Saturday 20 July 2013

मै भी पढ़ना चाहता हूँ.......उम्र बनी पढाई में रोड़ा .....मै भी कुछ बनना चाहता हूँ

gurvinder pannu
satkar tv
मामला 11वीं क्लास में दाखिले को लेकर .............
anchor read :
पढ़ने पढ़ाने की कोई उम्र नहीं , जब चाहो शुरु हो जाओ ,सब पढ़ें आगे बढ़े | हरियाणा सरकार शिक्षा के नाम पर हरियाणा को शिक्षा का हब बनाना चाहती है लेकिन  आप सावधान हो जाइये क्योंकि अब अगर आपकी उम्र 20 साल हो गयी तो आप ग्यारहवीं क्लास में दाखिला नहीं ले सकते क्योंकि यह शिक्षा भिवानी बोर्ड के आदेश है कि आपकी उम्र ज्यादा है आप आदमी लगते हो ,आपको स्कूल नसीब नहीं हो पयेगा ,चाहे आप मज़दूरी करो या फिर अपनी उम्र पर पछतावा |
एक ओर तो सरकार द्वारा गाँवों में लोक शिक्षा केन्द्र खोले गए है जिनमें कि 18 वर्ष से ज्यादा  उम्र का कोई भी व्यक्ति शिक्षा ग्रहण कर सकता है वहीं सरकारी स्कूलों मेंशिक्षा विभाग ने नियम लागू कर रखा है कि 20 साल से अधिक उम्र का छात्र 11 क्लास में दाखिला नहीं ले सकता ऎसे में सवाल यह उठता है कि क्या पढ़ने की उम्र भी सीमित  है या फिर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है
वायस ओवर : 1
एक तरफ सरकार हर बच्चे को शिक्षा मुहईया करवाना चाहती और करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे है जानकारी के मुताबिक 2011-12 के बजट में सरकार ने सर्वंशिक्षा अभियान पर 22,000 करोड़ रुपयों का प्रावधान रखा है |
ऐसा ही कुछ मामला है डबवाली खंड के गांव बिज्जुवली के छात्र भजनलाल का है जोकि 10 क्लास की पढाई इसी सत्र में पूरी कर चुका है और 11 क्लास में दाखिला लेने के लिए नजदीकी गांव रिसलिया खेड़ा के राजकीय वरिष्ट माध्मिक विद्यालय में गया जहाँ पर उसे स्कूल में 11 क्लास में दाखिला देने से इनकार कर दिया गया |
वायस ओवर : 2

वहीं इस विषय पर 10 पास छात्र भजनलाल का कहना है कि मै जब भी स्कूल में एडमिशन के लिए गया हूँ तो मुझे यही कहा जाता है कि अब आप का एडमिशन नहीं हो सकता चाहे आप अब मज़दूरी करो या खेती | अब आप आगे पढ नहीं सकते क्योंकि आपकी उम्र 20 साल से ज्यादा हो चुकी है और अब तुम आदमी नजर आ रहे हो इस लिए आप हमारे पास मत आओ | वहीं भजनलाल का भी कहना है कि वो पढ़ने में बेहद रुचि रखता है तथा वो अब भी पढ़-लिख कर एक आई पी एस अधिकारी बनना चाहता है लेकिन उसे दुःख है कि उसे +11 क्लास में एडमिशन नहीं मिल रहा जबकि 8 वीं क्लास की डीएम सी के मुताबिक मेरी जन्मतिथि 20-08-1993 है
वायस ओवर : 3

वहीं जब स्कूल के प्रिंसिपल पाल नैन ने बताया कि यह भिवानी बोर्ड का आदेश है जो छात्र 20 वर्ष से ज्यादा उम्र का हो वो आगे 11 वीं क्लास में पढाई नहीं कर सकता |सच तो यही है कि स्कूल स्टाफ की तरफ से छात्र भजनलाल के कागजात की जाँच किए बग़ैर कह दिया कि उसकी उम्र ज्यादा है और दाखिला नहीं हो सकता |वो अब आदमी नजर रहा है
 
वायस ओवर : 4
ऎसे में सवाल यह उठता है कि जब भजनलाल पढ़ना चाहता है उसके भी कुछ अरमान और ख्वाब है लेकिन यहा पर सवाल उम्र का नहीं सवाल भजन के आने वाले भविष्य का है | उसका यह कहना है कि या तो फिर उसे शुरु में ही कह दिया जाना चाहिए था कि आपकी उम्र ज्यादा है आप 10 क्लास भी मत कीजिए |
लेकिन में हर हाल में पढ़ना चाहता हूँ ,मुझे दाखिला चाहिए ...........................

No comments:

Post a Comment