Saturday 10 August 2013

सांसद तंवर ने साधा विपक्ष पर निशाना

सांसद तंवर ने साधा विक्ष पर  निशाना ,कहा छाज तो बोले ही बोले छनी भी बोले

satkartv
gs pannu****डबवाली में रेलवे ओवरब्रिज का शिलान्यास पत्थर आगामी नवम्बर माह में
****सांसद तंवर और डा. केवी सिंह ने किया गांवों का दौरा
****जल्द ही लागू होगा खादय सुरक्षा बिल -डा. केवी सिंह
एंकर रीड :

मंडी डबवाली के उपमंडल के गाँवों के दौरे के दौरान
सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव डा. अशोक तंवर  और डा. केवी सिंह ने क्षेत्र के गांव बिज्जूवाली, मुन्नावाली, मोडी, लम्बी, अबूबशहर, सकत्ताखेड़ा, शेरगढ़, नीलांवाली, दीवानखेड़ा व खुइयांमलकाना में ग्रामीण जनसभाओं को संबोधित  किया और ल्प्गो को कोंग्रेस की हितेशी नीतियों के बारे में बताया |

वायस ओवर :1
तंवर ने बताया कि डबवाली में बनने वाले रेलवे ओवरब्रिज पर कुल 60 करोड़ रूपए की राशि खर्च होगी तथा ओवरब्रिज पर नेशनल हाइवे आर्थोरिटी आफ इंडिया 47 करोड़ रूपए खर्च करेगी। जबकि 13 करोड़ रूपए रेल मंत्रालय द्वारा खर्च किए जाएंगे। सांसद ने कहा कि रेलवे ओवरब्रिज के बनने से डबवाली के अलावा यहां से गुजरने वाले लोगों व साथ लगते राजस्थान और पंजाब के अनेक शहरों के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।जिस दिन एक विशाल जनसभा का आयोजन किया जाएगा। जिसको प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेंद्र ङ्क्षसह हुड्डा सहित अनेक लोग संबोधित करेंगे।


वायस ओवर :2
वहीं सांसद तंव ने विपक्ष पर वार करते हुए  कहा कि ये लोग कहते ही कोंग्रेस का सफाया होगा मै  कहता हूँ कि जनता इस बार इनको साफ़ करेगी ,दूसरी और करारी चोट करते हुए कहा कि छा तो बोले बोले छानी भी बोले ,वहीं डबवाली के उपर्गामीगमी पुल पर बोलते हुए कहा कि विपक्ष ने कई बार जान बुझ कर झूठे नीव पथर रखे और जनता को गुमराह करने का काम किया
वायस ओवर :3
इस दौरान मुख्यमंत्री के ओएसडी डा. केवी ङ्क्षसह ने कहा कि कोंग्रेस सकारात्मक और विकासपरक राजनीति की पक्षधर है और मुख्यमंत्री इसी सोच को अपनाते हुए निरंतर प्रदेश की प्रगति के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने प्रत्येक तबके के लिए कल्याणकारी योजनाएं लागू कर राहत देने का काम किया है। हम गरीबों को मकान बनवाकर देंगे हम देश में ऎसे हालत पैदा कराएँगे कोइ भी बिख से ना मरे और जल्द ही खादय सुरक्षा बिल पास कराएँगे और हर आदमी को रोजगार देने का काम कराएँगे |
इस दौरान लोगो की जनसमस्याएँ  भी सुनी और मौके पर ही उनका समाधान भी किया

No comments:

Post a Comment