Saturday 13 December 2014

70 साल की उम्र,  हाथ में 7 फीट की झाड़ू, सुबह के 8 बजते ही सडको पर दिखाई देता है झाड़ू वाले बुजुर्ग , लोगो के उठने से पहले ही मुहल्ला चका चक
स्वच्छ अभियान में समर्पित किया पूरा जीवन, नरेंद्र मोदी का सपना करुगा पूरा----वियोगी हरी शर्मा 
मंडी डबवाली -----
एंकर रीड------ कहते है जब कुछ कर गुजरने करने जज्बा हो तो फिर उम्र या रुतबा मायने नहीं रखता बल्कि इरादे फोलादी होने चाहिए एसी ही मिसाल पूरी पैदा की ही पूरी दुनियां के लिए मंडी डबवाली के 70 साल की उम्र के बुजुर्ग वियोगी हरी शर्मा ने 
चाहे बताने या सुनने में यकीन न हो रहा हो लेकिन यह एक ऐसा सच है जो आज आपकी मानसिकता को सचमुच बदल देगा ओर आपको ले जायेगा जागरूकता की ओर 
जी हां जिस शख्श का हम जिक्र कर रहे है वो किसी और शहर या कोई अजनबी नहीं बल्कि डबवाली के स्वंत्रता सैनानी परिवार से पले वियोगी हरी शर्मा है, जोकि रिटायर्ड ऑफिसर है ओर पिछले कई सालो से योग करवाने की क्लासे भी लगा रहे ओर मोदी सरकार के सफाई अभियान की मुहीम के बाद वे इसी में कूद पड़े है  

वहीँ वियोगी हरी शर्मा जब किसी भी दुकानदार या रेहड़ी वाले के सामने से जब झाड़ू निकालते है तो उन्हें आगे से स्वंय भी सफाई रखने के लिए प्रेरित भी करते हैउन्हें सडको पर झाड़ू लगाता देख बाहर से आने जाने वाले लोग हैरत में पड़ जाते है यह सफाई कर्मचारी या फिर कोई फरिश्ता है बस मुह से एक ही बात निकलती है की बाबा जी मई भी आपके साथ जुड़ना चाहता हु ,,,,,,ओर अब तक वो 100 से भी ज्यादा लोगो को इस मुहीम में जोड़ चुके है 
 हर शाम ये फेसबुक पर दुसरे दिन के डे प्लान भी अपलोड करते है की कल का सफाई अभियान किन किन स्थानों से शुरू होगा ठीक वैसा ही सुबह के 8 बजते ही सडको पर हाथ में अपना झाड़ू लिए मन में नयी उमंग के साथ झाड़ू लगाने लगते है

जब यह 70 वर्षीय बुजुर्ग हाथ में 7 फीट की झाड़ू लिए हर रोज शहर के कोने कोने में सफाई करता है तो हर किसी को देख कर हैरानी भी होती है की यह उम्र झाड़ू उठाने की नहीं बल्कि आराम करने की है लेकिन यह शख्श सुबह से लेकर शाम तक हर रोज सफाई करता है न रुकने का नाम न थकने का इरादा बस एक ही निशाना अगले 1 साल में डबवाली को सम्पूर्ण हरियाणा में पहले स्थान पर स्वच्छ घोषित करवाना है
ऐसे में अब डबवाली में 60 फीसदी से भी ज्यादा सफाई का अभियान सम्पूर्ण हो चूका है ओर शहर में बदलाव भी हो चूका है हर कोई पहली बार डबवाली में पहुँच कर यही महसूस करता है की शायद मै चंडीगढ़ के सेक्टर में हु 

वहीँ लोगो का मानना है की मोदी सरकार को उन्हें खुद अपने पास बुलाकर सम्मानित करना चाहिए और हौंसला दिया जाना चाहिए पूरा देश उनसे प्ररेणा ले,  जब हमने आम लोगो से उनके बार में जिक्र किया तो सभी उनके प्रति आतुर थे सभी ने अपना प्रेणना स्त्रोत माना 

वहीँ वियोगी शर्मा की माने तो वे बाबा रामदेव ओर पीएम नरेंद्र मोदी व् मनोहर लाल खट्टर के दीवाने है और उन्होंने अपना पूरा जीवन आखरी साँस तक सफाई अभियान में समर्पित कर दिया है ऐसे में उनकी सोच को हमारा भी सलाम है ओर उनके जज्बे की कद्र होनी भी चाहिए 

ऐसे में यह तो तय है की अब बहुत जल्द लोगो की मानसिकता में बदलाव और जागरूकता के साथ यह जनून जरुर पैदा हो गया है की अब स्वच्छ भारत को बनाना है और स्वच्छता को घर घर तक पहुँचाना है 

