Thursday 14 November 2013

बाल दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
gurvinder pannu\charanjeet
मंडी डबवाली के गांव मुन्नावाली के राजकीय उच्च विद्यालय में बाल दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भारत के प्रथम प्रधानमंत्री तथा बच्चों के चाचा नेहरू की तस्वीर पर माल्यार्पण कर की गई। जिसके बाद विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई। जिसमें भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान छात्रा ममता ने प्राप्त किया, द्वितीय स्थान संदीप, ने प्राप्त किया
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया। वहीं इस दौरान हरियाणा ग्रामीण बैंक बिज्जूवाली के प्रबंधक विरेन्द्र सिंह द्वारा विद्यार्थियों बैंक में खाता खुलवाने, पैसे के लेनदेन, ड्राफ्ट भरना व एफडी करवाने से होने वाले फायदों से अवगत करवाया। बैंक प्रबंधक ने बताया कि सरकार द्वारा विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा देने के लिए कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध करवाया जाता है।
 इस मौके पर मुख्याध्यापक रामकुमार ने बच्चों को चाचा नेहरु के बारे में बताया और जी लगन से पढाई करने की बात कही और सभी को हार्दिक बधाई दी

No comments:

Post a Comment