Tuesday 29 October 2013

अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद
GURVINDER PANNU
मंडी डबवाली के अबूबशहर और वडिंग खेडा ढाबा के पास  इंद्रा नहर से रेलवे ट्रैक से रेलवे  पुलिस ने एक अज्ञात 50  वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद कर डबवाली के सामान्य  अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा । शव को पहचान के लिए 72 घंटे तक सुरक्षित रखा गया है। रेल पुलिस ने बताया कि उसकी मृत्यु का कारण आत्म हत्या बताया  है लेकिन शव पर काफी चोटों के निशान भी है  । वह देखने में काफी दुबला-पतला तथा कमजोर था
वहीँ पुलिस अधिकारी इक़बाल सिंह ए एस आई  ने बताया की आज ही उन्हें सुबह 10 बजे सूचना मिली थी की रेलवे ट्रैक के पास कोई अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है तो हम मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया
फ़िलहाल शव की पहचान नही हो पायी है  शव का चेहरा बुरी तरह से ख़त्म हो चूका है पहचान पाना मुश्किल है की वो कौन है या कहा से आया था 

Tuesday 22 October 2013

डबवाली अग्नि कांड पीड़ित संघ ने बिडलान का विरोध करने का किया आह्वान  
**** बचों सहित 442 लोग हुए थे अग्नि कांड में शहीद
**** डी सी एम् पी बिदलान को बताया अग्नि कांड में लापरवाही का दोषी
**** यदि कोई पार्टी उनको टिकट देगी तो होगा विरोध - अग्नि कांड पीड़ित
**** 23 दिसम्बर 1995 में हुआ था अग्नि कांड,एस डी एम् भी हुए थे शहीद 
****
एंकर रीड----
मंडी डबवाली में चौटाला रोड पर अग्नि कांड स्मारक में अग्नि कांड पीड़ित संघ द्वारा एक प्रेस कांफ्रेस रखी गयी जिसमे संघ के सदस्यों ने अग्नि कांड में लापरवाही के मुख्य दोषी जिलाधीश एम् पी बिडलान के किसी पार्टी द्वारा टिकेट दिए जाने पर विरोध करने का फैसला लिया गया साथ ही यदी किसी भी संघगठन द्वारा उनको सहयोग किया गाया  तो उनका भी विरोध करने का निर्णय लिया गया इसमें अग्रिकांड पीडि़तों ने उक्त कार्यक्रम में मुख्यातिथि व तत्कालीन डीसी एमपी बिदलान को लोगों की मौत का दोषी बताते हुए उसके मुखर विरोध का ऐलान किया। साथ ही आह्वान किया एमपी बिदलान को सहयोग करने वाले लोगों व संगठनों का भी विरोध करने का निर्णय लिया गया। संघ पदाधिकारियों ने कहा कि एमपी बिदलान उनके दोषी हैं भले कि आईएएस होने के दवाब में सरकार ने क्लीन चिट दी हो लेकिन दिवंग्तों की आत्मा उनको कभी माफ नहीं करेगी और न ही प्रत्यक्षदर्शी।

वायस ओवर ----1
जिक्कर योग है की मंडी डबवाली में 23 दिसम्बर 1995 को राजीव मैरिज पैलेस के प्रागंण में डी ऐ वी पब्लिक स्कूल का वार्षिक उत्सव का कार्यकर्म चल रहा था जिसमे लगभग 1500 के करीब दर्शक थे ,बढती ही भीड़ को देखकर मुख्य गेट को लॉक कर दिया गे था उसी दौरान स्कूल के मुख्य गेट में भीषण आग लग गयी देखते ही देखते अगले 5 मिनटों में लाशो के ढेर लग गए उसी समय बच्चों सहित 442 लोग अकाल मृत्यू का ग्रास बने और 150 सौ से ज्यादा गंभीर रूप से घायल  हुए थे
कुल 442 मृतकों में डबवाली की एक प्रतिशत जनसंख्या थी जिनमें तीन वर्ष तक के 26 नन्हे-मुन्ने, 222 विद्यार्थी, 150 स्त्रियां तथा 44 पुरुष थे। पंडाल में बिछी बेइंतहा लाशों में 13 बच्चों को पहचान पाना भी मुश्किल था। हादसे में 196 घायलों में 121 लगभग स्वस्थ हो गए जबकि 22 विकलांग हो चुके हैं और 53 का इलाज चल रहा है।

