Saturday 21 December 2013

नपा और प्रशासन ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान ,दुकानदारों में मचा हडकंप
मंडी डबवाली ----चरणजीत
शहर में जाम की समस्या से निपटने और ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नपा और सिटी  थाना पुलिस ने देर शाम को मंडी डबवाली में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया।

जैसे ही इस की सूचना शहरवासियो को मिली तो दुकानदारो में अफरातफरी मच गयी और दुकानों से बहार रखे समान को अन्दर रखना शुरू कर दिया और प्रशासन के आगे हाथ जोड़ते नजर आये |अभियान का नेतृत्व  सिटी  थाना प्रभारी भार्तेंदर ढिल्लों  कर रहे थे , अभियान के दौरान मार्केट कमेटी से भी अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान सड़कों पर बेतरतीब खड़ीं मोटरसाइकिलों की हवा निकाली गई। इसके अलावा वैसे दुकानदार, जिनकी दुकानों के आगे गाड़ियां खड़ी थीं, उन्हें चेतावनी दी , गयी और आगे से न ऐसा करने की हिदायत भी दी गयी
वहीँ इससे पहले आटो चालको की मीटिंग भी बुलाई गयी और साथ ही रेहड़ी वालो को भी हिदायत दी गयी , उन्होने वाहन चालकों को भी निर्देश दिए है कि वे वाहनों को आड़ा-तिरछा खड़ा न करे तथा पीली पट्टी के अंदर ही पार्किग करे। यातायात पुलिस द्वारा मार्केट कमेटी के सहयोग से चलाए गए इस अभियान को लेकर जैसे ही दस्ता बाजारों में पहुचा तो दुकानदारों में हड़कंप मच गया। हालाकि पुलिस द्वारा किसी दुकानदार का सामान जब्त नहीं किया गया।

शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत कई रेहड़ियां व दुकानों के बाहर पड़े बोर्ड जब्त किए। इस दौरान  पुलिस ने बाजारों में नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों के चालान काटे।
इसके अलावा दुकान से बाहर सड़क छेककर सामान रखने वाले दुकानदारों, फल विक्रेताओं को भी हिदायत दी गयी। इस दौरान कई दुकानों के आगे रखे सामान को हटवाया गया । अभियान मैंन बस स्टैंड से बठिंडा चोक से मलोट रोड ,सिरसा रोड में चलाया गया। शहर के लोगों का भी कहना था कि इस तरह के अभियान की जरूरत है। लोंग जहां-तहां मोटरसाइकिलें और गाड़ियां सड़क पर खड़ी कर देते हैं। दुकानदार भी दुकान के अलावा सड़क का हिस्सा छेक लेते हैं

 सिटी  थाना प्रभारी भार्तेंदर ढिल्लों  ने कहा यह अभियान लगातार 3 दिन तक  चलेगा। हमारे साथ नगरपालिका मिल कर सहयोग कर रही है और हम लोगो को अपील भी कर रहे है ताकि जागरूक हो अगर जो समस्या बढ़ाएंगे, उनके खिलाफ कारवाई की जाएगी।

Saturday 14 December 2013

आप (आम आदमी पार्टी) का हरियाणा के चुनावो में कोई असर नही होगा  --कुमारी सैलजा

मंडी डबवाली ------------------------------
GURVINDER PANNU \HEMRAJ BIRT
-----मंडी डबवाली के गाँव गोदिका में एक शादी समारोह में शिरकत करने आयी  केन्द्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने पत्रकारों से बात चीत करते हुए कहा कि 4 राज्यों में बी जे पी की जीत का हरियाणा में आने वाले चुनावो में कोई असर नही पड़ेगा क्योंकि उन राज्यों के स्तिथि भी अलग -अलग थी और यहाँ पर युपीए   सरकार ने काफी काम किया है जिन मुद्दों को लेकर हम जनता के बीच  में जायेगे और पार्टी की नीतियों से लोगो को अवगत करवायेगे    
वहीँ आम आदमी पार्टी के हरियाणा में सक्रिय होने के सवाल के जवाब में कहा की आप का कोई खास असर नही पड़ेगा क्योंकि यह पर हमरी पार्टी का सिस्टम अलग है और हरियाणा में आम आदमी पार्टी तो क्या कोई भी पार्टी आये उसका फैसला तो जनता ही करेगी
केन्द्रीय मंत्री यहाँ पर आज गाँव गोदिका में हरियाणा प्रदेश कोंग्रेस सेवा दल के जिला संगठक चौधरी रणबीर सिंह सहारण के निवास स्थान पर एक शादी समारोह में शिरकत कर रही थी इस समय उनके साथ हरियाणा के पूर्व सिंचाई मंत्री जगदीश नेहरा सहित कई नेता भी  मौजूद थे 

Saturday 7 December 2013

  स्वामी विवेकानंद स्कूल में जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता आयोजित
 गुरविन्द्र पन्नू

