Sunday 23 March 2014

 राजकीय प्राथमिक विद्यालय

अहमद पुर दारेवाला में प्रवेश उत्सव व स्कूल प्रबन्धक कमेटी का पुनर्गठन,   और भगत सिंह का शहीदी दिवस मनाया गया



मंडी डबवाली के राजकीय प्राथमिक विद्यालय अहमद पुर दारेवाला में प्रवेश उत्सव व स्कूल प्रबन्धक कमेटी का पुनर्गठन, कक्षा तत्परता कार्यक्रम का लोकार्पण और भगत सिंह का शहीदी दिवस मनाया गया | इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर पर कालुआना के पूर्व सरपंच जगदेव सहारण ने शिरकत की और अध्यक्षता स्कूल के पहले छात्र रहे देवीलाल पिलानियां ने की | इस कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती व शहीद भगत सिंह की प्रतिमा के आगे दीप प्रजल्वित कर पुष्पाजंली अर्पित करके की |  इस अवसर पर स्कूल स्टाफ द्वारा परीक्षाओ में अवल आये प्रथम, दिवितीय, व तृतीय स्थान पर आये हुए होनहार बच्चों को  ईनाम वितरित किए गए, इसके साथ ही नए आये हुए बच्चों का तिलक लगा कर स्वागत किया
इस मौके पर बच्चों के अभिवावकों की मौजूदगी में नए सिरे से एस.एम्.सी कमेटी का पुनर्गठन किया गया व पिछले वर्ष का लेखा जोखा भी सभी को बताया गया
इस कार्यक्रम में मंच संचालन का कार्यभार अध्यापक संदीप कुमार सतपाल सिंह ने बखूबी संभाला
इस कार्यक्रम में बच्चों को संबोधित करते हुए स्कूल के मुख्य अध्यापक प्रभुदयाल ने आये हुए बच्चों के अभिवावाको का आभार व्यक्त किया व शहीद भगत सिंह के जीवन पर प्रकाश डाला और उन्हें महान क्रांतिकारी बताते हुए उनके दिशा निर्देशों पर चलने की बात कही साथ ही बच्चों के अभिवावाको को अपने बच्चों का दाखिला सरकारी स्कूल में करवाने की बात कही  
  इस अवसर पर कन्या स्कूल के मुख्य अध्यापक राय सिंह, कर्ण सिंह व लडको के स्कूल से हेतराम, जोगीराम, हरमंदर कौर, सुमन रानी, जीवनदास व एस एम् सी प्रधान दलवीर सिंह और पंच मनोज कुमार, राजेश पूनियाँ, राजपाल रिवाडिया सहित बच्चों के अभिवावक भारी संख्या में मौजूद रहे  

No comments:

Post a Comment