Friday 30 August 2013

BE AWARE.......................................

ग्रामीणों ने रोड जाम कर की पुलिस विभाग के खिलाफ की नारेबाजी , पुलिस ने 5 दिनो का दिया आश्वासन

एंकर रीड :
मंदी डबवाली के गांव मलिकपूरा में हुई दिनदिहाडे हुई चोरी की वारदात से पुलिस के घटनास्थल पर 2 घंटे लाइट पहुँचने पर गुस्साये ग्रामीणों ने डबवाली सिरसा रोड पर कई घंटों तक जाम लगाये रखा और जम कर पुलिस विभाग के खिलाफ नारे बाजी की जिसके चलते सदर थाना के एस एच भार्तेंदर ढिल्लों पहुँची जैसे तैसे करके जम को ट्वया और ग्रामीणों को जल्द ही छोड़ो को पकड़ने का आश्वासन दिया |

जिकर्योग है कि इस्स्से पहले मलिक्पुरा में दिन दिहाडे चोरी हो गयी थी जिसमे घर में अकेली महिला को देखकर छोड़ घर में घुस गए और नशीला पदार्थ देकर औरत को बेसुध कर दिया और 70 हजार की नकदी और 9 तोला सोने के गहने चोरी कर फरार हो गए |

हालाँकि पुलिस को तुरंत ही सूचना  दे दी गयी थी परंतु पुलिस काफी देर बाद पहुँची जिसके चलते ग्रामीणों का गुस्सा फुट पड़ा , और वो जाम लगाने पर उतारू हो गए |


फिल्हाल पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों को तलाशने की प्रकिरिया शुरू कर दी


Tuesday 27 August 2013

5057 साल बाद फिर देखने को मिला जन्माष्टमी पर दुर्लभ संयोग
Gurvinder Pannu


इस बार 28 अगस्त को मनाई जाने वाली जन्माष्टमी तिथि राशि और नक्षत्र के अनुसार बहुत ही खास है। \'योतिष के जानकारों के मुताबिक 5057 साल बाद जन्म अष्टमी पर तिथि, वार, नक्षत्र व ग्रहों के अद्भुत मेल का ऐसा संयोग बना है जो श्रीकृष्ण जन्म के समय द्वापर युग में बना था। इस लिहाज से इस बार की जन्माष्टमी विशेष फलदायी होगी।
 इससे पहले सन 1932 और 2000 में भी बुधवार के दिन जन्म अष्टमी पड़ी थी। उस समय तिथि और नक्षत्र का मेल नहीं था लेकिन इस बार नक्षत्र, दिन, तिथि, लग्न सभी एक साथ विद्यमान रहेंगे। अष्टमी तिथि सूर्योदय से होने के कारण वैष्णव और शैव संप्रदाय इस पर्व को एक ही दिन मनाएंगे
क्षत्र व ग्रहों के अद्भुत मेल का ऐसा संयोग बना है जो श्रीकृष्ण जन्म के समय द्वापर युग में बना था। ...
इस बार 5000 हजार साल बाद पुरे देश भर में वही दिन एक बार फिर आया है जिस दिन भगवान श्री कृष्ण जी ने जन्म लिया था और कंश का खात्मा किया था ,लोगा का ऐसा मानना है कि आज माँगी गयी हर मनोकामना पूरी होगी तथा आज भगवान का ख़ुद अवतार होगा जो भी बच्चा आज जन्म लेगा वो भाग्यशाली होगा
इस बार महायोग हुआ है यह बड़े सौभाग्य की बात है कि द्वापर युग में उस समय भी बुधवार था विश्वा लग्न ,रोहिणी नक्षत्र था ,ज्योतिष के जानकारों के मुताबिक 5000 साल बाद जन्म अष्टमी परतिथि, वार, नक्षत्र व ग्रहों के अद्भुत मेल का ऐसा संयोग बना है जो श्रीकृष्ण के जन्म दिन पर था

Monday 26 August 2013

सूचना के अधिकार


GURVINDER PANNU,JANTA TV
सूचना के अधिकार के बारे में भारत सरकार ने किसी सार्वजनिक प्राधिकरण के कार्यकरण में पारदर्शिता और जबावदेही को बढ़ाने के लिए सार्वजनिक प्राधिकरणों के नियंत्रण के अन्त्र्गत सूचना तक पहुंच पाने हेतु सूचना के अधिकार (आर टी आई) की व्यावहारिक व्य‍वस्थाा को उल्लिेखित करने के लिए "सूचना का अधिकार अधिनियमए 2005" अधिनियम बनाया है।
सूचना का अधिकार क्या है?
सूचना के अधिकार में ऐसी सूचना तक पहुंच पाने का प्रावधान है जो किसी सार्वजनिक प्राधिकरण ने धारित की है अथवा नियंत्रण में हैए इसमें कार्य की जांचए दस्तालवेजों/अभिलेखोंए दस्तािवेजोंध्अभिलेखों के टिप्प णोंए उद्धरणों या प्रमाणित प्रतियों और सामग्री के प्रमाणित नमूनों और ऐसी सूचना पाना जो इलैक्ट्रॉिनिक रूप में भी भण्डापरित है, को प्राप्त् करने का अधिकार शामिल है।
सूचना हेतु कौन पूछ सकता है?
कोई भी नागरिक निर्धारित शुल्को सहित लिखित रूप में आवेदन करके या अंग्रेजीध्हिन्दी्ध्क्षेत्र की राजभाषा में इलैक्ट्रॉ निक जरियों के माध्यलम से जिसमें आवेदन किया जा रहा हैए सूचना हेतु अनुरोध कर सकता है।
सूचना कौन प्रदान करेगा?
प्रत्येौक सार्वजनिक प्राधिकरण विभिन्ना स्तमरों पर एक केन्द्रीाय सहायक जन सूचना अधिकारी (सी ए पी आई ओ) पदनामित करेगा जो जनता से सूचना हेतु अनुरोध प्राप्तर करेगा। सभी प्रशासनिक ईकाइयों/कार्यालय में केन्द्री य जन सूचना अधिकारी जनता को आवश्यतक सूचना प्रदान करने की व्यइवस्थार करेगा। सूचना हेतु आवेदन पत्र /अनुरोध को 30 दिनों की अवधि के भीतर सूचना प्रदान करके अथवा अनुरोध को रद्द करते हुए निपटान किया जाना चाहिये।