Sunday 28 July 2013

कर्मचारियों की लापरवाही के चलते

कर्मचारियों की लापरवाही के चलते जलघर पर जड़ा ताला.300 रुपये प्रति कैंटर डलवाना पड़ता है पानी

एंकर रीड :
गांव रिसालियाखेड़ा के ग्रामीणों ने  पेयजल की खामियों के चलते जलघर को ताला जड़ दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले कई दिनों से गांव में पेयजल संकट बना हुआ है और जब कभी पेयजल की सप्लाई होती है तो दूषित पानी आता है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने इन कर्मचारियों को नहीं बदला तो वे जल्द ही आंदोलन करने को मजबूर होंगे। सुबह करीब नौ बजे रिसालियाखेड़ा गांव के ग्रामीण एकत्रित होकर विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जलघर पहुंचे और जलघर के कर्मचारियों की कार्यशैली से खफा होकर जलघर के गेट को ताला जड़ दिया।

 ग्रामीणों के गुस्से को देखते हुए जलघर में तैनात कर्मचारी भालाराम, बृजलाल व कृष्ण कुमार वहां से मौका देखकर भाग निकले। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पेयजल आपूर्ति की लाइन टूटी हुई है। जिसके कारण गलियों में पानी व्यर्थ बहता रहता है और लोगों को पीने का पानी नहीं मिल पाता है।

 ग्रामीणों कहा कि जलघर में कार्यरत कर्मचारियों की लापरवाही के कारण पानी की समस्या बनी हुई है तथा सप्लाई किए जाने वाले पानी में किसी प्रकार का कोई दवाई या पाऊडर नहीं डाला जाता है। साथ ही फिल्टर किए बगैर ही पानी की सप्लाई की जाती है। जिसके कारण लोगों में भयंकर रोग फैलने का आशंका बनी हुई है। लोगों का यह भी कहना है कि घरों में पानी की सप्लाई सही तरीके से न होने के चलते 300 rs per 1 कैंटरों आदि से पानी डलवाया जा रहा है।

 ग्रामीणों ने इस बारे में कई बार विभाग के अधिकारियों से शिकायत भी की है, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। अंत में मजबूर होकर उन्होंने जलघर को ताला जड़ दिया। जलघर को तालाबंदी की सूचना मिलने के बाद जलापूर्ति विभाग के जेई हरभजन सिंह मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को भरोसा दिलाया की पानी समस्या का अतिशीघ्र समाधान कर दिया जाएगा। इस पर ग्रामीण मान गए और लगभग 6 घंटे बाद जलघर का ताला खोल दिया।

जलापूर्ति विभाग के एसडीओ संकेत शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मंगलवार तक गांव रिसालियाखेड़ा में पीने के पानी की सप्लाई का समाधान करवा दिया जाएगा।

Thursday 25 July 2013

अधिकारी ने की पहले बदतमिजी

अधिकारी ने की पहले बदतमिजी, बाद में मांगी माफी'

