Tuesday 17 September 2013


खारे एवं गन्दे पानी की पूर्ति से सा खेड़ा के लोग परेशान ,प्रशासन मौन


एंकर रीड -
मंडी डबवाली के चौटाला रोड पर स्तिथ गांव आसाखेरा के जल घर से गन्दे और खारे पानी की सप्लाई से लोगो का जीना मुहा हो गया है जानकारी के मुताबिक पिछले 5 सालों से इन लोगो यही खड़ा और बीना फिल्टर किया हुआ पानी पीने को मजबूर होना पड़ हा है जिसके चलते गांव में तरह की बिमरिया फैलने का खतरा पैदा हो या है पिछले कई सालों से हो रहे गन्दे पानी आपूर्ति से लोग परेशान है। बार बार शिकायत करने पर भी जनस्वास्थ्य विभाग इस और ध्यान नहीं दे रहा है।

यह के तमाम नागिरक पानी की समस्या से परेशान हैं। जलकल विभाग द्वारा लम्बे समय से उन्हें गन्दे पानी की आपूर्ति की जा रही है। कई सालों से उनके घरों में गन्दे पानी की आपूर्ति की गई तो उनका सब्र जवाब दे गया। आक्रोशित लोगों ने विभाग को तला दी लेकिन कोई हल नहीं हुआ महज कोरा आश्वासन ही मिला
नागिरकों का कहना है कि इसकी शिकायत जिंम्मेदार अधिकारियों से की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
वहीं जब गांव के सरपंच से बात की गयी तो उन्होने भी कोइ संतोष जनक जवाब नहीं दिया बल्कि यही कहा कि वो जल्द ही इस समस्या का हल करवा देंगे
इसके बाद जब  इस संबंध में जल घर विभाग के सुपरिवाईजर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि संभव है कि पाइप में कहीं लीकेज हो,जिंससे गंदा पानी उसके रास्ते चला जा रहा हो। इसकी जांच कराकर उसे जल्द ही ठीक करा दिया जाएगा। और रही बात सफाई की वो 15 दिनो में ठीक करवा देंगे

No comments:

Post a Comment