Friday 7 November 2014

शिक्षा विभाग की लापरवाही, लाखो की जिम मशीने फांक रही है धुल

मंडी डबवाली ----

उपमंडलके कई स्कूलों में डेढ़ साल पहले से जिम का सामान आया हुआ है और प्रिसिंपल तक को नहीं पता कि सामान किसने भेजा है। स्कूल हेड का कहना है कि उनकी तरफ से सामान की कोई डिमांड नहीं की गई। जब स्कूल में सामान आया तो कहा गया कि पंचायती विभाग ने भेजा है। वहीं इस बारे में सरपंचों का कहना है कि उन्हें में तो विभाग ने कोई पत्र भेजा है और ही उन्हें पता कि सामान किस तौर पर भेजा गया है। वहीं बीईओ का कहना है कि वे इस बारे में पता लगाएंगे।
राजकीय सीनियर सेकंडरी स्कूलों हाई स्कूलों में पिछले साल पंचायती विभाग की ओर से जिम का सामान भेजा गया था। जिसकी स्कूलों को अधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई। इससे स्कूलों में पिछले करीब 17 माह से सामान फिटिंग के इंतजार में पड़ा है। ऐसे में प्रत्येक स्कूल में करीब 2 लाख रुपये का जिम का सामान होने के बावजूद विद्यार्थियों को इसका लाभ नहीं मिल रहा। इसके लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने भी प्रशासन को पूरी जानकारी देना उचित नहीं समझा और ही पंचायती अधिकारियों ने इस बारे में सरपंच या स्कूल को कोई सूचना दी। जिम में वेट मशीन, चेस्ट वार्म अप मशीन, डंबल्स, रनिंग मशीन सहित दर्जनों प्रकार का सामान हैं, लेकिन इन मशीनों को फिट नहीं किया गया। गांव बिज्जूवाली के पीटीआई महावीर, मट्टदादू के कुलविंद्र सिंह, मांगेआना के अनिल कुमार, अबूबशहर के आजाद सिंह ने बताया कि जिम को शुरू कर दिया जाए तो छात्रों को सुविधा मिलेगी।
डबवाली। गांव मागेंआना के राजकीय स्कूल में पड़ा जिम का सामान।
इन स्कूलों में पड़ा है जिम का सामान
गांव बिज्जूवाली, अहमदपुर दारेवाला, गंगा, गोरीवाला, अबूबशहर, मांगेआना, चौटाला, कालुआना, लोहगढ़, राजकीय हाई स्कूल पन्नीवाला रूलदू, मट्टदादू, डबवाली, जंडवाला बिश्नोइयां सहित तीन दर्जन स्कूलों में जिम का सामान पड़ा हुआ है। इसके बारे में स्कूलों के पास अधिकारिक पत्र नहीं होने से डंबल अन्य सामान्य सामान भी विद्यार्थी प्रयोग नहीं कर पा रहे हैं।

Sunday 14 September 2014

 डबवाली के वार्ड नंबर 9 में प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी जोड़े की जहर निगलने से मौत, सिटी थाना पुलिस मामले की जाँच में  जुटी
mandi dabwali --=-=-=

शहर के वार्ड नं.9 मे शनिवार सुबह करीब 10 बजे एक युवक व्  उसके पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने जहरीला पदार्थ निगल लिया।  दोनों को गंभीर हालत मे परिजन डबवाली सामान्य अस्पताल ले गए जहा युवक मलकीत पुत्र सतपाल ने दम तोड़ दिया जबकि युवती को गंभीर हालात में देखते हुए सिरसा रेफर किया गया, वहीँ मृतक के भाई सोनू ने बताया की आज मेरे साथ ही काम पर गया था लेकिन तब्बियत खराब होने की बात कहकर घर लौट आया था और महिला भी हमारे पडौस में ही रहती है लेकिन हमें पता नहीं है की नके बीच में क्या सम्बन्ध थे ।  इस बारे मे डबवाली सिविल अस्पताल के  चिकित्सक · डा.मंगला ने बताया ·कि युवती को  गंभीर हालत मे अस्पताल लाया गया था। चूंकि  युवक  ने ज्यादा मात्रा मे जहर का सेवन किया था

Monday 25 August 2014

छात्र को बस ने कुचला
मंडी डबवाली-=-=-=
 मंडी डबवाली के बस स्टैंड के नजदीक गोल चौक के पास एक निजी बस के निचे आने से एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गयी, पुलिस ने बस को जब्त कर आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है ।वहीँ मृतक छात्र की पहचान बूटा सिंह पुत्र सुखदेव सिंह के तौर पर निवासी डबवाली गाँव के रूप में हुई है छात्र मंडी डबवाली में सरकारी सीनियर सेकंड्री स्कूल में 12 वी कक्षा का छात्र था और आज वह सुबह घर से जल्दी निकला और एक निजी बस में चढ़ डबवाली शहर आ रहा था की रस्ते में गोल चोक के पास चालक ने जब अचानक गाड़ी को रोका तो वह निचे गिर गया जिससे उसके सिर में गहरी चौटे आई और उसकी मौत हो गई

वहीँ जांच अधिकारी कैलाश ने बताया की उन्होंने मृतक छात्र बूटा सिंह के दोस्त मनजोत के बयानों के आधार पर इत्फाकिया मौत की कार्रवाही की है फिलहाल सिटी थाना पुलिस लापरवाह बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाही शुरू कर दी है
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची ओर शव को अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया और परिजनों के ब्यान दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवा शव को परिजनों को सौंप दिया

Saturday 23 August 2014

सब्जी मंडी बनी समस्याओ की मंडी, सुविधाओ का टोटा, सब परेशान

मंडी डबवाली -=-=-=
मार्किट कमेटी के अधिकारियों की कथित अनदेखी के चलते मंडी डबवाली की सब्जी मंडी में रखरखाव की कमी, सफाई अव्यवस्था व बरसाती पानी की निकासी का पर्याप्त प्रबंध न होने के चलते गंदगी व बदबू का माहौल है जिसमें आवारा पशु व सूअर विचार कर सब्जी मंडी के दुकानदारों व आम लोगों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं।
  सब्जी मंडी की खस्ता हालत को  देखते  हुए इसे अगर समस्याओं की मंडी कहा जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। पानी की निकासी व सफाई न होने के कारण मौसम की गत सप्ताह हुई बरसात के बाद मंडी में बरसाती पानी के भराव ने कीचड़ का साम्राज्य बना दिया है जिससे सब्जी मंडी के दुकानदारों व सब्जी विक्रेताओं में रोष है।

गौरतलब है कि सब्जी मंडी की नियमित सफाई के लिए पुख्ता प्रबंध नहीं है जिस कारण जहां-तहां गली-सड़ी सब्जियों व फूस के अंबार लगे रहते हैं तथा इनमें से उठती सड़ांध से सब्जी विक्रेताओं व क्रेताओं को बेहद परेशानी झेलनी पड़ती है सब्जी मंडी में सड़कें टूटी-फूटी हालत में हैं जिस कारण हल्की सी बरसात में भी सब्जी मंडी तालाब का रूप धारण कर लेती है और पानी कई-कई दिन तक खड़ा होकर सड़ता रहता है जिसमें से तीव्र दुर्गंध उठती है।
एसोसिएशन के प्रधान अशोक गुप्ता ने बताया कि सब्जी मंडी में मूलभूत सुविधाओं का टोटा है। उन्होंने कहा कि वे उपरोक्त समस्याओं को लेकर कई बार मार्किट कमेटी के अधिकारियों से मिल कर समाधान करने की मांग कर चुके हैं लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई।