 Gurvinder pannu
satkartv
गांव कालुआना में करीब 2 साल पहले बनी हुई आंगनवाड़ी का निरीक्षण करने के लिए आए अधिकारियों के साथ वीरवार को ग्रामीणों के साथ तू-तू- मैं-मैं हो गई। हालांकि मामले को तूल पकड़ते व ग्रामीणों के गुस्से को देखते हुए अधिकारियों ने माफी भी मांग ली। जानकारी के अनुसार कालुआना के वार्ड नंबर 3 मोहल्ला वाल्मिकी में बनी आंगनवाडी के नजदीक 13 मरले जमीन पर गांव के ही कुछ लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है जिसको लेकर डबवाली के पंचायत अधिकारी रामप्रकाश व पंचायत सचिव कृष्ण कुमार गांव में मौका देखने पहुंचे तथा कब्जा करने वाले लोगों से कब्जा हटाने की बात कही। इस दौरान पंचायत अधिकारी ने ग्रामीणों को काफी बुरा-भला कहा जिसपर ग्रामीण भड़क गए और अधिकारी के खिलाफ रोष-प्रदर्शन करने लगे। ग्रामीणों के गुस्से को देखकर अधिकारी मौके से भाग निकले। मामले की सूचना मिलने के बाद गोरीवाला पुलिस चौकी के हैड कांस्टेबल काशीराम व धर्मवीर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की लेकिन ग्रामीण अपनी बात पर अड़े रहे कि जब तक अधिकारी उनसे माफी मांग नहीं लेते तब तक वे अपना रोष जारी रखेंगे। जिसके बाद पुलिस ने अधिकारियों को मौके पर बुलाकर ग्रामीणों के साथ सुलह करवाई। जहां पर पंचायत अधिकारी ने ग्रामीण अनिल कुमार, पंच महावीर, जगदीश, बनवारी, देवीलाल, राजेन्द्र, सावित्री, चन्द्रमुखी, बिमला, प्रियंका, मंजुबाला, सुरजमुखी तथा आंगनवाड़ी वर्कर डाली देवी सहित अनेक से अपनी गलती के लिए माफी मांगी और सबके सामने अवैध रूप से किए गए कब्जे को 15 दिन में हटाने तथा आंगनवाड़ी में अधूरे काम को पूरा करने वाले के लिए लिखित रूप में पत्र दिया। ग्रामीणों व अधिकारियों के बीच लगभग 4 घंटे तक खिंचातान होती रही।

Wednesday 24 July 2013

FREE FROM DRUGS

FREE FROM DRUGS

Any form of addiction prevents you from living your life to its full potential.
If you are struggling with addiction to drugs, today I want you to know that Jesus can set you free.
But that depends on you wanting to be free.
There are some good Christian ministries that help people to become free from drug addiction and we can put you in touch with one if you so require.
If you have never taken drugs then Praise God He has kept you away from them and Pray to God for those who need to be set free from them today
************************************************
लत के किसी भी रूप में अपनी पूरी क्षमता के लिए अपने जीवन जीने से रोकता है.
आप दवाओं की लत के साथ संघर्ष कर रहे हैं, आज मैं आप यीशु आप मुक्त सेट कर सकते हैं जानना चाहता हूँ.
लेकिन यह है कि आप मुक्त होना चाहते हैं पर निर्भर करता है.
लोगों को नशीली दवाओं की लत से मुक्त हो जाते हैं और आप इतनी आवश्यकता होती है अगर हम एक साथ संपर्क में डाल सकते हैं कि कुछ अच्छा क्रिश्चियन मंत्रालयों हैं.
आप भगवान की स्तुति तो दवाओं लिया कभी नहीं किया है, तो उन्होंने कहा कि आप उन लोगों से दूर रखा और उन्हें आज से आज़ाद होने की जरूरत है, जो उन लोगों के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है

Tuesday 23 July 2013

पहले मिड डे मिल अब आयरन का असर ,आयरन की गोलियाँ खिलाने से बच्चों का बिगड़ा स्वास्थय

