिधियों की तरफ ये कोई मांग नहीं आने के कारण कई साल से पड़ी ग्रांट का प्रयोग करने के लिए एमई जयवीर सिंह डूडी ने अपना मोबाइल नंबर 94676-77541 भी सार्वजनिक किया है। जिस पर कोई भी शहरवासी अपने गली मोहल्ले में गली निर्माण किए जाने या रिपेयर किए जाने की जरूरत बता सकते हैं। साथ शहर में नगर परिषद के तहत होने वाले किसी कार्य के बारे में भी सुझाव दे सकते हैं। जिसके लिए नगर परिषद सभी आवेदनों सुझावों पर विचार कर उच्चाधिकारियों के मार्फत प्रोजेक्ट की मंजूरी लेकर काम पूरा करेगी। कईफंड का हो रहा है काम
नगरपरिषद में वर्ष 2010-11 के वित्तवर्ष में कुल 8 ग्रांट आईं। इनमें अभी तक 5 ग्रांटों को ही लगाया गया, 3 बाकी पड़ी हैं। वर्ष 2011-12 में कुल 13 ग्रांटें मिलीं, जिसमें महज 5 ग्रांटों को ही यूटिलाइज किया गया है। वर्ष 2012-13 में आई कुल 15 ग्रांटों में से 7 ग्रांटों का ही फंड लगाया गया। 2013-14 में मिली 16 ग्रांटों में 5 ग्रांटों का यूटिलाइजेशन हुआ है और 3 पर काम चल रहा है। 8 ग्रांटों के करीब 5 करोड़ रुपये जमा पड़े हैं। इसके अलावा मौजूदा वित्तवर्ष 2014-15 में मिली सबसे अधिक 17 ग्रांटों के करोड़ों रुपये के फंड भी नप में जमा पड़े हैं। हालांकि इनमें कुछ पर काम चल रहा है लेकिन नगर परिषद के पास अब तक करीब 3 करोड़ रुपये से अधिक की ग्रांट सेविंग पड़ी है। इनमें सबसे अधिक फंड वैट, सरचार्ज, एससी बस्ती ग्रांट स्टेट गवर्नमेंट ग्रांट के हैं। जिन्हें समयावधि बढ़ाकर मंजूरी के बाद कार्य किया जा सकता है। इस राशि से शहर की गलियों को रिपेयर, पुर्ननिर्माण गलियों को पक्का किया जा सकता है।
नगर परिषद की गली बनेगी इस सप्ताह, नहीं होगा जलभराव
शहरमें व्यवस्थाएं करने वाली नगर परिषद के आगे से रामबाग राेड तक बनने वाली रोड का निर्माण भी इस सप्ताह पूरा हो जाएगा। गली का लेवल ऊंचा किए जाने से अबकी बार बरसात में नप के मेन गेट में जलभराव की समस्या भी नहीं रहेगी। इसके अलावा शहर मे वार्ड नंबर 18 में बन रही महेंद्र मिस्त्री वाली, बलदेव सिंह वाली, गुरबख्श जेई वाली गुरदीप ड्राइवर वाली गलियों को निर्माण भी पूरा हो जाएगा जबकि अगले सप्ताह में रेलवे लाइन के साथ बन रही छाबड़ा जलेबी वाली गली भी बनकर तैयार हो जाएगा। इसके बाद कॉलोनी रोड पर पुर्ननिर्माण कार्य शुरू होगा।
रिपोर्ट तैयार, मांग के अनुसार बनाएंगे प्रोजेक्ट : एमई
^पिछले5 साल में मिली ग्रांटों उनके यूटिलाइजेशन की रिपोर्ट तैयार कर ली है। जिसमें अधिकतर फंड का यूटीलाइजेशन नहीं हुआ है और इनकी समयावधि बढ़ाने की मंजूरी भी समयानुसार ली हुई है। इससे अब व्यापक डिमांड आमंत्रित कर शहरवासियों की मांगों के आधार पर गलियों के निर्माण, रिपेयर, पुर्ननिर्माण सुविधा केंद्राें सहित अन्य विकास कार्यों पर सभी ग्रांट को खर्च किया जाएगा। इसके लिए प्रोजेक्ट बनाकर उच्चाधिकारियों से मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। जिसके बाद काम शुरू कर दिया जाएगा।'' जयवीरसिंह डूडी, एमई, नगर परिषद

खबरें फटाफट

ट्राली मेेें भीड़ी बोलेरो, राहगीरों ने बचाई जान 

 डबवाली | गांवअबूबशहर के पास चौटाला हाईवे पर रविवार सुबह एक बोलेरो ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर हो गई। जिसमें दो लोग घायल हो गए। जिन्हें राहगीरों ने एबुलेंस की मदद से सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया। घायल 30 वर्षीय मंगू सिंह जगदेव सिंह निवासी फरीदकोट ने बताया कि वह रविवार सुबह फरीदकोट से राजस्थान होते हुए मध्यप्रदेश के लिए बोलेरो गाड़ी में जा रहे थे। इसी दौरान गांव अबूबशहर के पास हाईवे पर अचानक ट्रैक्टर-ट्राली जाने से गाड़ी अनियंत्रित होकर ट्राली से जा टकराई। जिसमें चालक के पेट में हैंडल लगने उसके भाई के सिर पर चोटें लगी हैं। 

 रेलवे ट्रेक किनारे मिला साधु का शव  

 डबवाली | गांवशेरगढ़ वडिंगखेड़ा के बीच रेलवे ट्रैक पर रविवार अलसुबह को 50 वर्षीय साधू का शव मिला। जिसे सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर शव को सहारा एबुलेंस के सहारे सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में अागामी 72 घंटों में पहचान के लिए रखवाया। रेलवे स्टेशन के कीमेन मलकान सिंह ने बताया कि वह अलसुबह आदर्श रेलवे स्टेशन के 0-35 से लेकर 43-0 तक की लाइनों की छानबीन करता है। जिसमें उसने रविवार सुबह साढ़े 6 बजे उसे गांव शेरगढ़ वडिंगखेड़ा के बीच लाइनों पर 45 वर्षीय साधु का शव दिखाई दिया। जिसकी सूचना उसने जेई अरुण कुमार सहित उच्चाधिकारियों को दी। इसके बाद सूचना पाकर जीआरपी मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लिया। मृतक की पहचान के लिए डबवाली के सामान्य अस्पताल में आगामी 72 घंटों के लिए रखवाया। जीआरपी के एएसआई लक्ष्मण दास ने बताया कि साधू वेशधारी मृतक के दाड़ी है और आशंका है कि सुबह के समय चलती ट्रेन से अचानक नीचे गिरने से उसकी मौत हुई है।