इस कांड ने पुरे देश को सदमे में डाल  दिया था जिसमे कई मासूमो की जान गयी थी
उसी समय इस कार्यकर्म में जिला के उपायुक्त एम् पी बिडलान भी मौजूद थे जो की उस कार्यकर्म के मुख्य अतिथि थे 
उल्लेखनीय है की पिछले ही माह उन्होंने ने सिरसा में प्रेस वार्ता में भाजपा के प्रताशी होने पर डबवाली अग्नि कांड में बच्चों को बचाने का कहकर दावा किया था की वो निर्दोष है  
वायस ओवर ----3
अग्नि पीडितो ने आरोप लगाया कि वो अपने आप को अग्नि कांड का निर्दोष बता कर बच्चों को बचाने का दावा कर रहे है यह सरासर घिनौना झूठ है , उस समय डी सी के अंग रक्षको ने उनको सुरक्षित बहार निकालने के लिए मुख्य दरवाजे को बंद रखा था बल्कि एस डी एम् और डी एस पी ने सभी को बचाने का काम किया था उस समय भजन लाल की सरकार थी  जिन्होंने उन्हें बचने का काम किया जोकि सी बी आई भी दोषी करार दे चुकी है   
वायस ओवर ---4
अग्नि कांड पीड़ित संघ के महा सचिव व् अग्नि कांड पीड़ित विनोद बंसल ने कहा की अग्नि कांड में लापरवाही का मुख्य दोषी जिलाधीश एम् पी बिड लान है यदि कोई भी पार्टी उनको सिरसा से लोकसभा चुनाव का टिकट देगी तो उनका संघ इस बात का विरोध करेगा और काले झंडे दिखाए जायेगे
उन्होंने उस समय बच्चों को बचाने का काम नही किया बल्कि वो उस दुखद घड़ी से भाग गए और ओढां के रेस्ट हॉउस में बैठ गए थे ,कांड में मारे गए सभी बच्चों के दोषी है 
वायस ओवर ----5 
वहीँ अग्नि कांड के पीड़ित और संघ के सदस्य इक़बाल शांत ने हुड्डा सर्कार पर आरोप लगाते हुए जिलाधीश मिगलान को बच्चों की मौत का भागी बताया साथ ही कहा की जानबूझ कर हुड्डा सर्कार ने वोट बैंक के लिए उन्हें 2008 में एच  पी एस का सदस्य बनाकर अग्नि कांड पीडितो के जख्मो पर नमक छिड़कने का काम किया है

Thursday 10 October 2013

आर टी आई




आर टी आई जाँच से हुआ खुलासा ,वी डी पी ओ ने डी सी को भेजी जाँच में किया था गुमराह 
****हरियाली यौजना जाँच घोटाला
*** मामला 2 साल पहले हुए पौधा रोपण का
**** 3 .90 लाख की थी कुल राशी

मंडी डबवाली के गाँव मौजगढ़ में 2 साल पहले हरियाली यौजना के तहत किये गए घोटाले मामले में आर टी आई के तहत यह बात सामने निकल कर आयी है की खंड विकास अधिकारी एवं पंचायत अधिकारी सतेंदर सिवाच ने पौधा रोपण घोटाले की जाँच में सरपंच ओमप्रकाश को बचाने  के मकसद से जिला उपायुक्त को आधार हीन व् तथ्यों से परे रिपोर्ट भेजी थी
तमाम सव्लो का ब्यान तस्दीक डबवाली के तत्कालीन एस डी एम् सुभाष स्योरान की रिपोर्ट से हुआ जिसमे उन्होंने उपायुक्त को लिखा है जो रिपोर्ट बी डी पी ओ की जाँच रिपोर्ट का अवलोकन करने के बाद यह निष्कर्ष निकला है की जो सूची उपायुक्त को डी गयी थी वो गलत जानकारियों की थी
वहीँ यह रिपोर्ट यह भी खुलासा कर चुकी है की अब जो रिपोर्ट उपायुक्त को सौन्पी गयी है उसमे सुभाष एस डी एम् ने गाँव के सरपंच और तत्कालीन ग्राम सचिव पर पौधा रोपण  की 3.90  लाख की राशी को खुर्द बुर्द करने का दोषी पाया है
इस रिपोर्ट में एस डी एम् ने साथ ही उपयुक्त महोदय को इनके खिलाफ सख्त कार्रवाही कने की सिफारिश भी की है