केहरवाला स्थित स्वामी विवेकानंद सी0सै0स्कूल के खेल मैदान में जिला शोटोकेन कराटे एसोसिएसन के सहयोग से  अंतर स्कूलजिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता 2013 का सफल आयोजन किया गया । श्री आत्मा राम झोरड  अध्यक्ष प्राइवेट स्कूल एसोसिएसन ने मुख्यातिथि के रुप मे शिरक्त की । उन्होनें अपने संदेश मे कहा कि कराटे एक ऐसा खेल है जिसमे अनुशासन अति आवश्यक है । वर्तमान में कराटे न केवल आत्मरक्षा के लिए आवश्यक है बल्कि एक खेल के रुप मे भी  इसका भविष्य उज्ज्वल है । प्राचार्य रमेश झोरड ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता मे 25 स्कूलो के 230 कराटे खिलाडियों ने 3 वर्गो की अलग-अलग भार श्रेणियों मे पदको के लिए संघर्ष किया । फ्रैन्डस  पब्लिक स्कूल सिकन्दरपुर के खिलाडियों ने प्रतियोगिता मे दबदबा बनाते हुए प्रथम स्थान पर कब्जा किया । मेजबान स्वामी विवेकानंद स्कूल पदक तालिका में दूसरे स्थान पर रहा । जवाहर नवोदय औढां के खिलाडियो ने तीसरा स्थान हासिल किया । प्रतियोगिता मे कराटे एसोसिएसन अध्यक्ष राजकुमार सचिव मंजु बैनिवाल कोच इन्द्रजीत ने सक्रिय योगदान दिया । प्रतियोगिता के समापन समारोह मे शिरक्त करते हुए जितेन्द्र अहलावत  खण्ड विकास अधिकारी रानियां ने विजेताओं को पदक पहनाकर सम्मानित किया । श्री अहलावत ने आयोजको का धन्यवाद करते हुए कहा कि ग्रामीण आंचल मे कराटे प्रतियोगिता का आयोजन सुखद अनुभूति है। उन्होने लडकियो से कराटे मे महारत हासिल करने का आह्वान किया ताकि समाज मे नारी के प्रति बढ रहे अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके । विद्यालय प्रबन्धक रामजीलाल गोदारा ने सभी मेहमानो का धन्यवाद करते हुए इस प्राचीन भारतीय खेल पद्ति को आगे लाने के लिए कराटे खिलाडियो व कोचो को बधाई दी । इस अवसर पर जगतार सिंह ने सफलतापूर्वक मंच का संचालन किया । कराटे एसोसिएसन के प्रबन्धक ललित जैन सुभाष बिश्नोई गायक प्रदीप रहेजा ने प्रतियोगिता मे विशेष तौर पर शिरक्त की । विद्यालय के पूरे स्टाफ ने इस सफल आयोजन मे विशेष सहयोग दिया ।

लापता हुए छात्र का नहीं लगा कोई सुराग

हेमराज बिरट - गुरविन्द्र पन्नू (सिरसा)।
गांव अहमदपुर दारेवाला से करीब एक माह पूर्व रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हुए छात्र का कोई सुराग नहीं लग पाया है। परिजन धक्के खा रहे हैं, लेकिन कोई सहारा नहीं मिल पा रहा है। हालांकि परिजनों ने इस संबंध में गोरीवाला पुलिस चौकी में भी शिकायत की है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस को दी शिकायत में अहमदपुर दारेवाला निवासी रणजीत सिंह ने बताया कि लगभग एक महीने पहले उसका लड़का गगनदीप घर से बिना किसी को कुछ बताए लापता हो गया था। जिसके बाद वह घर वापिस नहीं आया है। उन्होंने बताया कि गगनदीप के लापता होने के दूसरे ही दिन गोरीवाला पुलिस को रिपोर्ट दर्ज दर्ज करवाई थी। लेकिन पुलिस ने अभी तक इस मामले में उनकी कोई मदद करनी तो दूर की बात बल्कि कोई कार्यवाही शुरू भी नहीं की है। ऐसे में यह सवाल उठता है कि आखिर आम जनता की सेवा और सहयोग के नाम पर वाहवाही लुटने वाली पुलिस इस लापता लड़के के बारे में कोई भी सुराग क्यों नहीं जुटा पाई है।
गगनदीप के पिता रणजीत सिंह ने कहा कि उसका लड़का गांव के सरकारी स्कूल में पांचवी कक्षा का छात्र है। जिस दिन वह लापता हुआ था उस दिन गगनदीप स्कूल में ही अपना बैग छोड़ आया था और परिवार के लोग खेत से घर आए तो उन्हें अन्य बच्चों ने गगनदीप के लापता होने की बात बताई। जिसके बाद उन्होंने गांव के अलावा आसपास के गांवों में गगनदीप की काफी छानबीन की परंतु उसका कुछ पता नहीं लगा।
उन्होंने बताया कि उनका परिवार मजदूरी करके गुजारा करता है तथा अपने बच्चे को तलाशने के लिए उन्होंने अब तक हजारों रूपए खर्च कर दिए हैं। रणजीत सिंह का कहना है कि उनको समझ नहीं आ रहा कि उनका लड़का कहां चला गया है। उन्होंने बताया कि न तो उनकी किसी से दुश्मनी है और न ही उनको किसी पर कोई शक है। परिवार वालों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इस मामले में कुछ किया जाए।
गर्भवती  महिलाओ को किया जागरूक
GURVINDER PANNU
मंडी डबवाली के गाँव बिज्जुवाली में आँगन बाड़ी सैंटर में महिला बाल विकास विभाग की ओर से गर्भवती महिलाओ को शिशु के पालन पोषण और देख रेख के प्रति जागरूक किया गया ,इसके अलावा उन्हें कन्या भ्रूणहत्या न करने का संकल्प भी दिलवाया गया
मंडी डबवाली से आंगन बाडी विभाग से सी डी पी ओ सरिता कम्बोज और जन स्वास्थ्य विभाग की टीम ने महिलाओ को शिशु के टीकाकरण ,पोलियो अभियान ,खान पान के प्रति ध्यान रखने आदि बातो के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया इस कार्यक्रम में सर्वोतम माता का भी सम्मान दिया गया और प्रस्तुती के समय आवश्यक ध्यान योग्य बातों से अवगत करवाया गया