Sunday 15 March 2015

पढ़ने की नहीं कोई उम्र, 2 हजार नव साक्षरों ने दी परीक्षा

डबवाली। गांव शेरगढ़ में परीक्षा देते परीक्षार्थी।  HALCHALNEWS---

 डबवाली। उपमंडलमें साक्षर भारत मिशन की अोर से नवसाक्षरों की परीक्षा हुई। जिसमें गांवों के करीब दो हजार महिला पुरुषों ने परीक्षा दी। खंड समन्वयक प्रवीण सिंगला ने बताया कि परीक्षा में करीब 2 हजार ने भाग लिया। पेपरों की जांच कर परिणाम जारी किया जाएगा और पास होने वालों को साक्षरता प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
परीक्षा में उन लोगों ने भाग लिया जो कारणवश पढ़ाई नहीं कर पाए और शिक्षित होने से वंचित रह गये थे। खंड में गांव सावंतखेड़ा , अलीकां, डबवाली गांव, मौजगढ़ सहित दर्जनभर गांवों में लोगों में साक्षरता के प्रति उत्साह दिखा।

Saturday 14 March 2015

आसमानी बिजली से जले उपकरण, मकानों में आई दरारें प्रेमनगर की गली नंबर एक में शाम को हुआ वाक्या

HALCHAL NEWS---एक सप्ताह बाद शनिवार को मौसम फिर पलट गया और दोपहर बाद बादल छा गए। शाम को तेज आंधी व गरजना के बीच बारिश होने से फसलों को नुकसान हुआ है। वहीं शहर के प्रेमनगर के मकान में आसमारी बिजली गिरने से कई घरों के बिजली चालित उपकरण खराब हो गए हैं। साथ ही मकानों में दरारें आ गई हैं। साथ ही गांव लोहगढ़ के राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में ओलावृष्टी से गेहूं, सरसों की फसलों व किन्नू बागों को नुकसान हुआ है। 

 शहर के वार्ड 7 के प्रेमनगर की गली नंबर एक निवासी  मकान मालिक 60 वर्षीय कशमीर लाल मोंगा पुत्र जगतनाथ व उसकी पत्नी मायादेवी ने बताया कि शाम को बारिश आने की संभावना के दौरान मायादेवी गेट पर खड़ी थी। इसी दौरान अचानक जोरदार गरजना के साथ आग के लपट की तरह बिजली के मीटर पर पटाखे निकले। जिसके कारण उसके आंखों के आगे धुधलापन छा और वह डरकर कमरे में आ गई। जिसके धमाका सुनकर आसपडौ़स के लोग घर में पहुंचे और उन्हे सभांला। इस पर देखा कि घर के सभी बिजली चालित उपकरण बिजली मीटर, इंन्वेटर, टीवी, मेन स्वीच जलने से खराब हो गए। वहीं मकान में भी कई जगह दरारें आ गई हैं। इसके बाद मौके पर पहुंचे गलीवासियों खुशी मोहम्मद पुत्र सदीक मोहम्मद, पूर्ण सिंह, देवेंद्र सिंह, जग्गा कुक्ड, रवि कुमार के घरों में चल रहे बिजली उपकरण खराब हो गए हैं। घटना के बाद शहर के लोगों में बिजली गिरने का डर फैल गया।

ओलावृष्टि से नुकसान

शाम को क्षेत्र में एक से दो एमएम बारिश हुई है। जबकि राजस्थान व पंजाब के सीमावर्ती गांव लोहगढ़ तथा आसपास के रकबा में 20 मिनट तक आेलावृष्टी हुई है। इससे गेहूं व सरसों की पकी हुई फसलों को नुकसान हुआ है। साथ ही तेज आंधी के साथ हुई बारिश से पूरे क्षेत्र में गेहूं की फसल को नुकसान हुआ है और किन्नू बागों में लगे हुए फूल गिर जाने से बाग को भी नुकसान होने का अनुमान है। लोहगढ़ निवासी किसान संजय, निरंजन सिंह, सुनील, अजय व अन्य ने बताया कि ओलावृष्टी से हुए नुकसान की भरपाई हो पाना मुश्किल है। इसके लिए प्रशासन को सर्वे कर मुआवजा देना चाहिए।

 

 


डिवाइड पर चढ़ा ट्रक, लघु सचिवालय को इंगित करने वाला यूनिपोल गिरा

 चौटाला हाइवे पर एसडीएम कार्यालय के मेन गेट के सामने लगे लघु सचिवालय को इंगित करने वाले यूनिपोल में शनिवार शाम को ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे ट्रक चालक को चोटें भी आई है लेकिन चालक ने बताया कि उसने स्कूल पर एकदम हाइवे पर आई महिला को बचाने के लिए ट्रक को डिवाइडर पर चढ़ाया था।



HALCHAL NEWS---




   प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शाम करीब सवा 5 बजे चौटाला की ओर से आ रहा ट्रक अचानक डिवाइड पर लगे यूनिपोल से टकराते हुए डिवाइडर पर चढ़ गया। जिससे दूसरी ओर हाइवे पर खड़े लोग व गुजरते वाहन बाल बा बच गए। इसके बाद हाइवे पर दोनों ओर का ट्रेफिक भी बंद हो गया। जिसके बाद जेसीबी से यूनिपोल व ट्रक को हटाकर रास्ता खोला गया। घायल ट्रक चालक बलजीत सिंह पुत्र काका सिंह ने बताया कि        वह कांडला से ट्रक लोडकर मंडी गोबिंदगंड लेकर जा रहा है। शाम को चौटाला रोड हाइवे पर लघु सचिवालय गेट के आगे की ओर बस खड़ी थी। जिसके पीछे सचिवालय गेट से एक महिला स्कूटी लेकर अचानक सड़क पर आ गई। जिससे उसने महिला को बचाने के लिए ट्रक को दाई ओर मोड़ दिया। इससे ट्रक डिवाइडर पर चढ़ गया अौर यूनिपोल टूट गया। जिससे ट्रक के आगे के शीशे व अन्य सामान टूट गया। साथ ही उसके बाएं  हाथ में फैक्चर हो गया और दोनों पैरों में चोटें आई हैं। घटना के बाद नगर परिषद के कर्मचारीयों ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी से हटवाया और नगर परिषद की संपंति को हुए नुकसान की भरपाई करने का नोटिस दिया।