Friday 22 August 2014

पीएनबी का एटीएम  चोरी, एटीएम मे थी 13 लाख से ज्यादा की नकदी, सीसीटीवी फुटेज भी ले गए लुटेरे
मंडी डबवाली ------
आखिर सेवा सुरक्षा सहियोग के नाम का नारा बुलंद करने वाली पुलिस एक बार फिर परस्त नजर आई , ऐसे मे व्यस्त क्षेत्र मे से एटीएम मशीन उखाड़ कर लुटेरो ने डबवाली पुलिस की गश्त व चौकसी के दावो पर सिवालिया निशान लगा दिया है।उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व डबवाली मे किलियांवाली इलाके से एचडीएफसी बैंक का एटीएम भी लुटेरे उखाड़ ले गए थे । इस के अलावा स्टेट बैंक आफ पटियाला के एटीएम मे लूट हो चुकी है। लूटेरे पिछले दिनो डिंग मे भी एक एटीएम उखाड़ कर ले गए थे। इन वारदातो का अभी तक कोई सुराग नही लगा और अब लुटेरों ने शहर के मुख्य इलाके से एटीएम चोरी कर जहां पुलिस को चुनौती दे दी है वही डबवाली मे हुई ताजा वारदात ने पुलिस की रात्री गश्त व कड़ी सुरक्षा के दावों की भी पूरी तरह से कलई खोल दी है।
मंडी डबवाली के सिरसा रोड पर स्तिथ पंजाब नैशनल बैंक के एटीएम को लुटेरे उखाड़ ले गए। एटीएम को लुटेरे उखाड़ कर ले गए इतना ही नहीं बैंक मैनेजर के अनुसार उसमे  13 लाख 89 हजार 300 रुपए भी थे, फ़िलहाल सिटी पुलिस जाँच में जुटी है लेकिन शायद जाँच महज जाँच का विषय बन कर रह जायगी क्योंकि लुटेरो की शात्राना चाल इतनी पहनी की वो साथ सीसीटीवी कमरे की पूरी फूटेज भी साथ ले  गए और वहीँ फिंगर प्रिंट अधिकारी की माने तो कोई भी सुराग चोर छोड़कर कर नहीं गए जिसके कारण कोई सुराग जुटाया जा सके
जानकारी के अनुसार ठीक रात 10 बजे पीएनबी का एटीएम उसका गार्ड बंद करके अपने घर गे लेकिन अगली सुबह जब वह 8 बजे एटीएम पर पहुंचा तो वहा छटर का ताला टुटा हुआ था और अंदर से एटीएम मशीन भी गायब थी  
वारदात के वक्त एटीएम रूम में कोई सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं था लेकिन उसमे क्लोज सर्किट कैमरे पर चोरो ने काले रंग की स्प्रे कर दी। वारदात को अंजाम देने वाले चोरों की तलाश की जा रही है। गौरतलब है कि नेशनल हाई वे पर स्तिथ होने के कारण बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही को देखते हुए पीएनबी ने एक एटीएम लगाया था, लेकिन रात के समय में कोई सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं किया गया था।
वहीँ डीएसपी सत्यपाल ने बताया की पुलिस जाँच कर रही है और सुराग जुटाने की भरपूर कोशिस की जा रही है
पुलिस भंले ही अब जाँच करने का दावा कर रही है लेकिन डबवाली में पुलिस एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गयी है इससे पहले भी 3 बैंको पर लुटेरे अपना सिक्का ज़माने में पुलिस की आँखों में धुल जोंझ कर कामयाब रहे है और पुलिस महज जाँच के विषय में अटकी रहती है

Tuesday 19 August 2014

दो गुटों में हुई आपसी फायरिंग में दो युवक की मौके पर मौत, बस स्टैंड पर कोहराम
MANDI DABWALI
चौटाला से तीन किलोमीटर दूर संगरिया में टिब्बी बस स्टैंड पर मंगलवार दोपहर छात्र संघ चुनाव के लिए नामांकन की रैली में गोलीबारी हो गई। इसमें दो गुटों में हुई आपसी फायरिंग में दो युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि कई लोग गंभीर तौर पर घायल हो गए। घटना के वक्त बस स्टैंड पर कोहराम मच गया  और दुकानदारों ने दुकानें बंद कर अपनी जान बचाई। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति पर काबू पाया।

दोपहर करीब डेढ़ बजे चौटाला हनुमानगढ़ रोड पर ग्रामोत्थान विद्यापीठ केश्वानंद महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव के नामांकन उपरांत प्रत्याशी दिनेश बिश्नोई का काफीला निकल रहा था। जिससे दो दर्जन से अधिक वाहन कतारबद्ध होकर शहर की ओर हनुमानगढ़ रोड की ओर जा रहे थे। इसी दौरान टिब्बी बस स्टैंड पर स्वीफ्ट डिजायर कार सवार कई युवकों ने काफिले में चौथे नंबर पर चल रही स्कोडा कार पर दनादन गोलियां चला दी। इससे कार चालक ने गाड़ी को डबवाली रोड की ओर मोड़ दिया लेकिन स्कोडा के आगे बाइक आ जाने  से कार बंद हो गई। इस पर हमलावरों ने कार से उतरकर सरेआम दोनों युवकों पर फायरिंग कर मौत के घाट उतार दिया और कार में बैठकर डबवाली की ओर भाग निकले।