Tuesday 19 November 2013

राजपुरा में डेंगू और मलेरिया का कहर ,लोगो में छाया खौफ
GURVINDER &CHARANJEET
***डेंगू से 1 महिला की मौत
***अभी भी कई लोग डेंगू और बुखार की चपेट में
***गाँव में नही हुई फोगिंग ,मौन हुआ स्वास्थ्य विभाग
मंडी डबवाली --
एक तरफ जहा पर स्वास्थ्य विभाग स्वस्थ सेहत के नाम पर बड़े बड़े दावे पेश करता है वहीँ एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग के तमाम दावे खोखले साबित हो रहे है लोगा का गुस्सा स्वास्थ्य विभाग पर फुट रहा है
वायस ओवर---1
ऐसा ही कुछ मामला है मंडी डबवाली के गाँव राजपुरा का जहा पर डेंगू  और मलेरिया बुखार ने अपने पांव पसार लिए है लगभग पुरे गाँव को अपनी चपेट में लिया है यहाँ तक की कुछ दिन पहले इस गाँव में डेंगू से पीड़ित महिला की मौत भी हो चुकी है इसके इलावा अभी भी पुरे गाँव में लगभग हर परिवार से लोग बुखार से ग्रस्त है तथा कईयों का डेंगू पोजिटिव पाया गया है
वायस ओवर---01
आपको बता दे की अभी इस गाँव के 5 मरीजो का इलाज निजी अस्पतालों में चल रहा है जो की डेंगू से पीड़ित है जहा पर उनको हजारो रुपये खर्च करने पड  रहे है वहीँ हालात ऐसे है की पुरे गाँव में ही 50 फीसदी लोग मलेरिया से पीड़ित है हर घर में 2-2 सदस्य बीमार है |ऐसे समय में लोगो को स्वास्थ्य विभाग पर निर्भर होकर निजी अस्पतालों का सहारा लेना पर रहा है ,ज्यादातर लोग सिरसा और बठिंडा के अस्पतालों में दाखिल है
वायस ओवर---2
वहीँ लोगो ने स्वास्थ्य विभाग की घोर लापरवाही बताते हुए कहा की उनकी अभी तक किसी भी टला अधिकारी ने सुध नही ली है सिर्क एक ही दिन महिला की मौत के बाद 4 लोगो का स्टाफ आया और कागज कार्रवाही कर चलते बने,गाँव वालो का गुस्सा है अभी तक किसी स्वास्थ्य अधिकारी ने उनकी सुध नही ली है
वायस ओवर---3
हैरानी की बात तो यह है की इस गाँव में अभी तक कोई भी फोगिंग नही की गयी है न ही कोई पानी के सैम्पल लिए गए है
गाँव की अधिक्तर गलियों में पानी जमा होने के कारण  और जगह जगह पर गंदगी के ढेर होने की वजह से मच्छर प्रयाप्त मात्रा में मौजूद है वहीँ गाँव वालो का आरोप है की उनके गाँव पानी लीकेज की समस्या भी व्यापक स्तर पर है जिस पर जन स्वास्थ्य विभाग का कोई ध्यान नही है ,बार -2 कहने पर भी उनको दूषित पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है        
वायस ओवर---4
वहीँ जब इस विषय में सरपंच बलजिंदर कौर से बात की गयी तो उन्होंने कहा की हमने गाँव में सफाई की है और दवाई का छिड़काव भी किया है सच तो यह है की गाँव में साफ़ सफाई को लेकर कोई भी कदम नही उठाया गया बल्कि अभी तक उन्होंने विभाग को सूचित भी नही किया और ना ही कोई फोगिंग की है
वायस ओवर---5 
ऐसे में डेंगू से सताये लोगो ने पर्शासन से गुहार लगायी है की जल्द ही उनके गाँव में स्वास्थ्य विभाग पहुंचे और लोगो का दर दूर हो तथा उचित चैकअप भी हो ,लोगों का आरोप है कि स्वास्थ्य महकमे की तरफ से डेंगू और मलेरिया को रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है।

