Sunday 17 May 2015

छह घंटे तक मजदूराें ने रखा ट्रैफिक जाम

 प्रति बैग पर 65 पैसे अतिरिक्त मिलने पर माने

HALCHAL NEWS---- अनाज मंडी में शनिवार को मंडी मजदूरों ने दूसरे दिन भी हड़ताल जारी रखी। मजदूर वर्ग होने से सुनवाई करने का आरोप लगाते हुए मजदूरों ने छह घंटे तक कबीर चौक पर जाम लगा दिया। जिसके चलते अनाज मंडी से शहर की ओर आने जाने वालों काे दोपहर तक परेशानी हुई और उठान ट्रक भी वहीं रुके रहे।
मंडी मजदूर प्रधान कालूराम बागड़ी, सचिव किशोरी लाल, टोनी, दर्शन कुमार, विक्रम चोरा, ओमप्रकाश, संजय कुमार, जगदीश सिंह, तेजपाल, सोमप्रकाश, बृजलाल, सुरेश कुमार, सोनू, बलजीत, जगदीश कुमार ने सुबह आठ बजे नारेबाजी करते हुए मंडी से कबीर चौक पहुंच गए। जहां प्रशासन के खिलाफ
नारेबाजी करते हुए कहा कि मजदूर वर्ग की कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। जिससे उन्हें अपनी बात उच्चाधिकारियाें तक पहुंचाने के लिए रोड जाम कर रोष जताना पड़ता रहा है। इस पर मजदूर कबीर चौक में सड़क पर बैठ गए।
मजदूरों ने कहा कि जब तक उनकी मजदूरी का पूरा भुगतान का वादा नहीं होगा वे सड़क से उठेंगे अौर ही काम पर लौटेंगे। इससे मंडी में दूसरे दिन भी गेहूं तुलाई का काम बाधित रहा। इसके बाद शहर थाना प्रभारी दलीप सिंह मौके पर पहुंचे और धरने की बजाय बातचीत का रास्ता अपनाने की अपील की। जिस पर मजदूरों ने कहा कि जरूरतमंद तबका होने से प्रत्येक वर्ग लोग अधिकारी उनकी सुनवाई नहीं कर रहे हैं। जिससे उनका हक मारा जा रहा है। इसके बाद मजदूरों ने आढ़ती एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल से बातचीत करने की अपील स्वीकार कर ली।
येथा विवाद
उल्लेखनीयहै कि मंडी में गेहूं खरीद सीजन के दौरान प्रत्येक बैग पर सरकार ने मजदूरी तय कर रखी है। जिसमें गेहूं उतरवाई पंखा लगाकर साफ करने के भी अधिकतम रेट तय हैं लेकिन मजदूर सभी तय अधिकतम रेट के अनुसार मजदूरी मांग कर रहे हैं। जिसकाे लेकर शुक्रवार से मजदूर हड़ताल पर चले गए और मंडी में मिल रहे 7 रुपये प्रति बैग मजदूरी की बजाय कुल साढ़े 11 रुपये मजदूरी की मांग पर अड़ गए। जिसके बाद एसडीएम ने मध्यस्थता करते हुए आढ़तियों मजदूरों की बैठक की लेकिन उसे मजदूर अपनी बात पर अड़े रहे जबकि अाढ़तियों ने कहा कि मंडी में गेहूं उतरवाई और सफाई की जरूरत ही नहीं पड़ी है। जिससे बिना काम किए मजदूरी का भुगतान वे नहीं कर सकते। शनिवार को विरोध तेज करते हुए मजदूरों ने नारेबाजी की और रोड जाम कर दिया।
दोपहर बाद शुरू हुआ गेहूं तुलाई का काम
दोपहरमें मार्केट कमेटी सचिव कार्यालय में सचिव राजीव सोलंकी, थाना प्रभारी दलीप सिंह के नेतृत्व में आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान टेकचंद छाबड़ा मजदूर नेता कालूराम बागड़ी के नेतृत्व में सभी सदस्यों ने बातचीत करते हुए विवाद को समाप्त करने का निर्णय लिया। जिसके तहत आढ़तियों मजदूरों के प्रतिनिधिमंडल ने 65 पैसे प्रति बैग अतिरिक्त मजदूरी तय करते हुए कुल 7 रुपये 65 पैसे मजदूरी देय होने पर समझौता किया। हालांकि इस दौरान मजदूरों आढ़तियों में तीखी बहस हुई लेकिन बाद में अधिकारियों के आश्वासन पर समझौता स्वीकार करते हुए मंडी में काम शुरू कर दिया।

Monday 11 May 2015

लड़कियों को सिखाए आत्मरक्षा के गुर

 जिला हैंडो संघ की ओर से पंजाबी धर्मशाला में मार्शल आर्ट प्रशिक्षण शिविर का दूसरा दिन

