Friday 24 April 2015

गोल चौक पर समय को लेकर चालकों में मारपीट

 रोडवेज बस के शीशे तोड़े, चालक घायल 

गोलचौक पर बस के ठहराव को लेकर शुक्रवार दोपहर बाद रोडवेज निजी बस चालकों मेें हाथापाई हो गई। इससे नाराज बस चालक परिचालक ने स्टैंड इंचार्ज के मार्फत शहर पुलिस को शिकायत की। सब डिपो की रोडवेज बस के चालक सुरेंद्र कुमार ने बताया कि उनकी बस बठिंडा से दिल्ली रूट पर वाया डबवाली होकर चलती है। तय समय दोपहर 2 बजकर 13 मिनट पर वे बस स्टैंड पहुंचे और ठहराव के बाद गोल चौक पर पहुंचे। वहां सिरसा को जाने वाली निजी बस खड़ी थी, जबकि उस बस का रवाना समय 2 बजकर 18 मिनट का है।  रोडवेज बस चालक ने बताया कि जब उसने बस गोल चौक पर लगाई तो निजी बस चालक ने उसे बस वापस ले जाने को कहा। इसके बाद निजी बस चालक परिचालक ने उनके साथ मारपीट की कोशिश की। रोडवेज चालक सुरेंद्र ने आरोप लगाया कि निजी बस चालक ने लोहे की राॅड निकालकर उन पर हमला किया। वे तो बच गए लेकिन रोडवेज बस के शीशे तोड़ दिये। बस ताेड़ने पर उन्होंने निजी बस चालक परिचालक को रोका तो उन्हें पीटने पर उतारू हो गए। रोडवेज चालक सुरेंद्र को पैर पर चोटें लगी। इस पर रोडवेज कर्मचारी निजी बस ऑपरेटर मौके पर एकत्रित हो गए। पुलिसको शिकायत दी
रोडवेजनिजी बसें रूट पर निकली और दोनों पक्ष बस स्टैंड में पहुंच गए। जहां फिर विवाद बढ़ गया। इस पर राेडवेज कर्मचारियों ने एकत्रित होकर शहर पुलिस को निजी बस ऑपरेटरों के खिलाफ शिकायत की। वहीं निजी बस संचालक ने भी आरटीए की ओर से तय टाइम टेबल के अनुसार बस चलाने के बावजूद रोडवेज कर्मियों के धक्का करने और बस रोकने के आरोप में कार्रवाई की मांग की पुलिस को शिकायत दी। उल्लेखनीय है कि सिरसा रूट पर निजी बसें पहली बार चली है। पिछले सप्ताह शुरू हुई बसों से रोडवेज कर्मियों में पहले ही रोष है। जो घटना के बाद ओर बढ़ गया।
अधिकारियोंको दी सूचना
बसस्टैंड इंचार्ज सीता राम ने बताया कि यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए निजी बसों के रूट शुरू किए थे। परंतु निजी बस चालक अपनी मनमानी पर उतर आए जिसके कारण रोडवेज कर्मियों के साथ यात्रियों को भी परेशानी हाे रही है। इस बारे में उच्चाधिकारियों को सूचित किया गया है। ऐसी धक्काशाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
रोडवेजकर्मियों से हमले का डर, नहीं चलाएंगे बस
इसबारे में निजी क्लासिक बस ऑपरेटर सुभाष नरूला ने बताया कि गोल चौक पर रोडवेज का पहुंचने का समय 6 मिनट बाकी था जबकि रोडवेज हमारे समय 2 बजकर 18 मिनट से भी एक मिनट पहले पहुंच गई। निजी बस चालक परिचालक ने निजी टाइम के एक मिनट बकाया होने पर भी रोडवेज बस धक्का करते हुए आगे लगाए जाने का विरोध किया था। जिससे रोडवेज कर्मियों ने सरकारी दम पर धमकियां दी है। बाद में हमने निजी बस चला दी लेकिन रास्ते में पता चला कि सिरसा डिपो में कर्मियों ने बस पर हमला करने की तैयारी कर रखी है। जिससे हमने बस सिरसा बस स्टैंड से पहले ही रोक दी है। शनिवार काे सुबह 6 बजकर 40 मिनट पर हमारा टाइम है लेकिन रोडवेज कर्मियों से सुरक्षा तय नहीं होने तक हम बस नहीं चलाएंगे। इसके लिए पुलिस को शिकायत दी गई और आरटीए से मिलकर न्याय की गुहार करेंगे।

Thursday 23 April 2015

कीर्तन की है रात मइया आज थाने आणाे है...

