Saturday 10 August 2013

शिवरात्रि पर लगी मंदिरों में भीड़

शिवरात्रि पर लगी मंदिरों में भीड़ ,श्र्धालूओं ने शिवलिंग की पुजा अर्चना कर माँगी मन्नत 
मंडी डबवाली -
एंकर रीड :
यूं तो सावन के हर दिन शिव आराधना का महत्व है, लेकिन शिवरात्रि के सोमवार को शिव पूजा का विशेष महत्व माना जाता है। सावन के सोमवार की पूजा के लिए कई दिन पहले से ही तैयारियां शुरू हो जाती हैं। सावन माह के सोमवार को मंडी डबवाली के गांव रामगढ़ के प्राचीन शिव मंदिर में शिव रात्रि पर एक मेले का आयोजन किया गया जिसमें शिव भगतो ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और शिव लिंग की पूजा अर्चना कर मन की मुरादे माँगी,
शिवरात्रि के पर्व पर सोमवार को मंदिरों में भगवान शिव की पूजा के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। भक्तों के लिए मंदिर के द्वार सुबह 4 बजे खोल दिए गए थे। रामगढ़ के प्राचीन शिव मंदिर में सुबह 4 बजे से ही शिव-पार्वती व गणेश भगवान की पूजा शुरू हो गई थी। शिव भगवान के दर्शन के लिए मंदिर में भक्तों की लंबी लाइन लगी थी। भक्तों ने बेल-पत्र, दूध, धतूरा, रुद्राक्ष की माल, दही आदि शिवलिंग पर चढ़ाकर शिव भगवान की पूजा की।

वहीं भगवान भोले के भक्तों का जत्था कांवर लेकर अलग-अलग जगहों से पहुँचा। भगवान भोलेनाथ के भक्त ऐसे तो वर्ष भर पूजन अर्चन करते है, लेकिन श्रवण मास में भगवान शिव की अराधना का फलदायी होता है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन माँगी हर मनोकामना पूरी हो जाती है और यह माह शिव सबसे प्रिय माह माना जाता है | शिव का सबसे प्रिय महीना और सावन का पहला सोमवार तो जाहिर है भगवान शिव के लिए भक्तों की पूजा भी खास ही होगी. देश भर के शिवमंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी है और हर तरफ हर हर महादेव के जयकारे गूंज रहे हैं| शिव भगतो को होल नगदो पर नाचते हुए देखा गया |बस हर कोइ बम-बम भोले के जयकारों के साथ मस्त था |

No comments:

Post a Comment