Saturday 21 December 2013

नपा और प्रशासन ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान ,दुकानदारों में मचा हडकंप
मंडी डबवाली ----चरणजीत
शहर में जाम की समस्या से निपटने और ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नपा और सिटी  थाना पुलिस ने देर शाम को मंडी डबवाली में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया।

जैसे ही इस की सूचना शहरवासियो को मिली तो दुकानदारो में अफरातफरी मच गयी और दुकानों से बहार रखे समान को अन्दर रखना शुरू कर दिया और प्रशासन के आगे हाथ जोड़ते नजर आये |अभियान का नेतृत्व  सिटी  थाना प्रभारी भार्तेंदर ढिल्लों  कर रहे थे , अभियान के दौरान मार्केट कमेटी से भी अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान सड़कों पर बेतरतीब खड़ीं मोटरसाइकिलों की हवा निकाली गई। इसके अलावा वैसे दुकानदार, जिनकी दुकानों के आगे गाड़ियां खड़ी थीं, उन्हें चेतावनी दी , गयी और आगे से न ऐसा करने की हिदायत भी दी गयी
वहीँ इससे पहले आटो चालको की मीटिंग भी बुलाई गयी और साथ ही रेहड़ी वालो को भी हिदायत दी गयी , उन्होने वाहन चालकों को भी निर्देश दिए है कि वे वाहनों को आड़ा-तिरछा खड़ा न करे तथा पीली पट्टी के अंदर ही पार्किग करे। यातायात पुलिस द्वारा मार्केट कमेटी के सहयोग से चलाए गए इस अभियान को लेकर जैसे ही दस्ता बाजारों में पहुचा तो दुकानदारों में हड़कंप मच गया। हालाकि पुलिस द्वारा किसी दुकानदार का सामान जब्त नहीं किया गया।

शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत कई रेहड़ियां व दुकानों के बाहर पड़े बोर्ड जब्त किए। इस दौरान  पुलिस ने बाजारों में नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों के चालान काटे।
इसके अलावा दुकान से बाहर सड़क छेककर सामान रखने वाले दुकानदारों, फल विक्रेताओं को भी हिदायत दी गयी। इस दौरान कई दुकानों के आगे रखे सामान को हटवाया गया । अभियान मैंन बस स्टैंड से बठिंडा चोक से मलोट रोड ,सिरसा रोड में चलाया गया। शहर के लोगों का भी कहना था कि इस तरह के अभियान की जरूरत है। लोंग जहां-तहां मोटरसाइकिलें और गाड़ियां सड़क पर खड़ी कर देते हैं। दुकानदार भी दुकान के अलावा सड़क का हिस्सा छेक लेते हैं

 सिटी  थाना प्रभारी भार्तेंदर ढिल्लों  ने कहा यह अभियान लगातार 3 दिन तक  चलेगा। हमारे साथ नगरपालिका मिल कर सहयोग कर रही है और हम लोगो को अपील भी कर रहे है ताकि जागरूक हो अगर जो समस्या बढ़ाएंगे, उनके खिलाफ कारवाई की जाएगी।

Saturday 14 December 2013

आप (आम आदमी पार्टी) का हरियाणा के चुनावो में कोई असर नही होगा  --कुमारी सैलजा

मंडी डबवाली ------------------------------
GURVINDER PANNU \HEMRAJ BIRT
-----मंडी डबवाली के गाँव गोदिका में एक शादी समारोह में शिरकत करने आयी  केन्द्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने पत्रकारों से बात चीत करते हुए कहा कि 4 राज्यों में बी जे पी की जीत का हरियाणा में आने वाले चुनावो में कोई असर नही पड़ेगा क्योंकि उन राज्यों के स्तिथि भी अलग -अलग थी और यहाँ पर युपीए   सरकार ने काफी काम किया है जिन मुद्दों को लेकर हम जनता के बीच  में जायेगे और पार्टी की नीतियों से लोगो को अवगत करवायेगे    
वहीँ आम आदमी पार्टी के हरियाणा में सक्रिय होने के सवाल के जवाब में कहा की आप का कोई खास असर नही पड़ेगा क्योंकि यह पर हमरी पार्टी का सिस्टम अलग है और हरियाणा में आम आदमी पार्टी तो क्या कोई भी पार्टी आये उसका फैसला तो जनता ही करेगी
केन्द्रीय मंत्री यहाँ पर आज गाँव गोदिका में हरियाणा प्रदेश कोंग्रेस सेवा दल के जिला संगठक चौधरी रणबीर सिंह सहारण के निवास स्थान पर एक शादी समारोह में शिरकत कर रही थी इस समय उनके साथ हरियाणा के पूर्व सिंचाई मंत्री जगदीश नेहरा सहित कई नेता भी  मौजूद थे 

Saturday 7 December 2013

  स्वामी विवेकानंद स्कूल में जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता आयोजित
 गुरविन्द्र पन्नू

