Tuesday 10 June 2014


95 वर्षीय पूर्व सरपंच का निधन
MANDI DABWALI ---

डबवाली गाँव के अहमद पुर दरेवाला में 95 वर्षीय पूर्व सरपंच बीरबलराम  कडवासरा का निधन हो गया वे कई दिनों से बीमार थे . वे गाँव में ढाई साल तक पंचायत के सरपंच रहे चुके थे। पूर्व सरपंच की आत्मा की शांति के लिए  गाँव में उनके घर में एक  शोकसभा आयोजित की गयी। सभा में मौजूदा सरपंच बलविन्द्र सिंह गिल, बिजली विभाग में आसखेडा से जेई सुरेश कडवासरा, जसवीर सिंह, सुभाष कडवासरा, संदीप कुमार, सुरजाराम,   सहित काफी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।उल्लेखनीय है कि बीरबलराम कडवासरा ने पूर्व प्रधान मंत्री ताऊ देवीलाल के साथ न्याय युद्ध में हिस्सा लिया था और पद यात्रा में भी साथ रहे

Friday 6 June 2014

ग्रामीणों ने किया पंचायत कार्यालय का घेराव, हुड्डा सरकार के खिलाफ लगाए मुर्दाबाद के नारे


मंडी डबवाली ----

महात्मा गाँधी योजना के तहत 100 100 गज के गरीबो की दिए गए प्लाटो की रजिस्ट्री नहीं करवाने व् कब्ज़ा न दिए जाने पर डबवाली गाँव के सैंकड़ो ग्रामीणों ने एकत्रित होकर सरकार की फेल होती इस मुहीम पर नारेबाजी करते हुए पंचायत कार्यलय का घेराव कर दिया और कई घंटो तक कार्यलय के बहार नारेबाजी करते रहे
गौरतलब है की पिछले काफी समय से गांव डबवाली के अनुसूचित जाति व बीपीएल कार्डधारकों को महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के तहत 100-100 वर्ग गज के प्लाट न मिलने से नाराज हुए ग्रामीणों ने खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी के कार्यालय के बाहर धरना लगाकर प्रदर्शन किया।
ग्रामीणों ने बताया कि जरूरतमंदों को सौ-सौ गज के प्लाट न मिलने पर उनमें प्रशासन के प्रति रोष पनप रहा है। प्लाटों के लिए लोगों को सरकारी कार्यालयों में चक्कर काटने पड़ रहे हैं तथा सौ-सौ गज के प्लाट न मिलने से नाराज ग्रामीणों ने बीडीपीओ कार्यालय पर प्रदर्शन किया।
ग्रामीणों का कहना था कि प्लाट आबंटन के सिलसिले में कई उनके द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाया जा चुका है लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है, जिससे गांववासियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। लोगों का आरोप है कि ग्रामपंचायत के लापरवाहपूर्ण रवैये के चलते गांववासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में लगभग 430 परिवार महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना में प्लाट लेने के पात्र हैं और इसके लिए हमारे गांव में पंचायत की अपनी प्र्याप्त भूमि भी है, लेकिन पता नहीं क्यों इन प्लाटों को देने के लिये आनाकानी की जा रही है।
उन्होंने कहा कि उनके गांव के लोगों द्वारा काफी समय से प्रदेश में चलाई गई महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के तहत 100-100 वर्ग गज के प्लाट दिए जाने की मांग कर रही है, लेकिन योजना की घोषणा के कई वर्ष बीत जाने के बाद भी पात्र परिवारों को प्लाट नहीं मिले हैं।
  सी एम् हुड्डा बोले प्रताप चौटाला के जाने से राजनीति में हुई अपूर्णीय क्षति


चौटाला में शोक जताने पहुंचे सी एम् हुड्डा, इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला और कोंग्रेस नेता रणजीत सिंह से जताई शांत्वना

