Wednesday 5 March 2014



युवा समाज संस्था द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन
मंडी डबवाली के अहमदपुर दारेवाला गाँव में पंचायत घर में युवा समाज सेवा संस्था  द्वारा  एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य रूप से मुख्य अतिथि सामान्य अस्पताल डबवाली के एस मो एम् के भादू ने शिविर का शुभारंभ  किया व् युवाओ को बधाई दी व्  युवाओ का हाल चाल पूछते हुए प्रोत्साहित कियाइस मौके पर डा.  ने लोगों से रक्तदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि रक्तदान से जरूरतमंदों की जान बच जाती है।
इस रक्त दान शिविर में रोहतक पी जी आई से डॉक्टरों की टीम ने रक्त को एकत्रित कर अपनी सेवाएँ प्रदान की वहीँ इस अवसर पर गाँव की पंचायत सहित कई लोगो ने रक्त दाताओ की हौंसला अफजाई की और आगे के लिए भी प्रेरित किया
वहीँ ग्रामीण आंचल के युवाओ  में रक्त दान को लेकर खासा उत्साह देख गया व् सभी ने बढ़ चढ़ कर रक्तदान किया |इस  शिविर में कुल  42 लोगो ने रक्तदान किया।
एस एम् ओ डॉक्टर भादू ने रक्तदान करने वाले युवाओं को हालचाल पूछते हुए प्रोत्साहित किया। साथ ही कहा कि सभी युवाओं को रक्तदान का अनुभव बताकर रेगूलर रक्तदान करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं। इसके लिए जो व्यक्ति दान करता है
वहीँ इस अवसर पर सरपंच बलविंदर सिंह गिल ,सरपंच रणजीत सिंह सावंतखेडा, रामस्वरूप पटवारी ,पूर्व सरपंच अजैब सिंह पन्नू ,सूरजभान पिलानियां,  अनिल कालड़ा ,एम् एम् धवन ,दौलत राम धांधल ,किशोर सहोत्रा ,केवल राम
युवा समाज सेवा क्लब के प्रधान दीपक सहोत्रा ,कार्यकारी अधक्ष अशोक कुमार मांगेराम , विनोद धांधल ,रोहित , राय सिंह ,कुलदीप सहोत्रा ,रवि कान्त ,महेंदर सहोत्रा ,जगपाल ,संदीप जोगपाल . पवन राय सिख ,बिट्टू ,जसकरण पन्नू ,मुकेश तनेजा शिंदा सिंह विमल सहोत्रा सहित सभी योवाओ ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और अपनी इच्छा से रक्त दान भी किया 

No comments:

Post a Comment