GURVINDER PANNU

  SATKARTV

अलग स्कूलों में क़रीब 150 बच्चें हुए आयरन के शिकार
8 बच्चों को किया गया डबवाली के लिए रेफर ,2 की हालत नाज़ुक
एक बार फिर दिखी स्वास्थय विभाग की लापरवाही
एंकर रीड :
5 दिन पहले - बिहार के मिड डे मील मर्डर का मामला अभी सुलझा भी नहीं था कि दिल्ली के भारत नगर में आयरन की गोली खाने से दर्जनों बच्‍चे बीमार हो गए हैं , लेकिन यही बस नहीं अभी आगे सिलसिला जारी है .....  .
इन दिनो स्वास्थय विभाग द्वारा लाए जा रहे आयरन फालिक एसिड अभियान के तहत हरियाणा के सभी स्कूलों में बच्चों में आयरन की कमी को देखते हुए आयरन की गोलियाँ खिलायी जा रही , हालाँकि  बच्चों के बीमार होने का कारण इसी की वजह साबित हो चुका ,लेकिन फिर भी स्वास्थय विभाग के आदेशा अनुसार एक बार फिर सभी स्कूलों में आदेश दे दिए गए है और एक बार फिर वही हुआ |
मंडी डबवाली के गांव बिज्जुवाली हाई स्कूल के कुल 202 बच्चों में से 65 बच्चे आयरन की गोलियाँ खिलाने से बीमार हो गए और जिनमें में से 10 की हालत ज्यादा गंभीर हो गयी जिन्हे तुरंत डबवाली के सामान्य हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया ,2 की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है ,इसके अलावा भी अलग -2 स्कूलों में जिनमें बनवालाला .रताखेड़ा ,राजपुरा सहित कई स्कूलों में आयरन की गोलियाँ खिलाने से कई बच्चे बीमार हो गए ,पाया या बच्चों को  चक्कर रहे थे ,उल्टियाँ  लग गयी और ,पेट दर्द की शिकायत भी सुनी गयी कुछ बच्चों को बुखार भी हो या |
वायस ओवर : 1
बनवाला के लगभग 70 बच्चें बीमार हो गए जिन्हें नजदीकी स्वास्थय केंद्रों में दाखिल करवाया या , ,रताखेड़ा ,राजपुरा के 15 बच्चे बीमार  हो गए जिनको गोरीवाला के प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र में भर्ती करवाया गया
वहीं बच्चों के अभिभावको में भी भारी रोष देखने को मिला उनका यह कहना है कि यह गोलियाँ नहीं दी जानी चाहिए ,सबसे पहले जाँच होनी चाहिए ,सरकार को यह मिशन बंद करना चाहिए ,यह सड़ा सर बच्चों के साथ खिलवाड़ हो रहा है |
वायस ओवर : 2
एक बार फिर मिलीं स्वास्थय विभाग की लापरवाही ,नहीं पहुँचा विभाग ,स्कूल के इंचार्ज करते रहे फोन नही आए विभाग के अधिकारी ,उधर बच्चें रो रहे थे लेकिन विभाग बहानेबाज़ी कर रहा था ,वहीं जब इस विष पर स्वास्थय नरीक्षक से पूछ गया तो उन्होने कोई जवाब नहीं दिया और कहा की देरी तो लग जाती है और कोइ भेऐ बात करने से इंकार कर दिया
लेकिन स्कूल विभाग फिर भी स्वास्थय विभाग का बचाव करता आया

Sunday 21 July 2013

मौजगढ़ भाखडा मैंन ब्रांच के अंदर नहाते समय डूबने से एक 24 वर्षीय राजू युवक की मौत

gurvinder pannu


मंडी डबवाली के मौजगढ़ गाँव के पास भाखड़ा मैं ब्रांच के अंदर नहाते समय डूबने से 24 वर्षीय युवक राजु की मौत हो गयी |मृतक राजू एलनाबाद के वार्ड 13 के रहने वाला था, राजू अपने चारों दोस्तों के साथ एलनाबाद से नहाने के लिए गया था जहाँ पर चारों दोस्त नहर के अन्दर नहाने के लिए उतरे तो राजु ज्यादा गहरे पानी में चला गया परंतु मौके पर मौज के चश्मदीद निवासी तोता सिंह नामक व्यक्ति ने अपनी जान की बाज़ी लगाकर 3 युवकों की जान बचा ली परंतु राजू तब तक मौत की नींद सो चुका था 

बताया जा रहा है है कि राजू के 3 दोस्त जो की उसके साथ मिलकर खासतौर पर नहाने के लिए आए थे ,लेकिन उन्हे क्या ता था कि अनहोनी हो जायेगी | वहीं मृतक के भाई का कहना है कि उसे वो जबरदस्ती लेकर आए थे मैने उनकों लाने के लिए मना किया था | मेरा भाई एलनाबाद में रेहड़ी लगाने का काम करता था |