Monday 18 August 2014

मंडी डबवाली के अबूबशहर के समीप अज्ञात लोगों द्वारा हिरण की हत्या  पर गुस्साए बिश्रोई समाज के लोगों का एस डी एम् कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन 
MANDI DABWALI- GS PANNU
डबवाली  के गांव अबूबशहर के समीप कल देर रात अज्ञात लोगों ने एक हिरण की हत्या कर दी। इस बात से गुस्साए बिश्रोई समाज के लोगों ने सोमवार को डबवाली मे एसडीएम द तर पर जोरदार रोष प्रर्दश्र किया और हिरण की मौत के लिए जिमेदार लोगों पर ठोस कार्यवाही की मांग की।
 बिश्रोई समाज के लोगों ने बताया कि डबवाली का इलाका वन्य संरक्षित क्षेत्र है। इस के बावजूद कुछ लोग यहां शिकार करते है। लोगों ने बताया कि कई किसानों ने प्रशासन के नियमों के विरूद्ध अपने खेतों के चारों और कुटीली तारे लगा रखी है। इन तारों मे उलझ कर भी वन्य प्राणीयों की मौत हो रही है।
रविवार देर रात कुछ अज्ञात लोगों ने अबूबशहर गांव के पास एक हिरण की हत्या कर दी। इस बात का जैसे ही बिश्रोई समाज के लोगों को पता चला उन मे रोष फैल गया। बिश्रोई समाज के लोग सैंकड़ों की तदाद मे हिरण का शव लेकर एसडीएम कार्यालय आ पंहुचे और यहां प्रर्दश्र किया। इन लोगों ने बाद मे एसडीएम सतीश कुमार को ज्ञापन देकर  दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की। एसडीएम ने इन लोगों को भरोसा दिलाया कि आरोपियों पर कार्यवाही होगी और वन्य प्राणियों की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उ

Thursday 24 July 2014


शिव पार्वती की मूर्ति की स्थापना कल
 डबवाली   -
डबवाली के गाँव अहमदपुर दरेवाला की  श्री राधा क्रिशन गौशाला में शिव पार्वती की मूर्ति की स्थापना शुक्रवार को सुबह 8 बजे की जाएगी|जिसको लेकर मूर्ति स्थापना समारोह को धार्मिक श्रद्धा व धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसके तहत महापूजन  बड़ी श्रद्धा व धूमधाम से की जा रही है जोकि कल मूर्ति की स्थापन होगी उसके बाद भंडारा होगा। मंदिर में पूजन  पंडित रमेश कुमार शर्मा के सानिध्य में हो रहा है। गुरूवार को मंदिर परिसर में पूर्व सरपंच गोबिंद कालड़ा अपनी पत्नी सहित पधारे और पूजन कार्यक्रम का हिस्सा बने। 
इस मंदिर का निर्माण गाँव के   पूर्व सरपंच गोबिंद राम कालड़ा ने अपनी माता पिता श्री मति रामदेवी व् श्री पलिया स्वर्गवासी की याद में करवाया है |इस अवसर पर रमेश कुमार पंडित व् प्रधान  शंकर लाल,  ब्रिजलाल कडवासरा, साहब राम सिरावता,  एम् एम् धवन, साहब राम पूनिया, अनिल कालड़ा, राम सिंह, विमल राम, सुरेश टेलर, ओमप्रकाश रंगा सहित कई व्यक्ति मौजूद थे

कजालू बना जिले का पूर्ण साक्षर गांव, कोई नहीं अगुठाछाप
 -----चकजालू जहां बच्चे से लेकर बुढ़े तक सब पढ़े-लिखे
------- गांव में साक्षरता 100 प्रतिशत, अपराध शून्य
----960 की आबादी है गांव की, 2008 में मिले थे 111 निरक्षर
मंडी डबवाली---
जिले का शत-प्रतिशत साक्षर गांव चक्कजालू के 21 नवसाक्षरों को उपायुक्त सिरसा डा. अंशज सिंह द्वारा राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय संगठन (एन आई ओ एस ) द्वारा जारी प्रमाण-पत्रों का वितरण लघु सचिवालय स्थित सभागार में किया गया।

मंडी डबवाली के चकजालु के लोगों ने खुद के प्रयासों से आदर्श पेश किया है। आजादी के बाद से गांव का कोई भी मामला थाने तक नहीं पहुंचा और शत-प्रतिशत साक्षरता वाले इस गांव की आबादी करीब एक हजार है जिनमें सभी लोग शिक्षित हैं। गांव में किसी विवाद की स्थिति में मामला पुलिस के पास जाने के बजाए पंचायत में ही सर्वस
डबवाली खंड का छोटा सा गांव चकजालू जिला सिरसा का पूर्ण साक्षर गांव बन गया है। जहां अब कोई अंगूठा टेक नहीं रहा है। यह कार्य भारत साक्षर मिशन के तहत गांव में स्थापित लोक शिक्षा केन्द्र में प्ररेकों की कड़ी मेहनत से हो सका है।
जानकारी के अनुसार कई करीब दो साल पहले चकजालु गांव शिक्षा से इतना दूर था कि सरपंच सहित 7-8 लोगों को ही अक्षर ज्ञान था। जबकि गांव की आबादी एक हजार से अधिक थी। ऐसे में गांव के सरपंच, स्कूल के मु याध्यापक, प्रेरक अमरजीत ने लोगों को शिक्षा से जोडऩे का जो बीड़ा उठाया उसे पूरा भी किया साथ ही पूरे गांव को साक्षर करते हुए जिले की आदर्श गांव की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया। आज गांव का कोई ऐसा व्यक्ति नहीं है जिसे अक्षर का ज्ञान नहीं।
दरअसल इस मुकाम को हासिल करने में सबसे बड़ा हाथ है गाँव के राजकीय स्कूल के हैडमास्टर पालविंदर शर्मा और स्कूल स्टाफ का जिन्होंने गाँव में सबसे पहले पढ़ने का मौल तैयार किया और स्कूल में 10 10 बच्चों की टीमे गठित की गयी जिसके बाद उनके उपर एक अध्यपाक को तैनात किया गया यही बच्चे गहर जाकर अपने दादा दादी और आस पास के निरक्षर लोगो को पढ़ाते थे अगर कोई नहीं सीखता तो स्कूल में न जाने की जिद्द करते
एसा सब होने के बाद सार्थक परिणाम आने लाजमी थे की पूरा गाँव साक्षर हो गया फिलहाल अगर बात करे तो इस गाँव में कोई भी व्यक्ति अगुठा छाप नहीं और न ही कोई एसा निवासी नहीं जो किसी का कर्जदार हो बल्कि सम्पूर्ण गाँव निर्मल भी है 
 वहीँ पंचायत की मने तो यब पुरे गाँव की सच्ची लगन से संभव हो पाया है ,ग्राम सरपंच देवीलाल ने कहा की यह सब गांववासियों के सहयोग से संभव हुआ है। गांव की आबादी 960 है व 550 मतदाता हैं। पूरा गांव पढ़-लिख गया है गांव में शांतिपूर्ण माहौल है।