 बिज्जूवाली गांव में रघुनाथ मंदिर में जागरण में गूंजे माता के जयकारे भजन 

हलचल न्यूज। डबवाली गांव बिज्जूवाली में बुधवार रात को रघुनाथ मंदिर के पास शेरांवाली माता के जागरण हुआ। इसमें फतेहाबाद से आई भजन मंडली ने प्रस्तुति दी। रात को विधिवत पूजा-अर्चना के साथ जागरण का शुभारंभ गणेश वंदना पधारो गजानंद जी महाराज भजन से हुई।
बाद में कलाकारों ने चलो बुलावा आया है माता रानी ने बुलाया है, मां तुझे तेरा भक्त पुकारे, माता रानी तेरी महिमा, जय मां शेरांवाली मां जोतां वाली, मां अंबे मां जगदंबे, मां तू ही मेरा सहारा, कीर्तन की है रात मइया आज थानै आणो हैं सहित अनेक भजन गाए।
इसमें राजू एंड पार्टी फतेहाबाद के कलाकारों ने किया जबकि श्रद्धालुओं के समक्ष फतेहाबाद के ही रविशंकर आर्ट ग्रुप के कलाकारों ने मां शेरांवाली, शिवशंकर भगवान, श्रीराम-लक्ष्मण, श्रीहनुमान जी सहित अनेक देवताओं के संदेशों पर आधारित झांकियां प्रस्तुत की। श्रद्धालुओं ने भी मां के जयकारों के साथ भजन गायकों का साथ दिया। इस बीच भक्तों ने माता की चौकी पर शीश नवाकर सुख-समृद्धि का आशीर्वाद लिया। प्रात: चार बजे माता रानी की कथा आयोजित हुई, जिसके उपरांत प्रसाद वितरण हुआ और विधिवत कार्यक्रम का समापन किया गया। इस मौके पर पंडित अर्जुनदास, यशपाल, भूपेंद्र शर्मा, भारतभूषण, विनोद, उपेंद्र, ओमप्रकाश, सुरेंद्र अन्य मौजूद थे।

चौटाला में हादसे में एक की मौत, एक गंभीर 

बारात से लौट रहे थे गांव 12 केएसडी रासुवाला, तेजरफ्तार बोलेरो ट्रैक्टर से टकराई   

 नेशनलहाईवे नंबर 54 पर गांव चौटाला में टैक्स बैरियर के पास बुधवार देर रात एक तेज रफ्तार बोलरो ट्रैक्टर की टक्कर हो गई। हादसे में बोलेरो सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर है। मृतक की पहचान राजस्थान के श्रीगंगानगर जिला में गांव शेखसर निवासी 27 वर्षीय विजयपाल बिश्नोई पुत्र चिरंजीलाल के तौर पर हुई है। घायल रमेश कुमार पुत्र हंसराज बिश्नोई निवासी किशनपुरा उतराधा को श्रीगंगानगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 मृतक के ममेरे भाई राकेश कुमार पुत्र शिवराज निवासी किशनपुरा उतराधा, सादुलशहर ने बताया कि उनकी रिश्तेदारी गांव 12 केएसडी रासुवाला में लड़के की शादी थी। जिसकी बारात में वह अपने ममेरे भाई राकेश के साथ मारूति कार में सवार होकर चल रहे थे जबकि उसके चचेरे भाई रमेश अपनी बोलेरो में फुफेरे विजयपाल के साथ चल रहे थी। वे रात को गांव दानेवाला रामपुरा से वाया चौटाला होकर लौट रहे थे। इसी दौरान बोलेरो गाड़ी के सामने से संगरिया की ओर से ट्रैक्टर लेकर रहे चालक ने अचानक गलत साइड गांव की ओर मोड़ दिया। जिससे बोलेरो अनियंत्रित हो गई और कट मारने के बावजूद ट्रैक्टर से जा टकराई। साथ ही आगे हाईवे किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में दोनों गंभीर तौर पर घायल हो गए और वे कार में पीछे चल रहे थे जिससे तुरंत घटना का पता चलने पर उन्होंने दोनों को संगरिया के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने विजयपाल को मृतक घोषित कर दिया और गंभीरावस्था में रमेश कुमार को रेफर कर दिया।
ट्रैक्टर चालक पर केस दर्ज
चौटालाचौकी पुलिस पीसीआर मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को जब्त कर लिया। चौकी प्रभारी ओमप्रकाश हवलदार कुलदीप ने बताया कि मृतक के ममेरे भाई के बयान पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जिसके चालक मालिक का अभी पता लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि संगरिया अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद विजयपाल का शव परिजनों को सौंप दिया गया है। देर रात को हुई घटना की जानकारी मिलने से गुरुवार को शादी समारोह का माहौल गम में बदल गया।

