Friday 6 June 2014

पर्यावरण दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
मंडी डबवाली
सूरज की गर्मी से तपते हुए तन को मिल जाए तरुवर की छाया, सोचकर ही कितना आनंद और सुकून सा मिलता है। लेकिन यह तभी संभव हो सकता है जब जगह-जगह हरे-भरे वृक्ष लगे होंगे और वृक्ष लगाने वाला कोई तो होना चाहिए। विश्व पर्यावरण दिवस यानि 5 जून को हर वर्ष सरकार द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है तथा रा'यस्तरीय कार्यक्रम भी आयोजित किया जाता है। कार्यक्रम में केवल पर्यावरण संरक्षण के लिए दावें किए जाते है, धरातल पर कुछ भी नहीं किया जाता। जिसके चलते प्रदुषण लगातार बढ़ता चला जा रहा है और मानव के लिए विनाश का कारण भी बन रहा है
हालांकि अनेक समाजसेवी संगठन व संस्थाऐं पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रयास कर रही है परन्तु सरकारी प्रोत्साहन की कमीं उन्हें भी खलती है
वहीँ मंडी डबवाली के शेरगढ़ गाँव में एच पी एस सीनीयर सेकंड्री स्कूल में पर्यावरण दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमे बच्चों ने इस बात का संकलप लिया की वो हर हाल में एक एक पेड़ जरुर लगाएगे गौरतलब है की विश्व पर्यावरण दिवस संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रकृति को समर्पित दुनियाभर में मनाया जाने वाला सबसे बड़ा उत्सव है।  पर्यावरण और जीवन का अटूट संबंध है फि र भी हमें अलग से यह दिवस मनाकर पर्यावरण के संरक्षणए संवर्धन और विकास का संकल्प लेने की आवश्यकता है।

No comments:

Post a Comment