प्रशासन के कई अधिकारी कर चुके है सर्वे ---
गांव चकजालू में निरक्षरों से साक्षर हुऐ ग्रामीणों की जांच एसडीएम सतीश कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी संत कुमार व कालुआना आरोही स्कूल की प्राचार्य ने की। जिसमें सभी साक्षर पाऐ गऐ। साक्षर भारत मिशन के जिला संयोजक सुरेंद्र आर्य ने कहा की जिले का चकजालू गांव पूर्ण रूप से साक्षर हो गया है, जिसपर जिला प्रशासन द्वारा गांव को सम्मानित किया गया है।
वहीँ अगर जिले के आंकड़ो पर गौर करे तो जिले में लगभग 1 लाख 85 हजार निरक्षर है। जिनको साक्षर करने के लिए 2011 में साक्षर भारत मिशन के तहत साक्षर करने का कार्य आरंभ हुआ। जिले के 334 गांवों में 666 शिक्षा लोक केन्द्रों पर प्ररेकों ने 15 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग को साक्षर किया। इससे पहले सिरसा साक्षरता मिशन व उत्तर साक्षर मिशन के तहत साक्षर करने का कार्य शुरू किया गया जोकि वर्ष 2008 में बंद कर दिया गया।
चकजालू में किसी पर नहीं पुलिस केस या बकाया बिल :
गांव चक्कजालू में कभी किसी गांववासी के खिलाफ कोई पुलिस केस नही हुआ तथा इस गांव में कोई भी ऐसा घर नही है जिसका बिजली का बिल बकाया हो।
गांव की इस शानदार उपल्ब्धि पर  गाँव में खुशी का माहौल है। 

Tuesday 10 June 2014


95 वर्षीय पूर्व सरपंच का निधन
MANDI DABWALI ---

डबवाली गाँव के अहमद पुर दरेवाला में 95 वर्षीय पूर्व सरपंच बीरबलराम  कडवासरा का निधन हो गया वे कई दिनों से बीमार थे . वे गाँव में ढाई साल तक पंचायत के सरपंच रहे चुके थे। पूर्व सरपंच की आत्मा की शांति के लिए  गाँव में उनके घर में एक  शोकसभा आयोजित की गयी। सभा में मौजूदा सरपंच बलविन्द्र सिंह गिल, बिजली विभाग में आसखेडा से जेई सुरेश कडवासरा, जसवीर सिंह, सुभाष कडवासरा, संदीप कुमार, सुरजाराम,   सहित काफी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।उल्लेखनीय है कि बीरबलराम कडवासरा ने पूर्व प्रधान मंत्री ताऊ देवीलाल के साथ न्याय युद्ध में हिस्सा लिया था और पद यात्रा में भी साथ रहे

Friday 6 June 2014

ग्रामीणों ने किया पंचायत कार्यालय का घेराव, हुड्डा सरकार के खिलाफ लगाए मुर्दाबाद के नारे


मंडी डबवाली ----

महात्मा गाँधी योजना के तहत 100 100 गज के गरीबो की दिए गए प्लाटो की रजिस्ट्री नहीं करवाने व् कब्ज़ा न दिए जाने पर डबवाली गाँव के सैंकड़ो ग्रामीणों ने एकत्रित होकर सरकार की फेल होती इस मुहीम पर नारेबाजी करते हुए पंचायत कार्यलय का घेराव कर दिया और कई घंटो तक कार्यलय के बहार नारेबाजी करते रहे
गौरतलब है की पिछले काफी समय से गांव डबवाली के अनुसूचित जाति व बीपीएल कार्डधारकों को महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के तहत 100-100 वर्ग गज के प्लाट न मिलने से नाराज हुए ग्रामीणों ने खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी के कार्यालय के बाहर धरना लगाकर प्रदर्शन किया।
ग्रामीणों ने बताया कि जरूरतमंदों को सौ-सौ गज के प्लाट न मिलने पर उनमें प्रशासन के प्रति रोष पनप रहा है। प्लाटों के लिए लोगों को सरकारी कार्यालयों में चक्कर काटने पड़ रहे हैं तथा सौ-सौ गज के प्लाट न मिलने से नाराज ग्रामीणों ने बीडीपीओ कार्यालय पर प्रदर्शन किया।
ग्रामीणों का कहना था कि प्लाट आबंटन के सिलसिले में कई उनके द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाया जा चुका है लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है, जिससे गांववासियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। लोगों का आरोप है कि ग्रामपंचायत के लापरवाहपूर्ण रवैये के चलते गांववासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में लगभग 430 परिवार महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना में प्लाट लेने के पात्र हैं और इसके लिए हमारे गांव में पंचायत की अपनी प्र्याप्त भूमि भी है, लेकिन पता नहीं क्यों इन प्लाटों को देने के लिये आनाकानी की जा रही है।
उन्होंने कहा कि उनके गांव के लोगों द्वारा काफी समय से प्रदेश में चलाई गई महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के तहत 100-100 वर्ग गज के प्लाट दिए जाने की मांग कर रही है, लेकिन योजना की घोषणा के कई वर्ष बीत जाने के बाद भी पात्र परिवारों को प्लाट नहीं मिले हैं।
  सी एम् हुड्डा बोले प्रताप चौटाला के जाने से राजनीति में हुई अपूर्णीय क्षति


चौटाला में शोक जताने पहुंचे सी एम् हुड्डा, इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला और कोंग्रेस नेता रणजीत सिंह से जताई शांत्वना

  । डबवाली
देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री ताऊ देवीलाल के बेटे प्रताप सिंह चौटाला के निधन पर बुधवार को गाँव चौटाला में सी एम् भूपेंदर सिंह हुड्डा सांत्वना जताने पहुंचे  ।  जहा उन्होंने 15 मिनट रुकर चौटाला परिवार के लोगो से सवेदनाए व्यक्त की  । उनके साथ कोंग्रेस प्रदेशा अध्यक्ष डॉक्टर  अशोक तंवर व् विधानसभा स्पीकर कुलदीप शर्मा भी थे  ।  इससे पहले हाईकोर्ट से मिली तीन सप्ताह की अंतरिम जमानत के बाद पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला गाँव में अपने छोटे भाई प्रताप चौटाला की मातमपुर्सी में उनके घर बैठे ।
  शाम साढ़े 4 बजे गांव के चौधरी साहबराम स्टेडियम  में सीएम का हैलिकॉप्टर उतरा और बाद में वे सीधे पूर्व विधायक प्रताप चौटाला के आवास पर पहुंचे. जहाँ उन्होंने पूर्व सीएम व विस में नेता विपक्ष ओमप्रकाश चौटाला व कांग्रेस नेता रणजीत सिंह चोटाला से उनके भाई पूर्व  विधायक प्रताप सिंह चौटाला के निधन पर शोक जताया. उन्होंने इस दौरान पूर्व  विधायक प्रताप सिंह चौटाला के बेटे रवि चौटाला से सांत्वना व्यक्त करते हुए परिवार की महिलाओं से भी मिलकर ऐसी घडी में सहयोग करने का वादा किया. साथ ही पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला से बातचीत की. सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि लम्बे से तक कोंग्रेस में रहे प्रताप सिंह चौटाला के साथ बचपन से ही परिवारिक रिश्ता है. उनके जाने से राजनीति में अहम स्थान खाली हो गया है  जो भरा नहीं जा सकता. करीब 15 मिनट रुकने के बाद सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा व् अशोक तंवर और कुलदीप शर्मा हेलीकॉप्टर से वापिस रवाना हो गए
 उल्लेखनीय है कि पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला के छोटे भाई पूर्व  विधायक प्रताप सिंह चौटाला का एक जून को देहांत हो गया था।

इस मौके पर विधायक अभय सिंह चौटाला, सीएम् के पूर्व ओएसडी डॉक्टर के वी सिंह, जितेंदर सिंह चौटाला, जयदीप चौटाला, सरपंच आत्मा राम, महेंदर डूडी, चेयरमैन आत्मा राम सुढा, होशियारी लाल शर्मा, भूपेश मेहता सहित कई नेता मौजूद थे
पर्यावरण दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
मंडी डबवाली
सूरज की गर्मी से तपते हुए तन को मिल जाए तरुवर की छाया, सोचकर ही कितना आनंद और सुकून सा मिलता है। लेकिन यह तभी संभव हो सकता है जब जगह-जगह हरे-भरे वृक्ष लगे होंगे और वृक्ष लगाने वाला कोई तो होना चाहिए। विश्व पर्यावरण दिवस यानि 5 जून को हर वर्ष सरकार द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है तथा रा'यस्तरीय कार्यक्रम भी आयोजित किया जाता है। कार्यक्रम में केवल पर्यावरण संरक्षण के लिए दावें किए जाते है, धरातल पर कुछ भी नहीं किया जाता। जिसके चलते प्रदुषण लगातार बढ़ता चला जा रहा है और मानव के लिए विनाश का कारण भी बन रहा है
हालांकि अनेक समाजसेवी संगठन व संस्थाऐं पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रयास कर रही है परन्तु सरकारी प्रोत्साहन की कमीं उन्हें भी खलती है
वहीँ मंडी डबवाली के शेरगढ़ गाँव में एच पी एस सीनीयर सेकंड्री स्कूल में पर्यावरण दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमे बच्चों ने इस बात का संकलप लिया की वो हर हाल में एक एक पेड़ जरुर लगाएगे गौरतलब है की विश्व पर्यावरण दिवस संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रकृति को समर्पित दुनियाभर में मनाया जाने वाला सबसे बड़ा उत्सव है।  पर्यावरण और जीवन का अटूट संबंध है फि र भी हमें अलग से यह दिवस मनाकर पर्यावरण के संरक्षणए संवर्धन और विकास का संकल्प लेने की आवश्यकता है।

भीष्ण गर्मी से महिला की मौत
 मंडी डबवाली----
एकाएक बढ़ी गर्मी ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। एक महिला इस भीषण गर्मी की भेंट चढ़ गई। गांव जोतावाली से शहर में खरीददारी करने आई एक महिला की मौत हो गई। जिसे परिजनों व आसपास के दुकानदारों ने सामान्य अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका की पहचान 35 वर्षीय सरोज रानी पत्नी जसवीर सिंह पंजाब निवासी लाधुका (फाजिल्का) के तौर पर हुई है।
जानकारी अनुसार मृतका सरोज रानी अपने मायके जोतावाली आई हुई थी।  वह अपने 30 वर्षीय भाई सुंदर व माता वर्षीय भजन कौर के साथ शहर के गोल बाजार में खरीदारी करने आई थी। पिछले दो दिनों से भीष्ण गर्मी का प्रकोप बरप रहा है। जिसके चलते सरोज को अचानक चक्कर आ गया और वह दुकान पर बेसुध होकर गिर गई। सरोज के भाई व माता अन्य लोगों की सहायता से उसे सामान्य अस्पताल ले गए। जहां ड्युटी पर तैनात चिकित्सक ने उसे जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया। मृतका के भाई सुंदर ने बताया कि सरोज के तीन बच्चें दो लड़के व एक लड़की है। वह पिछले कुछ दिनों से मायके आई हुई थी। शुक्रवार सुबह उसे वापस जाना था जिसके लिए वह उसे खरीददारी करवाने के लिए बाजार आए थे।