राजकीय स्कूलों में नहीं पीने का पानी 

अबूबशहर के सरकारी स्कूल में 1800 छात्रों को पानी नहीं मिलने पर अभिभावकों में रोष 

 हलचल न्यूज। डबवाली गांव अबूबशहर के राजकीय कन्या स्कूल में बच्चों को पानी पिलातेे परिज    

जनस्वास्थ्य विभाग को भेजेंगे पत्र

प्रिंसिपलहंसराज बिश्नोई ने बताया कि सभी स्कूलों में कैनाल बेस्ड वाटर सप्लाई के लिए कनेक्शन है लेकिन पानी का प्रेशर कम होने दिन में बिजली कट होने से पानी उपलब्धता पूरी नहीं है। इसके लिए विकल्प के तौर पर अर्थ वाटर यूज किया जा रहा है। गर्मियों के साथ अब समस्या बढ़ रही है जिसके समाधान के लिए जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीई को पत्र भेजकर समाधान की मांग की जाएगी।

गांव अबूबशहर के राजकीय स्कूलों में पीने के पानी की सप्लाई नहीं हो रही। विद्यार्थियों को गर्मी में पानी नहीं मिलने से अभिभावकों में रोष है। गांव में जलघर से मात्र 200 मीटर दूर स्थित सीनियर सेकंडरी स्कूल, राजकीय प्राथमिक स्कूल, राजकीय कन्या हाई स्कूल राजकीय कन्या प्राथमिक स्कूलों में पेयजल सप्लाई लंबे समय से बंद है। इससे चारों स्कूलों में पढ़ने वाले करीब 1800 से अधिक बच्चों को रोजाना पीने का पानी नसीब नहीं हो रहा। हालांकि स्कूलों में अर्थ वॉटर हैंड पंप लगाए हुए हैं लेकिन उनका पानी सोरायुक्त होने के साथ पर्याप्त भी नहीं है। जिससे गर्मी बढ़ने के साथ बच्चों को प्यास बुझाने के लिए कतारों में लगना पड़ रहा है। राजकीय कन्या प्राथमिक स्कूल में सबसे गंभीर स्थिति है जहां दोपहर में बच्चियां पानी के लिए हैंडपंप पर हुजूम की तरह जमा रहती हैं। अभिभावक अमरलाल, प्रदीप कुमार, मनोज, रमेश अन्य ने बताया कि स्कूल स्टाप पंचायत को गांव में जलघर होने के बावजूद स्कूलों में पेयजल नहीं पहुंचने की समस्या का समाधान कराना चाहिए। इसके लिए अभिभावकों की ओर से सहयोग किया जाएगा।

Wednesday 22 April 2015


110 एकड़ गेंहू की फसल जल कर राख, किसानो ने की मुआवजे की  मांग
पहले मौसम की बेरुखी ने तोड़ी कमर, अब आग का कहर, मुसीबत में किसान
डबवाली हलचल  ----
 गांव राजपुरा माजरा के पास खेतों में लर्गी अचाना आग में 110 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। इससे संबंधित किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हो गया । वहीँ  खेतों में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया लेकिन किसानो के मुताबिक किसी राहगीर की ओर सडक किनारे खड़े होकर बीडी पीकर उसे गेंहू के खेत में गिरा दिए जाने से आग की चिंगारी पैदा हुई और जल्द ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया
वहीँ आग का पता उस समय चला जब आस पास किसान खेतों में गेहूं की कटाई कर रहे थे। किसानों को शुरूआत में गेहूं की फसल में धुआं उठता दिखाई दिया। देखते ही देखते लगभग एक एकड़ की गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।
वहीँ आग पर काबू पाने के लिए पांच गाँव के किसानो ने मिलकर मुश्किल से 3 घंटो में काबू पाया
 जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक उनके खेत में करीब एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल जलकर बिलकुल राख हो चुकी थी।किसानों का कहना है कि इससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान पहुंचा है।
ऐसे में निराश किसानो ने सरकार से जल्द उचित मुआवजा दिए जाने की बात कही
बारूद से भरा सेना का वाहन स्कुल में घुसा, बड़ा हादसा टला, 3 घायल 
डबवाली हलचल
चौटाला रोड हाईवे पर स्तिथ  गाँव अबूबशहर के  सरकारी स्कूल में उस समय एक बड़ा हादसा होने से टल गया जब सेना का बारूद से भरा एक वाहन तकनीकी खराबी के कारन असंतुलित होकर एक स्विफ्ट गाड़ी से टकराता हुआ हाईवे पर स्तिथ सरकारी स्कूल में घुस गया और वहीँ मौके पर कुछ लोगो की समझ से स्कूली बच्चे मुश्किल से ट्रक के आगे से भाग गए और ट्रक अनियंत्रित होकर मिड डे मील के कमरे में टकरा कर रुक गया और गनीमत यह रही की वाहन को आग नहीं लगी वरना बारूद और सेना के गोलो से भरा ट्रक भंयकर आग का रूप धारण कर लेता  जिससे कोई भी बड़ा हादसा जन्म ले सकता था
वहीँ घटना में 4 लोगो घायल भी हुए जिन्हें डबवाली के समान्य अस्पताल में भारती करवाया गया