सरपंच पद के लिए शैक्षिक योग्यता तय करने की मांग 

बिज्जूवाली के युवाओं ने सीएम विंडो पर मांग उठाई 

हलचल न्यूज। डबवाली ---गांव बिज्जूवाली में शनिवार को शहीद भगत सिंह युवा क्लब के सदस्यों की बैठक हुई। जिसमें क्लब के सदस्यों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को सीएम विंडो के माध्यम से पत्र भेजने का प्रस्ताव पास किया। इसमें सबसे मुख्य तौर पर पंचायती चुनावों में सरपंच पद के लिए शैक्षिक योग्यता तय करने की मांग को शामिल किया गया।
क्लब प्रधान हेमराज बीरट पंकज कुमार ने कहा कि आगामी सरपंच पद का चुनाव लड़ने वालों के लिए शैक्षिक योग्यता निर्धारित करने की मांग महत्वपूर्ण है। जिस पर सरकार से सकारात्मक कदम की उम्मीद रहेगी। उन्होंने कहा कि राजस्थान में ऐसा हो भी चुका है जिसकी तर्ज पर हरियाणा में भी पंचायती राज संस्थाओं में बदलाव की उम्मीद है। क्लब पदाधिकारियों ने कहा कि भले ही लोकतंत्र में जनसमर्थन से प्रत्येक व्यक्ति को अधिकारी प्राप्त है लेकिन लोकतंत्र को ज्यादा सुदृढ़ करने के लिए पंचायती राज संस्थाओं में शिक्षित जनप्रतिनिधियों का पहुंचना जरूरी है। चूंकि अभी ज्यादा जनसमर्थन के बावजूद अनपढ़ व्यक्ति इन पदों पर चुने जाते हैं जो जनता के समय तो पूरा देने की कोशिश करते हैं लेकिन अनपढ़ता के कारण उन्हें अधिकारी प्रशासनिक स्तर पर पूरी स्पोर्ट नहीं मिलती है। इससे अलावा कुछ अशिक्षित लोग रुपयों के बल पर पंचायती चुनाव जीत जाते हैं। 

भगत सिंह युवा क्लब के सदस्य बोले, पढ़े-लिखे युवाओं को भी मिले मौका 

 चुने गए पंचायती सदस्यों पर ग्राम सचिव की चलती और वे अपनी बात उच्च अधिकारियों के सामने नहीं रखते, इसलिए अब सरकार को क्लब के सदस्य सीएम विंडो के जरिये पंचायती चुनाव लडऩे के लिए शैक्षिक योग्यता अनिवार्य करने की मांग करेंगे, जिससे कि पंचायतों में पढ़े लिखे व्यक्ति भागीदार बन सकें।
उन्होंने बताया कि पत्र में मांग कि जाएगी कि गांव के पंच के लिए 5वीं, सरपंच ब्लाक समिति के लिए 8वीं जिला परिषद के लिए 10वीं कक्षा पास होने की अनिवार्यता हो। 

नशारोकने की मांग  

साथही सीएम विंडो में शिकायत कर ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ रही सटटेबाजी, जुआखोरी नशीले पदार्थाें की बिक्री पर सख्ती से रोक लगाए जाने की मांग की जाएगी। इसी प्रकार हाई सीनियर सेकंडरी स्कूलों के पास बेटियों की सुरक्षा के लिए रोजाना पुलिस गश्त कराने स्कूली छात्र छात्राओं को निशुल्क बस सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की जाएगी।  मौके पर रोहताश, दलीप, जगदीश, राजकुमार, शक्ति, सत्यवीर, पवन कुमार, कुलदीप विनोद कुमार सहित समस्त क्लब सदस्य मौजूद थे।

खबरें फटाफट

बाइक को टक्कर मार पिकअप चालक फरार

डबवाली| बठिंडारोड हाईवे स्थित सेंट जोसफ स्कूल के सामने शुक्रवार को पीछे से जा रही बाइक को पिकअप ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक चालक को चोटें आई हैं, वहीं बाइक सड़क पर गिरने से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। बाइक चालक जसविंद्र सिंह निवासी गांव जोगेवाला ने बताया कि वह शहर से बठिंडा रोड पर जा रहा था। इसी दौरान पीछे से आई तेज रफ्तार पिकअप ने गलत साइड चलते हुए उसे टक्कर मार दी। चालक पिकअप सहित मौके से फरार हो गया। जसविंदर सिंह ने शहर थाना में शिकायत दी। 

Friday 13 March 2015

गोरीवाला उपतहसील में आरसी नियुक्त, सोमवार से रजिस्ट्रियां 

सोमवार गुरुवार को ही होंगे रजिस्ट्रेशन

HALCHAL NEWS---

 गोरीवाला में उपतहसील में खाली पड़े आरसी के पद पर कालांवाली उपतहसील के आरसी हरिराम को कार्यभार दिया है। उपतहसील में रजिस्ट्री का बंद पड़ा काम शुरू कर दिया गया। गुरुवार को दिनभर में 35 रजिस्ट्रियां दर्ज की गई। अब सोमवार को भी रजिस्ट्रियां की जाएंगी। शनिवार को आवेदकों को टोकन जारी किए। सोमवार को आने वाले आवेदकों को मौके पर ही टोकन दे दिए जाएंगे। नायब तहसीलदार संजय चौधरी ने बताया कि उपतहसील में सभी सेवाएं पहले ही शुरू कर दी गई थी और गुरुवार को आरसी पहुंचने के बाद रजिस्ट्रेशन का काम भी शुरू कर दिया। इससे 20 गांवों के लोगों को सुविधाएं मिलना शुरू हो गई हैं। शुक्रवार को कई लोगों के रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन मिले थे जिन्हें ऑनलाइन सिस्टम से टोकन कर दिए गए हैं, टोकन 60 से कम होने के चलते सोमवार को मौके पर आवेदन करने वालों को टोकन दे रजिस्ट्रेशन कर दिया जाएगा। नायब तहसीलदार संजय चौधरी ने बताया कि उपतहसील में रजिस्ट्रेशन के लिए सोमवार गुरुवार का दिन तय है। बाकी सेवाएं रोजाना जारी रहेंगी। 