  । डबवाली
देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री ताऊ देवीलाल के बेटे प्रताप सिंह चौटाला के निधन पर बुधवार को गाँव चौटाला में सी एम् भूपेंदर सिंह हुड्डा सांत्वना जताने पहुंचे  ।  जहा उन्होंने 15 मिनट रुकर चौटाला परिवार के लोगो से सवेदनाए व्यक्त की  । उनके साथ कोंग्रेस प्रदेशा अध्यक्ष डॉक्टर  अशोक तंवर व् विधानसभा स्पीकर कुलदीप शर्मा भी थे  ।  इससे पहले हाईकोर्ट से मिली तीन सप्ताह की अंतरिम जमानत के बाद पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला गाँव में अपने छोटे भाई प्रताप चौटाला की मातमपुर्सी में उनके घर बैठे ।
  शाम साढ़े 4 बजे गांव के चौधरी साहबराम स्टेडियम  में सीएम का हैलिकॉप्टर उतरा और बाद में वे सीधे पूर्व विधायक प्रताप चौटाला के आवास पर पहुंचे. जहाँ उन्होंने पूर्व सीएम व विस में नेता विपक्ष ओमप्रकाश चौटाला व कांग्रेस नेता रणजीत सिंह चोटाला से उनके भाई पूर्व  विधायक प्रताप सिंह चौटाला के निधन पर शोक जताया. उन्होंने इस दौरान पूर्व  विधायक प्रताप सिंह चौटाला के बेटे रवि चौटाला से सांत्वना व्यक्त करते हुए परिवार की महिलाओं से भी मिलकर ऐसी घडी में सहयोग करने का वादा किया. साथ ही पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला से बातचीत की. सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि लम्बे से तक कोंग्रेस में रहे प्रताप सिंह चौटाला के साथ बचपन से ही परिवारिक रिश्ता है. उनके जाने से राजनीति में अहम स्थान खाली हो गया है  जो भरा नहीं जा सकता. करीब 15 मिनट रुकने के बाद सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा व् अशोक तंवर और कुलदीप शर्मा हेलीकॉप्टर से वापिस रवाना हो गए
 उल्लेखनीय है कि पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला के छोटे भाई पूर्व  विधायक प्रताप सिंह चौटाला का एक जून को देहांत हो गया था।

इस मौके पर विधायक अभय सिंह चौटाला, सीएम् के पूर्व ओएसडी डॉक्टर के वी सिंह, जितेंदर सिंह चौटाला, जयदीप चौटाला, सरपंच आत्मा राम, महेंदर डूडी, चेयरमैन आत्मा राम सुढा, होशियारी लाल शर्मा, भूपेश मेहता सहित कई नेता मौजूद थे
पर्यावरण दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
मंडी डबवाली
सूरज की गर्मी से तपते हुए तन को मिल जाए तरुवर की छाया, सोचकर ही कितना आनंद और सुकून सा मिलता है। लेकिन यह तभी संभव हो सकता है जब जगह-जगह हरे-भरे वृक्ष लगे होंगे और वृक्ष लगाने वाला कोई तो होना चाहिए। विश्व पर्यावरण दिवस यानि 5 जून को हर वर्ष सरकार द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है तथा रा'यस्तरीय कार्यक्रम भी आयोजित किया जाता है। कार्यक्रम में केवल पर्यावरण संरक्षण के लिए दावें किए जाते है, धरातल पर कुछ भी नहीं किया जाता। जिसके चलते प्रदुषण लगातार बढ़ता चला जा रहा है और मानव के लिए विनाश का कारण भी बन रहा है
हालांकि अनेक समाजसेवी संगठन व संस्थाऐं पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रयास कर रही है परन्तु सरकारी प्रोत्साहन की कमीं उन्हें भी खलती है
वहीँ मंडी डबवाली के शेरगढ़ गाँव में एच पी एस सीनीयर सेकंड्री स्कूल में पर्यावरण दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमे बच्चों ने इस बात का संकलप लिया की वो हर हाल में एक एक पेड़ जरुर लगाएगे गौरतलब है की विश्व पर्यावरण दिवस संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रकृति को समर्पित दुनियाभर में मनाया जाने वाला सबसे बड़ा उत्सव है।  पर्यावरण और जीवन का अटूट संबंध है फि र भी हमें अलग से यह दिवस मनाकर पर्यावरण के संरक्षणए संवर्धन और विकास का संकल्प लेने की आवश्यकता है।

भीष्ण गर्मी से महिला की मौत
 मंडी डबवाली----
एकाएक बढ़ी गर्मी ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। एक महिला इस भीषण गर्मी की भेंट चढ़ गई। गांव जोतावाली से शहर में खरीददारी करने आई एक महिला की मौत हो गई। जिसे परिजनों व आसपास के दुकानदारों ने सामान्य अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका की पहचान 35 वर्षीय सरोज रानी पत्नी जसवीर सिंह पंजाब निवासी लाधुका (फाजिल्का) के तौर पर हुई है।
जानकारी अनुसार मृतका सरोज रानी अपने मायके जोतावाली आई हुई थी।  वह अपने 30 वर्षीय भाई सुंदर व माता वर्षीय भजन कौर के साथ शहर के गोल बाजार में खरीदारी करने आई थी। पिछले दो दिनों से भीष्ण गर्मी का प्रकोप बरप रहा है। जिसके चलते सरोज को अचानक चक्कर आ गया और वह दुकान पर बेसुध होकर गिर गई। सरोज के भाई व माता अन्य लोगों की सहायता से उसे सामान्य अस्पताल ले गए। जहां ड्युटी पर तैनात चिकित्सक ने उसे जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया। मृतका के भाई सुंदर ने बताया कि सरोज के तीन बच्चें दो लड़के व एक लड़की है। वह पिछले कुछ दिनों से मायके आई हुई थी। शुक्रवार सुबह उसे वापस जाना था जिसके लिए वह उसे खरीददारी करवाने के लिए बाजार आए थे।