Tuesday 14 April 2015


 डाॅ. भीमराव आंबेडकर की 125 वी जयंती पर समारोह आयोजित
हलचल न्यूज।डबवाली-----   


गाँव अहमदपुर दारेवाला की  अनुसूचित जाति चौपाल में मंगलवार को समाजसेवी क्लब डॉ भीमराव आंबेडकर स्पोर्ट्स क्लब द्वारा भारतीय सविधान के निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर की 125वी जयंती पर क्लब सदस्यों व् ग्रामीणों द्वारा सामूहिक रूप से समारोह आयिजित किया गया,   क्लब सदयों द्वारा भीम राव आंबेडकर की 125वी जयंती धूम धाम से मनाई गयी
 इस अवसर पर आयोजित भव्य समारोह का शुभारंभ  सुरेश टेलर द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आंबेडकर संविधान का निर्माण करके देश को प्रगति के रास्ते पर डाल दिया। उन्होंने समाज का पथ प्रदर्शन करके लोगों में एक नए उत्साह का संचार किया। हमें उनके  द्वारा दिखाएं गए पथ का अनुसरण करना चाहिए। क्लब उप प्रधान चरणजीत मेहरडा, रिछपाल, कैशियर जगदीप घोयल, क्लब सचिव रामचंद्र नोखवाल ने भी बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डाला।  कार्यक्रम के अंत में क्लब प्रधान गुरविंद्र पन्नू ने सभी का आभार जताया और क्लब के आगमी कार्यक्रमों का विवरण भी प्रस्तुत किया
इस अवसर पर क्लब उपप्रधान चरणजीत मेहरडा, कैशियर जगदीप घोयल, राजेन्द्र जोगपाल, सचिव रामचंद्र नोखवाल, पूर्व सचिव ओमप्रकश जोगपाल, सुरेश टेलर, मास्टर रिछपाल जी, सुरेन्द्र कुमार, हेमराज, सीता राम, संदीप कुमार, बुध राम पंच, जगदीश घोयल सहित अन्य युवा साथी एवं ग्रामीण मौजूद थे

नुक्कड़ नाटक में बाल अधिकारों का संदेश

कलाकारों ने 'अमु और अमन' डॉक्यूमेंट्री पेश कर हिंसा और शोषण पर अंकुश लगाने का संदेश
अभियान 'हां बच्चों के हैं अधिकार' समारोह का आयोजन 

हलचल न्यूज। डबवाली........गांवचौटाला में मंगलवार को सेव चिल्ड्रन चाइल्ड सर्वाइवल इंडिया की ओर से पिछले महीने से चलाए जा रहे वीडियो वैन जागरूकता अभियान 'हां बच्चों के हैं अधिकार' का समापन समारोह हुआ।
गांव में समारोह के दौरान सरपंच आत्माराम छिंपा ने वीडियो वैन का गांव में पहुंचने पर स्वागत कर कार्यक्रम की शुरुआत की। जिला बाल संरक्षण समिति अध्यक्ष जिप अध्यक्ष डाॅ. सीताराम ने ग्रामीणों को अभियान के तहत जागरूकता से सामाजिक बुराइयों को मिटाने में सहयोग करने की अपील की। प्रिंसिपल मोहनलाल आईसीडीएस सुपरवाइजर बलजीत कौर ने कहा कि जन जागरूकता से ही अशिक्षा, बाल मजदूरी, पिछड़ापन, कन्या भ्रूण हत्या, भूख मरी, महिला प्रताड़ना दहेज हत्या जैसी सामाजिक समस्याओं को निदान संभव है।
इसके उपरांत प्रशिक्षित टीम सदस्यों ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करते हुए ग्रामीणों को बाल अधिकारों की जानकारी देते हुए बच्चों से कराई जाने वाली मजदूरी काम का विरोध करने की अपील की। इस उपरांत 'अमु और अमन' डॉक्यूमेंट्री पेश की गई जिसमें कलाकारों ने बाल हिंसा, बाल यौन शोषण, बाल मजदूरी की रोकथाम के संदेश दिए।
जिप चेयरमैन डाॅ. सीताराम ने कहा कि बाल संरक्षण जैसे मुद्दों पर जागरूक होने के लिए स्कूलों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण और पंचायत भी इसमें अहम भूमिका निभाए। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों से चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर फोन कर अपनी समस्याएं बनाने की अपील की ताकि उन्हें सुरक्षित सुशिक्षित बनाया जा सके। 
एक महीन में अब तक 95 गांवों में हुए आयोजन
समापनसमारोह पर सेव चिल्ड्रन के जिलाधिकारी धीरेंद्र कुमार चाइल्ड सर्वाइवल इंडिया के प्रोग्राम मैनेजर हरप्रीत कुलेरिया ने कहा अभियान के तहत उपमंडल के 95 गावों में हजारों लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया है। इससे अभी तक उपेक्षित बाल अधिकार जैसे मुद्दों पर ग्रामीण जागरूक हुए हैं। उन्होंने कहा कि संस्थाओं की ओर से जनसहयोग से ऐसे आयोजन आगे भी जारी रहेंगे। मौके पर संस्था सदस्य लाभ राम, अनिल नंदन, कुलदीप, निर्मल विश्नोई, विजय, हनुमान, सुधीर चौटाला, भजनलाल, राजेश अन्य मौजूद थे।