Wednesday 11 March 2015

अहमदपुर दारेवाला में सफाई अभियान चलेगा, बैठक आज   HALCHAL NEWS---

गांवअहमदपुर दारेवाला में डॉ. भीमराव आंबेडकर स्पोटर्स क्लब की ओर से गुरुवार को मिनी सेक्टर पंचायत घर में सफाई अभियान को लेकर मीटिंग होगी। इसमें गांव वासियों को साफ सफाई के प्रति जागरूक किया जाएगा। क्लब सचिव रामचंद्र नोखवाल ने बताया कि यह मीटिंग शाम 5 से 6 बजे तक होगी। इसमें गांव में सफाई अभियान चलाने की रूपरेखा बनाई जाएगी।
सफाई अभियान से पूर्व गांव को चार जोन में विभाजित कर एक साथ सफाई अभियान की शुरुआत करने के बारे में विमर्श किया जाएगा। सफाई के दौरान ग्रामीणों को सफाई रखने के लिए जागरूक भी किया जाएगा। संपूर्ण ग्रामवासियों को भी विशेष रूप से आमंत्रित भी किया जाएगा ताकि पूरे गांव को स्वच्छ बनाया जा सके। वहीं क्लब के सदस्यों के साथ ग्राम पंचायत सदस्यों गणमान्य लोगों को मीटिंग में बुलाया जाएगा। मौके पर जगदीप, राजेंद्र, चरणजीत, अजय, सुनील, बिल्लू, संदीप, मनदीप अन्य मौजूद थे। 

मेडिकल स्टोर संचालक को नशीली दवा के साथ पकड़ा

 देसूजोधा गांव से जखीरे सहित पकड़ा 

HALCHAL NEWS---    मेडिकलनशे के खिलाफ अभियान चलाते हुए पुलिस ने गांव देसूजोधा से एक युवक को नशे में प्रयोग किए जाने दवाओं के जखीरे के साथ पकड़ा है। युवक गांव में मेडिकल स्टोर चलाता है। उसकेे खिलाफ डबवाली शहर थाना में मामला दर्ज किया गया है। एंटी नार्कोटिक सेल जिला प्रभारी एएसआई राजेश कुमार के नेतृत्व में मंगलवार देर शाम पुलिस टीम ने गांव देसूजोधा में जांच अभियान चलाया। एक युवक उन्हें देखकर भागने लगा तो पुलिस को उस पर शक हुआ। जब उसके थैले की तलाशी ली गई तो उसमें नशे के लिए प्रयुक्त होने वाली 22,500 प्रतिबंधित टेबलेट, 14 डायजापाम के इंजेक्शन 50 रेसकॉफ की शीशियां बरामद हुईं। पुलिस ने दवा कब्जे में लेकर युवक को गिरफ्तार कर लिया। युवक की पहचान गुलशन के तौर पर हुई। पूछताछ में उसने बताया कि वह गांव में एक मेडिकल स्टोर भी चलाता है। एंटी नार्कोटिक सेल प्रभारी एएसआई राजेश कुमार ने बताया कि उन्होंने ड्रग इंस्पेक्टर संदीप हुड्डा को वहां बुलाकर दवा की जांच करवाई नशीली दवाओं की पुष्टि की।
ड्रग इंस्पेक्टर ने बाद में युवक के मेडिकल स्टोर की भी जांच की मगर वहां से नशीली दवा बरामद नहीं हुई। गुलशन के खिलाफ डबवाली थाना शहर में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि युवक से मेडिकल नशे के कारोबार में जुड़े अन्य लोगों के बारे में पता लगाया जाएगा नशे के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।

Monday 9 March 2015

स्पर्धा रंगोली में किलियांवाली कोलाज मेकिंग में शाह सतनाम कॉलेज सिरसा बना विजेता

    बीएड कॉलेज में इंटर कॉलेज स्पर्धाएं

 डबवाली। अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के तहत रंगोली बनाती छात्रा

हलचल न्यूज। डबवाली      कॉलोनी रोड स्थित भगवान श्री कृष्ण कॉलेज ऑफ एजुकेशन (बीएड कॉलेज) में सोमवार को इंटर कॉलेज रंगोली एवं कोलाज मेकिंग प्रतियोगिताएं करवाई गई। इसमें सीडीएलयू से जुड़े और सिरसा फतेहाबाद के कॉलेजों के अलावा मंडी किलियांवाली के गुरुनानक कॉलेज की 11 टीमों में 22 छात्राओं ने भाग लिया। प्रिंसिपल डॉ. पूनम गुप्ता ने कहा कि कहा कि प्रत्येक व्यक्ति में कला होती है। इसके माध्यम से हम चित्रों, विचारों के द्वारा अपने मन के भाव प्रकट कर सकते हैं लोगों को इसके प्रति जागरूक कर सकते है। छात्राओं ने कोलाज मेकिंग तथा रंगोली प्रतियोगिता में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, दहेज प्रथा विषय को उजागर किया। एमपी कॉलेज के प्रो. सविता गोयल तथा गुरुनानक कॉलेज की प्रो. सुरेंद्र कपिला ने निर्णायक की भूमिका निभाई। प्रतियोगिता के परिणाम की घोषणा करते हुए प्रिंसिपल ने बताया कि रंगोली प्रतियोगिता में गुरु नानक कॉलेज किलियांवाली की टीम प्रथम, एमपी कॉलेज डबवाली द्वितीय एवं एमएम कॉलेज फतेहाबाद बीएसके कॉलेज डबवाली की टीमें संयुक्त रूप से तृतीय रही। कोलाज मेकिंग में शाह सतनाम कॉलेज ऑफ एजुकेशन सिरसा की टीम को पहला, माता हरकी देवी कॉलेज ओढ़ां को दूसरा सीआर डीएवी कॉलेज ऐलनाबाद को तृतीय स्थान मिला। विजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

 


बच्चों को इतिहास से अवगत कराएं भगवान जंभेश्वर मंदिर में चल रहे जांभाणी साहित्य पाठ के समापन पर यज्ञ