वहीं मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्ट माटर्म के लिए हॉस्पिटल में भेज दिया और इतफाकिया  मौत का मामला दर्ज कर लिया और बताया कि ये चारों दोस्त अपनी मर्जी से आए थे ,लेकिन पुलिस ने ऐसा शक़ जताया कि उन्होने ने शराब भी पी रखी थी और नशे में थे |

सट्टा खाईवाल करते 1 आरोपी काबू , 6510 रुपये की राशि बरामद 

मंडी डबवाली

सिटी थाना पुलिस ने शहर के वार्ड नबर 4 के गाँधी नगर से गुप्त सूचना के आधार पर सट्टा खाईवाल  करते हुए 1 आरोपी को काबू किया
एंकर रीड

जाँच अधिकारी पूनम चंद ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिलीं थी कि गाँधी नगर में कुछ लोग सट्टा लगा रहे सूचना के आधार पर पुलिस ने बतायी गयी जगह पर छापा मारा तो मौके पर आरोपी सुरेन्द्र कुमार को कब्बो कर लिया जिसके पास से 6510 रुपये की राशि बरामद की गयी और दोषी को  अदालत में पेश किया

मंडी डबवाली के वार्ड नम्बर 17 के शिवनगर में चोरों ने कूलर में नशीली दवा डालकर नकदी एवम्‌ जेवर चुराए | 2 लाख से भी ज्यादा की चोरी

gurvinder pannu
  satkartv
डबवाली के लोगो में फैली दहशत ,पुलिस ने किया मामला दर्ज ,गहनता से की जा रही है छानबीन
एंकर रीड :
लगातार दिन दिन चोरी की वारदातें बढ़ रही है और चोरगिरोहों के हौंसले बुलंद हो रहे है जिससे आम आदमी का जीना मुहा  चुका है वहीं सिरसा के बाद अब डबवाली चोरों के निशाने पर आ गया है।डबवाली के  वार्ड नंबर 17 में शिवनगर में जमींदार जोगेंद्र सिंह के परिवार को चोरों ने  कूलर में नशीली दवा डालकर बेसुध कर जेवर व 20 हजार की नकदी भी चुरा ली जिसके बाद परिवार के सदस्यों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया इस बात की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

वायस  ओवर : 1
चोरी की वारदात के बारे में बताते हुए वृद्धा अमरजीत कौर ने बताया कि हम पूरा परिवार रात को कूलर लग कार सोये थे हमे नहीं पता चला कब कोई हमारे घर आया और चोरी हो गयी ,जब हम सुब काफी देर से उठे तो फिर हम उठ नहीं पाए हम बेहोश की हालत में थे हमारे पड़ोस वालों ने हमे संभला और सब जानकारी पुलिस को डी | हमारा काफी बड़ा नुकसान हो गया है जिसमे में डेढ़- डेढ़ तोला वजनी सोने की  3 चेने   और अधा- अधा तोले की  दो अंगूठियां भी चोर ले गए। मेरी लड़की के पर्स में 20000 रुपये भी चोरी हो चुके है गए |फिलहाल परिवार वालों को किसी भी अज्ञात व्यक्ति पर कोइ शक़ नहीं और उनका यह भी मानना है यह कम किसी भी व्यक्ति ने गहन जानकारी के मुताबिक किया है
वायस ओवर : 2
बेसुध जोगेंद्र सिंह व उसकी बेटी परमजीत कौर व पोती निर्मल को मोहल्ला वासियों ने सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में उपचार देने के बाद निर्मल को होश आ गया है लेकिन जोगेंद्र सिंह और उसकी बेटी परमजीत कौर ज्यादा बेहोश थी। चिकित्सक के मुताबिक कूलर के जरिए कोई नशीला पदार्थ चोरों ने इस्तेमाल किया जिससे कूलर के सामने सो रहे जोगेंद्र सिंह, उसकी बेटी और पोती पर नशे का असर ज्यादा हुआ और वे बेसुध हो गए।

