Saturday 10 August 2013

शहर के लोगो में खुशी की लहर

मंडी डबवाली में जी टी रोड हाईवे नम्बर 10 पर बनेगा 60 करोड़ रुपये की लागत से ओवर ब्रिज , शहर के लोगो में खुशी की लहर

विपक्ष ने बताया केवल मात्र एक डंकौसला

एंकर रीड :**********
मंडी डबवाली
क़रीब 2 साल पहले हरियाणा सरकार ने अपनी वार्षिक योजना  में डबवाली के रेलवे उपरगामी पुल को मंजूरी दी थी लेकिन उस समय शहरवासियों को बड़ी राहत मिलीं जब हुड्डा सरकार द्वारा पुल को बनाये जने की मंजूरी दे दी गयी  
डा0 केवी सिंह ने बताया कि इस पुल पर 60 करोड़ रुपये खर्च होंगे जिसमें से 47 करोड़ रुपये केन्द्र सरकार और 13 करोड़ रुपये रेलवे विभाग की तरफ से खर्च किया जायेगा |उधर हजका भाजपा के कार्यकर्ता व नेता देवकुमार शर्मा के निर्देश में अग्रवाल सभा में एक प्रेस कोंफ्रंस के दौरान बताया गया कि डबवाली में ट्रैफिक समस्या के समाधान के लिए करीब तीन दशक पूर्व रेल विभाग ने डबवाली के जीटी रोड रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज बनाने की योजना को हरी झंडी दी थी | लेकिन यह योजना कागजों तक ही सिमट कर रह गयी थी | लेकिन अब मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने हाँसी में हुई विशाल जनसभा में रेलवे मंत्री व केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री व सिरसा से सांसद अशोक तंवर की मौजूदगी में डबवाली में ओवरब्रिज बनाने की हरि झंडी दे दी है जिससे डबवाली शहर व आस् पास के गाँवों में खुशी का माहौल बना हुआ है
वायस ओवर :1
कोंग्रेसी नेता भोला राम शर्मा ने मुख्य मंत्री की घोषणा का स्वागत करते हुए माँग की है कि इस पुल का निर्माणकार्य शिघर ही शुरु करवाया जाएँ ताकि लोगो के मन में जो असम्झ की स्थिति बनी हुईवो दूर् हो सके व अगर यह निर्माण कर्य शूरु हो जाता है तो होने वाले आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनावों में कोंग्रेस प्रति को इसका भारी लाभ होगा व हुड्डा सरकार पर लग रहे आरोपों पर ही विराम लग जायेगा जिस पर विपक्षी दल एक ही हल्के का विकास करने का आरोप लगते है | 
वायस ओवर :2
डबवाली के लोग शहर की ट्रैफिक समस्या के समाधान के लिए लगातार जीटी रोड रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज का निर्माण करवाने की मांग करते आ रहे थे। लगभग सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव के समय डबवाली के लोगों को ओवरब्रिज बनवाने का आश्वासन देती हैं। लेकिन डबवाली के लोगों को इस मामले में आज तक आश्वासन के झुनझुने के अलावा कुछ नहीं मिल पाया था ।
वायस ओवर :3
डा0 केवी सिंह ने विपक्ष पर वार करते हुए कहा कि इससे पहले भी कई राजनैतिक पार्टियों द्वारा झूठे नींव पथर रखे जा चुके है चौटाला सरकार द्वारा सिरसा में भी इससे पहले नींव पथर रखा गया था लेकिन हुड्डा सरकार की करनी कथनी में कोइ फर्क नहीं है हम ने जो कहा है वो पुरा भी किया जयेगा |

No comments:

Post a Comment