HALCHAL NEWS---
गांव गंगा के भगवान जंभेश्वर मंदिर में चल रहे जांभाणी साहित्य पाठ के समापन पर यज्ञ अनुष्ठान हुआ। समापन समारोह मेें मंदिर भवन के चारों और शेड निर्माण का आह्वान किया गया। साथ ही सितंबर में खेजड़ी शहीदी दिवस पर गांव के शिक्षा और खेलों सहित अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करने का निर्णय लिया।
कथाव्यास हरिनारायण शास्त्री बाल संत नित्यानंद ने कहा कि समाज के 29 नियम प्रकृति संरक्षण सहित समाज को सदमार्ग पर आगे बढ़ाते हुए सृष्टि का संतुलन कायम रखने वाले हैं। इसलिए सभी समाजजन और विशेष युवा इन नियमों को पालन करते हुए आगे बढ़ें। श्रद्धालुओं ने जांभाणी पाठ किया और आरती के बाद सभी को पाहल बांटें। गांव के 12 परिवारों ने पूरे एरिया में शेड निर्माण में सहयोग का संकल्प लिया। प्रधान रामजीलाल गोदारा डायरेक्टर बनवारी लाल ने बताया कि सभी अभिभावक बच्चों को पढ़ने और खेलने के साथ आगे बढ़ने के बेहतर अवसर दें। जो बच्चे अपने स्तर पर गांव, तहसील, जिला या प्रदेश देश स्तर में अव्वल हाें उनके नाम मंदिर में दर्ज करवाएं। योग शिक्षक ओमप्रकाश तरड़ रमेश गोदारा ने कहा कि सभी परिवारजन बच्चों को गुरु जंभेश्वर भगवान के दिखाए मार्ग पर चलने के संस्कार और प्रेरणा देते हुए इतिहास से परिचित कराएं। मौके पर पूर्व सरपंच ओमप्रकाश, किशोरी लाल, बुग्गीराम, सुरेंद्र तरड़, राधाकृष्ण, खेमचंद, उदयपाल, कृष्ण राहड़, रामकुमार, महावीर, ओमप्रकाश योगी, जियराम, राजेंद्र टाडा, इमीलाल, रामनारायण गोदारा, श्यामसुंदर मांझू, विजयपाल, नरेश राहड़ अन्य मौजूद थे।
डबवाली। गांव गंगा में भगवान जंभेश्वर मंदिर में जांभाणी पाठ समापन के बाद श्रद्धालुओं को पाहल वितरित करते कथाव्यास हरिनारायण शास्त्री।





Sunday 8 March 2015




महिला दिवस के मौके पर चुना वैराग्य का जीवन, डबवाली के इतिहास में पहली बार 
डबवाली--------
जिस उम्र में लड़कियां भविष्य के सुनहरे सपने संजोती है, अपने होने वाले जीवन साथी व घर परिवार को लेकर चिंतित होती है। उस उम्र में शहर निवासी गरिमा जैन ने अच्छी शिक्षा ग्रहण करने के बावजूद भी जीवन के सभी रंगीनियों को छोड़कर अपने लिए वैराग्य का मार्ग चुना है। यह एक ऐसा मार्ग है जिसे अपनाने के बाद श्रृंगार, गहने, सुंदर कपडे, खान-पान व जीवन के सब रिश्ते नाते भी पीछे छूट जाएंगे। गरिमा जैन की उम्र मात्र 24 वर्ष है।  मूलत: गांव सावंतखेड़ा के निवासी हैं।
डबवाली के इतिहास में पहली बार हो रहा है की कोई 24 वर्षीय लड़की वैराग्य का मार्ग चुन रही है वहीँ गरिमा जैन ने यह फैसला खुद लिया और वह खुद पोस्ट ग्रेजुएट करने के बाद भी जिन्दगी भर वैराग्य का मार्ग चुनने जा रही है
महिला को त्याग की मूरत कहा जाता है। त्याग की परंपरा बरकरार रखते हुए शहर में आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर एक युवती संसारिक बंधनों से मुक्त होकर सन्यासी बन गयी ।  अनाज मंड़ी में बैरागन बनी गरिमा का दीक्षा समारोह ऐतिहासिक बन गया ।शोभायात्रा  में गरिमा चार घोड़ों वाले रथ में सवार होकर अनाज मंडी में पहुंची ।
वहीँ खास बात यह भी है कि  गरिमा जैन ने  एमबीए, एमए पास है और पंजाबी, हिंदी तथा अंग्रेजी भाषा के साथ-साथ प्राकृतिक तथा उर्दू भाषा भी सीखी है। उन्हें जैन साध्वी करूणा को अपना गुरु मानकर दो वर्ष तक शिक्षा प्राप्त की। वहीँ अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर दीक्षा प्राप्त की । दीक्षा समारोह से पहले शनिवार को मेहंदी की रस्म अदा की गई।
वर्ष 1980 तक डबवाली में रहे व फिर संगरिया में कारोबार जमा लिया। बड़ी बहन चारू की शादी हो चुकी है व छोटा भाई हिमांशु बीसीए कर रहा है। गरिमा ने अंग्रेजी में एमए व एमबीए की पढ़ाई की है। इसके बावजूद मन में जीवन के प्रति वैराग्य आ गया है इसलिए जैन धर्म की दीक्षा लेकर साध्वी का चोला पहनने का फैंसला लेकर कठिन तपस्या भरा जीवन जीने का निर्णय लिया है। गरिमा जैन ने बताया कि उन्होंने बचपन में ही ठान लिया था कि वह शादी नहीं करेंगी और मदर टेरेसा के जीवन का अनुसरण करते हुए ताउम्र समाजसेवा करेंगी। वर्षों से परिवार जैन धर्म से जुड़ा हुआ है व इस दौरान जब जैन साध्वियों के सपंर्क में आई तो उनसे प्रभावित हुई।
 गरिमा जैन ने सभी के लिए संदेश देते हुए कहा कि यदि लोग नवंकार मंत्र के एक शब्द को भी अपने जीवन में उतार लें तो उनका जीवन बिना शास्त्रों को पढ़े ही सफल हो जाएगा।                    
बाईट-----गरिमा जैन

Saturday 7 March 2015

अतरराष्ट्रीय महिला दिवस ।महिलाओ की सुरक्षा पर ध्यान दे सरकार, आज भी महफूज नहीं महिलाए----वीमेनडे स्पेशल 
महिला दिवस पर ले प्रण - जागरूक होना भी जरुरी--डॉ0 उषा भट्टी       
मंडी डबवाली ----