वायस ओवर---6
 वहीँ जब डबवाली के एस एम् ओ एम् के भादू से बात की गयी तो उन्होंने कैमरे के सामने आने से साफ़ मना कर दिया और यह कहा की सी एम् ओ ने हमें कुछ भी मीडिया के सामने बोलने से मना  किया हुआ है हमें जानकारी नही|

Thursday 14 November 2013

बाल दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
gurvinder pannu\charanjeet
मंडी डबवाली के गांव मुन्नावाली के राजकीय उच्च विद्यालय में बाल दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भारत के प्रथम प्रधानमंत्री तथा बच्चों के चाचा नेहरू की तस्वीर पर माल्यार्पण कर की गई। जिसके बाद विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई। जिसमें भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान छात्रा ममता ने प्राप्त किया, द्वितीय स्थान संदीप, ने प्राप्त किया
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया। वहीं इस दौरान हरियाणा ग्रामीण बैंक बिज्जूवाली के प्रबंधक विरेन्द्र सिंह द्वारा विद्यार्थियों बैंक में खाता खुलवाने, पैसे के लेनदेन, ड्राफ्ट भरना व एफडी करवाने से होने वाले फायदों से अवगत करवाया। बैंक प्रबंधक ने बताया कि सरकार द्वारा विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा देने के लिए कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध करवाया जाता है।
 इस मौके पर मुख्याध्यापक रामकुमार ने बच्चों को चाचा नेहरु के बारे में बताया और जी लगन से पढाई करने की बात कही और सभी को हार्दिक बधाई दी

Tuesday 29 October 2013

अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद
GURVINDER PANNU
मंडी डबवाली के अबूबशहर और वडिंग खेडा ढाबा के पास  इंद्रा नहर से रेलवे ट्रैक से रेलवे  पुलिस ने एक अज्ञात 50  वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद कर डबवाली के सामान्य  अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा । शव को पहचान के लिए 72 घंटे तक सुरक्षित रखा गया है। रेल पुलिस ने बताया कि उसकी मृत्यु का कारण आत्म हत्या बताया  है लेकिन शव पर काफी चोटों के निशान भी है  । वह देखने में काफी दुबला-पतला तथा कमजोर था
वहीँ पुलिस अधिकारी इक़बाल सिंह ए एस आई  ने बताया की आज ही उन्हें सुबह 10 बजे सूचना मिली थी की रेलवे ट्रैक के पास कोई अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है तो हम मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया
फ़िलहाल शव की पहचान नही हो पायी है  शव का चेहरा बुरी तरह से ख़त्म हो चूका है पहचान पाना मुश्किल है की वो कौन है या कहा से आया था 

Tuesday 22 October 2013

डबवाली अग्नि कांड पीड़ित संघ ने बिडलान का विरोध करने का किया आह्वान  
**** बचों सहित 442 लोग हुए थे अग्नि कांड में शहीद
**** डी सी एम् पी बिदलान को बताया अग्नि कांड में लापरवाही का दोषी
**** यदि कोई पार्टी उनको टिकट देगी तो होगा विरोध - अग्नि कांड पीड़ित
**** 23 दिसम्बर 1995 में हुआ था अग्नि कांड,एस डी एम् भी हुए थे शहीद 
****
एंकर रीड----
मंडी डबवाली में चौटाला रोड पर अग्नि कांड स्मारक में अग्नि कांड पीड़ित संघ द्वारा एक प्रेस कांफ्रेस रखी गयी जिसमे संघ के सदस्यों ने अग्नि कांड में लापरवाही के मुख्य दोषी जिलाधीश एम् पी बिडलान के किसी पार्टी द्वारा टिकेट दिए जाने पर विरोध करने का फैसला लिया गया साथ ही यदी किसी भी संघगठन द्वारा उनको सहयोग किया गाया  तो उनका भी विरोध करने का निर्णय लिया गया इसमें अग्रिकांड पीडि़तों ने उक्त कार्यक्रम में मुख्यातिथि व तत्कालीन डीसी एमपी बिदलान को लोगों की मौत का दोषी बताते हुए उसके मुखर विरोध का ऐलान किया। साथ ही आह्वान किया एमपी बिदलान को सहयोग करने वाले लोगों व संगठनों का भी विरोध करने का निर्णय लिया गया। संघ पदाधिकारियों ने कहा कि एमपी बिदलान उनके दोषी हैं भले कि आईएएस होने के दवाब में सरकार ने क्लीन चिट दी हो लेकिन दिवंग्तों की आत्मा उनको कभी माफ नहीं करेगी और न ही प्रत्यक्षदर्शी।

