Friday 19 July 2013

सड़क पर बिछे पथरो ने लोगो का  आना जाना किया मुहाल,हर रोज़ होता कोइ ना कोइ एक हादसा

 GURVINDER PANNU 
  SATKARTV

डबवाली से चौटाला रोड की सड़क का निर्माणकार्य पिछले लगभाग 4 महीनों से चल रहा है ,जोकि पहले यह सिंगल थी और अब इसको डबल  किया जा रहा है लेकिन सड़क पर पथर इस कदर बिछाया गया है कि वो हररोज किसी ना किसी एक जानलेवा दुर्घटना को बुलावा दे रहा है |भारी वाहनों के टायरो के दवाब  से पथर  इस कदर चलता है कि मानो हंड्ग्रैंड चला हो इसकी चपेट में अने वाला चाहे कार या बाइक या फिर साइकिल या पैदल राहगीर हो उसका भारी नुकसान हो सकता है |
वायस  ओवर : 1 जिसके चलते महिंद्रा एजेंसी का बड़ा शीसा टूट कर चकना चूर हो गया और एक बड़ा हादसा टल गया और सामने बैठी रिसेप्शनईस्ट बाल बाल बच गयी |क्योकि यह बहुत ही व्यस्त सड़क है जिसपर लोगो की ज्यादा आवा जावी रहतीं है ,क्योकि शहर के तमाम बैंक   ,एजेंसी सिविल हॉस्पिटल ,कचेहरी अनाज मंडी का भी यही रास्ता है |


वायस ओवर : 2 वहीं जब इस विषय में एस डी ओ से बात की गयी तो उन्होने कहा कि यह काम बड़े स्तर पर चल रहा है और हमारेपास  1 साल का टाइम है और सड़क के दोनो और नाले का काम चल रहा है | हम जल्दी ही इसको पुरे कराएँगे |

No comments:

Post a Comment