वायस ओवर : 3
वहीं सिटी थाना एस एच महा सिंह रंगा ने बताया
कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। चोरी का केस दर्ज कर लिया गया है।डॉग स्क्वायड टीम को भी तलब किया गया।और कूलर के पानी के सेंपल भी लिए गए है ताकि पता चल सके किस प्रकार का नशीला पदार्थ चोरों ने इस्तेमाल किया और पूरा परिवार बेहोश हो गया ,जिसके बाद उन्होने इस कम को अंजाम दिया |

Saturday 20 July 2013

PROMO OF SATKAR TV .................................AJOOBA SACH DA

मै भी पढ़ना चाहता हूँ.......उम्र बनी पढाई में रोड़ा .....मै भी कुछ बनना चाहता हूँ

gurvinder pannu
satkar tv
मामला 11वीं क्लास में दाखिले को लेकर .............
anchor read :
पढ़ने पढ़ाने की कोई उम्र नहीं , जब चाहो शुरु हो जाओ ,सब पढ़ें आगे बढ़े | हरियाणा सरकार शिक्षा के नाम पर हरियाणा को शिक्षा का हब बनाना चाहती है लेकिन  आप सावधान हो जाइये क्योंकि अब अगर आपकी उम्र 20 साल हो गयी तो आप ग्यारहवीं क्लास में दाखिला नहीं ले सकते क्योंकि यह शिक्षा भिवानी बोर्ड के आदेश है कि आपकी उम्र ज्यादा है आप आदमी लगते हो ,आपको स्कूल नसीब नहीं हो पयेगा ,चाहे आप मज़दूरी करो या फिर अपनी उम्र पर पछतावा |
एक ओर तो सरकार द्वारा गाँवों में लोक शिक्षा केन्द्र खोले गए है जिनमें कि 18 वर्ष से ज्यादा  उम्र का कोई भी व्यक्ति शिक्षा ग्रहण कर सकता है वहीं सरकारी स्कूलों मेंशिक्षा विभाग ने नियम लागू कर रखा है कि 20 साल से अधिक उम्र का छात्र 11 क्लास में दाखिला नहीं ले सकता ऎसे में सवाल यह उठता है कि क्या पढ़ने की उम्र भी सीमित  है या फिर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है
वायस ओवर : 1
एक तरफ सरकार हर बच्चे को शिक्षा मुहईया करवाना चाहती और करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे है जानकारी के मुताबिक 2011-12 के बजट में सरकार ने सर्वंशिक्षा अभियान पर 22,000 करोड़ रुपयों का प्रावधान रखा है |
ऐसा ही कुछ मामला है डबवाली खंड के गांव बिज्जुवली के छात्र भजनलाल का है जोकि 10 क्लास की पढाई इसी सत्र में पूरी कर चुका है और 11 क्लास में दाखिला लेने के लिए नजदीकी गांव रिसलिया खेड़ा के राजकीय वरिष्ट माध्मिक विद्यालय में गया जहाँ पर उसे स्कूल में 11 क्लास में दाखिला देने से इनकार कर दिया गया |
वायस ओवर : 2

वहीं इस विषय पर 10 पास छात्र भजनलाल का कहना है कि मै जब भी स्कूल में एडमिशन के लिए गया हूँ तो मुझे यही कहा जाता है कि अब आप का एडमिशन नहीं हो सकता चाहे आप अब मज़दूरी करो या खेती | अब आप आगे पढ नहीं सकते क्योंकि आपकी उम्र 20 साल से ज्यादा हो चुकी है और अब तुम आदमी नजर आ रहे हो इस लिए आप हमारे पास मत आओ | वहीं भजनलाल का भी कहना है कि वो पढ़ने में बेहद रुचि रखता है तथा वो अब भी पढ़-लिख कर एक आई पी एस अधिकारी बनना चाहता है लेकिन उसे दुःख है कि उसे +11 क्लास में एडमिशन नहीं मिल रहा जबकि 8 वीं क्लास की डीएम सी के मुताबिक मेरी जन्मतिथि 20-08-1993 है
वायस ओवर : 3