वायस ओवर ----1
जिक्कर योग है की मंडी डबवाली में 23 दिसम्बर 1995 को राजीव मैरिज पैलेस के प्रागंण में डी ऐ वी पब्लिक स्कूल का वार्षिक उत्सव का कार्यकर्म चल रहा था जिसमे लगभग 1500 के करीब दर्शक थे ,बढती ही भीड़ को देखकर मुख्य गेट को लॉक कर दिया गे था उसी दौरान स्कूल के मुख्य गेट में भीषण आग लग गयी देखते ही देखते अगले 5 मिनटों में लाशो के ढेर लग गए उसी समय बच्चों सहित 442 लोग अकाल मृत्यू का ग्रास बने और 150 सौ से ज्यादा गंभीर रूप से घायल  हुए थे
कुल 442 मृतकों में डबवाली की एक प्रतिशत जनसंख्या थी जिनमें तीन वर्ष तक के 26 नन्हे-मुन्ने, 222 विद्यार्थी, 150 स्त्रियां तथा 44 पुरुष थे। पंडाल में बिछी बेइंतहा लाशों में 13 बच्चों को पहचान पाना भी मुश्किल था। हादसे में 196 घायलों में 121 लगभग स्वस्थ हो गए जबकि 22 विकलांग हो चुके हैं और 53 का इलाज चल रहा है।

इस कांड ने पुरे देश को सदमे में डाल  दिया था जिसमे कई मासूमो की जान गयी थी
उसी समय इस कार्यकर्म में जिला के उपायुक्त एम् पी बिडलान भी मौजूद थे जो की उस कार्यकर्म के मुख्य अतिथि थे 
उल्लेखनीय है की पिछले ही माह उन्होंने ने सिरसा में प्रेस वार्ता में भाजपा के प्रताशी होने पर डबवाली अग्नि कांड में बच्चों को बचाने का कहकर दावा किया था की वो निर्दोष है  
वायस ओवर ----3
अग्नि पीडितो ने आरोप लगाया कि वो अपने आप को अग्नि कांड का निर्दोष बता कर बच्चों को बचाने का दावा कर रहे है यह सरासर घिनौना झूठ है , उस समय डी सी के अंग रक्षको ने उनको सुरक्षित बहार निकालने के लिए मुख्य दरवाजे को बंद रखा था बल्कि एस डी एम् और डी एस पी ने सभी को बचाने का काम किया था उस समय भजन लाल की सरकार थी  जिन्होंने उन्हें बचने का काम किया जोकि सी बी आई भी दोषी करार दे चुकी है   
वायस ओवर ---4
अग्नि कांड पीड़ित संघ के महा सचिव व् अग्नि कांड पीड़ित विनोद बंसल ने कहा की अग्नि कांड में लापरवाही का मुख्य दोषी जिलाधीश एम् पी बिड लान है यदि कोई भी पार्टी उनको सिरसा से लोकसभा चुनाव का टिकट देगी तो उनका संघ इस बात का विरोध करेगा और काले झंडे दिखाए जायेगे
उन्होंने उस समय बच्चों को बचाने का काम नही किया बल्कि वो उस दुखद घड़ी से भाग गए और ओढां के रेस्ट हॉउस में बैठ गए थे ,कांड में मारे गए सभी बच्चों के दोषी है 
वायस ओवर ----5 
वहीँ अग्नि कांड के पीड़ित और संघ के सदस्य इक़बाल शांत ने हुड्डा सर्कार पर आरोप लगाते हुए जिलाधीश मिगलान को बच्चों की मौत का भागी बताया साथ ही कहा की जानबूझ कर हुड्डा सर्कार ने वोट बैंक के लिए उन्हें 2008 में एच  पी एस का सदस्य बनाकर अग्नि कांड पीडितो के जख्मो पर नमक छिड़कने का काम किया है

Thursday 10 October 2013

आर टी आई




आर टी आई जाँच से हुआ खुलासा ,वी डी पी ओ ने डी सी को भेजी जाँच में किया था गुमराह 
****हरियाली यौजना जाँच घोटाला
*** मामला 2 साल पहले हुए पौधा रोपण का
**** 3 .90 लाख की थी कुल राशी

मंडी डबवाली के गाँव मौजगढ़ में 2 साल पहले हरियाली यौजना के तहत किये गए घोटाले मामले में आर टी आई के तहत यह बात सामने निकल कर आयी है की खंड विकास अधिकारी एवं पंचायत अधिकारी सतेंदर सिवाच ने पौधा रोपण घोटाले की जाँच में सरपंच ओमप्रकाश को बचाने  के मकसद से जिला उपायुक्त को आधार हीन व् तथ्यों से परे रिपोर्ट भेजी थी
तमाम सव्लो का ब्यान तस्दीक डबवाली के तत्कालीन एस डी एम् सुभाष स्योरान की रिपोर्ट से हुआ जिसमे उन्होंने उपायुक्त को लिखा है जो रिपोर्ट बी डी पी ओ की जाँच रिपोर्ट का अवलोकन करने के बाद यह निष्कर्ष निकला है की जो सूची उपायुक्त को डी गयी थी वो गलत जानकारियों की थी
वहीँ यह रिपोर्ट यह भी खुलासा कर चुकी है की अब जो रिपोर्ट उपायुक्त को सौन्पी गयी है उसमे सुभाष एस डी एम् ने गाँव के सरपंच और तत्कालीन ग्राम सचिव पर पौधा रोपण  की 3.90  लाख की राशी को खुर्द बुर्द करने का दोषी पाया है
इस रिपोर्ट में एस डी एम् ने साथ ही उपयुक्त महोदय को इनके खिलाफ सख्त कार्रवाही कने की सिफारिश भी की है