अाज से शुरू हो सकती हैं गेहूं की खरीद

 मंडी में पहले दिन नमीयुक्त होने से किसी भी एजेंसी ने गेहूं की खरीद नहीं की                                                                                                                                                                                                                 हलचल न्यूज। डबवाली

 
अनाजमंडी से मंगलवार को गेहूं की पहली आवक हुई। दिनभर धूप खिलने से खेतों में चली कंबाइनों से गेहूं निकालकर किसान मंडी में लेकर पहुंचे। दिनभर में कुल 1500 क्विंटल गेहूं की आवक दर्ज की गई लेकिन नमीयुक्त होने से किसी भी एजेंसी ने गेहूं की खरीद नहीं की।
मंडी में गेहूं लेकर पहुंचे किसान दलीप सिंह शेरगढ़, जुगेंद्र सिंह, तरसेम सिंह, रमेश कुमार, सोहन लाल अन्य ने बताया कि बारिश के बाद दो दिन से धूप निकल रही है। इससे मंगलवार को खेतों में गेहूं की सूखी होने से कंबाइन मशीनें चलाकर गेहूं निकालना शुरू कर दिया है। किसानों ने बताया कि मार्च माह में बेमौसम में बारिश के चलते पहले ही फसल का नुकसान हो चुका है। इससे अब बारिश का डर लगातार बना हुआ है। किसानों ने कहा कि फसलों के नुकसान के अनुसार भाव मिल रहे हैं और ही मुआवजा मिल रहा है। इससे कुदरत का कोई भरोसा नहीं कब ओर बरस जाए इसलिए जो फसल बची है कही वह भी खराब हो जाए जिससे खेत से निकालने के बाद बेचने के लिए सीधे अनाज मंडी में बेचने पहुंचे हैं।
नमीके कारण नहीं हो सकी खरीद
मार्केटकमेटी के सचिव राजीव सोलंकी ने बताया कि मंडी में गेहूं की फसल पहुंचनी मंगलवार से ही शुरु हुई है। मंडी में निरीक्षण के दौरान गेहूं में ज्यादा नमी वाली पाई गई है।
अनाज मंडी में पहुंची गेहूं की क्वालिटी चेक करता दुकानदार ओमप्रकाश।
फसलें सुखाकर कटाई करें
कृषिअधिकारी सुखदेव सिंह ने कहा कि किसानों को फसले सुखाकर काटनी चाहिए ताकि फसलों के अच्छे भाव मिल सके। उन्होंने बताया कि किसान इस समय में एक-दूसरे को देखा-देखी गीली फसलें ही काटना शुरू कर देते है जिसका मंडी में भाव खरीददारी करने वाल कोई नहीं होता जिसके कारण किसानों को दो से तीन दिनों तक इंतजार करना पड़ता है या सस्ते में फसलों को बेचकर जाना पड़ता है। उन्होंने बताया कि ज्यादा समय मंडी में फसलें रहने के कारण ढेरिया लगाने में परेशानी होती है।

Thursday 9 April 2015

खबरें फटाफट

चौटाला हाईवे पर बाइक स्कूटी टकराए

डबवाली | चौटालारोड हाईवे पर गुरुवार शाम को एक बाइक स्कूटी की भिड़त हो गई। जिसमें जिसमें बाइक चालक को चोटें आई जबकि स्कूटी सवार युवती बच गई। घायल गांव पिपली निवासी सतपाल ने बताया कि वह अपनी बाइक पर शहर आया था। इसी दौरान हाईवे पर कॉलोनी रोड चौराहे पर दूसरी ओर से अचानक स्कूटी आई गई। जिससे दोनों की टक्कर हो गई और वह बाइक सहित हाईवे पर जा गिरा। दुर्घटना में बाइक चालक सतपाल को घुटने कंधे पर चोटें आई जबकि स्कूटी सवार महिला बाल-बाल बच गई। 