वहीँ आर टी आई कार्य करता अमरीक सिंह का कहाँ है 2 साल पहले ही यह घोटाला सामने था इसमें जान बुझ कर देरी की गयी है इसमें पंचायत विभाग और सरपंच की मिली भागत थी
अब उन्हें उम्मीद है की जरुर एक दिन इस घोटाले के दोषियों को दंड होगा साथ ही खंड पंचायत अधिकारी पर भी सख्त कार्रवाही हो    
उधर जब वी डी पी ओ ने इस खुलासे के बाद अपना मोबाइल सिवच ऑफ रखा हुआ
वहीँ सरपंच औम प्रकाश ने भी कैमरे के सामने आने से साफ़ मन कर दिया और फोन पर सिर्फ इतना ही कहा  कि आज तक कोई भी अधिकारी गाँव में जाँच करने के लिए नही आया  और इसमें राजनिती का हाथ है मै  इसकी दोबारा नए सिरे से जाँच की सिफारिश करुगा
बल्कि सच तो यह है की तहसीलदार ,एस डी एम् खुद गाँव में आकर जांच कर चुके है तहसीलदार  परमजीत चहल ने खुद भी बहुत पहले इस मामले पर बनते सवाल के जवाब में यह बाताया था की हा हमने इस मामले में मौका देखा लिया है गाँव में गया था और पूरी जाँच हो चुकी है
रेलवे ट्रैक के पास मिला नग्न अवस्था में अज्ञात व्यक्ति का शव

मंडी डबवाली के कबीर बस्ती के पास रेलवे ट्रैक पर   एक नग्न अवस्था में अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा दिखा जिसकी सूचना आस पास के लोगो ने जन सहारा एम्बुलैंस को दी  जसके बाद बठिंडा पुलिस को तलाह किया गया
फ़िलहाल म्रितक देखने में 35 वर्ष की आयु का लगता है और पेशे से साधू है , जिसके गले में माला पहनी हुई थी सर पर चोटों के निशान भी है ,लेकिन शव की पहचान नही हो पायी की आखिर किन कारणों से मौत हुई
शव की सूचना बठिंडा पुलिस की दी  जिसके बाद करीब 3:30 पर बठिंडा पुलिस पहुंची और शव की जाँच पड़ताल शुरू की ,जिसके बाद जाँच अधिकारी गुरमीत सिंह ने बताया  की सुचना मिलते ही हम यह पर पहुंचे है और यु मालूम पड़ता है ट्रेन की चपेट में या चलती हुई गाड़ी से गिरने से हुई है
जिक्कर योग है यहाँ पर पहले भी कई ऐसे हादसे हो चुके है

Wednesday 2 October 2013

धान की बिक्री


धान की बिक्री न होने से किसान और आढती परेशान

gurvinder pannu
मंडी डबवाली की अनाज मंडी  में आज से धान की खरीद का काम शुरू हो चूका है लेकिन सुविधाओ के आभाव में किसानो की मुशकले कम होने का नाम नही ले रही ,भलें ही मंडी में चहल पहल लौट आयी आखिर एक अन्तराल के बाद किसान अपनी फसल लेकर लौटा है लेकिन अपनी फसल की बिक्री न होने से निराशा ही हाथ लगी है
आलम यह की किसानो को अपनी अच्छी  किस्म बासमती 1121  मुछल  का धान मंडी में न बिकने के कारण  पंजाब में लेकर जाना पड  रहा है जिससे आढ़ती और लेबर सहित किसान को भारी घाटा उठाना पद रहा है वहीँ दूसरी तरफ सर्कार के राजस्व को भी घाटा लग रहा है
इसे में किसान के पास कोई भी चारा नही है की वो यहाँ से पलायन न करे अब उनको अपना धान बेचने के लिए पंजाब में जाना पड रहा है ,जिससे किसान को जयादा खर्च उठाना पड़ता है और किराया भी अधिक लगता है

वहीँ आढ़तियो का भी यही कहना है की उनको भी भारी नुकसान हो रहा साथ ही उनका किसान भी परेशान है दूसरी तरफ लेबर को भी काम नही मिल रहा अगर आढ़तियो की मने तो 70 से 75 फीसदी धान इसी किसम का किसान लेकर आता  है लेकिन यहाँ पर खरीद न होने से उसे वापिस दूर जाना पड़ता है |
पिछली बार की तरह इस बार भी मंडी में धन की आवक तो बहुत है लेकिन बिक्री न होने का सिलसिला ज्यों का त्यों है इसे में न ही तो कोई निजी कम्पनी खरीद कर रही न ही सरकार की तरफ से कोई बिक्री की जा रही जिसके चलते किसानो को तमाम तरह की दिक्कतों का सामना करना पड  रह है