Saturday 7 December 2013

  स्वामी विवेकानंद स्कूल में जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता आयोजित
 गुरविन्द्र पन्नू

केहरवाला स्थित स्वामी विवेकानंद सी0सै0स्कूल के खेल मैदान में जिला शोटोकेन कराटे एसोसिएसन के सहयोग से  अंतर स्कूलजिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता 2013 का सफल आयोजन किया गया । श्री आत्मा राम झोरड  अध्यक्ष प्राइवेट स्कूल एसोसिएसन ने मुख्यातिथि के रुप मे शिरक्त की । उन्होनें अपने संदेश मे कहा कि कराटे एक ऐसा खेल है जिसमे अनुशासन अति आवश्यक है । वर्तमान में कराटे न केवल आत्मरक्षा के लिए आवश्यक है बल्कि एक खेल के रुप मे भी  इसका भविष्य उज्ज्वल है । प्राचार्य रमेश झोरड ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता मे 25 स्कूलो के 230 कराटे खिलाडियों ने 3 वर्गो की अलग-अलग भार श्रेणियों मे पदको के लिए संघर्ष किया । फ्रैन्डस  पब्लिक स्कूल सिकन्दरपुर के खिलाडियों ने प्रतियोगिता मे दबदबा बनाते हुए प्रथम स्थान पर कब्जा किया । मेजबान स्वामी विवेकानंद स्कूल पदक तालिका में दूसरे स्थान पर रहा । जवाहर नवोदय औढां के खिलाडियो ने तीसरा स्थान हासिल किया । प्रतियोगिता मे कराटे एसोसिएसन अध्यक्ष राजकुमार सचिव मंजु बैनिवाल कोच इन्द्रजीत ने सक्रिय योगदान दिया । प्रतियोगिता के समापन समारोह मे शिरक्त करते हुए जितेन्द्र अहलावत  खण्ड विकास अधिकारी रानियां ने विजेताओं को पदक पहनाकर सम्मानित किया । श्री अहलावत ने आयोजको का धन्यवाद करते हुए कहा कि ग्रामीण आंचल मे कराटे प्रतियोगिता का आयोजन सुखद अनुभूति है। उन्होने लडकियो से कराटे मे महारत हासिल करने का आह्वान किया ताकि समाज मे नारी के प्रति बढ रहे अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके । विद्यालय प्रबन्धक रामजीलाल गोदारा ने सभी मेहमानो का धन्यवाद करते हुए इस प्राचीन भारतीय खेल पद्ति को आगे लाने के लिए कराटे खिलाडियो व कोचो को बधाई दी । इस अवसर पर जगतार सिंह ने सफलतापूर्वक मंच का संचालन किया । कराटे एसोसिएसन के प्रबन्धक ललित जैन सुभाष बिश्नोई गायक प्रदीप रहेजा ने प्रतियोगिता मे विशेष तौर पर शिरक्त की । विद्यालय के पूरे स्टाफ ने इस सफल आयोजन मे विशेष सहयोग दिया ।

No comments:

Post a Comment