व्यायाम करने से मिलता है स्वास्थ्य लाभ : निर्दोष

 मांगेआना के राजकीय स्कूल में सीआरपी कार्यक्रम डबवाली। गांव मांगेआना के राजकीय स्कूल मेेंं क्लास रेडिनेस के तहत योग कराते पीटीआई अनिल कुमार, डीपीई कुलदीप कुमार अन्य।

हलचल न्यूज। डबवाली-----गांवमांगेआना के राजकीय सीनियर सेकंडरी स्कूल में गुरुवार को क्लास रेडिनेस प्रोग्राम के तहत बच्चों काे सफाई शारीरिक व्यायाम का आभास कराया। प्रिंसिपल सुरेंद्र निर्दोष ने बताया कि स्वस्थ जीवन जीने के लिए स्वच्छता का विशेष महत्व है। स्वच्छता अपनाने से व्यक्ति रोग मुक्त रहता है और एक स्वस्थ राष्ट्र निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान देता है।
अत: हर व्यक्ति को जीवन में स्वच्छता अपनानी चाहिए और अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। वहीं आसपास का क्षेत्र साफ-सुथरा होने के कारण हैजा, पेचिस, पोलियो, टाइफाइड जैसी बीमारियां फैलने का डर
रहता हैं। वहीं बच्चों को खाना खाने से पहले हाथों को साबुन से धोने जैसी छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखकर व्यक्ति स्वस्थ रह सकता है। इसके बाद पीटीआई अनिल कुमार डीपीई कुलदीप ने विद्यार्थियों को शारीरिक व्यायाम खेलकूद गतिविधियां कराई।
उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को जीवन में पढ़ाई के साथ खेलकूद में भाग लेना चाहिए। इससे शरीर स्वच्छ चुस्त रहता है। जिसके लिए योगासन खेलकूद जरूरी है। मौके पर मिडल हेड कुरजीत कौर, सुरेंद्र कुमार, राकेश कुमार, हरबंस, केवल सिंह, कुलविंद्र कौर, नीलम, पूनम, कुलदीप कौर, कश्मीर कौर विद्यार्थी मौजूद थे।

Sunday 5 April 2015

जनसहयोग से बेटी की शादी कराई
हलचल न्यूज।

चौटालारोड हाईवे पर कबीर बस्ती स्थित गुरुद्वारा साहिब में भगत कबीर गोशाला कमेटी की ओर से जरूरतमंद कन्या का जनसहयोग से विवाह कराया गया। शहीद बाबा जीवन सिंह जागृत मंच के प्रधान निर्मल सिंह ने बताया कि गौशाला की कमेटी ने जनसहयोग से जरूरतमंद परिवार की लड़कियों की शादी के क्रम को आगे बढ़ाते हुए गांव किलियांवाली निवासी लड़की की शादी कराई। राजस्थान से आए दूल्हे का समाजसेवियों ने स्वागत किया और आनंद कारज कराया। मौके पर गोशाला कमेटी प्रधान गुरप्यार सिंह, सुखदेव सिंह, रमेश जेई, अजेब सिंह कबाडिया, योगराज सिंह, भगत राम शर्मा, बलविंद्र सिंह, जगदीश सिंह, दलीप कुमार, अशोक कुमार अन्य मौजूद थे।

दोस्तों की याद में अखंड पाठ किया 

26 जनवरी को ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर में चार दोस्तों की मौत हो गई थी 