भारत में नारी को प्रथम स्थान दिया जाता है । यह दिन महिलाओं को उनकी क्षमता, सामाजिक, राजनैतिक व आर्थिक तरक्की दिलाने व उन महिलाओं को याद करने का दिन है |इसी दिन महिलाओ को उनके ऊचें रुतबे के लिए सम्मानित किया जाता है
महिला सशक्तिकरण, महिला सुरक्षा, महिला भागीदारी आदि विषयों की सार्थकता तभी है जब देश और दुनिया की महिलाएं जाग्रत हो जाएं। केवल महिला ही एक एसी देवी है जो जिन्दगी के हर मोड़ पर बेटी, बहन, मां, दादी के रूप में नारी चार पीढिय़ों का पालन करती है। केवल कानून बना देने से ही समाज या महिलाओं का भला नहीं हो सकता है। इसके लिए हमें अपनी सोच को बदलना होगा। यह बात अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जब हमने अलग अलग वर्ग की महिलाओ से बात चीत की तो उन्होंने अपने मत पेश किये 
वहीँ सच तो यह भी है की परिवार में महिला की सहभागिता होने से समाज का विकास होता है। इसके लिए महिलाओं का शिक्षित होना जरूरी है।साथ ही हर माता-पिता अपनी बेटियों को पढ़ाएं। बेटियों को समाज में पढ़ा लिखाकर उच्च शिक्षा प्रदान कराए। जब बेटियां उच्च पदों पर आसीन होगी तो हमारे गांव, क्षेत्र का नाम रोशन करेंगी। महिलाओं के बिना योगदान के विकास संभव नहीं है। महिलाएं हमारे समाज का अभिन्न अंग है। 
आज हर वर्ग पर महिलाओ की सदस्यता देखी जा सकती है समाज में उपजी सामाजिक, आर्थिक व राजनैतिक समस्याओं का निराकरण महिलाओं की साझेदारी के बिना नहीं पाया जा सकता ।  जब हमने इस मुद्दे को लेकर पुरे शहर में अलग लग जगहों पर जाकर महिलाओ, छात्रओं से बात की तो तमाम सवाल निकल कर सामने आये ------उन्होंने कहा कि आजादी  बाद भी महिलाएँ सामाजिक,आर्थिक और राजनैतिक रूप से पिछड़ी हुई हैं। महिलाओं पर हिंसा बढ़ रही है। यह हिंसाघरेलू हिंसा,काम के स्थान पर यौन हिंसा, बलात्कार,दहेज हत्या,कन्या भ्रूण हत्या,इज्जत के नाम पर हत्याएं व्याप्त है। सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने व महिलाओं को रोजगार उपलध करवाने की मांगकी गई।

आपको बता दे की भारत में भी महिला दिवस व्यापक रूप से मनाया जाने लगा है। पूरे देश में इस दिन महिलाओं को समाज में उनके विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया जाता है और समारोह आयोजित किए जाते हैं। वैसे अगर बात की जाये तो हर वर्ष हर महिला दिवस पर महिलाओं के लिए काम कर रहे कई संस्थानों द्वारा जगह-जगह महिलाओं के लिए प्रशिक्षण शिविर लगाए जाते हैं, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। समाज, राजनीति, संगीत, फिल्म, साहित्य, शिक्षा क्षेत्रों में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए महिलाओं को सम्मानित किया जाता है। कई संस्थाओं द्वारा गरीब महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
भारत में एक महिला को शिक्षा का, वोट देने का अधिकार और मौलिक अधिकार प्राप्त है। धीरे धीरे परिस्थितियाँ बदल रही हैं। भारत में आज महिला आर्मी, एयर फोर्स, पुलिस, आईटी, इंजीनियरिंग, चिकित्सा जैसे क्षेत्र में पुरूषों के कंधे से कंधा मिला कर चल रही हैं। माता-पिता अब बेटे-बेटियों में कोई फर्क नहीं समझते हैं। लेकिन यह सोच समाज के कुछ ही वर्ग तक सीमित है।

सही मायने में महिला दिवस तब ही सार्थक होगा जब विश्व भर में महिलाओं को मानसिक व शारीरिक रूप से संपूर्ण आज़ादी मिलेगी, जहाँ उन्हें कोई प्रताड़ित नहीं करेगा, जहाँ उन्हें दहेज के लालच में जिन्दा नहीं जलाया जाएगा, जहाँ कन्या भ्रूण हत्या नहीं की जाएगी
फिलहाल सभी पहुलओं पर एक नजर रखने के बाद  सवाल यही उठता है कि इस दिवस को सही मायनों में मनाने का फायदा तभी होगा जब महिलाए महफूज होगी, सरकारे समय के साथ महिलाओ की सुरक्षा के प्रति ठोस कानून बनाए और गंभीरता से ले,  समाज के हर महत्वपूर्ण फैसलों में महिलाओ के नज़रिए को महत्वपूर्ण तभी समझ सकते है जब उन्हें भी पुरूष के समान एक इंसान समझा जाएगा। जहाँ वह सिर उठा कर अपने महिला होने पर गर्व करे, न कि पश्चाताप कि काश मैं एक लड़का होती।

