Monday 18 August 2014

मंडी डबवाली के अबूबशहर के समीप अज्ञात लोगों द्वारा हिरण की हत्या  पर गुस्साए बिश्रोई समाज के लोगों का एस डी एम् कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन 
MANDI DABWALI- GS PANNU
डबवाली  के गांव अबूबशहर के समीप कल देर रात अज्ञात लोगों ने एक हिरण की हत्या कर दी। इस बात से गुस्साए बिश्रोई समाज के लोगों ने सोमवार को डबवाली मे एसडीएम द तर पर जोरदार रोष प्रर्दश्र किया और हिरण की मौत के लिए जिमेदार लोगों पर ठोस कार्यवाही की मांग की।
 बिश्रोई समाज के लोगों ने बताया कि डबवाली का इलाका वन्य संरक्षित क्षेत्र है। इस के बावजूद कुछ लोग यहां शिकार करते है। लोगों ने बताया कि कई किसानों ने प्रशासन के नियमों के विरूद्ध अपने खेतों के चारों और कुटीली तारे लगा रखी है। इन तारों मे उलझ कर भी वन्य प्राणीयों की मौत हो रही है।
रविवार देर रात कुछ अज्ञात लोगों ने अबूबशहर गांव के पास एक हिरण की हत्या कर दी। इस बात का जैसे ही बिश्रोई समाज के लोगों को पता चला उन मे रोष फैल गया। बिश्रोई समाज के लोग सैंकड़ों की तदाद मे हिरण का शव लेकर एसडीएम कार्यालय आ पंहुचे और यहां प्रर्दश्र किया। इन लोगों ने बाद मे एसडीएम सतीश कुमार को ज्ञापन देकर  दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की। एसडीएम ने इन लोगों को भरोसा दिलाया कि आरोपियों पर कार्यवाही होगी और वन्य प्राणियों की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उ

No comments:

Post a Comment