डबवाली। गांव डूमवाली में पेट्रोल पंप पर अखंड पाठ सुनते श्रदालु। 

हलचल न्यूज। डबवाली बठिंडाहाईवे पर डूमवाली गांव के पास स्थित पेट्रोल पंप पर रविवार को तीन दिवसीय श्री अखंड पाठ का प्रकाश हुआ। अखंड पाठ पंप के पास 26 जनवरी को ट्रैक्टर ट्राली और कार की टक्कर में मारे गए कार सवार 4 दोस्तों की याद में कराया जा रहा है। परिजनों ने वाहेगुरु से वाहनों चालकों यात्रियों की खैर मांगी श्रीअखंठ पाठ प्रकाश की गुरु तेग बहादुर साहिब कोठे संत बाबा लाभ सिंह जी फुलो के मुख्य सेवादार बाबा प्रेम सिंह ने शुरुआत की। सुबह साढ़े 10 बजे पाठ का प्रकाश किया। उन्होंने कामना की कि युवाओं की याद में हो रहे पाठ से दिवंग्तात्माअों को शांति मिलेगी। साथ ही वाहेगुरु हाईवे पर चलने वाले वाहन चालकों को हादसे से बचने का संबल दें। उन्होंने कहा कि वाहन चालक के हाथ में खुद और अपने वाहन सवाराें की जान के साथ दूसरे वाहन चालक सवारों की भी जान होती है। इसलिए कोई भी वाहन सड़क पर लाएं तो चालक दक्ष होना चाहिए। अखंड पाठ में हाइवे पर चलने वाले वाहन चालकाें सभी मृतकों के परिजनों तथा आसपास के ग्रामीणों ने पहुंचकर पाठ श्रवण किया। हरभगवान सिंह ने बताया कि 7 अप्रैल को भोग डाला जाएगा। मौके पर गुरप्रीत सिंह, बाबू सिंह, सतपाल सिंह, नगिंद्र सिंह, बलवीर सिंह प्रधान, हरदेव सिंह पंच, कुलदीप सिंह, मलकीत सिंह, मनदीप सिंह, मंदर सिंह, प्रेम सिंह, बलकरण सिंह, गुरतेज सिंह, रूप सिंह, अमरजीत सिंह, हरबंस सिंह अन्य मौजूद थे। होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई करते थे सभी दोस्त
26जनवरी को एपी फार्म मैरिज पैलेस से बठिंडा रोड पर गांव पन्नीवाला मोरिकां जाने के लिए चार दोस्त कार में निकले। जिनकी कार हाईवे पर चढ़ते ही रेत लोडिड ट्रैक्टर ट्राली के साथ हुई दुर्घटना में चकनाचूर हो गई और कार सवार चारों दोस्तों की मौत हो गई। मृतकों में पन्नीवाला मोरिकां निवासी जगदीप सिंह पुत्र अमरजीत सिंह, जगसीर सिंह पुत्र बाबू सिंह गांव तख्तमल निवासी हरप्रीत सिंह पुत्र हरबंस सिंह तथा पंजाब के संगरूर निवासी हरप्रीत सिंह पुत्र अमरपाल सिंह थे। चारों अच्छे दोस्त थे और चंडीगढ़ में होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहे थे।

Saturday 4 April 2015

घर में एक गाय की सेवा कल्याणकारी 

गांव जंडवाला बिश्नोईयां की श्रीकृष्ण गोशाला में चल रहे गो-कथा सप्ताह में शनिवार गोसेवा के महत्व पर प्रवचन हुए। इसमें गांव के गोभक्तों सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने कथा सुनी। कथावाचक महंत नित्यानंद ने कहा कि भारतीय संस्कृति में गाय को महत्व हर जगह प्रतीत होता है। इसके तहत हमारे प्रत्येक घर में एक गाय का पालन पूर्ण सेवा भाव से होना जरूरी है। उन्होंने बताया कि ज्यादातर गांवों शहरों में लोग गायों को दूध पीने के लिए बांध लेते हैं। जब वह दूध देना बंद कर देती है तो उसे खुला छोड़ देते हैं।  ऐसा करने से उक्त परिवार को गोसेवा का फल नहीं मिलता है। इसलिए गाय को मां की तरह जीवन पर्यंत सेवा भाव से पालन करना जरूरी है। प्रत्येक घर में एक गाय रखी जाए तो कोई गोवंश बेसहारा नहीं रहेगी। उन्होंने बताया कि गायाें की सेवा करने से मोक्ष मिलता है। जो पशुपालक पशुओं को मारने के लिए बेच देते हैं वे अभिशाप हैं। पशुओं की देखभाल कर चारा डालना गोशाला में पहुंचाएं। मौके पर देवकुमार प्रमोद, रामलाल बागड़ी, भूप सिंह सिगड़, सुलतान सिगड़, संत परिहार, शेखर, रमेश, प्रवीन अन्य मौजूद थे।

