Friday 19 July 2013

मंदिर तोडऩे को लेकर भड़के ग्रामीण

ए1तेहलका
पीडब्लयूडी (बीएण्डआर) द्वारा स्टेट हाईवे नंबर 32 पर स्थित गांव चकफरीदपुर (दारेवाला) में स्थित हनुमान मंदिर तोडऩे को लेकर ग्रामीण ने विभाग के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि उनके गांव में करीब 30 वर्ष पहले लोगों के सहयोग से हनुमान मंदिर का निर्माण करवाया गया था। लेकिन बीते दिन पीडब्लयूडी के कर्मचारियों ने बिना किसी सूचना के दिए मंदिर को तोडऩा शुरू कर दिया और कर्मचारियों ने मंदिर के आसपास पड़ी ईंटें भी अपने ट्रक में भर ली। ग्रामीणों ने जब मंदिर को तोडऩे की वजह पूछी तो कर्मचारियों ने कहा कि उनको तो उच्चाधिकारियों के आदेश हैं जिसके आधार पर वे यह काम कर रहे हैं। ग्रामीण लालचंद, राजाराम, जगदीश, प्रेमकुमार, प्रदीप, नरेन्द्र, राजु, संदीप, बृजलाल, सुरेन्द्र, रामकुमार, राजेश, रणवीर, हैप्पी व अनिल आदि ने बताया कि मंदिर को नुकसान पहुंचाना किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। लोगों का कहना है कि मंदिर को तोडऩे का काम पीडब्लयूडी विभाग के कहने पर किया गया है और जिससे उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। वहीं ग्रामीणों के बढ़ते गुस्से को देखकर मौके पर मौजूद पीडब्लयूडी के कर्मचारी वहां से चले गए। ग्रामीणों ने कहा कि अगर भविष्य में कर्मचारियों द्वारा इस प्रकार की हरकत की गई तो वे सड़कों पर आने से पीछे नहीं हटेंगे।
पीडब्लयूडी विभाग के जेई परमजीत सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मैं इस बारे में कुछ नहीं कह सकता आप एसडीओं से बात करें।
वहीं विभाग के एसडीओ अनिल भारद्वाज ने बताया कि विभाग के आदेशानुसार मंदिर को रोड़ से हटाया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment