Friday 6 June 2014

  सी एम् हुड्डा बोले प्रताप चौटाला के जाने से राजनीति में हुई अपूर्णीय क्षति


चौटाला में शोक जताने पहुंचे सी एम् हुड्डा, इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला और कोंग्रेस नेता रणजीत सिंह से जताई शांत्वना

  । डबवाली
देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री ताऊ देवीलाल के बेटे प्रताप सिंह चौटाला के निधन पर बुधवार को गाँव चौटाला में सी एम् भूपेंदर सिंह हुड्डा सांत्वना जताने पहुंचे  ।  जहा उन्होंने 15 मिनट रुकर चौटाला परिवार के लोगो से सवेदनाए व्यक्त की  । उनके साथ कोंग्रेस प्रदेशा अध्यक्ष डॉक्टर  अशोक तंवर व् विधानसभा स्पीकर कुलदीप शर्मा भी थे  ।  इससे पहले हाईकोर्ट से मिली तीन सप्ताह की अंतरिम जमानत के बाद पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला गाँव में अपने छोटे भाई प्रताप चौटाला की मातमपुर्सी में उनके घर बैठे ।
  शाम साढ़े 4 बजे गांव के चौधरी साहबराम स्टेडियम  में सीएम का हैलिकॉप्टर उतरा और बाद में वे सीधे पूर्व विधायक प्रताप चौटाला के आवास पर पहुंचे. जहाँ उन्होंने पूर्व सीएम व विस में नेता विपक्ष ओमप्रकाश चौटाला व कांग्रेस नेता रणजीत सिंह चोटाला से उनके भाई पूर्व  विधायक प्रताप सिंह चौटाला के निधन पर शोक जताया. उन्होंने इस दौरान पूर्व  विधायक प्रताप सिंह चौटाला के बेटे रवि चौटाला से सांत्वना व्यक्त करते हुए परिवार की महिलाओं से भी मिलकर ऐसी घडी में सहयोग करने का वादा किया. साथ ही पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला से बातचीत की. सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि लम्बे से तक कोंग्रेस में रहे प्रताप सिंह चौटाला के साथ बचपन से ही परिवारिक रिश्ता है. उनके जाने से राजनीति में अहम स्थान खाली हो गया है  जो भरा नहीं जा सकता. करीब 15 मिनट रुकने के बाद सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा व् अशोक तंवर और कुलदीप शर्मा हेलीकॉप्टर से वापिस रवाना हो गए
 उल्लेखनीय है कि पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला के छोटे भाई पूर्व  विधायक प्रताप सिंह चौटाला का एक जून को देहांत हो गया था।

इस मौके पर विधायक अभय सिंह चौटाला, सीएम् के पूर्व ओएसडी डॉक्टर के वी सिंह, जितेंदर सिंह चौटाला, जयदीप चौटाला, सरपंच आत्मा राम, महेंदर डूडी, चेयरमैन आत्मा राम सुढा, होशियारी लाल शर्मा, भूपेश मेहता सहित कई नेता मौजूद थे

No comments:

Post a Comment