अनाज मंडी में किसानों के लिए भवन तैयार अभियान चलाकर किसान भवन की सफाई की 

हलचल न्यूज। डबवाली  अनाज मंडी में किसानों और व्यापारियों की सुविधा के लिए मार्केट कमेटी प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। शनिवार को कमेटी कर्मियों ने अभियान चलाकर किसान भवन की सफाई कर व्यवस्थाएं दुरुस्त की।
मार्केट कमेटी सचिव राजीव सौलंकी ने बताया कि अनाज मंडी किसान भवन सहित सभी खरीद केंद्रों पर सफाई लाइट रिपेयर की है ताकि किसानों को सुविधाएं मिले। साथ ही मंडी में फसलों को सुरक्षा प्राप्त हो सके। इसके लिए कई कर्मियों की ड्यूटियां लगाई गई। जिसके तहत शनिवार को मंडी में कर्मचारियों ने किसान भवन की सफाई कर व्यवस्थाएं की। किसान भवन में किसानों के ठहरने रात्रि को रुकने के लिए कमरे तैयार किए गए हैं। साथ ही खाना खाने के लिए टेबल विश्राम के लिए हॉल तैयार किया गया है। इसके साथ ही मंडी में सफाई का काम जारी है। 
ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कें बनाने की मांग
किसान सुखदेव सिंह, प्रदीप कुमार, सुरेश कुमार, जगदीश, मिठू राम, नछतत्र सिंह ने बताया कि चाहे अनाज मंडी खरीद सेंटरों को साफ-सुथरा सुविधाएं उपलब्ध होने के दावे किए जाएं परंतु खरीद सेंटरों को जाने वाली सड़कें टूटी पड़ी हैं। सड़कों पर गड्ढे होने के कारण फसल नीचे गिर जाती है। उन्होंने बताया कि कई सड़कें तो ऐसी होती है जिनसे गुजरने का रास्ता होने के कारण दूसरे गांवों से आना पड़ता है। इससे उनका समय तेल का खर्चा ज्यादा होता है। किसानों ने कहा कि गांवों से खरीद सेंटरों को जाने वाली सड़कों को रिपेयर किया जाए।

Wednesday 1 April 2015

ओवरफ्लो से पन्नीवाला में माइनर टूटने का डर 
 हो जाती है।
सोमवार को पंजाब हरियाणा के सीमावर्ती क्षेत्रों में हुई बारिश से माइनर का पानी आेवरफ्लो हो गया है। किसानों ने खेतों में पहुंचे तहसीलदार नौरंगदास को नहर की जानकारी दी। किसानों ने बताया कि हर साल ओवरफ्लो होकर नहर टूट जाती है। जिससे उनकी फसलों को डूबने नुकसान होता है। लेकिन प्रशासन इसे गंभीरता से तो रोकने का प्रयास कर रहा है और ही नहर की उंचाई बढ़ाकर साफ कर रहा है। इस पर तहसीलदार नौरंग दास ने किसानों को आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन के माध्यम से ओवरफ्लो नहर को रोकने का समाधान निकाला जाएगा।
डबवाली। गांव पन्नीवाला मोरिकां के पास माइनर में ओवरफ्लो पानी।

पहली से 12वीं के दाखिले आज से

 सभी कक्षाओं का अबकी बार आनलाइन होगा एडमिशन दर्ज 

 

HALCHALNEWS----


आज से स्कूलाें में पहली से 12वीं कक्षाओं में दाखिले किए जाएंगे। मंगलवार को सभी राजकीय स्कूलों में स्कूली स्तर की कक्षाओं के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए। साथ ही सभी स्कूलों में एक अप्रैल से नया सत्र शुरू कर कक्षाएं एडमिशन शुरू करने का ऐलान किया।
राजकीय ब्वॉयज स्कूल के प्रिंसिपल सुरजीत सिंह मान ने बताया कि स्कूलों में प्रथम से 12वीं कक्षा में प्रवेश के लिए एडमिशन बुधवार से शुरू किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रथम कक्षा में एडमिशन के लिए 5 वर्ष की उम्र होनी चाहिए।
इस बार राजकीय स्कूलों में प्रथम से 12वीं कक्षा तक के सभी विद्यार्थियों का एडमिशन ऑनलाइन भी दर्ज किया जाएगा। इसके लिए सभी स्कूल हैड्स को डीपीसी की ओर से 7 हजार प्रिंटेड फार्म जारी किए गए हैँ। जो बुधवार सुबह सभी राजकीय स्कूलों के इंचार्ज को जारी किए जाएंगे। इनके माध्यम से ही सभी स्कूलोंं में एडमिशन शुरू किए जाएंगे। दाखिलेके समय आधार कार्ड भी जरूरी
इसकेसाथ आधार कार्ड नंबर भी अटैच किया जाएगा ताकि बच्चे की पहचान कागजी कार्रवाई कम हो सके। उन्होंने बताया कि सभी विद्यार्थियों के एडमिशन फार्म स्कूलो की ओर से भरे जाएगे ताकि किसी प्रकार की कोई गलती हो और विद्यार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़े।
उल्लेखनीय है कि निजी स्कूलों में एडमिशन पहले से ही शुरू कर दिए गए हैं और अधिकतर स्कूलों में कक्षाएं एक अप्रैल से शुरू होंगी। जिससे गलियों सड़कों पर स्कूल बसें फिर दिखाई देने लगेंगी।
^स्कूलों में एक अप्रैल से कक्षाएं एडमिशन शुरू हो रहे हैं। शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों में लगातार नजर रखी जा रही है अौर अभिभावकों की शिकायताें पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। सभी अभिभावक अपने 5 वर्ष से ज्यादा के प्रत्येक बच्चे को स्कूल अवश्य भेजें।'' संतकुमारबिश्नोई, बीईओ