 जिलाहैंडो संघ द्वारा पंजाबी धर्मशाला में चल रहे मार्शल आर्ट प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन लड़कियों को थ्रोइंग, ग्रिपिंग ब्लॉकिंग मूवमेंट्स सिखाए गए। इसके अलावा आत्मरक्षा के लिए प्रयोग की जाने वाली मार्शल आर्ट की कलाओं के बारे में बताया गया। रविवार को वरच्युस क्लब प्रधान जितेंद्र खैरा मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित हुए। संबोधन में उन्होंने कहा कि जीवन में अनुशासन का बहुत महत्व है। खिलाड़ियों को समयबद्ध तरीके से प्रतिदिन शारीरिक अभ्यास करना चाहिए।
इसके अलावा खान-पान के प्रति सचेत रहना भी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि लड़कियों का शिक्षित होना जितना जरूरी है उतना ही आवश्यक है कि वे आत्मरक्षा में भी सक्षम हो। इसके लिए मार्शल आर्ट एक बेहतरीन माध्यम है। समारोह की अध्यक्षता करते हुए व्यवसायी कश्मीरी लाल गर्ग ने शिविर आयोजन के लिए आयोजकों की प्रशंसा की। इस अवसर पर थाईलैंड में वर्ल्ड हैंडो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करने वाली शहर की बेटी गोल्डी रानी शर्मा को सम्मानित किया गया। वरच्युस क्लब संस्थापक केशव शर्मा ने बताया कि गोल्डी रानी को वरच्युस क्लब, हैंडों संघ अन्य सामाजिक संस्थाओं द्वारा आर्थिक सहयोग कर प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए थाईलैंड भेजा गया था। उन्होंने शहर के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को भविष्य में भी इसी प्रकार सहयोग करने का आश्वासन दिया।
हैंडों संघ पदाधिकारी मोहम्मद अकबर खान सुमन अटवाल ने बताया कि जो महिलाएं लड़कियां शिविर में भाग लेना चाहते हैं वे रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। मौके पर सोनू बजाज, वीर चंद गुप्ता, नरेश शर्मा, राजीव, मनोज उपस्थित थे।

 


रक्तदान के लिए निकाली जागरूकता रैली 

 डबवाली। रक्तदान के लिए शहर मेें जागरूकता रैली निकालते निंरकारी मंडल के सदस्य राजकुमार मेहता, दलजीत सिंह, राजेंद्र यादव, तारा चंद अन्य।


Thursday 7 May 2015

कबड्डी टीम की छात्राओं को बांटे तीन लाख रुपये

लंबी के राजकीय स्कूल में बीईओ ने दिए चेक

HALCHAL NEWS---- गांवलंबी के राजकीय स्कूल में बुधवार को पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्यातिथि खंड शिक्षाधिकारी संत कुमार ने गत वर्ष आयोजित राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता अंडर 14 वर्ग से भाग लेने वाली 10 छात्राओं को 30-30 हजार रुपये के चेक बांटे। बीईओ संत कुमार ने कहा कि लंबी जैसे छोटे से गांव की अंडर मिडिल छात्राओं ने कबड्डी में खंड स्तर जिला स्तर पर जीत दर्ज करते हुए राज्यस्तर पर भाग लेकर जिले का नाम रोशन किया। इसके लिए छात्राओं के अभिभावक स्टाफ सदस्यों की लग्न और मेहनत भी प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि छात्र छात्राएं शिक्षा के सांस्कृतिक गतिविधियों खेलों में हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा दिखाएं। मुख्याध्यापक सुरजीत सिंह ने कहा कि खेलों में बच्चे ज्यादा रूचि से प्रतिभा साबित कर सकते हैं। मौके पर एसएमसी प्रधान पृथ्वी सिंह, लखीराम, रामदिया शास्त्री, अमरजीत, स्वर्णजीत अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

अबूबशहर में लगी आग तीन घंटे में पाया काबू

 हाईवे किनारे खराब बारदाने में आग से हुआ हादसा 

HALCHAL NEWS----गांवअबूबशहर में जलघर के सामने गांव के पास गेहूं के भूसे में आग लग गई। ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड की मदद से तीन घंटे बाद आग को काबू किया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोपहर बाद हाईवे किनारे ट्रक से उतारे खराब बारदाने में किसी ने आग लगा दी जो हवा के साथ पास की छटियों में चली गई और सूखी छटियाें के जलने के साथ ही आगे खेतों भाखड़ा नहर किनारे के जंगलात एरिया में आग फैल गई। लोग एकत्रित होकर किसान सतीश कुमार के खेतों में आग को काबू करने की कोशिश की, लेकिन खेतों में गेहूं का सूखा भूसा पड़ा होने से आग हवा के साथ लगातार बढ़ती गई। जिससे गांव की ओर आग बढ़ने से ग्रामीणों को बड़े नुकसान का डर हो गया। ग्रामीण ओमप्रकाश, संदीप, मनोज कुमार, सतीश तंवर ने बताया कि आग से नहर किनारे हरे पेड़ पौधे भी जल गए।
स्पार्किंगसे तूड़ी जली 
वहींलोहगढ़ रोड पर अबूबशहर की ढाणियों में किसानाें की एकत्रित की गई तूड़ी के ढेर के ऊपर से जाने वाले बिजली तारों में स्पार्किंग से आग लग गई। नगर परिषद के फायर ब्रिगेड दस्ते ने आग पर काबू पाया। इससे किसान हरपाल सिंह पुत्र बलविंद्र की 30 हजार रुपये की तूड़ी जल गई। वहीं भाखड़ा नहर के किनारे इन्हीं लाइनों के नीचे श्रवण सिंह पुत्र नत्थूराम के खेतों में भूसा जल गया। किसानों ने बताया कि बिजली विभाग को सूचना देकर तार कसने बिजली कट करने की गुहार की लेकिन किसी ने सुनवाई नहीं की। वहीं सकताखेड़ा में जोहड़ के नजदीक पराली में आग लग गई जिसे नगर परिषद के फायरमैन नंदराम राकेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर काबू किया जबकि गांव सुखेराखेडा़ में किसान दर्शन सिंह के खेतों में गेंहू के अवशेष में भी आग लग गई। जिसे फायर ब्रिगेड ने काबू किया।