वहीँ आर टी आई कार्य करता अमरीक सिंह का कहाँ है 2 साल पहले ही यह घोटाला सामने था इसमें जान बुझ कर देरी की गयी है इसमें पंचायत विभाग और सरपंच की मिली भागत थी
अब उन्हें उम्मीद है की जरुर एक दिन इस घोटाले के दोषियों को दंड होगा साथ ही खंड पंचायत अधिकारी पर भी सख्त कार्रवाही हो    
उधर जब वी डी पी ओ ने इस खुलासे के बाद अपना मोबाइल सिवच ऑफ रखा हुआ
वहीँ सरपंच औम प्रकाश ने भी कैमरे के सामने आने से साफ़ मन कर दिया और फोन पर सिर्फ इतना ही कहा  कि आज तक कोई भी अधिकारी गाँव में जाँच करने के लिए नही आया  और इसमें राजनिती का हाथ है मै  इसकी दोबारा नए सिरे से जाँच की सिफारिश करुगा
बल्कि सच तो यह है की तहसीलदार ,एस डी एम् खुद गाँव में आकर जांच कर चुके है तहसीलदार  परमजीत चहल ने खुद भी बहुत पहले इस मामले पर बनते सवाल के जवाब में यह बाताया था की हा हमने इस मामले में मौका देखा लिया है गाँव में गया था और पूरी जाँच हो चुकी है
रेलवे ट्रैक के पास मिला नग्न अवस्था में अज्ञात व्यक्ति का शव

मंडी डबवाली के कबीर बस्ती के पास रेलवे ट्रैक पर   एक नग्न अवस्था में अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा दिखा जिसकी सूचना आस पास के लोगो ने जन सहारा एम्बुलैंस को दी  जसके बाद बठिंडा पुलिस को तलाह किया गया
फ़िलहाल म्रितक देखने में 35 वर्ष की आयु का लगता है और पेशे से साधू है , जिसके गले में माला पहनी हुई थी सर पर चोटों के निशान भी है ,लेकिन शव की पहचान नही हो पायी की आखिर किन कारणों से मौत हुई
शव की सूचना बठिंडा पुलिस की दी  जिसके बाद करीब 3:30 पर बठिंडा पुलिस पहुंची और शव की जाँच पड़ताल शुरू की ,जिसके बाद जाँच अधिकारी गुरमीत सिंह ने बताया  की सुचना मिलते ही हम यह पर पहुंचे है और यु मालूम पड़ता है ट्रेन की चपेट में या चलती हुई गाड़ी से गिरने से हुई है
जिक्कर योग है यहाँ पर पहले भी कई ऐसे हादसे हो चुके है

Wednesday 2 October 2013

धान की बिक्री


धान की बिक्री न होने से किसान और आढती परेशान

gurvinder pannu
मंडी डबवाली की अनाज मंडी  में आज से धान की खरीद का काम शुरू हो चूका है लेकिन सुविधाओ के आभाव में किसानो की मुशकले कम होने का नाम नही ले रही ,भलें ही मंडी में चहल पहल लौट आयी आखिर एक अन्तराल के बाद किसान अपनी फसल लेकर लौटा है लेकिन अपनी फसल की बिक्री न होने से निराशा ही हाथ लगी है
आलम यह की किसानो को अपनी अच्छी  किस्म बासमती 1121  मुछल  का धान मंडी में न बिकने के कारण  पंजाब में लेकर जाना पड  रहा है जिससे आढ़ती और लेबर सहित किसान को भारी घाटा उठाना पद रहा है वहीँ दूसरी तरफ सर्कार के राजस्व को भी घाटा लग रहा है
इसे में किसान के पास कोई भी चारा नही है की वो यहाँ से पलायन न करे अब उनको अपना धान बेचने के लिए पंजाब में जाना पड रहा है ,जिससे किसान को जयादा खर्च उठाना पड़ता है और किराया भी अधिक लगता है

वहीँ आढ़तियो का भी यही कहना है की उनको भी भारी नुकसान हो रहा साथ ही उनका किसान भी परेशान है दूसरी तरफ लेबर को भी काम नही मिल रहा अगर आढ़तियो की मने तो 70 से 75 फीसदी धान इसी किसम का किसान लेकर आता  है लेकिन यहाँ पर खरीद न होने से उसे वापिस दूर जाना पड़ता है |
पिछली बार की तरह इस बार भी मंडी में धन की आवक तो बहुत है लेकिन बिक्री न होने का सिलसिला ज्यों का त्यों है इसे में न ही तो कोई निजी कम्पनी खरीद कर रही न ही सरकार की तरफ से कोई बिक्री की जा रही जिसके चलते किसानो को तमाम तरह की दिक्कतों का सामना करना पड  रह है