Thursday 5 March 2015


जिला में पुलिस ने चलाया नशे के खिलाफ पहल अभियान

8814056100 पर करें नशो बेचने व गिरोह की शिकायत, पुलिस अधीक्षक स्वयं करेंगे हैल्पलाइन की मॉनिटरिंग, डबवाली में एनजीओ व मेडिकल संचालकों की ली बैठक
डबवाली।
 जिला पुलिस कप्तान अश्विन शैणवी ने आज शहर के बठिंडा रोड स्थित लोक निर्माण विश्राम गृह में शहर के सभी एनजीओ प्रतिनिधियों की बैठक ली। इसमें जिला में नशाखोरी के खिलाफ जोरदार अभियान की शुरुआत करते हुए हैल्पलाइन नंबर जारी किया।
    जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस द्वारा जिला में नशा मुक्त समाज बनाने व नशा बेचने वालों पर कड़ाई से कार्रवाई करने के लिए आज डबवाली से पहल की जा रही है। उन्होंने इस अवसर पर हैल्पलाइन 88140-56100 नंबर जारी किया। जिस पर कोई भी व्यक्ति कभी भी सीधे फोन व एसएमएस तथा वटसअप कर शिकायत और खुफिया सूचना दे सकता है। जिसकी वे खुद मॉनिटरिंग करेंगे और सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह से गुप्त रखी जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि डबवाली के लोग नशे के खिलाफ अंकुश चाहते हैं और इस बुराई को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन की मदद करें ताकि इस अभियान को सफल बनाया जा सके। उन्होंने इस अवसर पर युवाओं से आहवान किया कि वे जिला पुलिस द्वारा चलाए गए इस अभियान में बढ़ चढ़कर भाग लें और अपने गांवों में युवा क्लबों के तहत सभी को नशामुक्त समाज बनाने के लिए प्रेरित करें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला में नशे से प्रभावित गांवों में वे खुद और अन्य पुलिस अधिकारी समय समय पर जाकर लोगों को नशे से दूर रहकर नशामुक्त समाज बनाने की अपील करेंगे। इस अवसर पर शहर डबवाली के विभिन्न एनजीओ संगठन के प्रतिनिधियों व गणमान्यजनों ने पुलिस प्रशासन को पूरे सहयोग का विश्वास दिलाया। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक ने शहर डबवाली थाने मेें मंडी डबवाली के सभी मेडिकल स्टाेरों व कैमिस्टों की बैठक ली तथा उन्हें जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान में सहयोग करने की अपील की। उन्होंने सभी केमिस्टों से कहा कि मेडिकल स्टोर संचालक किसी भी स्तर पर नशीली प्रतिबंधित दवाओं की सप्लाई व खरीद बेच नहीं करें। इसके लिए पुलिस विभाग भी मुखबिरों को जाल फैलाकर गंभीरता से नजर रखे हुए है। जांच में किसी मेडिकल स्टोर संचालक की संलिप्तता पाई गई तो उनके खिलाफ तुंरत व कड़ाई से कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही संबंधित मेडिकल स्टोर का लाइसेंस रदद करने की प्रक्रिया भी अपनाई जाएगी। उन्होंने मेडिकल स्टोर संचालक से कहा कि वे अपने शहर और समाज को नशामुक्त बनाने के लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग करे। पुलिस अधीक्षक अश्विनी शैणवी ने कहा कि मादक पदार्थ तस्करों तथा अन्य नशीली दवाई बेचने वालों के विरुदध जिला पुलिस द्वारा जोरदार अभियान चलाया जाएगा, जो लगातार जारी रहेगा। उन्होंने आमजन से अपील की कि अगर उनके आसपास कोई भी व्यक्ति नशा बेचता है तो वो बेखौफ होकर अविलंब पुलिस को सूचना दें ताकि ऐसे लोगों के विरुदध सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जा सके
स्वामी विवेकानंद सीनियर सैकेंडरी स्कूल में उड़ा गुलाल
डबवाली -----
आज स्वामी विवेकानंद सीनियर सैकेंडरी स्कूल गोरीवाला में होली पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया | इस अवसर पर सभी शिक्षको व छात्र-छात्राओं को शपथ दिलवाई गई कि वे होली के पावन पर्व को सूखें रंग से तिलक लगाकर मनाएगे | हम पानी को व्यर्थ नहीं बहाएगे | बच्चों ने विश्वास दिलाया कि हम इस संदेश के माध्यम से अपने आस-पढ़ोस के लोगों को भी जागरूक करेगें | इस मौके पर स्कूल के प्रबन्धक एस.एस.सुथार ने सभी को होली की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि इस त्यौहार को आपसी भाई-चारे व प्रेमपूर्वक मनाना चाहिए | ऐसे किसी भी प्रकार के रंगों से बचना चाहिए जिससे कि हमारे शरीर की त्वचा को नुकसान पहुंचे |
इस अवसर पर विद्यालय के प्रिंसीपल बी.एल.डोडा, सचिव प्रशांत बेरड़,वाईस प्रिंसीपल विनोद शर्मा, मनोज सुथार,सरोज बेरड़, समेस्ता सुथार और सभी स्टाफ सदस्य मौजूद थे |
 

Monday 2 March 2015


आज सीबीएसई साइंस 10वीं की होगी परीक्षा

हलचल न्यूज। डबवाली चौटाला रोड हाइवे स्थित चिल्ड्रन मेमोरियल डीएवी
 परीक्षा देते सीबीएसई बोर्ड में 12वीं कक्षा के छात्र।
स्कूल में सोमवार को सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हुई। पहले दिन 12वीं के विद्यार्थियों का अंग्रेजी विषय का पेपर हुआ। इसके लिए तैयारी के साथ विद्यार्थी परीक्षा केंद्र पहुंचे और अच्छा पेपर होने से डेढ़ बजे परीक्षा पूरी होने पर खिलखिलाते हुए केंद्र से बाहर निकले। केंद्र पर आज 10वीं की परीक्षाएं साइंस विषय के पेपर से शुरू होगी। इसके बाद कल से
भिवानी बोर्ड की परीक्षाएं भी शुरू होंगी।
सोमवार को सीएमडीएपी स्कूल में बने परीक्षा केंद्र में शहर आसपास के पंजाब क्षेत्र के मेजबान सीएम डीएवी, एचपीएस स्कूल शेरगढ़, बाल मंदिर किलियांवाली, ईस्टवुड किलियांवाली, शहीद अशोक वढेरा सरस्वती स्कूल डबवाली जवाहर नवोदय स्कूल गांव वडिंगखेड़ा, दशमेश अकेडमी भागू के स्कूलों से विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। सेंटर सुपरिटेडेंट विनोद कुमार ने बताया कि 12वीं कक्षा के अंग्रेजी विषय की परीक्षा में 2 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार को 10वीं के विज्ञान विषय की परीक्षा होगी। जिसमें इलेक्टिव सेंटर सिस्टम होने से बोर्ड आधारित परीक्षा के लिए एचपीएस शेरगढ़, शहीद अशोक वढेरा सरस्वती स्कूल, सतलुज स्कूल डबवाली ईस्टवुड स्कूल के कुल 253 विद्यार्थी ही पहुचेंगे। इसके बाद कल बुधवार को 12वीं कक्षा के बिजनेस स्टडी विषय की परीक्षा होगी।
सीएम डीएवी स्कूल में 253 विद्यार्थी देंगे परीक्षा                                                                                  बच्चेबोले सिंपल था इंग्लिश का पेपर परीक्षा केंद्र पर सुबह पूरी तैयारी के साथ पहुंचे परीक्षार्थी डेढ़ बजे इंग्लिश का पेपर पूरा होने को बाद खुशी में बाहर निकले। परीक्षार्थियों डिंपल, संदीप, रंजन, आकाश, कविता, सुमन पिंकी ने बताया कि सुबह इंग्लिश पेपर को लेकर थाेड़ी टेंशन थी लेकिन पेपर इतना टफ नहीं था। इससे अच्छा पेपर होने की सभी को खुशी है।

रिक्शा बंद, चालक

शहरवासी परेशान चार्जिंग स्टैंड के आगे पानी भर जाने से नहीं निकल पा रहे बाहर

 


