Thursday 25 July 2013

अधिकारी ने की पहले बदतमिजी

अधिकारी ने की पहले बदतमिजी, बाद में मांगी माफी'

 Gurvinder pannu
satkartv
गांव कालुआना में करीब 2 साल पहले बनी हुई आंगनवाड़ी का निरीक्षण करने के लिए आए अधिकारियों के साथ वीरवार को ग्रामीणों के साथ तू-तू- मैं-मैं हो गई। हालांकि मामले को तूल पकड़ते व ग्रामीणों के गुस्से को देखते हुए अधिकारियों ने माफी भी मांग ली। जानकारी के अनुसार कालुआना के वार्ड नंबर 3 मोहल्ला वाल्मिकी में बनी आंगनवाडी के नजदीक 13 मरले जमीन पर गांव के ही कुछ लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है जिसको लेकर डबवाली के पंचायत अधिकारी रामप्रकाश व पंचायत सचिव कृष्ण कुमार गांव में मौका देखने पहुंचे तथा कब्जा करने वाले लोगों से कब्जा हटाने की बात कही। इस दौरान पंचायत अधिकारी ने ग्रामीणों को काफी बुरा-भला कहा जिसपर ग्रामीण भड़क गए और अधिकारी के खिलाफ रोष-प्रदर्शन करने लगे। ग्रामीणों के गुस्से को देखकर अधिकारी मौके से भाग निकले। मामले की सूचना मिलने के बाद गोरीवाला पुलिस चौकी के हैड कांस्टेबल काशीराम व धर्मवीर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की लेकिन ग्रामीण अपनी बात पर अड़े रहे कि जब तक अधिकारी उनसे माफी मांग नहीं लेते तब तक वे अपना रोष जारी रखेंगे। जिसके बाद पुलिस ने अधिकारियों को मौके पर बुलाकर ग्रामीणों के साथ सुलह करवाई। जहां पर पंचायत अधिकारी ने ग्रामीण अनिल कुमार, पंच महावीर, जगदीश, बनवारी, देवीलाल, राजेन्द्र, सावित्री, चन्द्रमुखी, बिमला, प्रियंका, मंजुबाला, सुरजमुखी तथा आंगनवाड़ी वर्कर डाली देवी सहित अनेक से अपनी गलती के लिए माफी मांगी और सबके सामने अवैध रूप से किए गए कब्जे को 15 दिन में हटाने तथा आंगनवाड़ी में अधूरे काम को पूरा करने वाले के लिए लिखित रूप में पत्र दिया। ग्रामीणों व अधिकारियों के बीच लगभग 4 घंटे तक खिंचातान होती रही।

No comments:

Post a Comment