Sunday, 21 July 2013

सट्टा खाईवाल करते 1 आरोपी काबू , 6510 रुपये की राशि बरामद 

मंडी डबवाली

सिटी थाना पुलिस ने शहर के वार्ड नबर 4 के गाँधी नगर से गुप्त सूचना के आधार पर सट्टा खाईवाल  करते हुए 1 आरोपी को काबू किया
एंकर रीड

जाँच अधिकारी पूनम चंद ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिलीं थी कि गाँधी नगर में कुछ लोग सट्टा लगा रहे सूचना के आधार पर पुलिस ने बतायी गयी जगह पर छापा मारा तो मौके पर आरोपी सुरेन्द्र कुमार को कब्बो कर लिया जिसके पास से 6510 रुपये की राशि बरामद की गयी और दोषी को  अदालत में पेश किया

No comments:

Post a Comment