हलचल न्यूज।| डबवाली शहरमें बारिश होने के बाद बाजारों में हुए जलभराव से आमजन को गुजरने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं शहर में चल रहे ई-रिक्शा के चार्जिंग स्टैंड के आगे दो फीट तक जलभराव होने से दो दिन से रिक्शा बाहर नहीं निकल रहे हैं।
रिक्शा बंद होने से शहरवासियों बस स्टैंड से चौटाला रोड पर सरकारी कार्यालयों में पहुंचने वालों को नुकसान का सामना करना पड़ा। रिक्शा चालक सुखविंद्र सिंह, सुभाष, कुलवंत सिंह ने बताया कि शहर में लगातार बारिश होने के कारण सड़कों पर पानी जमा हो चुका है जिसमें से वाहन चालकों का गुजरना मुश्किल है वहीं इलेक्ट्रिकल होने से उनके रिक्शा भी पानी में नहीं चल पा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि सोमवार को बारिश बंद हो गई लेकिन चार्जिंग स्टैंड के आगे गली में दो फीट तक पानी भरा होने से कोई रिक्शा बाहर नहीं निकल पाया।
आगंतुकों को हुई परेशानी
आंगतुकरमेश कुमार, सोहन सिंह, गुरप्रीत सिंह ने बताया कि उन्हें कोर्ट में जाना था लेकिन बस स्टैंड से अक्सर मिलने वाले ई-रिक्शा साेमवार को उपलब्ध नहीं होने से परेशानी उठानी पड़ी।
इलेक्ट्रिक फाल्ट का भी डर
^ई-रिक्शामें बैटरी लगे होने के साथ उपकरण लगे होने से बारिश के बाद कीचड़ और पानी लगने से फाल्ट का डर रहता है। इससे इस दौरान रिक्शा को नहीं चलाना चाहिए। रिक्शा स्टैंड के आगे गली में पानी निकासी के लिए जनस्वास्थ्य विभाग कार्य कर रहा है। मंगलवार को रिक्शा शुरू कर दिए जाएंगे। जयवीरडूडी, एमई,नगर परिषद

Sunday 1 March 2015

शहर में हो जाएगी अब किल्लत ख़त्म, मिलेगा पूरा नहरी पानी


   डबवाली

इनगर्मियों में शहर वालों को भरपूर नहरी पीने का पानी मिलेगा। इसके लिए जनस्वास्थ्य विभाग ने मांगेआना के पास से गांव डबवाली जलघर तक बड़ी पाइप लाइप लाइन डालने का काम तेजी से शुरू किया जा रहा है। यहां से शहर की अधिकतर आबादी को पानी सप्लाई किया जाता है।
गांव डबवाली के जलघर से शहर के अधिकतर क्षेत्रों को पानी मिलता है। फिलहाल कैनाल बेस्ड रॉ वाटर की आपूर्ति की कमी के कारण अधिकतर इलाकों में नहरी के साथ टयूबवेल का पानी मिक्स कर सप्लाई किया जाता है। इससे जनस्वास्थ्य विभाग ने इस साल गर्मियों में नहरी पानी की पेयजल सप्लाई बढ़ाने के लिए गांव डबवाली के जलघर की बढ़ी क्षमता के अनुसार नहरी पानी लाने के लिए मांगेआना के पास नहर से जलघर तक बड़ी पाइप लाइन डालने का काम शुरू कर दिया है।
विभाग की ओर से प्रोजेक्ट पर एक करोड़ 65 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं। जिससे गांव डबवाली शहर की करीब 35 हजार आबादी क्षेत्र को लाभ होगा।
अब मिक्स करके दिया जाता है पानी
जलघरमें अभी तीन टैंक रॉ वॉटर के लिए बने हैं। जिनमें पाइप लाइन डालने के बाद नहरी पानी का कनेक्शन बड़ा कर दिए जाने से स्टोरेज ज्यादा कम समय में होगी। इससे शहर में अब हो रहे प्रति व्यक्ति 120 लीटर पानी सप्लाई को 155 लीटर प्रति व्यक्ति कर दिया जाएगा। जिसके लिए मौजूदा 3500 लीटर पर मिनट सप्लाई मोटरों की जगह दोगुनी क्षमता की मोटरें अन्य उपकरण लगाए जाएंगे। इसके बाद अब सप्लाई हो रहे पानी में करीब 20 प्रतिशत तक मिश्रित किया जा रहा टयूबवेल का पानी पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा और प्रति व्यक्ति 155 लीटर प्रति दिन क्लोरीन युक्त स्वच्छ नहरी पानी उपलब्ध कराया जाएगा।
मोटरों की क्षमता भी बढ़ेगी
जलघरमें अभी तीन टैंक रॉ वॉटर के लिए बने हैं। जिनमें पाइप लाइन डालने के बाद नहरी पानी का कनेक्शन बड़ा कर दिए जाने से स्टोरेज ज्यादा कम समय में होगी। इससे शहर में अब हो रहे प्रति व्यक्ति 120 लीटर पानी सप्लाई को 155 लीटर प्रति व्यक्ति कर दिया जाएगा। जिसके लिए मौजूदा 3500 लीटर पर मिनट सप्लाई मोटरों की जगह दोगुनी क्षमता की मोटरें अन्य उपकरण लगाए जाएंगे। इसके बाद अब सप्लाई हो रहे पानी में करीब 20 प्रतिशत तक मिश्रित किया जा रहा टयूबवेल का पानी पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा और प्रति व्यक्ति 155 लीटर प्रति दिन क्लोरीन युक्त स्वच्छ नहरी पानी उपलब्ध कराया जाएगा।
36 इंच मोटी डाली जा रही पाइप लाइन
माइनरनंबर 6 से जलघर तक करीब ढाई किलोमीटर लंबी 36 इंच मोटी पाइप डाली जा रही है। इसे स्थापित करने के लिए उसी स्थान का प्रयोग किया जा रहा है जहां पहले पानी सप्लाई के लिए खाल बना हुआ है। इससे नहर बंदी के दौरान ही काम चलाया जाता है और नहर में पानी आने पर उसी पाइपलाइन में पानी निकाला जाता है। अब तक जयवीर सिंह कॉन्ट्रेक्टर ने करीब एक किलोमीटर तक पाइप लाइन डाल दी है। ठेकेदार को इसके लिए जून तक का समय दिया गया है लेकिन जनस्वास्थ्य विभाग शहरवासियों की सुविधा के लिए इसके गर्मियों के समय तक शुरू करने की कोशिश में लगा हुआ है।