Saturday 26 April 2014


 वैश्यावृति का भांडा फोड़


मंडी डबवाली के सिटी थाना पुलिस ने जनस्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी को  2 युवतियों व् आरकैस्ट्रा व्यक्ति सहित छापेमारी कर वैश्यावृति का भांडा फोड़ किया नाईट ड्यूटी पर था कर्मचारी, सिटी पुलिस छापेमारी के दौरान रंगरलिय मनाते मिले, हैरानी की बात यह रही की यह सब पुब्लिक विभाग के अंदर ही डी जे की ताल पर चल रहा था
जानकरी के अनुसार पुलिस ने अपना फर्जी ग्राहक भेजा तो डील तैय हो गयी तो पुलिस ने तुरंत रेड डाल डी और मौके पर जनस्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी 2 युवतियों के साथ व् आरकैस्ट्रा सहित रंगरलिय मनाते मिले, आपको बता दे की यह जनस्वास्थ्य विभाग में चतुर्थ श्रेणी  के कर्मचारी पवन व् एक अन्य लडू को दोनों युवतियों को पकड़ लिया यह दोनों लडकिया नेपाल के रहने वाली और बतौर बठिंडा आरकैस्ट्रा में कम करती थी वहीँ सूत्रों की माने तो पीछे लम्बे समय से यह कर्मचारी देह व्यापार का धंदा चला  रहा था
यह सौदेबाज उस समय पुलसी के झांसे में आ गया जब पुलिस ने बोगस ग्राहक बेजा और रैकट जाल में फंस गया
वहीँ यह सारा कारोबार जनस्वास्थ्य विभाग के अंदर ही चला रहा था और यह कर्मचारी नाईट ड्यूटी पर कार्यरत था और रात के समय डी जे लगाकर डांस चल रहा था जैसे ही पुलिस पहुंची तो आरकैस्ट्रा  संचालक भाग निकला लेकिन पुलिस ने दबोच लिया
फिलहाल पुलिस ने 4 को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाही शुरू कर दी और पुलिस और भी इसके बारे में जानकरी जुटाने में जुटी है की कहीं इन लोगो के सम्बन्ध और कर्मचारियों के साथ तो नहीं थे और कौन  इस कार्यवाही के पीछे का काम करता था
थाना प्रभारी भार्तेंदर ढिल्लों ने बताया की हमें सुचना मिली और हमारी पुलिस  पार्टी पहुंची और 4 को आपति जनक हालत में पाया और काबू कर कार्रवाही शुरू की है 
उधर पुब्लिक विभाग के एस सी ओ संकेत शर्मा का कहना है की हमें इसके बारे में अभी सुचना मिली है की पुलिस ने रात छापेमारी की और पवन कुमार हमारा चौकीदार जोकि पुब्लिक विभाग नंबर 3 में है रात की ड्यूटी पर था और जो भी कार्रवाही बनेगी वो हम करेगे

Sunday 23 March 2014

 राजकीय प्राथमिक विद्यालय

अहमद पुर दारेवाला में प्रवेश उत्सव व स्कूल प्रबन्धक कमेटी का पुनर्गठन,   और भगत सिंह का शहीदी दिवस मनाया गया



मंडी डबवाली के राजकीय प्राथमिक विद्यालय अहमद पुर दारेवाला में प्रवेश उत्सव व स्कूल प्रबन्धक कमेटी का पुनर्गठन, कक्षा तत्परता कार्यक्रम का लोकार्पण और भगत सिंह का शहीदी दिवस मनाया गया | इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर पर कालुआना के पूर्व सरपंच जगदेव सहारण ने शिरकत की और अध्यक्षता स्कूल के पहले छात्र रहे देवीलाल पिलानियां ने की | इस कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती व शहीद भगत सिंह की प्रतिमा के आगे दीप प्रजल्वित कर पुष्पाजंली अर्पित करके की |  इस अवसर पर स्कूल स्टाफ द्वारा परीक्षाओ में अवल आये प्रथम, दिवितीय, व तृतीय स्थान पर आये हुए होनहार बच्चों को  ईनाम वितरित किए गए, इसके साथ ही नए आये हुए बच्चों का तिलक लगा कर स्वागत किया
इस मौके पर बच्चों के अभिवावकों की मौजूदगी में नए सिरे से एस.एम्.सी कमेटी का पुनर्गठन किया गया व पिछले वर्ष का लेखा जोखा भी सभी को बताया गया
इस कार्यक्रम में मंच संचालन का कार्यभार अध्यापक संदीप कुमार सतपाल सिंह ने बखूबी संभाला
इस कार्यक्रम में बच्चों को संबोधित करते हुए स्कूल के मुख्य अध्यापक प्रभुदयाल ने आये हुए बच्चों के अभिवावाको का आभार व्यक्त किया व शहीद भगत सिंह के जीवन पर प्रकाश डाला और उन्हें महान क्रांतिकारी बताते हुए उनके दिशा निर्देशों पर चलने की बात कही साथ ही बच्चों के अभिवावाको को अपने बच्चों का दाखिला सरकारी स्कूल में करवाने की बात कही  
  इस अवसर पर कन्या स्कूल के मुख्य अध्यापक राय सिंह, कर्ण सिंह व लडको के स्कूल से हेतराम, जोगीराम, हरमंदर कौर, सुमन रानी, जीवनदास व एस एम् सी प्रधान दलवीर सिंह और पंच मनोज कुमार, राजेश पूनियाँ, राजपाल रिवाडिया सहित बच्चों के अभिवावक भारी संख्या में मौजूद रहे  