Tuesday 17 September 2013


खारे एवं गन्दे पानी की पूर्ति से सा खेड़ा के लोग परेशान ,प्रशासन मौन


एंकर रीड -
मंडी डबवाली के चौटाला रोड पर स्तिथ गांव आसाखेरा के जल घर से गन्दे और खारे पानी की सप्लाई से लोगो का जीना मुहा हो गया है जानकारी के मुताबिक पिछले 5 सालों से इन लोगो यही खड़ा और बीना फिल्टर किया हुआ पानी पीने को मजबूर होना पड़ हा है जिसके चलते गांव में तरह की बिमरिया फैलने का खतरा पैदा हो या है पिछले कई सालों से हो रहे गन्दे पानी आपूर्ति से लोग परेशान है। बार बार शिकायत करने पर भी जनस्वास्थ्य विभाग इस और ध्यान नहीं दे रहा है।

यह के तमाम नागिरक पानी की समस्या से परेशान हैं। जलकल विभाग द्वारा लम्बे समय से उन्हें गन्दे पानी की आपूर्ति की जा रही है। कई सालों से उनके घरों में गन्दे पानी की आपूर्ति की गई तो उनका सब्र जवाब दे गया। आक्रोशित लोगों ने विभाग को तला दी लेकिन कोई हल नहीं हुआ महज कोरा आश्वासन ही मिला
नागिरकों का कहना है कि इसकी शिकायत जिंम्मेदार अधिकारियों से की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
वहीं जब गांव के सरपंच से बात की गयी तो उन्होने भी कोइ संतोष जनक जवाब नहीं दिया बल्कि यही कहा कि वो जल्द ही इस समस्या का हल करवा देंगे
इसके बाद जब  इस संबंध में जल घर विभाग के सुपरिवाईजर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि संभव है कि पाइप में कहीं लीकेज हो,जिंससे गंदा पानी उसके रास्ते चला जा रहा हो। इसकी जांच कराकर उसे जल्द ही ठीक करा दिया जाएगा। और रही बात सफाई की वो 15 दिनो में ठीक करवा देंगे

Saturday 7 September 2013

 आखिर क्यो युवा वर्ग हुआ अपराध का शिकार
 क्या हमारी सोच में कहीं खोट है ?

देश का भविष्य माने जाने वाला युवा वर्ग आज अपराध के दलदल में धंसता जा रहा है। आज बहुत कम युवाओं में भाग्य व कर्म के भरोसे रहने का स्वभाव पाया जाता है। अब युवाओं में न तो संस्कार है और न ही सहनशीलता। धन ही सब कुछ हो गया है। धन ही स्टेटस सिंबल बन गया है। आज का युवा वर्ग ढेर सारी भौतिक सुख-सुविधाओं के बीच जीवन व्यतीत करने का आदी हो चुका है और वह इससे भी ज्यादा भौतिक सुख-सुविधाएं हासिल करने की अंधी दौड में शामिल है। अपने लक्ष्य को पाने एवं शिखर पर पहुंचने के लिए अपना सबकुछ दांव पर लगाने आतुर रहता है। उद्दंडता, उच्छृंखलता और अनुशासनहीनता आज बिल्कुल सामान्य हो गई है। शराब-सिगरेट पीना, मादक दवाएं लेना, गुप-चुप सैर सपाटा, अचानक स्कूल से गायब हो जाना, साइबर कैफे जाना आम बात हो गयी है। साथ-साथ सामाजिक, आर्थिक, शैक्षिक, आधुनिक संस्कृति, मनोवैज्ञानिक एवं पारिवारिक कारक भी ऐसे हैं जो अपराध की ओर उन्मुख करते हैं। नैतिकता का स्तर नीचे गिरता जा रहा है । अपराध पारिवारिक गरीबी और बेरोजगारी के कारण भी होते हैं। आज का युवा पीढ़ी शिक्षित होने के बावजूद बेरोजगार है क्योकि आज नौकरी के लिए शिक्षा और योग्यता से कहीं ज्यादा रिश्वत और सिफारिश को अहमियत दी जाती है। ऐसी स्थिति में जब शिक्षित व योग्य युवा अपने सामने अयोग्य उम्मीदवारो को नौकरी प्राप्त करते देखते हैं तो उनमें आक्रोश जन्म लेता है। जो आए दिन सडको पर हिंसक प्रवृत्तियो के रूप में दिखाई देती है। युवाओं के अपराधी होने में एक और बडा कारण है, उनके परिवार का पद व धन, जिनका युवा पीढी सरेआम दुरुपयोग करके कानून का उल्लंघन करती नजर आती है
कालुआना माइनर में मिला वृद्ध का शव ..............