वहीं जब स्कूल के प्रिंसिपल पाल नैन ने बताया कि यह भिवानी बोर्ड का आदेश है जो छात्र 20 वर्ष से ज्यादा उम्र का हो वो आगे 11 वीं क्लास में पढाई नहीं कर सकता |सच तो यही है कि स्कूल स्टाफ की तरफ से छात्र भजनलाल के कागजात की जाँच किए बग़ैर कह दिया कि उसकी उम्र ज्यादा है और दाखिला नहीं हो सकता |वो अब आदमी नजर रहा है
 
वायस ओवर : 4
ऎसे में सवाल यह उठता है कि जब भजनलाल पढ़ना चाहता है उसके भी कुछ अरमान और ख्वाब है लेकिन यहा पर सवाल उम्र का नहीं सवाल भजन के आने वाले भविष्य का है | उसका यह कहना है कि या तो फिर उसे शुरु में ही कह दिया जाना चाहिए था कि आपकी उम्र ज्यादा है आप 10 क्लास भी मत कीजिए |
लेकिन में हर हाल में पढ़ना चाहता हूँ ,मुझे दाखिला चाहिए ...........................

Friday 19 July 2013



गंदगी और कूड़े के ढेर पर बनता है आँगन बाडी का खाना ,चाहूं और है गंदगी का पसारा

  GURVINDER PANNU
  SATKARTV
खंड डबवाली के गांव मौजगढ़ढ में आँगन बाड़ी
एक तरफ जहाँ सरकार आंगन बाड़ी केन्द्रों के सञ्चालन में सरकारी धन को लूट रही सरकारी मशीनरी पर अंकुश लगाने के लिए केंद्र सरकार ने हर आंगन बाड़ी केंद्र पर 11 रजिस्टर रखने और उन्हें अपडेट रखने का शासनादेश जारी किया है|  यहाँ
अशिक्षा की वजह से लोग स्वास्थ्य के प्रति जागरुक नहीं। कुपोषण के शिकार नौनिहाल मौत के काल में समा जाते। जरा सी सावधानी बरतने से नौनिहालों को बचाया जा सकता है। बच्चों के शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक विकास तथा स्वास्थ्य पोषण की स्थिति में सुधार लाना, कुपोषण से बचाना। शिशुओं की सुरक्षा में महिलाओं की भूमिका अत्यन्त महत्वपूर्ण है।
 
मगर उन्हें आँगनबाड़ी  गम्भीर रूप से कुपोषण की शिकार बच्चों के लिए लिए हर गांव  में आँगनबाड़ी केन्द्र खुलवा चुकी है |आँगन बाड़ी केन्द्र में लगभग 70 बच्चे नामांकित हैं|आंगनबाड़ी केन्द्र-यहां आंगनबाडी केन्द्र बड़ी सफलता से चल रहा है पर भवन के बाहर की हालत बड़ी खराब है। यहां बच्चों के पोषण का ध्यान रखा जाता है तथा यहां बच्चों के लिए सरकार द्वारा र्निधारित चार्ट के अनुसार पौष्टिक भोजन दिया जाता है। इसमे एक आंगनबाड़ी बहनजी तथा एक सहायिका काम करती हैं। वहीं हारनी की बात यह है कि यहा आज तक किसी व अधिकारी ने सुध नहीं ली है कि आँगन बाड़ी के बाहर कैसी दुर्दशा है |


 
वायस ओवर :1 जब इस विषय में आँगनबाड़ी कार्यकर्ता से बात की गयी तो उन्होने ने बताया कि वो कई बार सरपंच, वीं डी पी ओ  ,एस डी एम के पास लिखित रूप में शिकायत दर्ज करवा चुके है |लेकिन अभी तक कोइ भी सुनवायी नहीं हुई मजबुरी बस उनकों कूड़े के ढेर पर ही खाना बनाना पड़ता है |