Wednesday 5 March 2014



युवा समाज संस्था द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन
मंडी डबवाली के अहमदपुर दारेवाला गाँव में पंचायत घर में युवा समाज सेवा संस्था  द्वारा  एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य रूप से मुख्य अतिथि सामान्य अस्पताल डबवाली के एस मो एम् के भादू ने शिविर का शुभारंभ  किया व् युवाओ को बधाई दी व्  युवाओ का हाल चाल पूछते हुए प्रोत्साहित कियाइस मौके पर डा.  ने लोगों से रक्तदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि रक्तदान से जरूरतमंदों की जान बच जाती है।
इस रक्त दान शिविर में रोहतक पी जी आई से डॉक्टरों की टीम ने रक्त को एकत्रित कर अपनी सेवाएँ प्रदान की वहीँ इस अवसर पर गाँव की पंचायत सहित कई लोगो ने रक्त दाताओ की हौंसला अफजाई की और आगे के लिए भी प्रेरित किया
वहीँ ग्रामीण आंचल के युवाओ  में रक्त दान को लेकर खासा उत्साह देख गया व् सभी ने बढ़ चढ़ कर रक्तदान किया |इस  शिविर में कुल  42 लोगो ने रक्तदान किया।
एस एम् ओ डॉक्टर भादू ने रक्तदान करने वाले युवाओं को हालचाल पूछते हुए प्रोत्साहित किया। साथ ही कहा कि सभी युवाओं को रक्तदान का अनुभव बताकर रेगूलर रक्तदान करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं। इसके लिए जो व्यक्ति दान करता है
वहीँ इस अवसर पर सरपंच बलविंदर सिंह गिल ,सरपंच रणजीत सिंह सावंतखेडा, रामस्वरूप पटवारी ,पूर्व सरपंच अजैब सिंह पन्नू ,सूरजभान पिलानियां,  अनिल कालड़ा ,एम् एम् धवन ,दौलत राम धांधल ,किशोर सहोत्रा ,केवल राम
युवा समाज सेवा क्लब के प्रधान दीपक सहोत्रा ,कार्यकारी अधक्ष अशोक कुमार मांगेराम , विनोद धांधल ,रोहित , राय सिंह ,कुलदीप सहोत्रा ,रवि कान्त ,महेंदर सहोत्रा ,जगपाल ,संदीप जोगपाल . पवन राय सिख ,बिट्टू ,जसकरण पन्नू ,मुकेश तनेजा शिंदा सिंह विमल सहोत्रा सहित सभी योवाओ ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और अपनी इच्छा से रक्त दान भी किया 
ट्रक ने बाइक को कुचला ,चालक की मौत,फरार ट्रक चालक के खिलाफ पुलिस ने किया मामला दर्ज 
MANDI DABWALI ---मंडी डबवाली के नेशनल हाइवे पर स्थित जल घर के आगे एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मारकर बाइक चालक को कुचल दिया। हादसे में बाइक चालक की मौत हो गई जबकि लोगों ने मौके से भाग रहे ट्रक चालक को पकड़कर पुलिस गिरफ्त में लाना चाहा तो दिया लेकिन वो अँधेरे का फायदा उठा कर भागने में कामयाब हो गया लेकिन पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लिया है
पुलिस ने बताया की यह ट्रक का चालक यु पी के मैनपुरी के रहने वाला है चालक का नाम कमलेश है ,यह काफी तेज गति से जा रहा था और उसने बाइक को कुचल दिया और मृतक के ऊपर से गुजर गया
  मृतक की पहचान गांव डबवाली निवासी 25 वर्षीय मिस्त्री मनमिंद्र सिंह पुत्र कर्मजीत सिंह के तौर पर हुई है। उसकी बठिंडा रोड पर वर्कशॉप है और काम पूरा होने पर रात्रि को घर लौट रहा था।
   हादसे में घायल को जनसहारा एंबुलेंस में सामान्य अस्पताल में ले जाया गया जहां उपचार शुरू करने के दौरान ही उसकी मौत हो गई थी
वहीँ जाँच अधिकारी राजेंदर ने बताया की हमने ट्रक चालक के खिलाफ अलग अलग धाराओ के तहत मामला दर्ज कर लिया और ट्रक चालक का पता भी मालूम हो चूका है जल्द ही गिरफ़तार कर लिया जायेगा
वहीँ पुलिस ने परिजनों के बयानों के आधार पर शव को डबवाली के सामान्य अस्पताल  पोस्टमार्टम करवा इत्फाकिया मौत का मामला दर्ज कर परिजनों को सौंप दिया है  


Tuesday 21 January 2014

 दी रेवन्यू पटवार एंव कानूनगो एसोसिएशन हड़ताल पर, मांगे नहीं मानी तो होगी अनिश्चितकालीन हड़ताल

मंडी डबवाली में  दी रेवन्यू पटवार एंव कानूनगो एसोसिएशन, हरियाणा ने  हरियाणा कर्मचारी तालमेल कमेटी के आह्वान पर 72 घटे की राज्यव्यापी हड़ताल में हरियाणा सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की और सरकार पर आरोप लगते हुए कहा की सरकार उनके साथ वायदा खिलाफी  कर रही है |
वहीँ सारा दिन कर्मचारियों ने काम काज बंद रखा और लगतार नारेबाजी की और सरकार से आग्रह किया कि उनकी सभी जायज मांगे मानी जानी चाहिए
आपको बता दे की इससे पहले भी 13,14  नवम्बर 2013 को राज्यव्यापी हड़ताल व् 22 दिसम्बर को हल्ला बोल रैली के बावजूद भी सरकार ने उनकी मांगे नही मानी थी 
डबवाली पटवारी संघ के प्रधान जसवंत ने बताया की सरकार इन कर्मचारियों को नियमित करने की कोई नीति नही बना रही है. उन्होंने कहा कि उन्हें पंजाब के सामान वेतन मान दिया जाएं,और नायब तहसीलदार की शर्त को ख़तम किया जाये,ए सी पी 
वहीँ  उनका कहना है की यदि हुड्डा सर्कार ने उनकी मांगे नहीं मानी तो वो मजबूरन अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेगे और वो अपना हक़ लेकर रहेगे
सड़क हादसे में बाईक और कार की टक्कर में 1 की दर्दनाक मौत
MANDI DABWALI
मंडी डबवाली नेशनल हाइवे पर गांव नीलांवाली के पास सोमवार रात्रि 10 बजे कार की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि दो गंभीर घायल हो गए। मृतक की पहचान गांव सांवतखेड़ा निवासी 25 वर्षीय पवन कुमार पुत्र कान्हाराम के तौर पर हुई है
       परिजनों ने बताया कि वे बाइक पर सवार होकर गांव खुइयांमलकाना से सांवतखेड़ा आ रहे थे। इसी दौरान नीलांवाली नाके के पास सामने से आ रही मारूति कार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में तीनों बाइक सहित सड़क पर गिरे और गंभीर तौर पर चोटिल हो गए। बाद में पीछे से आ रहे कार चालक  ने उन्हें संभाला और एंबुलेंस बुलाकर उन्हें सामान्य अस्पताल पहुंचाया।
 हादसे में पवन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि प्रदीप अचेत हो गया। बाद में अस्पताल में उसे होश आ गया। वहीं तीसरे युवक  की स्थिति गंभीर है। चिकित्सकों ने दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया।
वहीँ पुलिस ने परिजनों के बयानों के अनुसार आरोपी कार चालक पर पर्चा दर्ज कर फरार चालक की तलश शुरू कर दी है और शव को डबवाली के सामान्य अस्पताल  पोस्टमार्टम करवा इत्फाकिया मौत का मामला दर्ज कर परिजनों को सौंप दिया है