गांव मुन्नावाली के रकबे से बहने वाली कालुआना माइनर में गुरुवार को वृद्ध का गला-सड़ा शव बरामद हुआ है। जिसकी पहचान नहीं हो पाई है और गोरीवाला पुलिस ने शव को नहर से निकलवाकर पहचान के लिए सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है।

चौकी प्रभारी रामकुमार ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 50 वर्ष है जबकि शव पूरी तरह नग्नावस्था में है

शव एक पखवाड़ा पुराना होने से आशंका है कि वह पंजाब से बहकर आया होगा। इस बारे में पंजाब पुलिस व आसपास के थानों में सूचना दे दी गई है ताकि शव की शिनाख्त हो सके।
जिससे पहचान हो पाना मुश्किल है।

Friday 6 September 2013

कलश यात्रा कर श्रीमद भागवत कथा का शुभारम्भ
gurvinder pannu
मंडी डबवाली के गांव बिज्जुवाली स्थित राधा कृष्ण मंदिर  राधा कृष्ण गौशाला में श्रीमद् भागवत कथा से पूर्व कलश यात्रा निकाली गई।कथा से पूर्व 101 महिलाओं ने विभिन्न क्षेत्रों में कलशयात्रा निकाली । कलश यात्रा का नगर में जगह-जगह पुष्पवर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया। यात्रा के बाद मंदिर में भागवत कथा प्रारम्भ हो गयी। जिसमें सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया। कलश यात्रा का नगर में जगह-जगह पुष्पवर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया।

Friday 30 August 2013

BE AWARE.......................................

ग्रामीणों ने रोड जाम कर की पुलिस विभाग के खिलाफ की नारेबाजी , पुलिस ने 5 दिनो का दिया आश्वासन

एंकर रीड :
मंदी डबवाली के गांव मलिकपूरा में हुई दिनदिहाडे हुई चोरी की वारदात से पुलिस के घटनास्थल पर 2 घंटे लाइट पहुँचने पर गुस्साये ग्रामीणों ने डबवाली सिरसा रोड पर कई घंटों तक जाम लगाये रखा और जम कर पुलिस विभाग के खिलाफ नारे बाजी की जिसके चलते सदर थाना के एस एच भार्तेंदर ढिल्लों पहुँची जैसे तैसे करके जम को ट्वया और ग्रामीणों को जल्द ही छोड़ो को पकड़ने का आश्वासन दिया |

जिकर्योग है कि इस्स्से पहले मलिक्पुरा में दिन दिहाडे चोरी हो गयी थी जिसमे घर में अकेली महिला को देखकर छोड़ घर में घुस गए और नशीला पदार्थ देकर औरत को बेसुध कर दिया और 70 हजार की नकदी और 9 तोला सोने के गहने चोरी कर फरार हो गए |

हालाँकि पुलिस को तुरंत ही सूचना  दे दी गयी थी परंतु पुलिस काफी देर बाद पहुँची जिसके चलते ग्रामीणों का गुस्सा फुट पड़ा , और वो जाम लगाने पर उतारू हो गए |


फिल्हाल पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों को तलाशने की प्रकिरिया शुरू कर दी


Tuesday 27 August 2013

5057 साल बाद फिर देखने को मिला जन्माष्टमी पर दुर्लभ संयोग
Gurvinder Pannu


इस बार 28 अगस्त को मनाई जाने वाली जन्माष्टमी तिथि राशि और नक्षत्र के अनुसार बहुत ही खास है। \'योतिष के जानकारों के मुताबिक 5057 साल बाद जन्म अष्टमी पर तिथि, वार, नक्षत्र व ग्रहों के अद्भुत मेल का ऐसा संयोग बना है जो श्रीकृष्ण जन्म के समय द्वापर युग में बना था। इस लिहाज से इस बार की जन्माष्टमी विशेष फलदायी होगी।
 इससे पहले सन 1932 और 2000 में भी बुधवार के दिन जन्म अष्टमी पड़ी थी। उस समय तिथि और नक्षत्र का मेल नहीं था लेकिन इस बार नक्षत्र, दिन, तिथि, लग्न सभी एक साथ विद्यमान रहेंगे। अष्टमी तिथि सूर्योदय से होने के कारण वैष्णव और शैव संप्रदाय इस पर्व को एक ही दिन मनाएंगे
क्षत्र व ग्रहों के अद्भुत मेल का ऐसा संयोग बना है जो श्रीकृष्ण जन्म के समय द्वापर युग में बना था। ...
इस बार 5000 हजार साल बाद पुरे देश भर में वही दिन एक बार फिर आया है जिस दिन भगवान श्री कृष्ण जी ने जन्म लिया था और कंश का खात्मा किया था ,लोगा का ऐसा मानना है कि आज माँगी गयी हर मनोकामना पूरी होगी तथा आज भगवान का ख़ुद अवतार होगा जो भी बच्चा आज जन्म लेगा वो भाग्यशाली होगा
इस बार महायोग हुआ है यह बड़े सौभाग्य की बात है कि द्वापर युग में उस समय भी बुधवार था विश्वा लग्न ,रोहिणी नक्षत्र था ,ज्योतिष के जानकारों के मुताबिक 5000 साल बाद जन्म अष्टमी परतिथि, वार, नक्षत्र व ग्रहों के अद्भुत मेल का ऐसा संयोग बना है जो श्रीकृष्ण के जन्म दिन पर था