केहरवाला स्थित स्वामी विवेकानंद सी0सै0स्कूल के खेल मैदान में जिला शोटोकेन कराटे एसोसिएसन के सहयोग से  अंतर स्कूलजिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता 2013 का सफल आयोजन किया गया । श्री आत्मा राम झोरड  अध्यक्ष प्राइवेट स्कूल एसोसिएसन ने मुख्यातिथि के रुप मे शिरक्त की । उन्होनें अपने संदेश मे कहा कि कराटे एक ऐसा खेल है जिसमे अनुशासन अति आवश्यक है । वर्तमान में कराटे न केवल आत्मरक्षा के लिए आवश्यक है बल्कि एक खेल के रुप मे भी  इसका भविष्य उज्ज्वल है । प्राचार्य रमेश झोरड ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता मे 25 स्कूलो के 230 कराटे खिलाडियों ने 3 वर्गो की अलग-अलग भार श्रेणियों मे पदको के लिए संघर्ष किया । फ्रैन्डस  पब्लिक स्कूल सिकन्दरपुर के खिलाडियों ने प्रतियोगिता मे दबदबा बनाते हुए प्रथम स्थान पर कब्जा किया । मेजबान स्वामी विवेकानंद स्कूल पदक तालिका में दूसरे स्थान पर रहा । जवाहर नवोदय औढां के खिलाडियो ने तीसरा स्थान हासिल किया । प्रतियोगिता मे कराटे एसोसिएसन अध्यक्ष राजकुमार सचिव मंजु बैनिवाल कोच इन्द्रजीत ने सक्रिय योगदान दिया । प्रतियोगिता के समापन समारोह मे शिरक्त करते हुए जितेन्द्र अहलावत  खण्ड विकास अधिकारी रानियां ने विजेताओं को पदक पहनाकर सम्मानित किया । श्री अहलावत ने आयोजको का धन्यवाद करते हुए कहा कि ग्रामीण आंचल मे कराटे प्रतियोगिता का आयोजन सुखद अनुभूति है। उन्होने लडकियो से कराटे मे महारत हासिल करने का आह्वान किया ताकि समाज मे नारी के प्रति बढ रहे अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके । विद्यालय प्रबन्धक रामजीलाल गोदारा ने सभी मेहमानो का धन्यवाद करते हुए इस प्राचीन भारतीय खेल पद्ति को आगे लाने के लिए कराटे खिलाडियो व कोचो को बधाई दी । इस अवसर पर जगतार सिंह ने सफलतापूर्वक मंच का संचालन किया । कराटे एसोसिएसन के प्रबन्धक ललित जैन सुभाष बिश्नोई गायक प्रदीप रहेजा ने प्रतियोगिता मे विशेष तौर पर शिरक्त की । विद्यालय के पूरे स्टाफ ने इस सफल आयोजन मे विशेष सहयोग दिया ।

लापता हुए छात्र का नहीं लगा कोई सुराग

हेमराज बिरट - गुरविन्द्र पन्नू (सिरसा)।
गांव अहमदपुर दारेवाला से करीब एक माह पूर्व रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हुए छात्र का कोई सुराग नहीं लग पाया है। परिजन धक्के खा रहे हैं, लेकिन कोई सहारा नहीं मिल पा रहा है। हालांकि परिजनों ने इस संबंध में गोरीवाला पुलिस चौकी में भी शिकायत की है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस को दी शिकायत में अहमदपुर दारेवाला निवासी रणजीत सिंह ने बताया कि लगभग एक महीने पहले उसका लड़का गगनदीप घर से बिना किसी को कुछ बताए लापता हो गया था। जिसके बाद वह घर वापिस नहीं आया है। उन्होंने बताया कि गगनदीप के लापता होने के दूसरे ही दिन गोरीवाला पुलिस को रिपोर्ट दर्ज दर्ज करवाई थी। लेकिन पुलिस ने अभी तक इस मामले में उनकी कोई मदद करनी तो दूर की बात बल्कि कोई कार्यवाही शुरू भी नहीं की है। ऐसे में यह सवाल उठता है कि आखिर आम जनता की सेवा और सहयोग के नाम पर वाहवाही लुटने वाली पुलिस इस लापता लड़के के बारे में कोई भी सुराग क्यों नहीं जुटा पाई है।
गगनदीप के पिता रणजीत सिंह ने कहा कि उसका लड़का गांव के सरकारी स्कूल में पांचवी कक्षा का छात्र है। जिस दिन वह लापता हुआ था उस दिन गगनदीप स्कूल में ही अपना बैग छोड़ आया था और परिवार के लोग खेत से घर आए तो उन्हें अन्य बच्चों ने गगनदीप के लापता होने की बात बताई। जिसके बाद उन्होंने गांव के अलावा आसपास के गांवों में गगनदीप की काफी छानबीन की परंतु उसका कुछ पता नहीं लगा।
उन्होंने बताया कि उनका परिवार मजदूरी करके गुजारा करता है तथा अपने बच्चे को तलाशने के लिए उन्होंने अब तक हजारों रूपए खर्च कर दिए हैं। रणजीत सिंह का कहना है कि उनको समझ नहीं आ रहा कि उनका लड़का कहां चला गया है। उन्होंने बताया कि न तो उनकी किसी से दुश्मनी है और न ही उनको किसी पर कोई शक है। परिवार वालों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इस मामले में कुछ किया जाए।
गर्भवती  महिलाओ को किया जागरूक
GURVINDER PANNU
मंडी डबवाली के गाँव बिज्जुवाली में आँगन बाड़ी सैंटर में महिला बाल विकास विभाग की ओर से गर्भवती महिलाओ को शिशु के पालन पोषण और देख रेख के प्रति जागरूक किया गया ,इसके अलावा उन्हें कन्या भ्रूणहत्या न करने का संकल्प भी दिलवाया गया
मंडी डबवाली से आंगन बाडी विभाग से सी डी पी ओ सरिता कम्बोज और जन स्वास्थ्य विभाग की टीम ने महिलाओ को शिशु के टीकाकरण ,पोलियो अभियान ,खान पान के प्रति ध्यान रखने आदि बातो के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया इस कार्यक्रम में सर्वोतम माता का भी सम्मान दिया गया और प्रस्तुती के समय आवश्यक ध्यान योग्य बातों से अवगत करवाया गया